Morpho फिंगरप्रिंट डिवाइस क्या है – पूरी जानकारी हिंदी में

Morpho Fingerprint Device In Hindi: आप लोगों ने कभी न कभी SIM लेते समय, बैंक में KYC Verification करवाते समय, आधार कार्ड बनाते समय या Office में Biometric Attendance आदि में फिंगर प्रिंट डिवाइस तो देखा होगा, पर क्या आप जानते हैं इस डिवाइस को क्या कहते हैं.

इस डिवाइस का नाम MORPHO डिवाइस है, इसका इस्तेमाल आज के समय व्यापक रूप से किया जाता है.

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको MORPHO क्या है, MORPHO के उपयोग, MORPHO और Mantra डिवाइस में अंतर तथा MORPHO RD Service को कैसे इनस्टॉल करते हैं की पूरी जानकारी देंगे.

इस लेख को पूरा अंत तक पढने पर आपको MORPHO के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा इसलिए इस लेख को पूरा पढ़ें. तो आइये आपका ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं MORPHO क्या होता है.

MORPHO Device क्या है (MORPHO Device in Hindi)

MORPHO एक प्रकार का FingerPrint Device होता है, जो Finger को स्कैन करके डेटा को Verify करता है. MORPHO कंप्यूटर का एक इनपुट डिवाइस होता है.

MORPHO का इस्तेमाल आधार Verification, eKYC Verification जैसे कामों में किया जाता है. MORPHO डिवाइस डिजिटल फिंगरप्रिंट और सिग्नेचर कैप्चर करता हैं.

Marpho Device

यह डिवाइस आसान Verification के लिए Biometric Data को कैप्चर और स्टोर कर सकता है.

MORPHO डिवाइस के उपयोग (Uses of MORPHO Device in Hindi)

MORPHO डिवाइस का इस्तेमाल निम्न कामों में होता है –

  • ऑफिस में Biometric Attendance के लिए MORPHO डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है.
  • College और School में भी Biometric Attendance के लिए MORPHO डिवाइस उपयोग में लाया जाता है.
  • AADHAR Verification के लिए MORPHO डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है.
  • eKYC Verification में MORPHO डिवाइस का इस्तेमाल होता है.
  • आधार कार्ड पर आधारित SIM कार्ड Activation के लिए भी MORPHO डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है.
  • बैंकों में Account Opening में MORPHO डिवाइस प्रयोग में लाया जाता है.

MORPHO Driver कैसे इनस्टॉल करें (Install MORPHO RD Driver in Hindi)

आप कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में MORPHO Driver को इनस्टॉल कर सकते हैं दोनों की process हमने आपको नीचे बताई है –

कंप्यूटर या लैपटॉप में MORPHO Driver कैसे इनस्टॉल करें

कंप्यूटर या लैपटॉप में MORPHO डिवाइस को इनस्टॉल करने के लिए नीचे बताई गयी Process को Follow करें.

  • सबसे पहले नीचे लिंक पर क्लिक करके MORPHO डिवाइस के ऑफिसियल वेबसाइट MORPHO RD Service online पर आ जाइये. – https://rdserviceonline.com/
morpho device RD Service
  • इसके बाद ऊपर डाउनलोड वाले option पर क्लिक कीजिए और फिर से Window वाले option पर क्लिक कीजिए.
  • जैसे ही आप Window पर क्लिक करेंगे तो यह डाउनलोड होना Start हो जायेगा. जब यह डाउनलोड हो जायेगा तो इसे अपने PC में इनस्टॉल कर लीजिये.
  • MORPHO RD Driver आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में Zip File के रूप में डाउनलोड होगी, आप Right Click करके is Zip File को extract कर लें.
  • extract करने के बाद आपके कंप्यूटर में एक File आ जाएगी, इसे ओपन कर लीजिये और Window Rd Service File पर जाएँ.
  • अब rd service software में Right click करके run as administrator कर लीजिये.
  • अब कुछ समय इतंजार कीजिये, जब तक यह Completely इनस्टॉल नहीं हो जाता है.
  • जब MORPHO RD Driver इनस्टॉल हो जायेगा फिर आप किसी भी Service का Proper use कर सकते हैं.

मोबाइल में MORPHO RD Driver कैसे इनस्टॉल करें

मोबाइल में आप अपने Play Store से MORPHO RD Service को इनस्टॉल कर सकते हैं. आप अपने Play Store में MORPHO SCL RDService को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लीजिये.

MORPHO SCL RDService

Mantra डिवाइस क्या है (What is Mantra Device in Hindi)

Mantra भी MORPHO की तरह ही एक फिंगरप्रिंट डिवाइस होता है. यह भी बिल्कुल MORPHO की तरह ही कार्य करता है. यह RD Service, CSC और UIDAI के द्वारा Verified डिवाइस है.

Mantra Device

MORPHO ड्राईवर की तरह ही आप Mantra Driver को अपने कंप्यूटर और मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते हैं.

कंप्यूटर में आप Mantra RD Service की ऑफिसियल वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. और मोबाइल में आप Play Store से Mantra RD Service और Mantra management Client एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं.

इन्हें भी पढ़े 

FAQ FOR MORPHO in Hindi

फिंगरप्रिंट डिवाइस का नाम क्या है?

फिंगरप्रिंट डिवाइस का नाम MORPHO होता है.

फिंगरप्रिंट डिवाइस कैसे कनेक्ट करते हैं?

फिंगरप्रिंट डिवाइस को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में USB Port के द्वारा कनेक्ट कर सकते हैं.

मोरफ़ो डिवाइस का दाम कितने का है?

अपने गुणवत्ता के आधार पर मोरफ़ो डिवाइस का दाम अलग – अलग होता है. यह डिवाइस 2000 रूपये से मिलने शुरू हो जाते हैं.

मोबाइल में मोरफो ड्राइवर कैसे इनस्टॉल करें?

मोबाइल में मोरफो ड्राइवर को इनस्टॉल करने के लिए आप Play Store से MORPHO SCL RDService एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर सकते हैं.

निष्कर्ष: MORPHO Device क्या है इन हिंदी

इस लेख को पढने के बाद आपको आईडिया हो गया होगा कि MORPHO Kya Hai और इसके क्या – क्या उपयोग हैं. और साथ में ही आप MORPHO RD Device को अपने कंप्यूटर और मोबाइल में इनस्टॉल करना सीख गए होंगे.

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा MORPHO Device पर लिखा गया यह लेख जरुर पसंद आया होगा और यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

6 thoughts on “Morpho फिंगरप्रिंट डिवाइस क्या है – पूरी जानकारी हिंदी में”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top