12 महीनों के नाम हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत में (Month Name In Hindi)

Months Name in Hindi and English: हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Techshole के एक नए लेख में जिसमें हम जानेंगें साल के सभी 12 महीने के नाम हिन्दू और अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार.

यह तो आप सभी लोग जानते होंगें कि 1 साल में 12 महीने होते हैं और अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार आपको सभी महीनों के नाम याद भी होंगें, लेकिन आज की युवा पीढ़ी में बहुत कम ही ऐसे लोग होते हैं जिन्हें हिन्दू कैलेंडर के महीनों के नाम पता होते हैं. लेकिन इस लेख को अंत तक पढने के बाद आपको हिन्दू कैलेंडर के सभी महीनों के बारे में जानकारी हो जायेगी.

इसके साथ ही कई बच्चों को महीने के नाम की Spelling में बहुत confusion रहता है और यह प्रश्न अक्सर परीक्षाओं में पूछा जाता है. इस लेख में उनके यह confusion भी दूर होने वाले हैं. लेकिन यह सब जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको लेख को अंत तक पढना होगा. तो चलिए आपका अधिक समय लिए बिना शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं Months Name in Hindi and English के बारे में विस्तार से.

महीनों के नाम हिंदी और इंग्लिश में (Months Name in Hindi and English)

एक साल में 12 महीने होते हैं जिसमें से कई महीनों में 30 दिन तो कई महीनों में 31 दिन होते हैं, लेकिन फ़रवरी एक ऐसा महिना है जिसमें 28 या 29 दिन होते हैं. अलग – अलग कैलेंडर के अनुसार साल के 12 महीनों के नाम भी भिन्न – भिन्न होते हैं. इस लेख में हमने आपको भारत में प्रसिद्ध दो कैलेंडर अंग्रेजी और हिन्दू कैलेंडर के अनुसार महीनों के नाम बताये हैं.

12 महीनों के नाम हिंदी और इंग्लिश में निम्न प्रकार से है.

  • जनवरी (January)
  • फरवरी (Febuary)
  • मार्च (March)
  • अप्रैल (April)
  • मई (May)
  • जून (June)
  • जुलाई (July)
  • अगस्त (August)
  • सितम्बर (September)
  • अक्टूबर (Octomber)
  • नवम्बर (Novmber)
  • दिसम्बर (December)

अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार महीनों के नाम

अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार पहला महिना जनवरी और आखिरी महिना दिसम्बर का होता है. नीचे टेबल के माध्यम से हमने आपको अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 12 महीनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में बताये हैं और इसके साथ ही महीने में कितने दिन होते हैं यह भी आपको टेबल में बताया गया है.

क्रम संख्यामहीनों के नामMonths Name in Englishमहीने में दिनों की संख्या
1जनवरीJanuary31
2फ़रवरीFebruary28/29
3मार्चMarch31
4अप्रैलApril30
5मईMay31
6जूनJune30
7जुलाईJuly31
8अगस्तAugust31
9सितम्बरSeptember30
10अक्टूबरOctober31
11नवम्बरNovember30
12दिसम्बरDecember31
अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार महीनों के नाम

तो दोस्तों यह थी साल के पुरे 12 महीनों की जानकारी हिंदी और अंग्रेजी में. आज के समय में भारत के अधिकांश क्षेत्रों में इसी कैलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है.

लीप इयर में फ़रवरी महीना 29 दिन का क्यों होता है?

यह तो आप सभी जानते होंगें कि फ़रवरी का महिना आमतौर पर 28 दिनों का होता है लेकिन लीप इयर में फ़रवरी का महिना 29 दिन का होता है, लेकिन ऐसा क्यों क्या आपको पता हैं? अगर नहीं तो कोई बात नहीं चलिए अब आपको बताते हैं आखिर ऐसा क्यों होता है.

दरसल पृथ्वी को सूरज का एक चक्कर पूरा करने में 365 दिन और 6 घंटे का समय लगता है. जो यह अतिरिक्त 6 घंटे होते हैं वे चार साल में 24 घंटे हो जाते हैं यानि कि एक दिन. और जो यह दिन होता है वह Leap Year में फ़रवरी माह में जोड़ दिया जाता है. तो इसलिए हर 4 साल बाद फ़रवरी में 29 दिन होते हैं.

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार महीनों के नाम

हिन्दू कैलेंडर में भी 12 महीने होते हैं लेकिन इन सभी के नाम अंग्रेजी कैलेंडर से भिन्न हैं, तथा इनकी अवधि भी अंग्रेजी कैलेंडर से अलग है. हिन्दू कैलेंडर में पहला महिना चैत्र का होता है तथा 12 वां महिना फाल्गुन का होता है.

हिंदी में महीनों के नाम को निम्न प्रकार से बोलते है – चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, आश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ, फाल्गुन.

महीनों-के-नाम-हिंदी-और-अंग्रेजी-Month-Name-In-Hindi-And-English

नीचे टेबल के माध्यम से हमने आपको हिन्दू कैलेंडर के सभी महीनों के नाम और उनकी समय अवधि के बारे में बताया है.

क्रम संख्याहिंदी महीने के नामMonths Name in Englishमहीने में दिनों की संख्या
1चैत्रJanuary30/31
2वैशाखFebruary31
3ज्येष्ठMarch31
4आषाढ़April31
5श्रावनMay31
6भाद्रपदJune31
7आश्विनJuly30
8कार्तिकAugust30
9मार्गशीर्षSeptember30
10पौषOctober30
11माघNovember30
12फाल्गुनDecember30
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार हिंदी में महीनों के नाम

यह रहे हिन्दू कैलेंडर के अनुसार साल के सभी 12 महीनों के नाम और उनकी समय अवधि. जैसा कि हमने आपको बताया आज भारत के अधिकांश लोग अंग्रेजी कैलेंडर का इस्तेमाल करते हैं इसलिए उन्हें इस बात की कम ही जानकारी होती है कि कब चैत्र का महिना लगता है, कब वैशाख का आदि. इसलिए हमने लेख में आगे आपको बताया है कि अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार हिन्दू कैलेंडर के महीने कब – कब होते हैं.

हिन्दू कैलेंडरअंग्रेजी कैलेंडर
चैत्रमार्च– अप्रैल
वैशाखअप्रैल– मई
ज्येठमई– जून
आषाढ़जून– जुलाई
श्रावनजुलाई– अगस्त
भाद्रपदअगस्त– सितम्बर
आश्विनसितम्बर– अक्टूबर
मार्गशीर्षअक्टूबर– नवम्बर
पौषनवम्बर– दिसम्बर
माघदिसम्बर– जनवरी
फाल्गुनजनवरी– फ़रवरी
हिंदी महीनों के साथ अंग्रेजी महीनों के नाम

बंगाली और गुजराती में महीनों के नाम

आर्टिकल को यहाँ तक पढने के बाद आप हिन्दू और अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार सभी 12 महीनों के नामों के बारे में अच्छी प्रकार से समझ गए होंगें. चलिए अब भारत की कुछ लोकभाषाओं में साल के 12 महीनों के नाम जानते हैं.

महीनों के नाम बंगला में महीनों के नामगुजराती में महीनों के नाम
जनवरीজানুয়ারীજાન્યુઆરી
फ़रवरीফেব্রুয়ারীફેબ્રુઆરી
मार्चমার্চકુચ
अप्रैलএপ্রিলએપ્રિલ
मईমেમે
जूनজুনજૂન
जुलाईজুলাইજુલાઈ
अगस्तআগস্ট.ગસ્ટ.
सितम्बरসেপ্টেম্বরસપ્ટેમ્બર
अक्टूबरঅক্টোবরઓક્ટોબર
नवम्बरনভেম্বরનવેમ્બર
दिसम्बरডিসেম্বরડિસેમ્બર
बंगाली और गुजराती में महीनों के नाम

तो यह हमने आपको बंगाली और गुजराती में 12 महीनों के नाम बताये हैं.

12 महीनों के नाम उर्दू में (12 Mahino Ke Naam Urdu Me)

12 महीनों के नाम उर्दू भाषा में निम्नलिखित है –

  • जनवरी – جنوری
  • फरवरी – فروری
  • मार्च – مارچ
  • अप्रैल – اپریل
  • मई – مئی
  • जून – جون
  • जुलाई – جولائی
  • अगस्त – اگست
  • सितम्बर – ستمبر
  • अक्टूबर – اکتوبر
  • नवम्बर – نومبر
  • दिसम्बर – دسمبر

12 महीनों के नाम संस्कृत में

  • चैत्र
  • वैशाख
  • ज्येष्ठ
  • आषाढ़
  • श्रावण
  • भाद्रपद
  • आश्विन
  • कार्तिक
  • मार्गशीर्ष
  • पौष
  • माघ
  • फाल्गुन

महीनों के नाम से सम्बंधित कुछ प्रश्न

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार पहला महिना कौन सा है?

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार पहला महिना चैत्र का है जो कि अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार मार्च और अप्रैल महीने में होता है.

एक साल में कितने दिन होते हैं?

एक साल में 365 दिन होते हैं लेकिन हर 4 साल में एक बार एक साल ऐसा होता है जिसमें 366 दिन होते हैं इसे Leap Year कहते हैं.

हिन्दू कैलेंडर में कितने पक्ष होते हैं?

हिन्दू कैलेंडर में दो पक्ष होते हैं – कृष्ण पक्ष और शुल्क पक्ष

भारत में राष्ट्रीय कैलेंडर का दर्जा किसे प्राप्त है?

भारत में साका संवत कैलेंडर को राष्ट्रीय कैलेंडर का दर्जा प्राप्त है.

इन्हें भी पढ़े

अंतिम शब्द – महीनों के नाम हिंदी और इंग्लिश में

आज के इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने आपको सभी 12 महीनों के नामा हिंदी और अंग्रेजी में बता दिया है और हमें पूरी उम्मीद है कि इस ब्लॉग पोस्ट को पढने के बाद आप सभी महीनों के नाम को अच्छे से समझ गए होंगें. इसके साथ ही हमने कोशिस की है कि आपको हिन्दू कैलेंडर के बारे में अच्छी तरह से जानकारी दे सकें ताकि आप भी हिन्दू कैलेंडर के अनुसार महीनों के नाम याद रख सको.

तो दोस्तों इस लेख में इतना ही, हमें पूरी उम्मीद है कि यह ब्लॉग पोस्ट आपको पसंद आया होगा, आप इस जानकारी को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

2 thoughts on “12 महीनों के नाम हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत में (Month Name In Hindi)”

  1. धन्यवाद सर ,ऐसी अच्छी जानकारी देने के लिए ,मेरा भी इसी प्रकार का फाइनेंस का हिंदी ब्लॉग है तो आप उसे भी विजिट कर सकते हैं
    BSNEWS.IN

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top