मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2023 (फ्री में पैसे कमाए)

Mobile Se Paise Kaise Kamaye – क्या आप भी इसके बारे में जानना चाहते है तो आप एकदम सही जगह पर आए है. आज हम आपको फ़ोन से पैसे कैसे कमाए जाते है इसके बारे में पूरी information देने वाले है.

अगर आपको इसके बारे में जानकारी चाहिए तो आप इस आर्टिकल को अच्छे पढ़िए ताकि आप बताए गए Methods से Mobile से पैसे कमाना शुरू कर सके.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे भी तरीके बताने वाले है, जिनसे गाँव में बैठे पैसे कमा सकते है इन्ही तरीको को जिन्हे अगर आप सीखते है तो आप सीखने के अगले दिन से है पैसे कमाना शुरू कर सकते है. मोबाइल से पैसा कमाने के लिए आप पैसा कमाने वाला एप्प की मदद ले सकते है.

इसलिए हम आप से कह रहे है कि, इस आर्टिकल पूरा पढ़िए ताकि मोबाइल से पैसे कैसे कमाए यह सभी Methods के बारे में आपको पता चले.

सामग्री की तालिका

मोबाइल से पैसे कमाने के फायदे क्या है?

आपको शायद पता नहीं होगा कि, मोबाइल से पैसे कमाने के भी बहुत सारे फायदे है. वह सभी फायदे हमने आपको नीचे बताए है. अगर आप मोबाइल से पैसे कमाना शुरू करते है तो आपको नीचे दिए गए सभी फायदे का लाभ होगा.

  • आपको दिन में 8 घंटे काम नहीं करना पड़ेगा.
  • आपके जब मन में आए तब आप काम कर सकते है.
  • Be Your Own Boss मतलब की आप खुद के बॉस होंगे.
  • आपको किसी के नीचे काम करने की जरूरत नहीं होगी.
  • मोबाइल से कमाए पैसे तुरंत बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर हो सकते है.
  • मोबाइल से जब आप पैसे कमाना शुरू करते है तो आपका बहुत सारा टाइम बचेगा.
  • बचे हुए समय का उपयोग आप किसी अन्य कामों के लिए कर सकते है.
  • आप मोबाइल से एक Passive Income Generate कर सकते है.
  • आप जितना बाहर काम करके पैसे नहीं कमा सकते, उससे भी ज्यादा पैसे आप मोबाइल से पैसे कमा सकते है.

मोबाइल से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?

इस सवाल का जवाब देने से पहले में आपको बता देते है की, आप किसी क्षेत्र में आपको जितना पैसा कमाना है उतना आप पैसा कमा सकते है. पर उसके लिए आपको मेहनत तो करनी ही पड़ेगी.

साथ ही आप किसी भी काम से कितने पैसे काम सकते है, यह सब आपके ऊपर Depend करता है कि आप पैसे कमाने के लिए कितनी मेहनत कर रहे है और अपना कितना समय उस काम को करने के लिए दे रहे है.

वैसे तो आप मोबाइल से घर बैठकर महीने के लाखो रुपए भी कमा सकते है. आप मोबाइल से अगर काम शुरू करते है तो शुरुआत से ही 500 रूपए से लेकर 1,000 रूपए दिन का कमा सकते है. अगर आप इन्हे महीने के लिए Calculate करेंगे तो कुछ इतने आयेंगे.

मोबाइल से पैसे कमाने की गणना:

  • 500×30 = 15,000 रूपए महीना
  • 1,000×30 = 30,000 रूपए महीना
  • 2000×30 = 60,000 रुपए महीना

अगर आप इतने पैसे शुरुआत में कमा सकते है. तो फिर आप सोच सकते है कि, आपको मोबाइल से पैसे कमाने के बारे में एक proper Knowledge आने के बाद आप कितने पैसे कमा सकते है.

कृपया ध्यान देवें – Mobile से जुड़ें कई Money Making एप्प है जिनकी मदद से आप महीने के लाखों रूपये आसानी से कमा सकते है. हमने भी WinZo Gold एप्प की सहायता से 3 महीने में 51 हजार से ज्यादा की कमाई की है जो इस लेख में बताएँगे.

मोबाइल से पैसा कमाने वाला Apps

यदि आपको मोबाइल से पैसा कमाना है तो आपको किसी न किसी पैसा कमाने वाला एप्प की सहायता जरुर लेनी होगी. कुछ ऐसे भी एप्प है जिनको डाउनलोड करने पर आपको ₹550 तुरंत मिल जायेंगे.

यहाँ आपको Best मोबाइल से पैसा कमाने वाले एप्लीकेशन की सूची दी है जिनको डाउनलोड कर आसानी से पैसे कमा सकते है.

मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्पकमाईडाउनलोड लिंक
WinZo Gold App₹550 प्रतिदिन WinZo Download
FieWin App₹860 प्रतिदिन Fiewin Download
Meesho App₹400 प्रतिदिन Meesho Download
Google Pay App₹650 प्रतिदिनRojDhan Download
RozDhan App₹350 प्रतिदिन Google Pay Download

मोबाइल से पैसे कमाने के तरीकें (Mobile Se Paise Kaise Kamaye)

हमने आपको Introduction में ही कहा है कि, आपको आज हम कुछ ऐसे तरीके भी बताने वाले है. जिन्हे अगर आप सीखते है तो आप शुरुआत में ही मोबाइल से पैसे कमा पाएंगे.

मोबाइल से पैसे कमाने के लिए कौन से तरीके है इसके बारे के जानते है.

#1 मोबाइल से Blogging करके पैसे कमाए

मेरे खयाल से आपने Blogging के बारे में बहुत कुछ सुना होगा. क्युकी आज के समय में ब्लॉगिंग से पैसे कमाना सभी को पता है. अगर आपको नहीं पता है तो दिए मत हम आपको मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करते है और इससे आप पैसे कैसे कमा सकते है. इसके बारे में सभी जानकारी देंगे.

ब्लॉगिंग मतलब की, आपको जिस टॉपिक के बारे में Knwoledge है वह आपको लोगो के साथ एक वेबसाइट बनाकर Share करनी होती है. जब आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगता है तो आप इससे पैसे कमा सकते है.

आप मोबाइल से ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है. मोबाइल से ब्लॉगिंग करके आप महीने के लाखो रूपए कमा सकते है. पर ब्लॉगिंग एक Long Term Process होने के कारण यह आपको जल्दी से पैसे नहीं देगी.

इससे पैसे मैंने के लिए आपको ब्लॉगिंग के बारे पूरी जानकारी निकालनी होगी और उसके बाद आपको वेबसाइट बनानी होगी. अगर आपको ब्लॉगिंग मे Success मिलती है तो आप मोबाइल से दिन के 1,000 रूपए से लेकर 5,000 रूपए भी कमा सकते है.

कृपया ध्यान देवें – यदि आप मोबाइल की सहायता से ब्लॉग बनाकर अच्छी कमाई करना चाहते है तो आपको यह जरुर पढना चाहिए. ब्लॉग्गिंग करके आज मेरे जैसे बहुत से ब्लॉगर महीने के लाखों रूपये हर महीने आसानी से कमा रहे है.

दोस्तों आपको ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के विषय में अधिक जानकारी के इस विडियो को जरुर देखें. जिससे आपको ब्लॉग्गिंग के बारें में और जानने को मिलेगा.

#2 Micro Blogging करके मोबाइल से पैसे कमाए

Micro Blogging इसका नाम अपने सुना होगा. जो Blogging Field में नए है, उन्हे इसके बारे में पता नहीं होगा. Micro Blogging भी एक तरह कि ब्लॉगिंग जैसी ही है.

आपको दीवाली या फिर किसी Giveaway वेबसाइट की लिंक तो अति होगी. जिसमे आपको कहा जाता है कि, Jio की तरफ से यह Giveaway चालू है इसमें आप Gifts जीत सकते है. ठीक वैसी ही आपको एक वेबसाइट बनानी होगी और उसे Viral करना होगा.

जब उस वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगेगा तो आप उस पर Adsense के ads लगाकर उससे पैसे कमा सकते हैं. ऐसी वेबसाइट्स बहुत पैसे कमा के देती है. अगर आप ऐसी वेबसाइट बनाते है तो आप दिन के है $100 से लेकर $1,000 रूपए कमा सकते है.

#3 मोबाइल द्वारा Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

यह हमारा सबसे Favorite टॉपिक है. इसके बारे में मुझे आप को बताने में बहुत ज्यादा खुशी हो रही है. क्युकी यह पैसे कमाने का सबसे Fastest Way है. अगर आपको इस फील्ड में सफलता मिलती है तो आप Affiliate Marketing करके दिन के $50 से लेकर $1,000 कमा सकते है.

अभी में थोड़ा Affiliate Marketing क्या होती है इसके बारे ने थोडासा समझाता हूं. Affiliate Marketing मतलब की, इसमें आपको दूसरी वेबसाइट पर को Products होते है उन्हे Sale करना पड़ता है.

उसका आपको परसेंटेज के हिसाब से पैसे दिए जाते है. Affiliate Marketing आप मोबाइल से कर सकते है. इसके लिए आपको Laptop या फिर Tablet की जरूरत नहीं पड़ेगी.

हमने आपको नीचे कुछ वेबसाइट्स बताई है जो अपना Affiliate Program चलाती है. नीचे दी गई वेबसाइट्स पर जाकर आप अकाउंट बनकर मोबाइल से पैसे कमाना शुरू कर सकते है.

यह कुछ वेबसाइट्स है जो आपको उनके प्रोडक्ट्स को Sale करने के आपको परसेंटेज के हिसाब से पैसे देती है. दोस्तो Clickbank और Digistore24 आपको उनके प्रोडक्ट को Sale करने के 70% से लेकर 95% का Commision देती है.

मतलब की अगर आप उनका एक प्रोडक्ट भी बेच देते है तो आपको एक प्रोडक्ट का Commision $200 से लेकर $2,000 का मिलता है.

कृपया ध्यान देवें – यदि आपको मोबाइल से पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करना है तो आप इस विडियो की सहायता ले सकते है. इससे आसानी से घर बैठे मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग करके लाखों रूपये हर महीने कमा सकते है. तो विडियो जरुर देखें.

#4 फ़ोन से आर्टिकल लिखकर करके पैसे कमाए

मोबाइल से Content Writing करके पैसे से मतलब है की आप दुसरें ब्लॉग, न्यूज़ वेबसाइट के लिए आसानी से लेख यानि आर्टिकल लिख कर पैसे कमा सकते है.

Content Writing करके आप भी पैसे कमा सकते है यह पैसे कमाने का सबसे Fast तरीका है. अगर आप Content Writing सीखते है तो आप मोबाइल से ही Content Write करके महीने के 20,000 रूपए से लेकर 30,000 रूपए कमा सकते है.

बहुत से लोग Content Writing करके महीने के 20,000 रूपए से लेकर 30,000 रूपए महीने की कमाई करते है.

अगर आपको Content Writing आती है या फिर आपको सीखनी है तो आप YouTube और Google की सहायता ले सकते है और इसे सीखकर आप भी मोबाइल से पैसे कमाना शुरू कर सकते है.

#5 Freelancing की मदद से मोबाइल से पैसे कमाए

Freelancing भी पैसे कमाने का सबसे तेज तरीका है. इससे आप जल्दी से पैसे कमाना शरू कर सकते है. Freelancing मतलब की आपने जो Skills है, उन Skills की हेल्प से आपको ऑनलाइन जॉब करना पड़ता है.

आप मोबाइल से भी फ्रीलांसिंग कर सकते है. इसके लिए आपको शुरआत में लैपटॉप लेने की कोई जरूरत नहीं है. में खुद अपने मोबाइल से फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाया हू.

Freelancing करके आप महीने के 1,00,000 लाख महीना कमा सकते हैं. पर यह सब आपके काम पर Depend करता है कि आप कौन सा काम कर रहे है और साथ ही आप कितना अच्छा काम करके लोगो को देते है. क्युकी अगर आप अच्छा काम करके Clients को देंगे तभी आपके पास Clients फिर से आयेंगे.

#6 मोबाइल से YouTube चैनल बनाकर पैसे कमाए

YouTube से पैसे कमाने के बारे में तो आप सभी को पता होगा. YouTube पर मोबाइल से काम कर सकते है. साथ ही मोबाइल से YouTube Videos Upload करके आप महीने के लाखो रुपए कमा सकते है.

YouTube पैसे कमाने की Process के बारे में बात करू तो मे आपको इसका जवाब नहीं दे सकता. क्युकी YouTube एक ऐसा Platform है जहां पर लोगो कि रतो राय Life Change हो जाती है. मतलब की यहां पर आपकी Video कभी भी Viral हो सकती है और आप अगले दिन से है पैसे कमाना शुरू कर सकते है.

YouTube ने Tik Tok बंद होने के बाद शॉर्ट विडियोज का ऑप्शन भी YouTube में एड किया है. जिसकी Help से अब आप YouTube पर Short Video Upload करके पैसे कमा सकते है. साथ आपको बतादु की, YouTube पर शॉर्ट विडियोज बहुत ही जल्द Viral हो जाती है.

अगर आपको भी शॉर्ट विडियोज बनाने का शौक है तो आप अपने मोबाइल के जरिए यह काम करके पैसे कमा सकते है.

#7 पैसे कमाने वाले एप्प की मदद से पैसे कमाए

Play Store पर बहुत सारे ऐसे पैसा कमाने वाले ऐप्स है को आपको छोटे मोटे Task को Complete करने के पैसे देते है. उन सभी ऐप्स को आप इस्तेमाल करके दिन के 500 रूपए कमा सकते है. कुछ ऐप्स ऐसे भी होते है जिनमे आपको सिर्फ लोगो को Refer करना पड़ता है उसके आपको पैसे दिए जाते है.

जैसे कि, अगर आप अपने एक दोस्त को रेफर करते है तक आपको 100 रूपए से लेकर 200 रूपए दिए जाते है. अगर आपके पास ज्यादा फ्रेंड लिस्ट है आप अपने दोस्तो को रेफर करके मोबाइल से पैसे कमा सकते है.

#8 Online Earning Websites की मदद से पैसे कमाए

ऑनलाइन मोबाइल से पैसे सिर्फ ऐप से ही नहीं कमाए जाते है. आप वेबसाइट से भी पैसे कमा सकते है. Internet पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जो आपको Task Complete करने के पैसे देती है.

साथ ही Internet पर Survey और Captcha Filling की वेबसाइट्स है को आपको Survey Complete करने के और Captcha Fill करने के पैसे देती है.

ऐसे बहुत सारे लोग है जो ऐसे काम करके महीने के 10,000 रूपए से ऊपर की कमाई कर रहे है. अधिक जानकारी के लिए आप चाहे तो Google का इस्तेमाल कर सकते है.

#9 Telegram App के जरिये मोबाइल से पैसे कमाए

आपको शायद पता नहीं होगा कि आप Telegram का इस्तेमाल करके भी पैसे कमा सकते है. जैसे कि, हमने आपको ऊपर बताया है कि, Play Store बहुत सारे ऐसे ऐप्स Available है जिनसे आप पैसे कमा सकते है.

उस में आपको जो Refer करके पैसे कमाने लिए मिलते है उसकी लिंक आप Telegram पर ग्रुप्स बनाकर उसमें Share कर सकते है.

अगर कोई आपकी लिंक से शेयर किया हुआ आप Download करके Register करता है तो उसके आपको पैसे मिलेंगे.

Telegram से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट की Earn Money Category पर जाकर हमने जो टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए – आर्टिकल लिखा है उसे आप पढ़ सकते है.

#10 मोबाइल में Whatsapp की सहायता से पैसे कमाए

आप सब Whatsapp से भी पैसे काम सकते है. आप वॉट्सएप से हर महीने 30,000 रूपए से भी ज्यादा पैसे कमा सकते है. Whatsapp से पैसे कमाने के लिए आपको वॉट्सएप पर Reselling करनी होगी.

Reselling मतलब आपको किसी ऐप पर प्रोडक्ट्स मिलते है उनमें आपको अपना Margin Add करके उन्हे Resell करना पड़ता है. Play Store पर ऐसे बहुत सारे ऐप्स Available है जो आपको Reselling करने के लिए देते है. हमने आपको नीचे कुछ ऐप्स के नाम बताए है. जो आपको Reselling करने के लिए देते है.

Reselling के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप YouTube का इस्तेमाल कर सकते हैं.

#11 Mcent Browser की मदद से मोबाइल से पैसे कमाए

आप चाहे तो Mcent ऐप के ऊपर भी काम कर सकते है. Mcent ऐप से आप ज्यादा पैसे तो नहीं कमा पाओगे पर में आपको इतनी गारंटी दे सकता हूं कि, आप इसकी Help से आप अपने महीने के रिचार्ज करने के पैसे बचा सकते है. इसका इस्तेमाल करके पैसे कामना बहुत ही simple है.

इसमें आपको सिर्फ ब्राउजिंग करनी होती है, जिसके आपको Mcent Coins दिए जाते है. उन Coins का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल में रिचार्ज कर सकते है. साथ इस ऐप में बहुत सारी रिचार्ज और रेफर करने की ऑफर्स चलती रहती है. उन ऑफर्स की Help से आप ज्यादा Coins और पैसे कमा सकते है.

#12 Paytm से पैसे कमाए मोबाइल की मदद से

इसके बारे में तो आपको पता ही होगा. अगर नहीं पता है तो हमने जो Paytm से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में आर्टिकल लिखा है. उस आप चाहे तो पढ़ सकते है. Paytm से पैसे कमाना बहुत ही Simple है.

Paytm से आप Refer and Earn करके भी पैसे कमा सकते है. साथ ही Paytm से आप जो Transactions करते है, उस पर आपको Paytm Cashback और Vouchers देता है. इस तरीके को इस्तेमाल करके भी आप पैसे कमा सकते है.

अगर आपको Paytm से ज्यादा पैसे कमाने है तो आप Paytm का Affiliate Program Join कर सकते है. इसमें आपको Paytm के Products को Sale करना होगा जिसके आपको पैसे दिए जाएंगे. Paytm से आप महीने के लाख रुपए आराम के साथ कमा सकते है.

#13 Photo Sell करके मोबाइल फ़ोन से पैसे कमाए

आप फोटो Sale करके भी पैसे कमा सकते है. अगर आप एक फोटोग्राफर है तो पैसे कमाने का यह तरीका आपके लिए सबसे बेस्ट है. Internet पर बहुत सारी Websites Available है जहां पर आप अपने Photos को Sale करके पैसे कमा सकते है.

इस तरीके को इस्तेमाल करके महीने के $200 या फिर उससे ऊपर कमा सकते है. हमने आपको नीचे कुछ वेबसाइट्स बताई है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने Photos को Sale करके पैसे कमा सकते है.

  • Fiver
  • Shutterstock

ShutterStock के बारे में तो पता है होगा कि यहां पर हमे Copyright Free Images मिलते है. Photos Sale करके पैसे कमाने के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप YouTube का इस्तेमाल कर सकते है.

#14 Facebook के जरिये मोबाइल से पैसे कमाए

आप जैसी YouTube पर विडियोज अपलोड करके पैसे कमा सकते है. ठीक वैसे ही अब आप Facebook पर भी Videos Upload करके पैसे कमा सकते हैं. फेसबुक आपको YouTube की तरह ही 75% Revenue शेयर करता है और 25% खुद को रखता है.

फेसबुक पर आप विडियोज Upload करके लाख रुपए महीने के कमा सकते हैं. दोस्तो आपको बता दे की, फेसबुक आपको YouTube की तरह पैसे तो देता है पर आपको Views के पैसे नहीं देता है.

फेसबुक आपके विडियोज पर आने वाले Likes के हिसाब से पैसे देता है. इसलिए फेसबुक से पैसे कमाना बहुत आसान हो जाता है.

आप चाहे तो फेसबुक से पैसे कमाने के लिए दूसरा तरीका भी आजमा सकते है. मतलब कि, फेसबुक पर आप Page बनाकर उसे Grow करके 50,000 रूपए से लेकर लाख रुपए में बेच सकते है.

फ़ोन में पैसे कैसे कमाए (Mobile Se Paise Kaise Kamaye)

मोबाइल फ़ोन से पैसा कमाने के बेहतरीन कारगर तरीकें निम्न है.

  • ब्लॉग बना कर पैसे कमाए
  • youtube चैनल बनाकर
  • आधारकार्ड से पेमेंट निकालकर
  • दूसरों के लिए आर्टिकल लिख कर
  • मोबाइल एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाए
  • ऑनलाइन Fantasy गेम खेलकर
  • मीशो एप्प से reselling करके
  • ग्रोमो एप्प से प्रोडक्ट सेल करके
  • vlogging करके मोबाइल से पैसे कमाइए
  • रिचार्ज करके इत्यादी.

मोबाइल से पैसा कमाने से जुड़ें प्रश्न और उत्तर

पैसा कमाने के लिए मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करना एक बहुत ही समय और ऊर्जा बचाने वाला तरीका है. यहां कुछ ऐसे प्रश्न हैं जो आपके मन में हो सकते हैं जब आप मोबाइल से पैसा कमाने के बारे में सोचते होंगे.

मोबाइल से पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा तरीका क्या है?

अगर आप मोबाइल से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप ऐप या वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं जो आपको विभिन्न कार्य के लिए पैसा देते है. कुछ उदाहरण हैं Winzo Gold, Swagbucks, Google Opinion Rewards, और FieWin App जो आपको विभिन्न विज्ञापन देखने, गेम खेलने और सर्वे को पूरा करने या प्रोडक्ट की खरीदारी करने पर पैसे देते है. इन एप्लिकेशन का उपयोग करके आप मोबाइल से आसानी से पैसे कमा सकते हैं.

क्या मोबाइल से पैसे कमाना बेहतरीन ऑनलाइन करियर बना सकता है?

मोबाइल से पैसे कमाना एक अत्यंत सुविधाजनक तरीका है, लेकिन एक अच्छा ऑनलाइन करियर बनाने के लिए, आपको एक वेबसाइट का निर्माण करने, एक ब्लॉग शुरू करने, एक Youtube चैनल शुरू करने या फिर एक ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे काम करने की आवश्यकता होती है. इन सभी कामों में समय लगता है. मोबाइल से पैसे कमाना एक आय प्राप्त करने में मदद कर सकता है, लेकिन यह एक बेहतरीन ऑनलाइन करियर बनाने के रूप में नहीं माना जाता है.

अंत में – मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

आपको हमने Mobile Se Paise Kaise Kamaye के बारें में बताया है यह आर्टिकल कैसा लगा है यह हम Comment करके जरूर बताइए. साथ ही इस आर्टिकल में से मोबाइल से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका आपको कौन सा लगा है उसके बारे में जरूर बताए.

In Future कभी भी आप इं तरीको से पैसे कमाने लगते है तो हमे Comment करके जरूर बताए ताकि हमे थोडासा मोटीवेशन मिले. साथ ही दोस्तो अगर यह article आपको हेल्पफुल लगा हो तो इसे अपनी सोशल मीडिया पर जरूर share करिए ताकि आपकी तरह ही इस आर्टिकल से दूसरे लोग भी ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमा सके.

7 thoughts on “मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2023 (फ्री में पैसे कमाए)”

  1. Me ak student hu mujhe laga ki kuch kamna chayi
    Tabi mane ye post padha
    Mughe bhut accha laga
    Thaku so much

  2. daily task के option मे आप लोगो को टास्क दिए जाते हैं जो रोज़ाना पूरा करने के लिए ये टास्क प्रतिदिन update होते है यानि की आपको रोजाना नए टास्क दिए जाते हैं और तो और इसमे आपको प्रतिदिन 25 से 30 टास्क आपको update किए जाते हैं अगर आप इस टास्क को कम्प्लीट करते हैं तो आपको इसका payment तुरंत आपके wallet के option मे pay कर दिया जाता हैं
    https://socialcashclub.in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top