मिंटप्रो एप्प क्या है पैसे कैसे कमाए (MintPro App Se Paise Kaise Kamaye)

MintPro App Se Paise Kaise Kamaye – फाइनेंस एक ऐसा फील्ड है जिसमें काम करके आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं, लेकिन फाइनेंस के इस फील्ड में हर किसी को काम नहीं मिल पाता है. पर आज के समय में ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन मौजूद हैं जो हर किसी व्यक्ति को फाइनेंस के क्षेत्र में काम करके पैसे कमाने का अवसर प्रदान करती है.

MintPro भी फाइनेंस से सम्बंधित एक मोबाइल ऐप है जिसकी मदद से आप घर बैठे विभिन्न प्रकार के Insurance बेचकर पैसे कमा सकते हैं. MintPro App पर आप लाइफ, हेल्थ, मोटर, टर्म आदि Policy बेच सकते हैं. MintPro App से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें अपना पूरा समय देने की जरुरत नहीं है, आप अपने खाली समय में MintPro App का इस्तेमाल करके Insurance बेच सकते हैं.

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको MintPro App क्या है, MintPro App को डाउनलोड कैसे करें, MintPro App पर अकाउंट कैसे बनायें, MintPro App से पैसे कैसे कमाए और MintPro App से पैसे कैसे निकालें के बारे में कम्पलीट जानकारी देने वाले हैं.

अगर आप भी घर बैठे Insurance Policy बेचकर कमाई करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें. तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल – मिंटप्रो एप्प क्या है हिंदी में.

MintPro App Review in Hindi

ऐप का नामTurtlemintPro – Sell Insurance
ऐप की केटेगरीInsurance Selling
कब लांच की गयी11 May 2017
कंपनी का नामFintech Blue Solutions Pvt. Ltd.
प्ले स्टोर पर रेटिंग4.1 / 5 Star
कुल डाउनलोड10M+
सपोर्ट ईमेल[email protected]
हेल्पलाइन नंबर1800-266-6468

मिंटप्रो एप्प क्या है (MintPro App In Hindi)

MintPro App जिसे कि अब TurtlemintPro के नाम से जाना जाता है यह एक Online Insurance App है जो यूजर को Insurance Advisors बनने और ऑनलाइन Insurance बेचकर खूब सारा पैसा कमाने की अनुमति देता है.

MintPro App पर आपको बहुत सारी “बीमा पॉलसी” मिल जाती हैं जैसे कि लाइफ इंश्योरेंस, टर्म इंश्योरेंस, मोटर इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस जिन्हें आप दोस्तों, रिश्तेदार या ग्राहक को बेच सकते हैं आप अपने क्लाइंट को बेच सकते हैं. MintPro App का मार्केट में सबसे बेस्ट Insurance Policy देने वाली कंपनियों के साथ Tie Up है.

आप MintPro App पर इंश्योरेंस बेचने का लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं. MintPro App यूजर को इंश्योरेंस बेचने से पहले ट्रेनिंग देती है और फिर टेस्ट लेकर इंश्योरेंस बेचने का लाइसेंस देती है. ऑनलाइन इंश्योरेंस बेचने के लिए MintPro एक बेस्ट पैसा कमाने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है.

MintPro App की विशेषताएँ  

MintPro App की अनेक सारी विशेषतायें हैं जो कि इसे एक अच्छा इंश्योरेंस एप्लीकेशन बनाती है. MintPro App की कुछ प्रमुख विशेषतायें निम्नलिखित हैं –

  • MintPro App के द्वारा आप घर बैठे इंश्योरेंस एजेंट बन सकते हैं, इसके लिए आपको कहीं ऑफिस में जाने की जरुरत नहीं है.
  • MintPro App पर इंश्योरेंस बेचने की कोई लिमिट नहीं है, आप इस ऐप की मदद से आप दिन या महीने में अनलिमिटेड इंश्योरेंस बेच सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं.
  • MintPro App पर आपको ट्रेनिंग भी दी जाती है जिससे कि आपको ज्यादा से ज्यादा इंश्योरेंस बेचने में मदद मिलती है.
  • आपको इंश्योरेंस बेचने के लिए एक भी रूपये निवेश करने की जरूरत नहीं है.
  • आप अपने मन मुताबिक़ MintPro App पर कम कर सकते हैं, इसमें आपको कोई टारगेट नहीं दिया जाता है. आपको प्रत्येक इंश्योरेंस बेचने पर कमीशन मिलता है.
  • MintPro App पर Insurance Agent बनने की पूरी प्रोसेस पेपरलेस है. आप बिना किसी कागजी कारवाही के Insurance Advisor बन सकते हैं.

मिंटप्रो एप्प डाउनलोड कैसे करें (MintPro App Download Kaise Kare)

MintPro App को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें अब इस ऐप का नाम बदल कर TurtelmintPro हो गया है, इसलिए आप इन दोनों में Confusion ना करें. यह दोनों एक ही एप्लीकेशन है.

MintPro App को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर ओपन कर लेना है और फिर सर्च बार में TurtelmintPro लिखकर सर्च करें. अब पहले ही नंबर पर यह ऐप आपके सामने स्क्रीन पर आ जायेगी.

इसके बाद आप Download बटन पर क्लिक करके TurtelmintPro App को डाउनलोड कर लीजिये और उसके बाद अपने मोबाइल में इसे इनस्टॉल कर लीजिये.

MintPro App पर अकाउंट कैसे बनायें?

TurtelmintPro App से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना पड़ता है. TurtelmintPro App पर अकाउंट बनाने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को स्टेपवाइज फॉलो करे.

  • TurtelmintPro App को डाउनलोड करने के बाद इस ऐप को ओपन करें.
  • यहाँ पर आपको Create an Account / Sign In वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करके Next पर क्लिक करना है.
  • अब आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, आप OTP इंटर करके Verify करवा लीजिये.
  • आप Insurance के Field में Beginner हैं या Experienced उसे सेलेक्ट करें और फिर Create Your Account पर क्लिक करें.
  • आपको अपना नाम और ईमेल एड्रेस इंटर करके फिर से Create Your Account पर क्लिक कर लेना है.
  • यह सभी जानकारी दर्ज करते ही MintPro App में आपका अकाउंट बन जायेगा और आप इस ऐप के डैशबोर्ड पर पहुँच जायेंगें.

इस प्रकार से आप आसान स्टेप को फॉलो करके MintPro App पर अपना अकाउंट बना सकते हैं.

MintPro App पर अकाउंट Verify कैसे करे?

हालाँकि MintPro App पर आपका अकाउंट बन चूका है लेकिन अभी आपका अकाउंट Verify नहीं हुआ है. आप MintPro App से तभी पैसे कमा सकते हैं जब आपका अकाउंट यहाँ पर Verify हो जाता है. MintPro App पर अकाउंट Verify करने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आप TurtelmintPro App को ओपन करें.
  • सबसे टॉप में Left Side प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें.
  • My Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर Fill Details पर क्लिक करें.
  • आपको आपने पैन कार्ड की फोटो अपलोड करनी है और फिर Save and Continue पर क्लिक करना है.
  • अपने आधार कार्ड की Front और Back की फोटो अपलोड करके Save and Continue पर क्लिक करें.
  • Bank Detail में आप आपने बैंक अकाउंट का पासबुक, Cancelled Cheque या बैंक स्टेटमेंट कू फोटो अपलोड करके Save and Continue पर क्लिक कर लीजिये.
  • अपनी एजुकेशन डिटेल fill करें और आपके पास एजुकेशन की जो Highest Degree है उसे अपलोड करके Save and Continue पर क्लिक करें.
  • Business Information में आप Primary Source of Income में उस सोर्स को सेलेक्ट करें जिसके द्वारा आप MintPro App से पैसे कमाएगें, साथ ही आप Financial Product में अपना experience सेलेक्ट करके Save and Continue पर क्लिक कर लीजिये.
  • Personal Detail में आप अपनी प्रोफाइल फोटो को अपलोड करें और अपनी वैवाहिक स्थिति को सेलेक्ट करके Save and Continue पर क्लिक कर लीजिये.

बस इतना करते ही आपका MintPro अकाउंट Verification के लिए चला जाता है और 24 से 48 घंटे के अन्दर आपका अकाउंट Verify हो जायेगा.

अकाउंट verify होने के बाद आपको MintPro App पर Insurance बेचने की ट्रेनिंग लेनी पड़ती है, और फिर आपका एक टेस्ट होता है जिसे पास करने पर आपको लाइसेंस दिया जाता है. लाइसेंस प्राप्त हो जाने के बाद आप MintPro App पर Insurance बेचकर अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं.

MintPro App पर Insurance बेचने के लिए योग्यता

MintPro App पर Insurance बेचने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –

  • आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • आपकी न्यूनतम एजुकेशन 10 पास होनी चाहिए.
  • आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक अकाउंट होना जरुरी है.
  • आपका MintPro App अकाउंट Verified होना चाहिए.
  • आपको MintPro App पर ट्रेनिंग कम्पलीट करके टेस्ट पास करना होगा, तभी आपको इंश्योरेंस बेचने का लाइसेंस मिलता है.

मिंटप्रो से पैसे कैसे कमाए (MintPro App Se Paise Kaise Kamaye)

MintPro App के द्वारा आप घर बैठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अच्छी कमाई कर सकते हैं, और जो पैसे आपने कमाये हैं उसे अपने बैंक अकाउंट में Withdrawal भी कर सकते हैं.

MintPro App पर आपको पैसे कमाने के मुख्य रूप से तीन तरीके मिलते हैं जो कि इस प्रकार से हैं –

#1 MintPro App पर Insurance बेचकर पैसे कमाए

MintPro App पर पैसे कमाने का सबसे प्रमुख तरीका है Insurance बेचना. आप MintPro App के द्वारा घर बैठे विभिन्न प्रकार के Insurance बेचकर पैसे कमा सकते हैं. MintPro App पर आप लाइफ इंश्योरेंस, मोटर इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, टर्म इंश्योरेंस और भी बहुत प्रकार के इंश्योरेंस बेच सकते हैं और प्रत्येक Successful बिक्री पर कमीशन अर्जित कर सकते हैं.

MintPro App पर आपको एक इंश्योरेंस बेचने पर आपको कितना कमीशन मिलेगा यह हर Policy के हिसाब से अलग – अलग होती है. आपको आपके ग्राहक के द्वारा जमा किये जाने वाले प्रीमियम का 35 से 40 प्रतिशत तक कमीशन मिलता है. इसके बाद जब आपका ग्राहक Policy को Renew करता है तो इस पर भी आपको कुछ प्रतिशत कमिशन मिलता है.

अगर आप महीने की 5 – 6 इंश्योरेंस बेचने में भी सफल हो जाते हैं तो MintPro App के द्वारा आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. MintPro App पर इंश्योरेंस बेचने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को स्टेप वाइज फॉलो करें –

  • सबसे पहले आप MintPro App को ओपन करें और जो भी इंश्योरेंस आप बेचना चाहते हैं उस पर क्लिक करें. जैसे आप अपने क्लाइंट को बाइक इंश्योरेंस बेचना चाहते हैं तो बाइक वाले आइकॉन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको बाइक का नंबर डालकर Get Quotes पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने बाइक की पूरी डिटेल आ जायेगी, यहीं पर आपको Add Polices का ऑप्शन मिलेगा आप इस पर क्लिक कर लीजिये.
  • जिस भी प्रकार की Policy आप लेना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करें.
  • अब आपको Refernce Name देना है जिसमें आप अपने क्लाइंट का नाम दे सकते हैं, और फिर Next पर क्लिक कर लीजिये.
  • इतना करते ही आपके सामने स्क्रीन पर कई सारी कंपनियों की Policy और उनकी कीमत आ जायेगी, आपको जो भी Policy पसंद आती है उस पर क्लिक करें और फिर Buy के बटन पर क्लिक कर लीजिये.
  • अंत में आपको प्रीमियम जमा कर देना है और फिर आपके पास बाइक का इंश्योरेंस आ जायेगा.

इस प्रकार से आप किसी भी प्रकार की Policy को MintPro App के द्वारा बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

#2 MintPro App को अपने दोस्तों के साथ Refer करके पैसे कमाए

अगर आप Policy नहीं बेचना चाहते हैं तो MintPro App को अपने दोस्तों के साथ Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं. MintPro एक Refer and Earn App है जिसमें आपको रेफ़रल का ऑप्शन मिल जाता है जहाँ से आप MintPro App को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और फॉलोवर के साथ शेयर कर सकते हैं. या फिर अपनी Referral Link कॉपी करके विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म में शेयर कर सकते हैं.

जब भी कोई यूजर आपकी Referral Link के द्वारा MintPro App पर अकाउंट बनाकर Verify करता है तो आपको उनके द्वारा बेची गयी बीमाओं पर 10 प्रतिशत तक कमीशन मिलता है. इस प्रकार से आप MintPro App को अपने दोस्तों के साथ refer करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.

#3 MintPro App पर Offer से पैसे कमाए

आप MintPro App पर ऑफर के द्वारा नकद कैश कर कूपन कार्ड जीत सकते हैं. जब आप MintPro App को ओपन करेंगें तो Profile Icon में क्लिक करने पर आपको Offer का सेक्शन मिलता है जिसमें आपको अनेक सारे ऑफर मिलते हैं जिनको कम्पलीट करने पर आप पैसे कमा सकते हैं. Offer में मुख्य रूप से व्हील को स्पिन करना, Quiz खेलना, Policy बेचना आदि शामिल हैं.

MintPro App से कमाए हुए पैसे कैसे निकालें?

MintPro App आपके द्वारा कमाये गए पैसों को आपके दिए गए बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर देता है. आप जो भी बैंक अकाउंट वेरिफिकेशन के समय पर add करते हैं उसी बैंक अकाउंट में आपके कमाये हुए पैसे आ जाते हैं.

FAQs: MintPro App Se Paise Kaise Kamaye

MintPro App से इंश्योरेंस बेचकर कितने पैसे कमा सकते हैं?

MintPro App से आप अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं, इसमें पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है. जितने अधिक इंश्योरेंस आप बेचेंगे उतनी भी ज्यादा कमाई इस ऐप से कर सकते हैं. MintPro App पर एक एक्टिव इंश्योरेंस एजेंट औसतन 20 से 50 हजार रूपये तक कमा लेता है.

क्या MintPro App से पैसे कमाने के लिए कोई इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी?

जी नहीं MintPro App से पैसे कमाने के लिए आपको एक रूपये की भी इन्वेस्टमेंट नहीं करनी पड़ेगी. इस ऐप के द्वारा आप जीरो इन्वेस्टमेंट पर इंश्योरेंस बेचने का काम कर सकते हैं.

क्या MintPro App पर इंश्योरेंस बेचना सुरक्षित है?

जी हाँ MintPro App पर इंश्योरेंस बेचना बिल्कुल सुरक्षित है. MintPro App ने मार्केट में मौजूद सबसे बेस्ट बीमा पॉलिसियों के साथ करार किया है इसलिए आप बिना किसी संकोच के इस ऐप के द्वारा अपने क्लाइंट को बीमा Policy बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

इन्हें भी पढ़े

निष्कर्ष- मिंटप्रो एप्प से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

अगर आप इंश्योरेंस एजेंट बनाना चाहते हैं या फिर आप एक इंश्योरेंस एजेंट हैं तो MintPro App आपके लिए काफी यूजफुल साबित हो सकता है. आप इस ऐप के द्वारा अनलिमिटेड Insurance बेच सकते हैं और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. Insurance एजेंट बनने के लिए MintPro App एक बेस्ट एप्लीकेशन है.

इस आर्टिकल में हमने आपको MintPro App Se Paise Kaise Kamaye की कम्पलीट जानकारी दी है, उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा.

आप इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और उन्हें भी इस online earning एप्लीकेशन के बारे में बतायें और इसी प्रकार के ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बंधित लेख पढने के लिए हमारे ब्लॉग में विजिट करते रहें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top