Meesho App Se Paise Kaise Kamaye In Hindi : अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सर्च करते हैं तो आपने Meesho App के बारे में जरुर सुना होगा पर क्या आप जानते हैं Meesho App क्या है और Meesho App से पैसे कैसे कमायें.
आप में से कुछ लोग Meesho App के बारे में जानते जरुर होंगे पर इससे पैसे कमाने की जानकारी बहुत कम लोगों को होगी तभी आप इन्टरनेट पर Earn Money Form Meesho App खोज रहें हैं.
महिलाओं के लिए घर बैठे पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन तब भी बहुत सारे लोग ऑनलाइन पैसे नहीं कमा पाते हैं. ऑनलाइन पैसे न कमाने का सबसे बड़ा कारण होता है कि सही जानकारी न होना. लोग चाहते तो हैं कि वे घर से ही काम करके ही पैसे कमायें पर उन्हें सही तरीका पता नहीं होता है.
अगर आप सच में पैसे कमाने में Interested हैं तो मीशो एप्प बहुत बढ़िया जरिया है इसके द्वारा आप घर बैठे ही 20 से 30 हजार रुपया महिना कमा सकते हैं. महिलाएं अगर घर बैठे पैसे कमाना चाहती है तो मीशो एप्प उनके लिए सबसे अच्छा है.
इस लेख को अंत तक पढ़ें इसमें हमने आपको Meesho App Full Details In Hindi दी है. इसे पढने के बाद आप Meesho App के बारे में बहुत कुछ जान जायेंगे तो शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं Meesho App Kya Hai In Hindi.
मीशो एप्प क्या है (What is Meesho App in Hindi )
मीशो एप्प (Meesho App)भारत की एक Reseller App और एक पैसा कमाने वाला एप्प है जिसके द्वारा आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. यह App Google Play Store में आपको आसानी से उपलब्ध हो जाएगी.
Reseller App वह होती है जिसमें बड़ी होलसेल कंपनियां अपने Product को List करवाती है और फिर जब आप इस App से कोई भी Product को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं और आपके Friends या Follower उस Product को खरीदते हैं तो उस पर आपको कमीशन मिलता है.
मीशो एप्प के संस्थापक (Founder of Meesho App in Hindi)
मीशो एप्प को बिद्युत आत्रे और संजीव बनवाल ने बनाया और 2015 में इस app को लांच कर दिया गया.
मीशो एप्प कैसे डाउनलोड करें
Meesho App आप आसानी से Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं. आप Play Store में मीशो एप्प सर्च करें और पहले ही नंबर पर आपको यह App दिखाई देगी इसे डाउनलोड करके अपने मोबाइल में install कर लें.
मीशो एप्प में अकाउंट कैसे बनायें
मीशो एप्प को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने के बाद आपको इसमें अकाउंट बनाना होता है उसके लिए आप इस स्टेप को फॉलो करें.
- सबसे पहले मीशो एप्प को open करें.
- मीशो एप्प को Open करते ही आपके सामने इस प्रकार का Interface आ जायेगा. जैसा कि नीचे Image में दिखाया गया है.
- यहाँ पर आपको जो विडियो दिख रही है उसे पूरा देखें, इसे देखने के बाद आप मीशो एप्प से पैसे कैसे कमायें समझ जायेंगे.
- Video देखने के बाद ऊपर User वाले option पर क्लिक करें और फिर यहाँ पर Edit Profile करके अपना एक मीशो Account Create कर लें.
- Account Create कर लेने के बाद आप नीचे Account वाले option पर क्लिक करें और अपनी Bank Details को Add कर लें क्योकि Meesho App से आप जो भी पैसे कमाएंगे वह आपको आपके बैंक अकाउंट पर मिलता है.
तो इस प्रकार की सभी जरुरी Information को Add करके Meesho App में एक अच्छा Account बना सकते हैं.
मीशो एप्प में प्रोफाइल कैसे भरें
मीशो एप्प में प्रोफाइल भरना बहुत आसान है लेकिन तब भी बहुत सारे लोगों को कठिनाई आती है मीशो एप्प में प्रोफाइल भरने के दौरान. मीशो एप्प में प्रोफाइल को निम्न प्रकार से भरें – जो स्टेप नीचे बताये गए हैं वह कॉलम वाइज हैं.
- पहले अपनी एक Photo लगा लें.
- अपना पूरा नाम भरें.
- अपना फोन नंबर भर लें.
- अपनी Email ID add कर लें.
- अपना Gender Select करें.
- आप जो भी भाषाएं बोल सकते हैं उन्हें Select कर लें.
- अपना Occupation सेलेक्ट कर लें. Occupation मतलब कि आप अभी क्या काम करते हो यानी आपका पेशा.
- अपने बारे में एक Summry लिख लें 300 से 500 शब्दों की.
- अपने बिज़नस का नाम भरें.
- इसके बाद अपना Pin Code, City और State सेलेक्ट करके Save वाले बटन पर क्लिक करें.
अब Other Option पर क्लिक करें –
- Date of Birth – अपनी जन्म तिथि भर लें.
- Marital Status – अपना Marital Status सेलेक्ट करें. अगर आप शादी शुदा हैं तो Married और सिंगल हैं तो Single वाले option को सेलेक्ट करें.
- Number of Kids – अगर आप शादीशुदा हैं तो अपने बच्चों की संख्या भर दें.
- Education – अपनी शिक्षा को भर लें.
- Monthly Income – आप महीने में कितने पैसे कमाते हैं वह सेलेक्ट कर लें.
आप अपनी Education Details और जहाँ आप काम करते हैं मतलब अपने Workplace को भी Add कर सकते हैं.
तो दोस्तों इस प्रकार से आप मीशो एप्प पर अपनी प्रोफाइल को भर सकते हैं.
मीशो एप्प से पैसे कैसे कमाए (Meesho App Se Paise Kaise Kamaye)
अब आते हैं सबसे महत्वपूर्ण Point पर कि मीशो एप्प से पैसे कैसे कमाए. मीशो एप्प से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अपने Friends और Follower की संख्या बढ़ानी होगी.
Meesho App से पैसे कमाने के लिए नीचे बताये गए Step को Follow कीजिए.
Step 1 – सबसे पहले मीशो एप्प पर प्रोडक्ट को सेलेक्ट करें
सबसे पहले मीशो एप्प में एक प्रोडक्ट को सेलेक्ट करें जिसे आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों को बेचना चाहते हैं.
Step 2 – Meesho एप्प से प्रोडक्ट की सही Detail निकाल लें
उस Product पर क्लिक करें और उस Product की सारी Detail अच्छे से निकाल लें.
अब Share on Whatsapp पर क्लिक करने Product के Catalog को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है आप इसे Facebook और Instagram पर भी शेयर कर सकते हैं.
आप Product को पुरे Detail के साथ शेयर करें और जो Price Meesho App में होगा उसमें अपना margin भी Add करें.
जैसे कि माना आपने जो प्रोडक्ट सेलेक्ट किया वह एक टी शर्ट है और उसकी कीमत Meesho App पर 400 रूपये है. तो आपने उस टी शर्ट को 400 में नहीं बेचना है 100 रूपये margin add करके 500 में बेचना है.
Step 4 – Margin Add करके कस्टमर के लिए प्रोडक्ट आर्डर करें
अगर आपके किसी भी Friends को वह Product पसंद आता है तो वह आपसे Order करने के लिए कहेगा. फिर आपने Meesho App से वह Product Order करना है. इसके लिए आप इस Step को Follow करें –
- सबसे पहले उस प्रोडक्ट पर क्लिक जिसे आपने Order करना है और फिर Buy Now के option पर क्लिक करें.
- इसके बाद Payment Method में Cash on Delivery या UPI Select करें. और Proceed वाले option पर क्लिक करें.
- अब यहाँ पर आपको अपना Margin Add करके Product का Final Payment Add करना है. जैसा कि ऊपर मैंने आपको टी शर्ट का उदहारण दिया था. आप Final Price में 500 लिखें. आप नीचे देखेंगे कि 100 रूपये आपका Margin Add हो चूका है और फिर Proceed वाले option पर क्लिक करें.
- इसके बाद Customer की पूरी Address Detail को भरिये और Save Address पर क्लिक करें और फिर Proceed वाले option पर क्लिक करते ही आपका Order हो जायेगा.
Step 5 – आसानी से मीशो एप्प से पैसे कमाए
अब जैसे ही Customer के पास वह Product पहुचेगा आपका Profit आपके Account में आ जायेगा.
तो देखा आपने कितना Simple और Easy Process है Meesho App से पैसे कमाना.
इन्हें भी पढ़े
मीशो एप्प की विशेषताएं (Feature of Meesho App in Hindi)
- मीशो एप्प में आप कितने भी प्रोडक्ट आर्डर करें आपको सब पर Delivery Free होती है.
- इसमें आप Online Payment और Cash on Delivery के जरिये Payment कर सकते हैं.
- कस्टमर को Product पसंद न आने पर एक हफ्ते के अन्दर इसे Refund कर सकते हैं.
- मीशो एप्प में हर प्रोडक्ट होलशेल Rate पर मिलता है इसमें आपको बहुत सस्ते में अच्छे Product मिल जाते हैं जिससे आप ज्यादा Margin भी add कर सकते हैं.
- Meesho App में Product अच्छे Quality के होते हैं जिन्हें आप बेझिझक बेच सकते हैं.
मीशो एप्प कि मुख्य भाषाएँ
मीशो एप्प 8 भाषाओ को सपोर्ट करता है जो इस प्रकार से हैं –
- हिंदी
- इंग्लिश
- बंगाली
- तमिल
- तेलगु
- मलयालम
- कन्नडा
- मराठी
मीशो एप्प में बिज़नस केटेगरी – Meesho App Shopping Product List In Hindi
मीशो एप्प में बहुत सारी बिजनस केटेगरी मिल जाती है जिसमें आप Product को Promote करके कमाई कर सकते हैं. मीशो एप्प की बिजनस केटेगरी इस प्रकार से हैं –
Women Ethnic – इसमें आपको महिलाओं के पहनावे के बहुत सारे प्रोडक्ट मिल जाते हैं. जैसे – साडी, कुर्ती, कुर्ता सेट, सूट और बहुत सारे Ethnic Martial मिल जाते हैं.
Women Western – इसमें आपको महिलाओं के Top wear, Bottom wear, Innerwear और Sleepwear Dress मिल जायेंगे.
Men – इस केटेगरी में आपको लड़कों के बहुत सारे प्रोडक्ट मिल जाते हैं जैसे कि – Topwear, Bottomwear, Watch, Bags, Belt, Footwear, Ethnic wear, Sleepwear, Innerwear.
Kids – इसमें आपको बच्चो के सारे Martial मिल जाते हैं.
Home and Kitchen – यहाँ आपको घर और किचन में इस्तेमाल जोने वाले Product मिल जाते हैं.
Beauty and health – इसमें आपको Beauty और health से related बहुत सारे Product मिलते हैं.
Jewellery and Accessories – इसमें आपको ज्वेलरी और फैशन के बहुत सारे सामान मिल जाते हैं.
Bags and Footwear – इसमें आपको बैग और पैरों में पहने के लिए जूते, चप्पल मिल जायेंगे.
Electronic – इस केटेगरी में आपको Electronic से सम्बंधित सामान मिल जाते हैं.
क्या मीशो एप्प सुरक्षित है – Kya Meesho App Safe Hai
जी हां, मीशो एप्प एक दम सुरक्षित और भरोसेमन्द है. इस एप्प पर बिना किसी चिंता के शॉपिंग कर सकते है. इसके अलावा Meesho App कि मदद से आप आसानी से पैसे कमा सकते है वो भी बिना किसी धोका धड़ी के. Meesho एप्प पर कोई सामान आप आसानी से ऑर्डर कर सकते है. आप बिल्कुल चिंता न करें क्यो कि Meesho App Safe Hai.
FAQ For Meesho App Se Paise Kaise Kamaye In Hindi
मीशो एप्प की शुरुवात 2015 में बिद्युत आत्रे और संजीव बनवाल ने की.
मीशो एप्प से आप 25 से 30 हजार रूपये आसानी से कमा सकते हैं.
आप अपना margin बढाकर Meesho App से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं. इसके अलावा इस App के Referral Program में जुड़कर ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.
मीशो एप्प में Product Quality बहुत अच्छी होती है. इस App में Product के साथ कोई Compromise नहीं किया जाता है. लेकिन अगर तब भी आपको प्रोडक्ट में कोई Fault लगता है तो आप इसे वापस भी करा सकते हैं.
मीशो Help Line नंबर – 08061799600
मीशो Help Mail ID – [email protected]
जी Meesho App बिल्कुल सरक्षित है. यहाँ पर आपके साथ किसी भी प्रकार का कोई Fraud नहीं किया जाता है.
मीशो एप्प हिंदी, अंग्रेजी को मिलाकर 8 भाषाओ को सपोर्ट करता है यह सारी भाषाएं भारतीय हैं.
निष्कर्ष – मीशो एप्प से पैसे कैसे कमाए हिंदी
तो दोस्तों इस लेख के माध्यम से हमने आपको Meesho App Kya Hai की पूरी जानकारी दी हैं और साथ में ही आपको बताया है कि मीशो एप्प से पैसे कैसे कमाए.
अगर आपने इस लेख को पूरा पढ़ा है तो आप मीशो एप्प से पैसे कमाने की पूरी Process को अच्छे से समझ गए होंगे अब आप भी मीशो एप्प में रजिस्टर करके पैसे कामना शुरू करें.
उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख Meesho App Se Paise Kaise Kamaye जरुर पसंद आया होगा इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें जिससे उन्हें भी Meesho App के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.
Very nice article about meesho reseller app sir
Thanks, nice content.
Ghar betha pasa Kamya