आज का लाइव मैच कैसे देखें App (Free Me Live Cricket Match Kaise Dekhe)

आज का लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखें – भारत में क्रिकेट देखना और क्रिकेट से पैसे कमाना लोकप्रिय है जिसे लगभग हर कोई व्यक्ति पसंद करता है. भारत में क्रिकेट प्रेमी हर एक क्रिकेट मैच को देखना पसंद करते हैं चाहे वह टेस्ट क्रिकेट हो, IPL हो, ODI या T20 हो या फिर कोई घरेलु क्रिकेट.

आजकल लोग टीवी से ज्यादा मोबाइल फोन पर क्रिकेट मैच देखते हैं. मोबाइल फोन पर क्रिकेट मैच देखने के लिए जरुरत पड़ती है क्रिकेट देखने वाले ऐप की.

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपके साथ कुछ ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिनके द्वारा आप HD Quality में क्रिकेट मैच की लाइव विडियो स्ट्रीमिंग देख सकते हैं और बिना किसी झंझट के क्रिकेट का लुफ्त उठा सकते हैं. इस लेख में हमने आपको पेड और फ्री दोनों प्रकार के ऐप के बारे में बताया है.

तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल और जानते हैं – लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखें App.

सामग्री की तालिका

इंडिया में लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखें (Live Cricket Match Kaise Dekhe)

आज के समय में इंडिया में बहुत सारे OTT प्लेटफ़ॉर्म, टीवी चैनलों की मोबाइल ऐप, DTH प्रोवाइडर की ऐप मौजूद हैं जिसमें आप किसी भी क्रिकेट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप Hotstar, Jio Tv ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने सब्सक्रिप्शन अकाउंट से Login करके लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं.

आज का मैच फ्री में कैसे देखें (Free Me Cricket Match Kaise Dekhe)

आज का लाइव क्रिकेट मैच फ्री में देखना बहुत ही आसान है. बस आपको क्रिकेट स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन इनस्टॉल करना होगा. जिनमें से मुख्य एप्प Hotstar+Disney है. इसके अलावा यदि आप जिओ और एयरटेल यूजर है तो आप JIO TV या Airtel की मदद से भी फ्री में लाइव क्रिकेट देख सकते है. बस रिचार्ज प्लान में आपको क्रिकेट पैक का चुनाव करना होगा.

मोबाइल से लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखें?

free में आज का लाइव मैच देखने के लिए आप Disney+ Hotstar App का उपयोग कर सकते है. HotStar एप्प पर आपको फ्री में एशिया कप के सारें मैच फ्री में देखने को मिल जायेंगे.

यदि आप किसी भी प्रीमियम एप्लीकेशन का सब्सक्रिप्शन लिए बिना बिल्कुल फ्री में लाइव क्रिकेट मैच देखना चाहते हैं तो Third Party क्रिकेट App की मदद ले सकते हैं. ये Third Party App आपको OTT प्लेटफ़ॉर्म के प्रीमियम कंटेंट फ्री में दिखाती है.

इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लाइव क्रिकेट मैच किस OTT प्लेटफ़ॉर्म पर आ रहा है. आप इन App की मदद से कोई भी लाइव क्रिकेट मैच अपनी पसंदीदा भाषा की कमेंट्री में देख सकते हैं.

यहाँ हमने आपको लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए तीन सबसे बेस्ट Third Party App के बारे में बताया है. यह सभी App आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेंगी, आप गूगल पर सर्च करके इन्हें Apk Store या वेबसाइटों से Apk फाइल के रूप में डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते हैं.

क्रिकेट मैच देखने वाला ऐप (Best Cricket Match Dekhane Wala Apps)

वर्तमान समय में ढेर सारी आईपीएल देखने वाली मोबाइल एप्लीकेशन मौजूद हैं जहाँ पर आप फ्री में और सब्सक्रिप्शन लेकर क्रिकेट मैच देख सकते हैं. इस आर्टिकल में हमने आपको फ्री लाइव क्रिकेट मैच देखने वाले पेड और फ्री ऐप के बारे में बताया है.

यदि आपके पास बजट है तो आप पेड एप्लीकेशन का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं और यदि आप क्रिकेट मैच देखने के लिए कोई पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो फ्री वाले ऐप की मदद से क्रिकेट मैच देख सकते हैं.

क्रिकेट मैच देखने वाले ऐप तथा उनके सब्सक्रिप्शन प्रकार के बारे में हमने नीचे टेबल के द्वारा आपको बताया है, और फिर आगे सभी ऐप के बारे में एक – एक कर विस्तार से बताया है.

Match dekhne Wala AppsSubscription Type
HotstarFree & Paid
Sony LivPaid
Jio TVFree For Jio User
Airtel XstreamPaid
Tata Sky is Now Tata PlayFree for Tata Sky DTH User
PikaShowFree to Use
Thop TVFree to Use
Oreo TVFree to Use
Live Net TVFree to Use
FacebookFree to Use
CricbuzzFree (Only Scorecard)
ESPN CricinfoFree (Only Scorecard)

लाइव क्रिकेट मैच देखने की कुछ बेस्ट मोबाइल एप्लीकेशन निम्नलिखित हैं –

#1. Hotstar (फ्री क्रिकेट मैच देखने वाला एप्प)

Hotstar मोबाइल में लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए सबसे बेस्ट प्लेटफ़ॉर्म है. आप लाइव IPL, वर्ल्ड कप, एशिया कप सीरीज आदि सभी मैच Hotstar पर देख सकते हैं.

क्रिकेट मैच की लाइव विडियो स्ट्रीमिंग के लिए Hotstar का इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है. आप गूगल प्ले स्टोर से Hotstar की ऑफिसियल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं.

Hotstar पर लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए आपको इसका पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ेगा. पहले फ्री में आप केवल 5 मिनट के लिए ही इसमें लाइव क्रिकेट देख सकते थे. परतुं वर्तमान में Hotstar पर क्रिकेट मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में देख सकते हैं जो Star के द्वारा प्रसारण किये जाते हैं.

#2. Sony Liv (मैच देखने वाला एप्प)

Sony के द्वारा प्रसारण किये जाने वाली सभी लाइव मैचों को आप Sony Liv पर देख सकते हैं. आप गूगल प्ले स्टोर से Sony Liv एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं और लाइव क्रिकेट मैच की स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. Sony Liv पर आमतौर पर टेस्ट मैचों का प्रसारण किया जाता है. Sony Liv पर लाइव क्रिकेट देखने के लिए आपको इसका पेड सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा.

#3. JioTV (फ्री क्रिकेट देखने वाला एप्प)

अगर आप Jio सिम का इस्तेमाल करते हैं तो JioTV के द्वारा बिल्कुल फ्री में लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं. JioTV एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप मोबाइल में टीवी देख सकते हैं.

आप गूगल प्ले स्टोर से JioTV ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और फिर अपने Jio नंबर से Sign Up करके जिस भी चैनल पर लाइव क्रिकेट मैच आ रहा होगा उस पर क्रिकेट मैच की लाइव विडियो स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

#4. Airtel Xstream (फ्री में लाइव क्रिकेट देखने वाला एप्प)

Airtel Xstream भी लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए एक अच्छा एप्लीकेशन है. इसका इस्तेमाल करना मोबाइल में टीवी देखने जैसा ही है. Airtel Xstream पर आपको ढेर सारे टीवी चैनल मिल जाते हैं जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार देख सकते हैं.

आप गूगल प्ले स्टोर से Airtel Xstream ऐप को इनस्टॉल कर सकते हैं और जिस भी चैनल पर लाइव क्रिकेट मैच चल रहा होगा उस चैनल को ओपन करके लाइव क्रिकेट मैच देख सकते है. 

Airtel Xstream पर लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और फिर Airtel Xstream का पेड सब्सक्रिप्शन लेकर लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं.

#5. Tata Sky is Now Tata Play

यदि आपके घर में Tata Sky DTH लगा हुआ है और आपके पास इसका membership है तो आप Tata Play App के द्वारा लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं. Tata Play App पर आपको Tata Sky DTH के सभी चैनल देखने को मिल जायेंगें.

आप गूगल प्ले स्टोर से Tata Play को डाउनलोड करके अपने Tata Sky DTH membership अकाउंट से Login कर सकते हैं और जिस चैनल पर लाइव क्रिकेट मैच चल रहा है उसे ओपन करके क्रिकेट मैच देख सकते हैं.

#6. PikaShow (फ्री में क्रिकेट देखों एप्प)

PikaShow एक लोकप्रिय फ्री विडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर आप फ्री में 40 से अधिक OTT प्लेटफ़ॉर्म का प्रीमियम कंटेंट देख सकते हैं. PikaShow App पर आप हॉलीवुड, बॉलीवुड, साउथ की फ़िल्में, वेब सीरीज, टीवी शो, न्यूज़ चैनल, लाइव क्रिकेट, कबड्डी, हॉकी के मैच आदि सब कुछ देख सकते हैं.

फ्री में लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए सबसे ज्यादा PikaShow App का इस्तेमाल किया जाता है. आप HD Quality में PikaShow ऐप पर लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं.

PikaShow ऐप की सबसे ख़ास बात यह है कि इसका यूजर इंटरफ़ेस यूजर फ्रेंडली है इसमें आप केटेगरी वाइज टीवी चैनल देख सकते हैं. आपको Sports, Movies, Hollywood, Web Series आदि केटेगरी मिल जायेंगीं, आप अपनी पसंदीदा केटेगरी को सेलेक्ट करके विडियो देख सकते हैं.

#7. Thop TV (Live Cricket Match App)

Thop TV Apk पर आप HD Video Quality में 7 भारतीय भाषाओं में क्रिकेट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. यह ऐप आपको 3 हजार राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय टीवी चैनलों तक पहुँच प्रदान करता है. जिस भी OTT प्लेटफ़ॉर्म या टीवी चैनल पर लाइव क्रिकेट मैच चल रहा होगा वह सब आपको Thop TV में देखने को मिल जायेगा. फ्री में लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए Thop TV एक बहुत ही Popular एप्लीकेशन है.

#8. Oreo TV (Real IPL देखने वाला एप्प)

Oreo TV भी एक ऑनलाइन विडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म हैं जिसमें आप HD Video Quality में टीवी चैनलों को देख सकते हैं. Oreo TV में 5 हजार से भी अधिक टीवी चैनल मौजूद हैं. Oreo TV ऐप पर आप लाइव क्रिकेट मैच की विडियो स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप हिंदी, अंग्रेजी समेत 9 क्षेत्रीय भाषाओं में कमेंट्री के साथ Oreo TV पर लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं.

#9. Live Net TV (मुफ़्त क्रिकेट एप्प)

Live Net TV भी लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए एक बेस्ट Third Party ऐप है. इस एप्लीकेशन में 800 से भी अधिक टीवी चैनल मौजूद हैं. क्रिकेट के लाइव चल रहे सभी मैचों को आप Live Net TV पर देख सकते हैं. फ्री में लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए अप Live Net TV को डाउनलोड कर सकते हैं और Sports वाले सेक्शन से लाइव चल रहे क्रिकेट मैच मैच की विडियो स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

#10. Facebook (फेसबुक पर लाइव मैच देखें)

कई सारे ऐसे फेसबुक पेज हैं जो लाइव क्रिकेट मैच की विडियो स्ट्रीमिंग बिल्कुल फ्री में क्रिकेट प्रेमियों को दिखाते हैं. फेसबुक पर लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए आप फेसबुक अकाउंट को ओपन करें और यहाँ पर Video Section में जिस भी टीम का लाइव मैच चल रहा होगा उसे सर्च करें.

यदि आप अपनी Privacy को लेकर चिंतित रहते हैं और बिना किसी Third Party App को इनस्टॉल किये लाइव क्रिकेट मैच देखना चाहते हैं तो फेसबुक आपके लिए एक अच्छा विकल्प है. फेसबुक आज YouTube के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा विडियो प्लेटफ़ॉर्म है. कई सारे क्रिएटर फेसबुक पेज बनाकर विडियो अपलोड करते हैं.

Facebook से देखने के लिए, मान लीजिए जैसे भारत और पाकिस्तान का लाइव मैच चल रहा है तो आप फेसबुक पर Pak vs Ind Live Match लिखकर सर्च करें. फिर आपके सामने कई पेज आ जायेंगें जहाँ पर लाइव क्रिकेट मैच की स्ट्रीमिंग चल रही होगी. आप इन पर क्लिक करके फ्री में क्रिकेट मैच की स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

फ्री क्रिकेट लाइव स्कोर कैसे देखें (Live Cricket Score App)

यदि आपके पास लाइव क्रिकेट मैच की विडियो स्ट्रीमिंग देखने का समय नहीं है और आप केवल Ball by Ball लाइव क्रिकेट मैच का स्कोर देखना चाहते हैं निम्नलिखित बताई गयी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

#1. Cricbuzz (क्रिकेट स्कोर देखने वाला एप्प)

Cricbuzz भारत की एक बहुत ही लोकप्रिय और जानी – मानी क्रिकेट वेबसाइट है जहाँ पर आप अंतराष्ट्रीय, डोमेस्टिक, महिला क्रिकेट मैच, क्रिकेट लीग के मैचों का लाइव स्कोर Ball by Ball प्राप्त कर सकते हैं.

लाइव क्रिकेट स्कोर देखने के अलावा आपको Cricbuzz में अनेक प्रकार की क्रिकेट अपडेट मिलती है जैसे कमेंट्री, अपकमिंग मैच, Schedule, रैंकिंग, पॉइंट टेबल, न्यूज़ आदि प्राप्त कर सकते हैं. आप गूगल प्ले स्टोर से Cricbuzz की ऑफिसियल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं और लाइव क्रिकेट स्कोर देख सकते हैं.

#2. ESPNCricinfo (लाइव मैच स्कोर एप्प)

ESPNCricinfo भी लाइव क्रिकेट मैच स्कोर देखने वाली एक बहुत फेमस वेबसाइट है, इसमें आपको क्रिकेट की हर एक अपडेट मिल जायेगी. आप पुराने से पुराने मैचों का स्कोरकार्ड ESPNCricinfo में देख सकते हैं. ESPNCricinfo में आप लाइव चल रहे सभी मैचों का स्कोर, आने वाले मैच, सीरीज, हाईलाइट, एनालिसिस, इंटरव्यू, क्रिकेट विडियो आदि सब देख सकते हैं.

ESPNCricinfo की मोबाइल एप्लीकेशन भी है जिसे कि आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और लाइव चल रहे सभी मैचों का लाइव स्कोर Ball by ball देख सकते हैं. क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक बेस्ट मोबाइल ऐप है.

क्रिकेट में पैसा कमाने वाला ऐप की सूची (Cricket Se Paisa Kamane Wala Apps)

यहाँ क्रिकेट में पैसा कमाने वाला ऐप्स जो भारत के Best Fantasy Sports Application है दिए गये है. जिनसे आप क्रिकेट मैच में टीम बनाकर पैसे कमा सकते है.

लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखें से सम्बंधित सामान्य प्रश्न

मोबाइल पर क्रिकेट लाइव कैसे देखें?

मोबाइल पर लाइव क्रिकेट देखने के लिए सभी एप्लीकेशन के बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बता चुके हैं, आप आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ें.

आज का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?

आप इस आर्टिकल में बताये गए किसी भी ऐप के द्वारा आज का मैच ऑनलाइन देख सकते हैं.

लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखें फ्री में?

आप PikaShow, Thop TV या Oreo TV ऐप को अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करके लाइव क्रिकेट मैच बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं.

क्रिकेट मैच देखने वाला फ्री ऐप कौन सा है?

PikaShow और Thop TV क्रिकेट मैच देखने वाला सबसे बेस्ट फ्री ऐप हैं.

निष्कर्ष – आज का क्रिकेट लाइव कैसे देखें हिंदी में

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना कि लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखें और फ्री में आज का क्रिकेट मैच कैसे देखें. इस आर्टिकल में हमने आपके साथ क्रिकेट मैच देखने के लिए बेस्ट मोबाइल ऐप शेयर किये हैं.

इनमें से कई ऐसे ऐप भी हैं जिनमें आप बिल्कुल फ्री में लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं. अगर आप भी क्रिकेट प्रेमी है तो हमारे द्वारा इस आर्टिकल में बताये गए किसी भी ऐप का इस्तेमाल करके लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं.

उम्मीद करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. अगर आपके लिए यह लेख हेल्पफुल रहा तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और उन्हें भी फ्री में क्रिकेट मैच कैसे देखें के बारे में बतायें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top