जावा क्या है और फ्री में कैसे सीखें (Java Programming in Hindi)

Learn Java Programming in Hindi – Technology को नयी ऊंचाई पर ले जाने में Coding और Computer का बहुत महत्वपूर्ण Role है. Coding के द्वारा ही ऐसे Mobile Application बनांये जाते हैं जिनको हम दैनिक जीवन में इस्तेमाल करते हैं.

Coading के द्वारा बने Application से ही आज हम घर बैठे Online Transction कर पाते हैं. मनोरंजन के लिए Game खेल पाते हैं और बहुत सारे काम in Mobile Application के द्वारा कर पाते हैं.

आज के इस लेख में हम आपको सबसे Popular कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में से एक Java के बारे में बताने वाले हैं. इस लेख में आपको Java क्या है और Java कैसे सीखें की पूरी जानकारी मिलने वाली है.

इस लेख में Java का इतिहास, इसकी विशेषताएं और जावा के उपयोग के बारे में भी आपको इस लेख में जानने को मिलेगा. तो आइये बिना देरी के साथ शुरू करते हैं आज के इस लेख को और शुरुवात करते हैं जावा परिचय से.

सामग्री की तालिका

जावा क्या है – Java Programming in Hindi

Java कंप्यूटर की एक Language है जो कि एक General Purpose Language है. अनेक प्रकार से Application और Software बनाने में इसका इस्तेमाल किया जाता है.

Java High Level Programming Language है. Java को किसी भी Platform में Run कर सकते हैं. यह सभी Operating System को Support करती है.

Java में code को english में लिखा जाता है जिससे कोई भी इसे आसानी से समझ सकता है. इसमें C++ के Fundamentel को Use किया गया है.

Java अन्य कंप्यूटर भाषा की तुलना में सरल और सुरक्षित यह व्यापक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली computer language है.

Java एक Oriented Computer Programming Language है, जो C Language और C++ की तरह ही होता है.

Video By Quick Support

जावा प्रोग्रामिंग के खोजकर्ता (Java Inventor in Hindi)

Java Language की खोज James Gosling ने की थी. उन्होंने सबसे पहले सन 1991 में Oak नाम से एक Project के रूप में जावा की शुरुवात की थी. Java का पहला Public Implementation सन 1995 में Java 1.0 था.

जावा प्रोग्रामिंग का उद्देश्य (Object of Java Programming in Hindi)

Java Programming Language का मुख्य उद्देश्य Write Once run everywhere था.जिसका मतलब होता है कि आपको इस Language को एक बार लिखना है और फिर आप इसे किसी भी Web Browser में run कर सकते हैं.

जावा का इतिहास (History of Java in Hindi)

Java एक Orential Programming Language है. सन 1991 में Sun Microsystem नाम की कंपनी के Engineers का एक Group जिसका नेतृत्व James Gosling कर रहे थे उन्होंने निर्णय लिया कि वे Consumar device के लिए एक Programming Language को Devlop करेंगे.

इस Project को Green Project का नाम दिया गया था. तब C++ को First Choise के रूप में रखा गया था, लेकिन C++ इस Project के लिए एक बेहतर Language नहीं थी तब जाकर एक नयी Computer Language Oak का जन्म हुवा.

 Java का शुरुवात में नाम Oak था. यह नाम इसलिए रखा गया क्योकि James Gosling के Office के बाहर एक oak का पेड़ था. और इसी पेड़ के नाम से इस Language को Oak नाम दिया गया.इससे पहले Oak को Greentalk के नाम से भी जाना जाता था लेकिन 1995 में Oak का नाम बदलकर Java रख दिया गया.

1995 में Java का पहला Public Implementation Java 1.0 था. अभी java का Latest Version JavaSE 16 है.

वर्तमान में Java Language का मालिक Oracle Corporation है उनके अनुसार Java आज के समय में दुनियाभर में 3 अरब Device में चलता है.

अब जानते हैं Java के वह सारे Version जो अभी तक Release हुए हैं. –

जावा के संस्करण (Version of Java in Hindi)

Technology के बढ़ने के साथ समय समय पर Java के नए – नए Version Release किये गए, Java के अभी तक के सारे Version इस प्रकार से हैं –

Java VersionRelease Date
JdkAlpha and  Beta1995
Jdk 1.0January 1996
Jdk 1.1February 1997
J2SE 1.2December 1998
J2SE 1.3May 2000
J2SE 1.4February 2002
J2SE 5.0September 2004
Java SE 6December 2006
Java SE 7July 2011
Java SE 8March 2014
Java SE 9August 2017
Java SE 10March 2018
Java SE 11September 2018
Java SE 12March 2019
Java SE 13September 2019
Java SE 14March 2020
Java SE 15September 2020
Java SE 16March 2021
Java prgramming language version in hindi

जावा के प्रकार (Type of Java in Hindi)

अभी तक आप समझ गए होंगे कि Java क्या है आब जानते हैं यह कितने प्रकार की होती है. Java को मुख्य रूप से तीन भागों में बांटा गया है –

  • Java Standerd Edition
  • Java Enterprise Edition
  • Java Micro Edition

Java Standerd Edition (Java 2SE)

Java SE हमें वह सभी Tool Provide करवाता है जिसकी मदद से Server Application, Desktop Application बनाये जाते हैं. Java SE में लिखे Program सभी Operating System में चलते हैं.

Java Enterprise Edition (J2EE)

JEE web application, Component Model, Enterprise Class Service के लिए उपयोगी होता है.

Java Micro Edition (J2ME)

JME का इस्तेमाल Mobile के Application, Gaming Application, Set-Top Box के Software बनाने में किया जाता है.

जावा एप्लीकेशन के प्रकार (Type of Java Application In Hindi)

Java Programming का इस्तेमाल करके मुख्य रूप से चार प्रकार के Application बना सकते हैं.

Web Application (वेब एप्लीकेशन)

जिन एप्लीकेशन का इस्तेमाल Server को Run करने में किया जाता है उसे Web Application. Java की मदद से हर प्रकार के Web Application बनाये जा सकते हैं.

Standlone Application  

इस प्रकार के Application को Run करने के लिए किसी Browser की आवश्यकता नहीं होती है. यह किसी भी Computer पर आसानी से Run हो जाते हैं.

Standlone Application Desktop और Mobile Application होते हैं जिन्हें अधिकतर इस्तेमाल किया जाता है. जैसे कि Media Player, MS Office, Browser आदि.

Mobile Application

Java Mobile Application ऐसा Platform है जिसे Mobile Application को Smartphone में run करने के लिए Devlop किया गया है. सभी प्रकार के Mobile Application को बनाने में Java का इस्तेमाल किया जाता है.

Enterprise Application

Banking Software, Accounting Application आदि Type के Enterprise Application को बनाने के लिए Java Language का इस्तेमाल किया जाता है.

जावा प्रोग्रामिंग की विशेषताएं  (Feature of Java in Hindi)

Java Language की बहुत सारी विशेषताएं हैं जो इसे खास बनाती है जिनमें से कुछ प्रमुख विशेषता इस प्रकार से हैं –

  • Secure Language – Java एक सुरक्षित Language है अन्य कंप्यूटर Language की तुलना में.यह एप्लीकेशन को बाहर से होने वाले आक्रमण से सुरक्षित रखता है.
  • Simple Language – Java एक सरल भाषा है जिसके Code को Read, Write और Compile करना बहुत आसान है.
  • Object Oriented Programming Language – यह एक Object Oriented Programming Language है, मतलब कि इसमें हर एक चीज को Object के रूप में देखा जाता है.
  • Architectural Nature – Complier के द्वारा Generate किये जाने वाले bytecode को किसी भी Operating System में run किया जा सकता है इसलिए इसे Architectural Nature कहा गया है.
  • Platform Independent – इसके Program को किसी भी Platform में run किया जा सकता है.
  • Portable language – Platform Independent के कारण यह एक Portable language है.
  • Multi Threded – इस Feature की मदद से ऐसे Program को लिखा जा सकता है जो Multiple Task को कर सकते हैं. मतलब कि एक Application में अनेक task कर सकते हैं.

जावा के उपयोग (Uses of Java Language in Hindi)

Java Language का उपयोग बहुत सारे कामों में होता है. Java Language के कुछ प्रमुख उपयोग इस प्रकार से हैं –

  • Web Application बनाने में Java का इस्तेमाल बहुत अधिक मात्रा में किया जाता है.
  • Desktop Application को Java की मदद से आसानी से Devlop किया जा सकता है.
  • Java Language की मदद से सभी Mobile Application को Devlop किया जाता है.
  • Gaming Application को Devlop करने के लिए Java एक Best Language है.
  • Java की मदद से Software बनाये जा सकते हैं.
  • Financial Application बनाने में भी Java का इस्तेमाल होता है.
  • Java की मदद से Scintfic Application भी बनाये जाते हैं.

जावा के घटक (Component of Java in Hindi)

Java Language को सीखने के लिए इसके घटकों के बारे में जानना आवश्यक है. तभी आप Java को आसानी से सीख पाएंगे.

जब भी हम कोई Programming करते हैं तो वह Human Readble Language में होता है. मतलब कि उस Coding को Human तो समझ सकते हैं पर मशीन नहीं समझ पाती है. Machine केवल Machine language को ही समझ पाते हैं.

इसलिए जो Coding Human के द्वारा की जाती है उसे Machine को समझाने के लिए Machine language में Convert करना पड़ता है.

Java Language में Code को Machine language में Convert करने के लिए तीन घटक महत्वपूर्ण हैं –

Java Devlopment Kit (Jdk)

Jdk एक Tool का Package है जो हमें उन Tool को Provide करवाता है जिससे हम Program को Create पर पाते हैं. Jdk सिर्फ Java Devloper के द्वारा उपयोग में लाया जाता है.

Java Runtime Environment (JRE)

JRE Software का एक Set होता है जो Java Application के Devlopment में काम आता है. यह Jdk का ही एक Part होता है. JRE हमें उन Tools को Provide करवाता है जिसकी मदद से Program Run हो सके.

Java Virtual Machine (JVM)

JVM एक Part होता है JRE का जो bytecode को Machine Language में Convert करता है. JVM Java Program को execute करने के लिए runtime environment Provide करवाता है.

जावा कैसे काम करती है (How Does Java Work in Hindi)

जावा को सीखने से पहले यह जानना भी महत्वपूर्ण है कि Java काम कैसे करती है तो आइये जानते हैं.

जब जावा के किसी Program को Compile करते हैं तो पहले Program Machine Language में Change न होकर एक Intermediate language में बदलता है जिसे Java bytecode कहते हैं. इस Code को किसी भी Operating System और Processor में चलाया जा सकता है.

इसके बाद यह Bytecode प्रोग्राम को चलाने के लिए Interprete करता है. Java Source Code javac compiler के द्वारा bytecode में complied होकर Machine Language में Convert होता है.

अतः Java Program Execute होने के लिए दो बार Compiled है.

इन्हें भी पढ़े 

फ्री में जावा कैसे सीखें (How to Learn Java in Hindi)

Java एक बहुत Popular language है जिसका इस्तेमाल बहुत सारे कामों में होता है. Java Language को सीखने पर आप आसानी से कई प्रकार की Application Devlop कर सकते हैं. Java को सीखना उतना भी कठिन नहीं है.

Java सीखने के लिए पहले आपको इसके Basic Fundamental को अच्छे से समझना होगा.Online और Offline बहुत सारे ऐसे Platform हैं जहाँ पर आप Java language को आसानी से सीख सकते हैं.

You Tube Video की मदद से जावा सीखें

You Tube पर आज हर एक Content बिलकुल Free में Available है. आप YouTube में थोडा Research करोगे तो आपको बहुत सारे ऐसे Channel मिल जायेंगे जहाँ पर आप Java Language को सीख सकते हैं.

Online Website की मदद से जावा सीखें

दोस्तों Internet पर बहुत सारी ऐसी Website मौजूद हैं जहाँ पर आप Java सीख सकते हैं. उनमे से कुछ Popular Website हमने आपको Suggest की है.

जावा प्रोग्रामिंग किताबें खरीदकर सीखें

आप Market से java की किताबें खरीदकर भी Java programming सीख सकते हैं.

Coaching Institute ज्वाइन कर सीखें Java

आपके घर के नजदीक में अगर कोई Coaching Institute है तो आपको Java सीखने के लिए यह बहुत Best जगह है.

FAQ For Java Programming in Hindi

जावा क्या है?

जावा एक Obeject Oriented Computer Programming Language है, यह C Language और C++ की तरह ही होता है.

जावा का पूरा नाम क्या है?

जावा का कोई भी Full Form नहीं होता है. इस Language का पूरा नाम ही Java है. लेकिन इन्टरनेट पर बहुत सारे जगह आपको Java का Full Form Just Another Virtual Accelerator देखने को मिलेगा.

जावा कितने प्रकार के होते हैं?

जावा मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं – Java Standerd Edition (J2SE), Java Enterprise Edition (J2EE), Java Micro Edition (J2ME).

जावा की खोज किसने की?

जावा की खोज James Gosling ने की थी.

जावा का उद्देश्य क्या था?

जावा का उद्देश्य Write Once run everywhere था.

हमने क्या सीखा: Java Programming in Hindi

तो दोस्तों इस लेख के द्वारा हमने आपको Java Kya Hai In Hindi से जुडी लगभग सारी जानकारी देने की कोशिस की है.हमने आपको इस लेख में आपको Java Language की विशेषता, इसके उपयोग, जावा कैसे काम करती है और जावा कैसे सीखें की पूरी जानकारी दी है .

What Is Java Programming In Hindi की यह जानकारी आपके लिए जरुर उपयोगी साबित हुई होगी. हमारी हमेशा कोशिस रहती है कि हमारे लेख को पढने के बाद आपको किसी दुसरे लेख में जाने की जरुरत न पड़े इसलिए हम अपने लेख में पूरी जानकारी लिखने की कोशिस करते हैं.

उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

2 thoughts on “जावा क्या है और फ्री में कैसे सीखें (Java Programming in Hindi)”

  1. Hi Ranjeet ji, bahut achi jankari di apne, aap online websites ki list me geeksforgeeks bhi add kar sakte hai, jo ki bahut hi achi resource hai aur free me java,data structures, machine learning ets se related tutorial series provide karte hai

    1. जी बिलकुल, आपके इस सुझाव को हम लेख में जगह देंगे. ऐसे ही प्रतिक्रिया देते रहें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top