Kutumb App Kya Hai In Hindi: भारत में अलग अलग संस्कृति, धर्म , संगठन और अलग-अलग विचारधारा के लोग साथ मिल कर रहते है. लेकिन हर व्यक्ति का अपनी संस्कृति, धर्म से लगाव होता है, इसलिए लोगों को अपनी संस्कृति, धर्म के लोगों से जोड़ने के लिए एक एप्लीकेशन बनाया गया जिसका नाम है Kutumb app.
यहाँ पर आप अपनी विचारधारा रखने वाले लोगों से Kutumb app की मदद से बात कर सकते हैं, जानकारी एक दूसरे के साथ बाँट सकते है. यदि आप भी अपने संगठन के लोगों से जुड़ना चाहते हैं या अपनी विचारधारा के लोगों का संगठन बनाना चाहते हैं तो इस लेख के माधयम से आपको Kutumb app के बारें में बहुत सारी जानकारी प्राप्त होने वाली है.
इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि कुटुंब एप्प क्या है, Kutumb app पर अकाउंट कैसे बनाए, Kutumb app पर अपनी संस्था कैसे बनाए, Kutumb app पर अपनी संस्था का रजिस्ट्रेशन कैसे करें, Kutumb app से कैसे कॉन्टेक्ट करें, Kutumb app पर अपना अकाउंट कैसे डिलीट करें, यह सारी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी. चलिए शुरू करते है.
Kutumb App Review in Hindi
मुख्य बिंदु | विवरण |
---|---|
एप्लीकेशन का नाम | India’s Largest Community App – Kutumb |
एप्लीकेशन की केटेगरी | Social Media |
प्ले स्टोर रेटिंग | 4.7 star/5 Star |
कुल डाउनलोड | 01 करोड़ से अधिक |
एप्लीकेशन का साइज | 14 MB |
रिलीज़ डेट | 20 अप्रैल 2020 |
कुटुंब एप्प क्या है (What Is Kutumb App In Hindi)
Kutumb app एक भारतीय एप्लीकेशन है, जिसमें इंटरनेट के माध्यम से आप अपने समुदाय के लोगों से या अपनी विचारधारा रखने वाले लोगों के साथ जुड़ सकते है और संगठन में अपनी पहचान बना सकते है.
भारत में अलग अलग समुदाय संगठन के लोग रहते हैं, भारत में अलग अलग संस्कृति, पंथ, रुचियों, व्यवसाय आदि के आधार पर लोगों की बड़ी संख्या है. Kutumb app की सहायता से आप अलग अलग संगठनों से जुड़ सकते है.
Kutumb app को 20 अप्रैल 2020 को मुम्बई के अभिषेक केजरीवाल ने लॉच किया गया जिसे Primetrace Technologies Private Limited द्वारा चलाया जाता है.
वर्तमान समय में Kutumb app एक लोकप्रिय सोशल मीडिया एप्लीकेशन है. Kutumb app के उपयोगकर्ताओं की संख्या 1 करोड़ से अधिक है और प्ले स्टोर पर Kutumb app की रेटिंग 4.7 स्टार है जो की बहुत अच्छी रेटिंग मानी जाती है.
Kutumb app 100% सुरक्षित एप्लीकेशन है यहाँ पर आपकी पर्सनल डिटेल्स को या आपके डाटा को किसी के साथ शेयर नहीं किया जाता है. यही वजह है कि कुछ ही समय में Kutumb app एक लोकप्रिय एप्लीकेशन बन गया है.
Kutumb app पर अपना अकाउंट कैसे बनाए
Kutumb app पर अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्न आसान स्टेप फॉलो करने होंगे-
Step 1- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Kutumb app को डाउनलोड कर लेना है.
Step 2- इसके बाद आपको Kutumb app को ओपन कर लेना है, फिर आपको अपनी भाषा चुननी है.
Step 3- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर भर कर आगे बढ़ें पर क्लिक कर लेना है.
Step 4- इसके बाद आपके नम्बर पर एक OTP आएगा, जो खुद वेरीफाई हो जायेगा, इसके बाद आप नेक्स्ट स्टेप पर पहुंच जाओगे.
Step 5- इसके बाद यदि आपको अपनी कम्युनिटी बनानी है तो अपनी कम्युनिटी बनाएँ पर क्लिक कर लें, यदि आप किसी कम्युनिटी को ज्वाइन करना चाहते हैं तो आप ज्वाइन करें पर क्लिक कर ले.
Step 6- इसके बाद आपको कुछ डिटेल्स भरनी होंगी जैसे
- आपका first Name
- Last Name
- आपका पिन कोड
यह डिटेल्स भर कर आगे बढ़ें पर क्लिक कर लेना है.
Step 7- अब आपको अपनी प्रोफाइल फोटो अपलोड कर लेनी है.
Step 8- इसके बाद यदि आपको कोई संस्था या संगठन सर्च करना है तो संस्था/संगठन सर्च करें पर क्लिक कर लें. अब आप किसी भी संस्था या संगठन का नाम सर्च करके ज्वाइन कर सकते है.
Kutumb app पर अपनी कम्युनिटी कैसे बनाए
Kutumb app पर अपनी कम्युनिटी (संगठन) बनाने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे:-
Step 1- सबसे पहले आपको अपनी कम्युनिटी बनाए पर क्लिक करना है.
Step 2- अब आपको अपनी कम्युनिटी की निम्न डिटेल्स भरनी हैं:-
- आपका नाम
- कम्युनिटी का नाम
- कम्युनिटी का वर्ग
- कम्युनिटी का पदनाम
- कम्युनिटी में कितने सदस्य शामिल होंगे
अब आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है और अब आपका Kutumb app पर कम्युनिटी बन कर तैयार हो जाएगी. इसके बाद सोशल मीडिया जैसे Whatsapp और फेसबुक के माध्यम से आप अपने ग्रुप में सदस्यों को invite भी कर सकते है, इसके लिए आपको पहले अपनी संस्था का रजिस्ट्रेशन करना होगा.
Kutumb app पर अपनी संस्था का रजिस्ट्रेशन कैसे करें
Kutumb app पर अपनी संस्था का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको निम्न कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे.
Step 1- सबसे पहले आपको Kutumb app को ऑफिसियल वेबसाइट (https://kutumb.app/) पर जाना है.
Step 2- अब आपको Contact Us के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
Step 3- इसके बाद आपको अपने संगठन की कुछ डिटेल्स भरनी हैं जैसे –
- आपकी संस्था का नाम
- आपकी संस्था में जुड़े कुल सदस्यों की संख्या
- आपकी संस्था में आपका पद
- आपका पूरा नाम
- मोबाइल नम्बर
यह सारी डिटेल्स भर कर आपको submit के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
Step 4- अब आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो गयी है, इसके बाद Kutumb app आपके द्वारा जमा किये फार्म को चैक करता है.
Step 5- रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाने के बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी होती है.
Step 6- इसके बाद आपको अपने संगठन को सर्च करना है यदि सर्च रिजल्ट में आपकी संस्था का नाम आता है तो आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण माना जाता है और यदि नहीं आता है तो पूर्ण नहीं माना जाता है.
अपूर्ण होने की स्थिति में आपको Kutumb app कम्युनिटी को मेल करना होगा, Kutumb app की Email ID ([email protected]) पर मेल कर लेना है और निम्न डिटेल्स भी भेजनी हैं-
- संस्था का नाम
- लोगो
- आपकी संस्था के बारे में कुछ शब्द
- आपका मोबाइल नम्बर
- पूरा नाम
- संस्था का नम्बर
- संस्था का रजिस्टर प्रूफ
- आपको डोनेशन एक्टिव करना है या नहीं
- संस्था की वेबसाइट या संस्था का लिंक
- संस्था अध्यक्ष का पूरा नाम, मोबाइल नंबर और सहमति पत्र
- एप्लीकेशन से कितने लोग जुड़ेंगे
Kutumb app कॉन्टेक्ट डिटेल्स
Kutumb app से आप निम्न तरीके से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं-
- यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप Kutumb app की Mail ID- [email protected] पर mail कर लेना है.
- आप Kutumb app के मोबाइल नम्बर +91-9731705073, +91-8320651104 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं.
- यदि आप Kutumb app के पते पर जा कर सम्पर्क करना चाहते हैं तो आप 4th Floor, 246, 17th Cross Road above Reliance Trendz, Sector 7, HSR Layout Bengaluru, Karnataka 560102, India पर भी visit कर सकते हैं.
Kutumb app पर अपना अकाउंट कैसे डिलीट करें
Kutumb app पर अपना कॉउंट डिलीट करने के लिए आपको निम्न दिए हुए स्टेप फॉलो करने होंगे.
- आपको Kutumb app ओपन करके सबसे पहले आपको प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
- इसके बाद आपको ऊपर बने सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपको यहाँ पर अकाउंट डिलीट करने का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर क्लिक करें
- इसके बाद आपसे पूछेगा की क्या आप अपना अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो आपको yes के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
- इसके बाद आपको अपना ग्रुप सेलेक्ट कर लेना है और अकाउंट डिलीट करें के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
- इसके बाद 24 घंटो के अंदर आपका Kutumb app अकाउंट डिलीट हो जायेगा.
इन्हें पढ़े
- Paytm से पैसे कैसे कमाए
- moj एप्प से पैसे कैसे कमाए
- रोजधन एप्प से पैसे कैसे कमाए
- Roposo एप्प से पैसे कैसे कमाए
- MX टकाटक से पैसे कैसे कमाए
- phonePe एप्प से पैसे कैसे कमाए
- बिना पैसे लगाये पैसे कैसे कमाए
- पैसे कमाने वाला एप्प से पैसे कमाए
- पैसे कमाने वाला गेम से पैसे कैसे कमाए
- पैसे कमाने के गलत तरीके हिंदी में
Kutumb app से सम्बंधित सामान्य सवाल
Kutumb app एक भारतीय एप्लीकेशन है.
Kutumb app अपर संस्था या संगठन बनाने में कोई चार्ज नहीं लगता है.
जी हाँ, Kutumb app 100% सुरक्षित एप्लीकेशन है यहाँ पर आपकी पर्सनल डिटेल्स को या आपके डेटा को किसी के साथ शेयर नहीं किया जाता है.
निष्कर्ष:- कुटुंब एप्प क्या है हिंदी में
यह लेख पढ़ने के बाद आपको Kutumb app क्या है इसमें संगठन कैसे बनाए के बारे में बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गयी होगी जैसे Kutumb app सुरक्षित है या नहीं, Kutumb app पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें. यदि आप भी Kutumb app का उपयोग करके संगठन बनाना हैं या किसी संगठन से जुड़ना चाहते हैं तो आप भी Kutumb app को डाउनलोड कर सकते है.
उम्मीद है आपको यह लेख पसन्द आया होगा, यदि आपको लेख पसन्द आया है तो सोशल मीडिया पर इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.
सर इसकी मुझे पूरी जानकारी मिल सकती है कि संगठन कैसे बनाया जाता है
कुटुंब एप्प की मदद से आप अपना संगठन आसानी से बना सकते है.
सर यह स्क्रीनशॉट है किरपा कर के इस शादी विवाह कम्युनिटी से मेरा डिटेल हटा दे क्यों की मेरे बेटे ने बायो डाटा भर कर दिया अब मेरे को बहुत कॉल मेसेज आ रहे है प्लीज इस को हटा दे घर मैं बहुत परेशानी हो रही है इस की वजह से किरपा हटा दे आपकी बहुत आभारी हु गई
यहाँ कुटुंब का संपर्क सूत्र दिया गया है जिस पर कांटेक्ट कर आपकी समस्या साझा कर सकते है.
Email: [email protected]
Phone: +91-8447445425
+91-8447445435