Junglee Rummy App Se Paise Kaise Kamaye: – क्या आपके मोबाइल में पैसा कमाने वाला गेम है. प्ले स्टोर या ऐप स्टोर में आपको हर प्रकार के ढेर सारे गेम मिल जाते हैं जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार इनस्टॉल करके खेल सकते हैं.
अनेक सारे गेम ऐसे होते हैं जिन्हें केवल टाइम पास के लिए खेला जाता है पर कुछ गेम ऐसे भी होते हैं जिन्हें खेलकर आप मनोरंजन के साथ पैसे भी कमा सकते हैं. Junglee Rummy भी एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाला गेम है जिसमें आप Rummy गेम खेल सकते हैं और जीतने पर लाखों रूपये की कमाई कर सकते हैं.
Rummy गेम भारत का एक लोकप्रिय कार्ड गेम है जिसे अक्सर लोग ऑफलाइन खेलते हैं, लेकिन जब से इन्टरनेट का उपयोग बढ़ा है तो अनेक सारे Rummy गेम खेलने वाले ऐप मार्केट में आ चुके हैं जिनमें आप ऑनलाइन वास्तविक प्लेयर के साथ rummy गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.
आज के इस ब्लॉग पोस्ट में आपको जानने को मिलेगा कि Junglee Rummy App क्या है, जंगली रमी ऐप को डाउनलोड कैसे करें, जंगली रमी ऐप से पैसे कैसे कमाए, जंगली रमी ऐप से पैसे कैसे निकालें और जंगली रमी ऐप की विशेषतायें क्या हैं.
तो बने रहिये हमारे साथ इस लेख में अंत तक और जानिये Junglee Rummy ऐप से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में.
Junglee Rummy App Review in Hindi
एप्लीकेशन का नाम | Junglee Rummy: Play Rummy Game |
एप्लीकेशन की केटेगरी | ऑनलाइन रमी गेम |
रमी गेम वेरिएंट | पॉइंट, डील, पूल |
कुल डाउनलोड | 50 मिलियन से भी अधिक |
ओवरआल रेटिंग | 4.5 / 5 Star |
जंगली रमी ऐप क्या है (What is Junglee Rummy App)
Junglee Rummy App भारत का सबसे फेमस ऑनलाइन रमी गेम खेलने वाला ऐप है, जहाँ पर आप Real Player के साथ रमी गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं. जंगली रमी गेम को आप अपने iPhone, एंड्राइड स्मार्टफोन और कंप्यूटर पर खेल सकते हैं.
इस गेम में आपको 3 प्रकार के रमी गेम के Variants मिल जाते हैं जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार खेल सकते हैं. इसके अलावा आप फ्री में practice गेम खेलकर रमी सीख सकते हैं और अगर रमी गेम के एक अच्छे प्लेयर हैं तो मामूली एंट्री फीस पर रमी टूर्नामेंट में भाग लेकर ढेर सारे पैसे जीत सकते हैं.
अगर आपको पता नहीं है कि Rummy गेम क्या है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें रमी भारत में एक लोकप्रिय कार्ड गेम है जिसे 2 से लेकर 6 लोग 2 ताश की डैक (52 + 52 = 104 पत्ते) के साथ खेल सकते हैं. इस गेम में प्रत्येक प्लेयर को 13 पत्ते दिए जाते हैं जिन्हें उसको एक Sequence में व्यवस्थित करना होता है.
जंगली रमी ऐप में रमी के प्रकार (Rummy Game Variants in Junglee Rummy App)
Junglee Rummy App में आपको खेलने के लिए रमी गेम के अनेक सारे Variants मिल जाते हैं. आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी Rummy Variants को सेलेक्ट करके खेल सकते हैं.
जंगली रमी ऐप में कुछ प्रमुख Rummy Variants के बारे में हमने आपको नीचे बताया है –
#1 – Points Rummy (पॉइंट्स रमी)
पॉइंट्स रमी एक quick ऑनलाइन रमी गेम है, जिसे 2 से 6 प्लेयर 1 या 2 ताश की डेक के साथ खेल सकते हैं. इसमें प्रत्येक गेम एक डील और एक राउंड के लिए खेला जाता है जिसमें प्रत्येक पॉइंट का मूल्य कैश में पहले से निर्धारित रहता है.
#2 – Deals Rummy (डील रमी)
डील रमी भी पॉइंट रमी के ही समान खेला जाता है, इसमें एकमात्र अंतर यही है कि डील के प्रत्येक गेम एक से अधिक डील और राउंड के लिए खेला जाता है.
#3 – Pool Rummy (पूल रमी)
पूल रमी गेम में खिलाड़ी एक अंक सीमा तक पहुँचने पर गेम से बाहर हो जाते हैं. प्रत्येक खिलाडी जिसका स्कोर 101 पॉइंट या 201 पॉइंट होता है वह गेम से बाहर हो जाता है और इस प्रकार अंत तक टेबल पर रहने वाला खिलाड़ी विजेता होता है.
#4 – Rummy Tournament (रमी प्रतियोगितायें)
रमी गेम के विभिन्न Variants के अलावा आपको Junglee Rummy App में अनेक सारे Tournament भी मिल जाते हैं जिनमें आप भाग लेकर बेस्ट रमी प्लेयर के साथ खेल सकते हैं. इसमें से कुछ टूर्नामेंट फ्री होते हैं जिन्हें खेलने के लिए आपको कोई एंट्री फीस नहीं देनी पड़ती है और कुछ रमी टूर्नामेंट पेड होते हैं जिन्हें खेलने के लिए आपको भुगतान करना होता है. Paid Tournament खेलकर आप Junglee Rummy गेम से पैसे कमा सकते हैं.
जंगली रमी ऐप डाउनलोड कैसे करें (Junglee Rummy App Download)
अगर आप iPhone यूजर हैं तो अपने App Store से आसानी से Junglee Rummy App को डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन अगर आप एंड्राइड यूजर हैं तो गूगल प्ले स्टोर पर आपको Junglee Rummy की ऑफिसियल एप्लीकेशन नहीं मिलेगी. आपको प्ले स्टोर पर Junglee Rummy की तरह ऐप मिल जायेंगी लेकिन उन पर गेम खेलकर आप पैसे नहीं कमा पायेंगें.
Junglee Rummy की ऑफिसियल एप्लीकेशन को आप इसकी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. आप गूगल पर Junglee Rummy लिखकर सर्च करेंगें तो पहले ही नंबर पर आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट मिल जायेगी और फिर वेबसाइट को ओपन करने पर होम स्क्रीन में आपको Junglee Rummy App की एप्लीकेशन लिंक मिल जायेगी जिसे आपने अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है.
जंगली रमी ऐप में अपना अकाउंट कैसे बनायें
Junglee Rummy App से पैसे कमाने के लिए आपको इसे इनस्टॉल करने के बाद अपना अकाउंट बना लेना है. Junglee Rummy App में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है, आप अपने मोबाइल नंबर या गूगल अकाउंट से जंगली रमी ऐप में अपना अकाउंट बना सकते हैं. अगर आपको जंगली रमी ऐप में अकाउंट बनाने में कोई समस्या आ रही है तो नीचे बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करें –
- स्टेप 1 – Junglee Rummy App को इनस्टॉल करने के बाद ओपन कीजिये, और यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Register for Free पर क्लिक कर लेना है. आप चाहें तो अपनी Gmail ID से भी अकाउंट बना सकते हैं.
- स्टेप 2 – आपके द्वारा रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, आप OTP fill करने के बाद Continue पर क्लिक करके अपना फ्री अकाउंट Junglee Rummy App में बना सकते हैं. लेकिन अभी आपका अकाउंट कम्पलीट बना नहीं है, अकाउंट को कम्पलीट करने के लिए आप आगे बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करें.
- स्टेप 3– होमस्क्रीन पर आपको सबसे ऊपर Profile का आइकॉन मिलेगा इस पर क्लिक करें, अब आपको अपनी प्रोफाइल को आकर्षक बनाने के लिए कुछ इनफार्मेशन fill करनी है जो इस प्रकार से है –
- अपने प्रोफाइल के लिए एक Avatar सेलेक्ट करें.
- Personal Detail में आपको अपना नाम, जन्मतिथि, जेंडर और अपने शहर के नाम तथा एरिया पिन कोड को fill करना है.
- स्टेप 4 – Junglee Rummy App पर आपको अपनी KYC भी कम्पलीट करनी होती है तभी आप इसमें Rummy गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं और कमाये गए पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं. KYC कम्पलीट करने के लिए आपको होमस्क्रीन में सबसे नीचे कोने में Menu पर क्लिक कर लेना है, यहाँ पर पहले ही नंबर पर आपको KYC का ऑप्शन मिल जायेगा, यहाँ पर आप KYC डॉक्यूमेंट अपलोड करके सबमिट कर लीजिये. इस प्रकार से Junglee Rummy App में आपकी KYC प्रक्रिया कम्पलीट हो जाती है.
जंगली रमी ऐप से पैसे कैसे कमाए (Rummy Se Paise Kaise Kaise Kamaye)
चलिए अब आते हैं अपने लेख के मुख्य पॉइंट पर और जानते हैं Junglee Rummy App से पैसे कैसे कमाए.
Junglee Rummy App पर पैसे कमाने के तीन प्रमुख तरीके हैं एक तो Rummy गेम खेलकर, दूसरा Rummy Tournament में भाग लेकर और तीसरा Refer and Earn प्रोग्राम से. हमने आपको लेख में तीनों तरीकों के बारे में विस्तार से बताया है.
#1 – Junglee Rummy App में Rummy गेम खेलकर पैसे कमाए
Junglee Rummy App में आप फ्री और पेड दोनों Rummy खेल सकते हैं. चूँकि आप Rummy गेम से पैसे कमाने के उद्देश्य से Junglee Rummy App को डाउनलोड किया है इसलिए Junglee Rummy से पैसे कमाने के लिए आप पेड रमी खेल सकते हैं.
पेड रमी में आपको Rummy गेम खेलने के लिए कुछ Entry Fees देनी पड़ती है, आपको जंगली रमी के होमस्क्रीन में Cash का ऑप्शन मिल जायेगा, जिसे आप अपने अनुसार घटा – बढ़ा सकते हैं, इसका मतलब है कि आप अपने अनुसार एंट्री फीस को सेलेक्ट करके रमी खेल सकते हैं. पॉइंट रमी में आप मात्र 1 रूपये एंट्री फीस पर रमी खेल सकते हैं.
इसके साथ ही आपको तीनों रमी Variants पॉइंट, डील और पूल के ऑप्शन मिल जायेंगें जिनको आप अपने अनुसार सेलेक्ट करके खेल सकते हैं. जब आप गेम जीत जाते हैं तो आपको wining price मिल जाता है जो कि आपके Junglee Rummy के अकाउंट में add हो जाता है, और बाद में आप इन पैसों को अपने अकाउंट में withdrawal कर सकते हैं.
#2 – Junglee Rummy App में Rummy Tournament खेलकर पैसे कमाए
आप Junglee Rummy ऐप में Rummy Tournament में भाग लेकर और उसमें जीतकर लाखों रूपये कमा सकते हैं, इस ऐप में हर समय ढेर सारे टूर्नामेंट चलते रहते हैं. आपको Rummy App के होमस्क्रीन पर Tournament का ऑप्शन मिल जाता है और साथ में ही इसमें wining price और entry fees भी आपको देखने को मिल जाती है. जिस गेम की एंट्री फीस अधिक होती है उसमें wining अमाउंट भी बहुत अधिक होता है.
#3 – Junglee Rummy App को refer करके पैसे कमाए
आप Junglee Rummy App को अपने दोस्तों, परिवार तथा रिश्तेदारों के साथ शेयर करके भी Junglee Rummy App से पैसे कमा सकते हैं. यदि आपको Rummy गेम खेलना नहीं आता है तो यह आपके लिए जंगली रमी से पैसे का एक अच्छा विकल्प है.
Junglee Rummy App के होमस्क्रीन पर आपको Refer and Earn का ऑप्शन मिल जायेगा, जहाँ से आप अपनी referral लिंक प्राप्त कर सकते हैं. इसके बाद आपको इस लिंक को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर करना है, जब भी कोई यूजर आपकी लिंक से Junglee Rummy App को डाउनलोड करके KYC कम्पलीट करता है तो आपका कमीशन आपके अकाउंट में add हो जाता है. Junglee Rummy App पर आपको एक Successful refer का 100 रूपये मिलता है.
तो दोस्तों इन तीन तरीकों की मदद से आप Junglee Rummy App से पैसे कमा सकते हैं.
इस गेम में वित्तीय जोखिम शामिल है और इसकी लत लग सकती है. कृपया जिम्मेदारी से ही खेलें.
Junglee Rummy App में पैसे add कैसे करें
आपको Junglee Rummy App में रमी गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए पहले पैसे add करने की जरुरत होती है जिसकी मदद से आप रमी गेम खेल पायेंगें. Junglee Rummy App में पैसे add करने की प्रोसेस निम्नलिखित है –
- सबसे पहले आपको Junglee Rummy App को ओपन करना है.
- आपको सबसे ऊपर Right साइड में Add Cash का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
- आप जितने पैसे add करना चाहते हैं वह अमाउंट इंटर करें, आप न्यूनतम 25 रूपये और अधिकतम 10 हजार रूपये add कर सकते हैं.
- अंत में आपको पेमेंट method सेलेक्ट करके पेमेंट को कम्पलीट कर लेना है, आप कार्ड, UPI, Paytm और नेटबैंकिंग से पैसे add कर सकते हैं.
Junglee Rummy App से पैसे कैसे निकालें
जिस प्रकार Junglee Rummy App में पैसे add करने की प्रोसेस बहुत आसान है उसी प्रकार से पैसे निकालने की प्रोसेस भी बहुत आसान है. Junglee Rummy App से पैसे निकलने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें –
- सबसे पहले आपको सबसे नीचे Menu के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- KYC के नीचे आपको Withdrawal का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
- इसके बाद Request Withdrawal के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- जितना अमाउंट आप निकलना चाहते हैं उसे इंटर करें.
- पेमेंट मोड को सेलेक्ट करें, आप बैंक ट्रान्सफर या UPI ट्रान्सफर से पैसे निकाल सकते हैं.
- अंत में आपको Proceed पर क्लिक करके पेमेंट withdrawal की प्रोसेस को कम्पलीट कर लेना है.
तो दोस्तों इस प्रकार से आप Junglee Rummy App में पैसे add तथा withdrawal कर सकते हैं.
जंगली रमी ऐप की विशेषतायें (Junglee Rummy App Feature)
Junglee Rummy App की अनेक सारी विशेषतायें हैं जो कि इसे अन्य Rummy ऐप से अलग बनाती है. चलिए जंगली रमी ऐप की कुछ प्रमुख विशेषताओं के बारे में जान लेते हैं –
- जंगली रमी में Advance यूजर इंटरफ़ेस (UI) है जो आपको रोमांचक ऑनलाइन रमी गेम का अनुभर प्रदान करता है.
- इसमें आकर्षक 3D ग्राफ़िक मौजूद हैं जो आपको वास्तविक कार्ड से रमी खेलने का अनुभव देते हैं.
- ढेर सारे Royal Avatar मौजूद हैं जिन्हें आप अपने प्रोफाइल में लगा सकते हैं.
- आप 2G और 3G कनेक्शन पर भी रमी गेम खेल सकते हैं.
- Junglee Rummy App में आपको केवल Real player मिलते हैं, इसलिए जो भी रमी गेम आप इस ऐप में खेलते हैं वह एक वास्तविक रमी प्लेयर के साथ खेलते हैं.
- जंगली रमी में 24×7 कस्टमर सपोर्ट है, आप किसी भी समस्या के समाधान के लिए कभी भी जंगली रमी के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं.
- इसमें रमी गेम के अनेक सारे variants हैं जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार सेलेक्ट करके खेल सकते हैं.
- आप फ्री में रमी के practice मैच खेलकर रमी गेम को सीख सकते हैं.
Junglee Rummy App से संपर्क कैसे करें
अगर आपको Junglee Rummy App में कभी भी कोई समस्या आती है तो आप Junglee Rummy App के कस्टमर सपोर्ट से मेल भेजकर या कॉल करके बात कर सकते हैं.
- Email – [email protected]
- Customer Care Number – 1800-572-0555 (10:30 a.m. से 7:00 p.m)
इन्हें पढ़े और पैसे कमाए
- Bank से पैसे कैसे कमाए
- गांव में पैसे कैसे कमाए
- Paytm से पैसे कैसे कमाए
- Loco App से पैसे कैसे कमाए
- Moj एप्प से पैसे कैसे कमाए
- Student पैसे कैसे कमाए
- रोजधन एप्प से पैसे कैसे कमाए
- WinZo एप्प से पैसे कैसे कमाए
- Galo App से पैसे कैसे कमाए
- Roposo एप्प से पैसे कैसे कमाए
- 4Fun App से पैसे कैसे कमाए
- MX टकाटक से पैसे कैसे कमाए
- EarnKaro App क्या है पैसे कैसे कमाए
- PhonePe एप्प से पैसे कैसे कमाए
- True Balance App से पैसे कैसे कमाए
- पैसे कमाने वाला एप्प से पैसे कमाए
- IAMO Bazar क्या है इससे पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष: जंगली रमी एप्प क्या है हिंदी में
अगर आप भी Rummy गेम के कुशल खिलाड़ी हैं और ऑनलाइन रमी गेम खेलने के लिए एक बेस्ट एप्लीकेशन को ढूंड रहे हैं तो Junglee Rummy App आपके लिए एक बेस्ट एप्लीकेशन है. इस लेख में हमने आपको Junglee Rummy App Se Paise Kaise Kamaye से लेकर जंगली रमी ऐप से जुडी हर एक छोटी से छोटी जानकारी आपको दी है जिससे कि आप भी इस ऐप पर रमी खेलकर पैसे कमा सको.
उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा, यदि आपके इस लेख से जुड़े कुछ भी प्रश्न हैं तो हमें बिना संकोच कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगें. इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और उन्हें भी Junglee Rummy App से पैसे कमाने के तरीकों के बारे बतायें.