jQuery क्या है कैसे सीखें (jQuery In Hindi)

jQuery Kya Hai in Hindi – आज के इस लेख में हम आपको कोडिंग और जावास्क्रिप्ट की सबसे लोकप्रिय लाइब्रेरी jQuery के बारे में बताएँगे. jQuery सबसे अधिक प्रयोग की जाने वाली जावास्क्रिप्ट लाइब्रेरी है जिसका इस्तेमाल Web Application बनाने में किया जाता है.

आज के इस के माध्यम से हम आपको jQuery क्या है, jQuery का इतिहास, jQuery की विशेषताएं, जावास्क्रिप्ट और jQuery में अंतर, jQuery कैसे डाउनलोड करें और jQuery कैसे सीखें की पूरी जानकारी देंगे जो एक वेब डेवलपर के लिए बहुत उपयोगी है.

तो बने रहिये हमारे साथ इस लेख में अंत तक और शुरुवात से जानते हैं- jQuery क्या होता है.

jQuery क्या है (What is jQuery in Hindi)

jQuery सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली जावास्क्रिप्ट लाइब्रेरी है जिसकी मदद से Web Developer अपनी वेबसाइट में आसानी से जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

जावास्क्रिप्ट में जिस काम को करने के लिए सैकड़ों लाइन की कोडिंग करनी होती है उसी काम को jQuery में कुछ ही कोड लिखकर किया जा सकता है.

jQuery Open Source होता है इसका इस्तेमाल बिलकुल Free में कर सकते हैं. कुछ समय पहले से jQuery एक लोकप्रिय जावास्क्रिप्ट लाइब्रेरी बनकर उभरा है जिसका इस्तेमाल अधिकतर लोग Web Development में करते हैं.

jQuery के इस्तेमाल से वेबसाइट को एक आकर्षक Look दिया जा सकता है. jQuery का इस्तेमाल आज दुनिया की बड़ी – बड़ी कंपनी करती है जैसे कि – Google, Microsoft, IBM, Amazon आदि.

jQuery का उद्देश्य कम लिखना और अधिक काम करना है.

jQuery का इतिहास (History of jQuery in Hindi)

jQuery को 2006 में Bar Camp NYC में Jhon Resing द्वारा Release किया गया था. Jhon Resing ने JavaScript को HTML से अलग करना चाहते थे ताकि कोड को समझने में आसानी हो, इसलिए उन्होंने जावास्क्रिप्ट लाइब्रेरी पर काम करना शुरू किया और jQuery को बनाया गया.

वर्तमान में jQuery को developers की एक टीम के द्वारा मैनेज किया जाता है जिसका नेतृत्व Timmy Wilson कर रहे हैं.

समय – समय पर jQuery के नए – नए Version Launch होते रहते हैं. jQuery का अभी Latest Version 3.6.0 है जो कि मार्च 2021 में लांच किया गया था.

jQuery के संस्करण (Version of jQuery in Hindi)

jQuery के अभी तक Release किये गए संस्करण की लिस्ट नीचे दी गयी है जिसमें jQuery Version और उनके Release Year के बारे में बताया गया है –

jQuery VersionRelease Year
jQuery 1.0August 2006
jQuery 1.1January 2007
jQuery 1.2September 2007
jQuery 1.3January 2009
jQuery 1.4January 2010
jQuery 1.5January 2011
jQuery 1.6May 2011
jQuery 1.7November 2011
jQuery 1.8August 2012
jQuery 1.9January 2013
jQuery 1.10May 2013
jQuery 1.11January 2014
jQuery 1.12January 2016
jQuery 2.0April 2013
jQuery 2.1January 2014
jQuery 2.2January 2016
jQuery 3.0June 2016
jQuery 3.1July 2016
jQuery 3.2March 2017
jQuery 3.3January 2018
jQuery 3.4April 2019
jQuery 3.5April 2020
jQuery 3.6March 2021
jQuery के संस्करण

jQuery की विशेषताएं (Feature of jQuery in Hindi)

jQuery की निम्न विशेषताएं हैं जो इस Language को खास बनाती है –

  • Simple and Easy – jQuery के इस्तेमाल जावास्क्रिप्ट में किसी भी कार्य को आसानी से किया जा सकता हैं. और इसे सीखना भी आसान है.
  • Lightweight – jQuery जावास्क्रिप्ट की बहुत ही हल्की लाइब्रेरी है. इसका आकार लगभग 19KB से 90 KB के बीच में है.
  • Open Source – jQuery एक Open Source Library है जिसका इस्तेमाल बिलकुल Free में कर सकते हैं.
  • Speed – Lightweight होने के कारण jQuery की Speed बहुत Fast है.
  • Cross Browser Support – jQuery सभी प्रकार के Web Browser को सपोर्ट करता है.
  • Large Library – jQuery की बड़ी लाइब्रेरी है जो की अन्य जावास्क्रिप्ट लाइब्रेरी की तुलना में अधिक कार्य करने में सक्षम है.
  • Ajax Support – jQuery Ajax को सपोर्ट करती है जिसकी मदद से आप jQuery में Ajax के Feature इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • HTML and CSS Manipulation – jQuery में CSS और HTML के कोड में हेरफेर की जा सकती है.
  • Built in Animation – jQuery में animation पहले से ही Built रहते हैं, आपको इन्हें Manually नहीं बनाना पड़ता है.

JavaScript और jQuery में अंतर

jQuery और JavaScript में निम्न अंतर है –

  • JavaScript एक Scripting language है जबकि jQuery जावास्क्रिप्ट की एक लाइब्रेरी या फ्रेमवर्क है.
  • JavaScript की कोडिंग को आसान बनाने में मदद करने के लिए jQuery को बनाया गया है.
  • jQuery को JavaScript का इस्तेमाल करके ही लिखा गया है.
  • बिना JavaScript सीखे आप jQuery नहीं सीख सकते हैं.

jQuery का इस्तेमाल कैसे करें (How to Use jQuery in Hindi)

jQuery आज के समय में एक बेहद Popular JavaScript Library है जिसका इस्तेमाल अधिकतर Web Developer करते हैं. jQuery का उपयोग आप दो प्रकार से कर सकते हैं –

  • Local Path – Local Path का मतलब है jQuery को आप अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं. आप jQuery की Official Website में जाकर वहां से Library डाउनलोड करके अपने PC में इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • CDN Path – CDNPath में jQuery Library आपके कंप्यूटर में न होकर एक Server पर होती है. इसका उपयोग करने के लिए उस लाइब्रेरी का CDN Path दिया जाता है जो Online किसी Server पर होता है. CDN Path में jQuery का इस्तेमाल करने के लिए आपको इन्टरनेट की आवश्यकता पड़ती है.

jQuery के उपयोग (Uses of jQuery in Hindi)

चूँकि jQuery JavaScript की लाइब्रेरी है, jQuery को इसलिए बनाया गया है ताकि JavaScript की कोडिंग आसान हो सके. jQuery का उपयोग Web Developer के द्वारा किया जाता है. jQuery का मुख्यतः उपयोग वेब एप्लीकेशन को आकर्षक बनाने के लिए किया जाता है.

jQuery के फायदे (Advantage of jQuery in Hindi)

jQuery को इस्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे हैं जैसे कि –

  • jQuery की मदद से जावास्क्रिप्ट की कोडिंग को सीखने में आसानी होती है.
  • jQuery से आप काम को तेजी से कर सकते हैं, क्योकि इसमें जावास्क्रिप्ट की तुलना में कम कोड लिखना होता है.
  • अन्य जावास्क्रिप्ट लाइब्रेरी की तुलना में jQuery का उपयोग करना आसान है.
  • jQuery का इस्तेमाल आप बिलकुल फ्री में कर सकते हैं.
  • jQuery की Speed बहुत Fast होती है.
  • jQuery में आपको कोडिंग लाइब्रेरी के आलावा ढेर सारे plugin मिल जाते हैं जिनकी मदद से jQuery के अधिक Feature इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • jQuery Ajax कॉल और DOM हेरफेर को सरल करता है.

jQuery के नुकसान (Disadvantage of jQuery in Hindi)

जहाँ एक ओर jQuery के बहुत सारे फायदे हैं वही इसके कुछ नुकसान भी हैं जैसे कि –

  • jQuery Command को run करने के लिए JQuery JavaScript File की आवश्यकता होती है.
  • jQuery के कार्य करने की क्षमता सीमित हो सकती है.

jQuery कैसे सीखें (Learn jQuery in Hindi)

jQuery कैसे सीखें जानने से पहले यह जानना आवश्यक है कि jQuery सीखने के लिए कौन सी Language का ज्ञान होना चाहिए. दोस्तों jQuery सीखने के लिए आपको HTML, CSS, JavaScript सीखना जरुरी है फिर जाकर आप jQuery पर आइये.

jQuery आप आसानी से इन्टरनेट के माध्यम से सीख सकते हैं. Google और YouTube में आपको बहुत सारे Tutorial मिल जायेंगे जहाँ से आप jQuery को सीख सकते हैं.

jQuery सीखने के लिए कुछ Popular Website हमने आपको नीचे Suggest की हैं –

  • https://www.w3schools.com/
  • https://www.tutorialspoint.com/index.htm
  • https://learn.jquery.com/

FAQ For jQuery in Hindi

jQuery को क्यों बनाया गया?

jQuery जावास्क्रिप्ट का एक लाइब्रेरी है जिसे जावास्क्रिप्ट के कोड को आसन बनाने के लिए बनाया गया है.

jQuery का उपयोग कहाँ होता है?

jQuery का मुख्यतः उपयोग Web Application को बनाने में किया जाता है.

jQuery को किसने बनाया?

jQuery को 2006 में Bar Camp NYC में Jhon Resing द्वारा बनाया गया था.

jQuery का अभी लेटेस्ट वर्शन कौन सा है?

jQuery का अभी लेटेस्ट वर्शन 3.6.0 है जिसे मार्च 2021 में रिलीज़ किया गया था.

इन्हें भी पढ़े 

निष्कर्ष – jQuery क्या है इन हिंदी

आज के इस लेख के माध्यम से हमने आपके साथ  jQuery Kya Hai और jQuery से जुडी बहुत सारी जानकारी साझा की जो आपके लिए जरुर उपयोगी साबित हुई होगी.

एक Professional Web Developer बनने के लिए jQuery को सीखना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. jQuery सीखने से Web Development में आपका काम थोडा आसान हो जायेगा.

तो इस लेख What Is jQuery In Hindi में बस इतना ही, उम्मीद करते हैं आपको हमरे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख को अपने Web Developer  दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top