जोश एप्प से पैसे कैसे कमाए – Josh App Se Paise Kaise Kamaye

Josh App Se Paise Kaise Kamaye In Hindi: जब भारत में Tik Tok प्रतिबंधित हुआ तो भारत के बहुत सारे युवा दुखी थे लेकिन भारत की टेक्नोलॉजी कंपनियों ने भारत के युवाओं को ज्यादा समय तक दुखी नहीं रहने दिया और बहुत सारे ऐसे Short Video Application लांच किये जिनसे लोगों का मनोरंजन हो सके.

उन्ही में से एक एप्लीकेशन है Josh जो कि Moj App की तरह ही एक स्वदेशी एप्लीकेशन है. जिसके बारे में हम आपको आज के इस लेख में बताएँगे.

इस लेख के माध्यम से आपको जानने को मिलेगा कि Josh App क्या है, Josh App की विशेषताएं क्या हैं, Josh App पर अकाउंट कैसे बनायें, Josh App का इस्तेमाल कैसे करें और Josh App Se Paise Kaise Kamaye.

अगर आप भी Josh App का इस्तेमाल करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें तभी आप समझ सकोगे कि कैसे आप Josh App का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं और कितने पैसे कमा सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को.

Josh App क्या है (What is Josh App in Hindi)

Josh App एक Short Video एप्लीकेशन है जिसे Dailyhunt के द्वारा लांच किया गया है. Josh App एक भारतीय एप्लीकेशन है. जिसके फाउंडर वीरेन्द्र गुप्ता जी हैं जो कि Dailyhunt के भी फाउंडर हैं.

Josh App पर लाखों लोग मजेदार कॉमेडी विडियो डालते हैं जिन्हें देखकर आप अपना मनोरंजन कर सकते हैं और इसके साथ में ही अगर आपके अन्दर Talent है तो आप भी कॉमेडी विडियो अपलोड करके Josh App में अपलोड कर सकते हो और जब आपके Follower बढ़ जाते हैं तो इस Platform से आप पैसे भी कमा सकते हो.

Josh App पर विडियो की lenght 5 सेकंड से लेकर 64 सेकंड तक हो सकती है. मतलब कि आप कम से कम 5 सेकंड का और अधिकतम 64 सेकंड का विडियो Josh App पर बना सकते हो.

Josh App हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलगु सहित भारत के 12 अन्य स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध है आप अपनी लोकप्रिय भाषा में भी Josh App में Content बना सकते हो.

इस एप्लीकेशन को आप आसानी से अपने Play Store और App Store से डाउनलोड कर सकते हैं. भारत में 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग Josh App का इस्तेमाल कर रहे हैं. Google Play Store पर बात करें तो Josh App को 4.0 की रेटिंग भी प्राप्त है, और Apple Store पर 4.3 की.

Josh App की विशेषताएं (Feature of Josh App in Hindi)

Josh App की निम्न विशेषताएं हैं –

  • Josh App के द्वारा आप अपने Smartphone से विडियो रिकॉर्ड कर सकते हो.
  • Josh App में आपको बहुत सारी केटेगरी मिल जाती है आप अपनी पसंदीदा केटेगरी के विडियो देख सकते हो.
  • Josh App में आपको Hastag का feature मिलता है जिससे आप लोकप्रिय hastag के विडियो देख सकते हो.
  • आप अपनी पसंदीदा विडियो को अपने फ़ोन में भी डाउनलोड कर सकते हैं.
  • Josh App एक स्वदेशी एप्प है जिसका इस्तेमाल करना सुरक्षित है.

Josh App कैसे डाउनलोड करें (How To Download Josh App Hindi)

जिस प्रकार आप अपने मोबाइल में अन्य एप्लीकेशन को Download करते हैं उसी प्रकार से Josh App को भी डाउनलोड कर सकते हैं.

अगर आप एक Android User हैं तो आप अपने Play Store से Josh App को डाउनलोड कर सकते हैं. और अगर आप Iphone यूजर हैं तो आप अपने App Store से Josh App को डाउनलोड कर सकते हैं.

Josh App को डाउनलोड करने के लिए आपको Play Store और App Store के सर्च बार में Josh लिखकर सर्च करना है. पहले नंबर पर आपको Josh Short Video App नाम से एप्लीकेशन मिल जायेगी. आप इसे डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये.

Josh App पर अकाउंट कैसे बनाएं

Josh App पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है अगर आपको कोई कठिनाई आ रही है तो आप नीचे बताई गयी Process को Follow कर सकते हैं और Josh App पर अकाउंट बना सकते हैं –

  • Josh App को डाउनलोड करने के बाद इसे Open करें.
  • Language को Select करें और Swipe Up करें.
  • अब नीचे Right Side Corner में बने Profile वाले Icon को क्लिक करें.
  • आप Continue With Phone नंबर वाले option पर क्लिक करें. चाहें तो आप Google या Facebook अकाउंट से भी Josh App में Sign In कर सकते हैं.
  • अब अपने 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें और Send OTP वाले option में क्लिक करें.
  • OTP Verify करवाकर Continue वाले option पर क्लिक करें.
  • अपना Username डालें जो भी आप रखना चाहते है.
  • इस प्रकार से आपका अकाउंट Josh App में आसानी से बन जाता है.
Josh App पर अकाउंट कैसे बनाएं
Josh App पर अकाउंट कैसे बनाएं

Josh App कैसे इस्तेमाल करें  

Josh App का इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है –

  • Home वाले आइकॉन पर आपको बहुत सारी विडियो देखने को मिल जाती हैं आप Scroll Down करके एक – एक करके विडियो देख सकते हैं.
  • Search Icon में आपको Trending Video, Popular Creator, Category देखने को मिलती है आप अपनी पसंद की केटेगरी के विडियो देख सकते हैं साथ में ही अपने पसंदीदा Creator की विडियो देख सकते हो.
  • Plus Icon से आप Josh App में विडियो बनाकर अपलोड कर सकते हो.
  • Bell Icon में आपको Josh App पर मिलने वाले Notification प्राप्त होंगे.
  • Profile Icon से आप अपनी Profile को Edit कर सकते हैं अपने Follower की संख्या देख सकते हैं, आपके द्वारा अपलोड की गयी सभी विडियो देख सकते हैं.

आपको जो भी विडियो पसंद आती है आप उसे Like, Share, Comment कर सकते हो और पसंदीदा विडियो को डाउनलोड भी कर सकते हो.

जोश एप्प से पैसे कैसे कमाए – Josh App se Paise Kaise kamaye

Josh App से पैसे कमाने का कोई भी अधिकारिक तरीका नहीं है लेकिन अगर आप Josh App पर अपने Follower की संख्या बढाने में कामयाब हो जाते हैं तो फिर आप Josh App के द्वारा अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

Follower बढ़ने पर आप निम्न प्रकार से Josh App से पैसे कमा सकते हैं –

#1 – Promotion करके Josh App से पैसे कमाए  

जब Josh App पर आपके अच्छे – खासे Follower हो जाते हैं तो बहुत सारे बड़े – बड़े Brand आपसे संपर्क करेंगे अपने Product को Promote करने के लिए ताकि उनके Product की बिक्री में बढ़ोतरी हो सके. इसके बदले में आप अच्छे – खासे पैसे वसूल कर सकते हो.

#2 – Sponsorship के द्वारा Josh App से पैसे कमाए

Sponsorship के द्वारा भी आप Josh App से अच्छे पैसे कमा सकते हो. Sponsorship में क्या होता है कि बहुत सारी छोटी – बड़ी कंपनी सोशल मीडिया Influencer  के पास जाती है अपने Product को Promote करने के लिए जिसमें Influencer  को उनके Product के बारे में बताना पड़ता है, जिसके बदले में Influencer  को पैसे मिलते हैं.

आपने बहुत सारे YouTuber को देखा होगा वे अपने विडियो में किसी Product, App आदि के बारे में बताते हैं यही Sponsorship होता है. अगर आपके Follower की संख्या Josh App पर अच्छी होगी तो आप भी Sponsorship के द्वारा अच्छे – खासे पैसे कमा सकते हैं.

#3 – Collaboration विडियो के द्वारा Josh App से पैसे कमाए

Josh App पर पैसे कमाने का तीसरा तरीका है Collaboration मतलब कि सहयोग विडियो. Josh App पर बहुत सारे ऐसे Creator हैं जिनके Follower की संख्या कम होती है तो वे किसी बड़े Creator से संपर्क करते हैं एक Collaboration विडियो के लिए जिससे कि उनके Follower में भी बढ़ोतरी हो और इसके बदले में बड़े Creator पैसे लेते हैं. अगर आपके Follower की संख्या अधिक है तो आप भी Collaboration Video के द्वारा Josh App से पैसे कमा सकते हैं.

#4 – Affiliate Marketing के द्वारा Josh App से पैसे कमाए

Josh App से पैसे कमाने का चौथा बढ़िया तरीका है Affiliate Marketing. यह ऐसी marketing होती हैं जहाँ पर आपको एक लिंक, जिसे कि Affiliate Link कहते हैं, के माध्यम से किसी कंपनी के Product को Promote करना होता है और जब कोई यूजर आपकी लिंक से क्लिक करके Product खरीदता है तो बदले में आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है और यह कमीशन 50 से लेकर 90 प्रतिशत तक भी हो सकता है.

Affiliate Link से आज बहुत सारे लोग लाखों रूपये महीने कमा रहें हैं अगर आप भी Smart तरीके से काम करते हैं तो आप भी लाखों रूपये Affiliate Marketing से कमा सकते हैं.

#5 – Cross Promotion से Josh App से पैसे कमाए

जब कोई यूजर अपने एक सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा किसी दुसरे सोशल मीडिया अकाउंट को Promote करता है तो उसे Cross Promotion कहा जाता है.

अगर Josh App पर आपके Follower की संख्या अच्छी है तो आप अपने अन्य सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, Instagram, YouTube आदि को Grow करवा सकते हैं  और वहां से भी पैसे कमा सकते है या अगर आप पैसे कमा रहे हैं तो अपनी इनकम को Boost कर सकते हैं.

#6 – मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा Josh App से पैसे कमाए

मोबाइल में बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन मौजूद हैं जो Refer करने के पैसे देती है आप Josh App पर किसी भी एप्लीकेशन का Refer Code दे सकते हो और एप्लीकेशन के द्वारा पैसे कमा सकते हो.

आज के समय में Upstox, Groww जैसी Trading App बहुत ही Popular हो रही है जो एक Refer के 500 रूपये तक भी देती है इसलिए Josh App में मोबाइल एप्प से पैसे कमाना आपके लिए ज्यादा सरल और बेहतर विकल्प हो सकता है.

Josh App से पैसे कमाने के लिए क्या करें

Josh App पर पैसे कमाने के तरीकों के बारे में तो हमने आपको बता ही दिया पर Sponsorship, Affiliate Marketing, Promotion आदि के द्वारा पैसे कामना इतना आसान भी नहीं है, लेकिन कुछ Tips को आप Follow करते हो तो आप Josh App से कम समय में पैसे कमा सकते हैं, तो आइये जानते हैं क्या हैं वो tips –

  • नियमित रूप से विडियो अपलोड करते रहें.
  • Video की Quality अच्छी रखें
  • अपने Viewer के अनुसार विडियो बनायें
  • Trending Topic पर भी आप विडियो बना सकते हैं.
  • ऐसा विडियो बनाएं जिससे लोगों का मनोरंजन हो सके.

Josh App Par Follower Kaise Badhaye

जोश एप्प पर Follower बढ़ाने के लिए आपको लगातार और एक ही समय पर प्रतिदिन विडियो Josh एप्प पर अपलोड करना होगा जिससे आपको नये फ़ॉलोवर बढ़ाने में मदद मिल सकेगी. यदि आप ज्यादा से ज्यादा विडियो पब्लिश करते है तो आपके जोश एप्प के follower बढ़ाने में समय नही लगेगा.

इन्हें पढ़े और पैसे कमाए 

FAQ For Josh App in Hindi

Josh App किस देश का है?

Josh App एक भारतीय एप्लीकेशन है जिसे Dailyhunt के द्वारा लांच किया गया है.

Josh App से पैसे कैसे कमाए?

Josh App से आप तभी पैसे कमा सकते हैं जब आपके Follower की संख्या 15 – 20 हजार या इससे ज्यादा होगी नहीं तो Josh App पर पैसे कमाने का कोई अधिकारिक तरीका नहीं है.

Josh App पर कितने मिनट तक का विडियो डाल सकते हैं?

Josh App पर आप कम से कम 5 सेकंड का और अधिकतम 64 सेकंड का विडियो डाल सकते हैं.

क्या Josh App सुरक्षित है?

Josh App एक भारतीय एप्लीकेशन है और इस एप्प के मुताबिक यूजर का सारा Data भारत के Data Center में ही मौजूद है इसलिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना सुरक्षित है.

अंतिम शब्द: Josh App से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

इस लेख को पूरा पढने के बाद आप जरुर समझ गए होंगे कि Josh App se Paise Kaise kamaye. दोस्तों Josh App से पैसे कमाने के लिए आपको अपने Follower की संख्या बढ़ानी होगी तभी जाकर आप पैसे कमा सकते हैं जो कि हमने ऊपर लेख में भी आपको बताया है. जब Josh App पर आपके Follower बढ़ जाते हैं तो फिर आप Josh App से पैसे कमा सकते हो.

इस लेख में इतना ही उम्मीद करते हैं आपको यह लेख Josh App Kya Hai In Hindi पसंद आया होगा, लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करें ताकि वे भी Josh App का इस्तेमाल करके पैसे कमा पायें.

2 thoughts on “जोश एप्प से पैसे कैसे कमाए – Josh App Se Paise Kaise Kamaye”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top