दोस्तों अगर आपके पास एक Jio का मोबाइल है और आप उसकी मदद से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो आप एकदम सही ब्लॉग पर आये हैं, क्योकि आज हम आपको बताएँगे Jio Phone se Paise Kaise Kamaye.
हालाँकि Jio एक Keypad फ़ोन है, इसलिए इससे पैसे कमाने में थोडा बहुत मुश्किल आपके सामने आएगी लेकिन थोडा बहुत कोशिश करने के बाद आप Jio Phone के द्वारा अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
आप इसमें Jio App Store से एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं और ब्राउज़र के द्वारा इन्टरनेट चला सकते हैं. और Jio Phone से घर बैठे Online पैसे कमा सकते हैं.
इस लेख में हमने आपके 10 ऐसे तरीकों के बारे में बताया है जिससे आप Jio Phone से आसानी से पैसे कमा सकते हैं, आइये बिना देरी के शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं Jio Phone se Paise Kaise Kamaye Online.
जिओ फ़ोन से पैसे कैसे कमाए – Jio Phone se Paise Kaise Kamaye
तो यह रहे वे सभी दस तरीके जिसकी मदद से आप Jio Phone से पैसे कमा सकते हैं –
- Game खेलकर
- YouTube channel बनाकर
- PayTM के द्वारा
- Facebook से
- Link Shortener के द्वारा
- Affiliate marketing के द्वारा
- Blog बनाकर
- Whatsapp से
- विज्ञापन देखकर
- Jio Chat App के द्वारा
अब इन सब के बारे में विस्तार से जानते हैं –
#1 – Jio Phone में Game खेलकर पैसे कैसे कमाए
आप Jio Phone में गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए पहले आपको Jio Phone के Browser में Pay-box.in नाम की वेबसाइट पर जाना होगा. इस वेबसाइट पर आप अपना अकाउंट बना लें.
अकाउंट बन जाने के बाद आपको इसमें अलग – अलग टास्क में भाग लेना होता है जिन्हें पूरा करने के बाद आप इससे पैसे कमा सकते हैं. साथ में ही अपने दोस्तों के साथ रेफर करने से भी आपको पैसे मिलते हैं.
आप कामये हुए पैसों को अपने PayTM account में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
#2 – Jio Phone में YouTube से पैसे कैसे कमाए
आप Jio Phone की मदद से YouTube से पैसे कमा सकते हैं, आप सभी जानते होंगे कि YouTube से कितने ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.
इसके लिए आपको YouTube में एक channel बनाना पड़ेगा और फिर Jio Phone से जुड़ें विडियो रिकॉर्ड करके नियमित रूप से YouTube channel पर डालते रहना पड़ेगा.
जब आपके 1000 सब्सक्राइबर और 4000 Watch Hour पुरे हो जायेंगे फिर आप Google AdSense का approval लेकर YouTube से आसानी से पैसे कमा सकते हैं.
जिओ फ़ोन से youtube चैनल बनाना मुश्किल है आप किसी अन्य मोबाइल से इसे आसानी से बना कर पैसे कमा सकते है.
#3 – Jio Phone में PayTM से पैसे कैसे कमाए
आप अपने Jio Phone में PayTM से भी पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए पहले आपको Jio APP Store से PayTM को download कर लेना है और फिर इसमें अपना अकाउंट बना लेना है.
जब आपका अकाउंट बन जायेगा तो आप PayTM के द्वारा मोबाइल रिचार्ज, बिजली का बिल, DTH रिचार्ज, बैंक में पैसे ट्रान्सफर कर सकते हो. इन सभी में आपको कुछ पैसे कैशबैक मिलता है.
अतः आप Jio Phone में PayTM के द्वारा मोइलने वाले कैशबैक से पैसे कमा सकते हो.
#4 – Jio Phone में Facebook से पैसे कमाए
Jio Phone में आप फेसबुक के इस्तेमाल के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं. Facebook का इस्तेमाल तो आप सभी लोग करते होंगे, आप Facebook में Page या Group बना सकते हैं जिसमें Follower बढाकर बाद में आप उस Page को बेच सकते हो इसकी मदद से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं. साथ में ही किसी Product का Promotion अपने Group, Page में करके भी पैसे कमा सकते हैं.
#5 – Jio Phone में Link Short करके पैसे कमाए
इन्टरनेट में ऑनलाइन बहुत सारी ऐसी वेबसाइट हैं जहाँ पर आप Link Short करके पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको उन वेबसाइट में अकाउंट बनाना पड़ता है और फिर Link को Short करके उनको Facebook, Whatsapp में शेयर करना पड़ता है.
जो लोग आपके लिंक पर क्लिक उन्हें पहले एक Ad दिखाई देती है और फिर वे Main Website पर पहुँचते हैं. जितने लोग लिंक पर क्लिक करेंगे आपको उतने ज्यादा पैसे मिलेंगे. तो इस प्रकार आप Link Short करके Jio Phone से पैसे कमा सकते हैं .
#6 – Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं
Affiliate marketing ऑनलाइन पैसे कमाने का एक सबसे बढ़िया तरीका है. आप Phone के द्वारा भी Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं.
Affiliate Marketing के द्वारा आप लाखों रुपया महीना कमा सकते हैं. इसमें आपको थोडा समय और मेहनत जरुर लगेगी पर बाद में जाकर आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
Affiliate Marketing शुरू करने के लिए आपको Amazon, Flipkart के Affiliate program को join कर सकते हैं और फिर उनके Product को अपने FB अकाउंट, whatsapp और अन्य Social Media Account के द्वारा Promote करना शुरू कर सकते है. जो भी आपके Affiliate लिंक से Product खरीदेगा उसका आपको कमीशन मिलता है.
#7 – Phone से Blog बनाकर पैसे कमाए
आप मोबाइल Phone के द्वारा अपना एक Blog बना सकते हैं और फिर उसमें नियमित रूप से पोस्ट पब्लिश करते रहें. धीरे – धीरे जब आपके ब्लॉग में अधिक Traffic आने लगेगा तो आप अपने Blog से कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं. Blogging ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बढ़िया जरिया है.
जिओ फ़ोन से ब्लॉग नहीं बना सकते इसके लिए आप अन्य स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यदि आपको मोबाइल से ब्लॉग बनाना है तो इसे पढ़े – मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये.
#8 – Jio Phone में Whatsapp से पैसे कैसे कमाए
आप अपने Jio Phone में Whatsapp को इंस्टाल करके पैसे कमा सकते हैं. Whatsapp से पैसे कमाना आसान है. आप Refer and Earn App के द्वारा Whatsapp से पैसे कमा सकते हैं.
इसके अलावा किसी other के product को प्रोमोट करके भी पैसे कमा सकते हैं. Whatsapp से पैसे कमाने में आपको ज्यादा सामान्य भी नहीं लगेगा.
#9 – Jio Phone में विज्ञापन देखकर पैसे कैसे कमाए
जिओ फोन से पैसे कमाने का यह भी एक अच्छा तरीका है. Jio Phone में विज्ञापन को देखकर पैसे कमाने के लिए आपको गूगल में Swagbucks सर्च करना है और इस वेबसाइट में अकाउंट बना लेना है.
अकाउंट बना लेने के बाद आपको यहाँ पर बहुत सारे Ad देखने को मिल जायेंगे आपको 5 – 10 मिनट उन Ad को देखना होगा और इसके बदले में कंपनी आपको पैसे देती है.
#10 – Jio Chat App की मदद से पैसे कमाए
Jio Phone में आप Jio Chat App की मदद से भी पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपको Jio Chat App को इनस्टॉल करना होगा और इसमें अपना अकाउंट बनाना होगा और अपना जिओ फोन नंबर भी इसमें add कर दें.
अब इस app के अपने रेफ़रल लिंक को Whatsapp, Facebook पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. जो भी आपके लिंक से Jio Chat App को डाउनलोड करेगा उसके पैसे आपके Jio Wallet में आते रहेंगे.
इन्हें भी पढ़े
निष्कर्ष – जिओ फ़ोन से पैसे कैसे कमाए हिंदी में
तो दोस्तों ये थे वे सभी 10 तरीके जिनकी मदद से आप अपने Jio Phone की मदद से पैसे कमा सकते हैं. हालाँकि Jio Phone से आपको पैसे कमाने में कुछ समय जरुर लगेगा. और बहुत मेहनत के बाद आप अपने Jio Phone से अच्छे पैसे कमा सकोगे.
उम्मीद करते हैं अब आप जान गए होंगे कि Jio Phone se Paise Kaise Kamaye. और यह लेख आपको पसंद भी आया होगा. इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें ताकि वे भी Jio Phone की मदद से पैसे कमा सकेंगें. और इसी प्रकार के Online पैसे कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे Blog में आते रहिये.