JavaScript Kya Hai In Hindi: – अगर आपको Web Devlopment या Coding में थोड़ी बहुत भी रूचि है तो आपने JavaScript का नाम जरुर सुना होगा. हो सकता है कि आपने जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल भी किया हो.
आज के इस लेख में हम आपको JavaScript क्या है, JavaScript का इतिहास, विशेषताएं, उपयोग, फायदे, नुकसान, JavaScript कैसे Enable करें और JavaScript जावा से किस प्रकार से अलग है. सब की जानकारी हिंदी भाषा के आसान शब्दों में देंगे जिससे आपको जावास्क्रिप्ट को सीखने में आसानी होगी.
एक Web Designer बनने के लिए HTML, CSS के साथ Java और JavaScript का ज्ञान होना भी बहुत जरुरी है तभी आप एक आकर्षक और User Friendly Webpage या Website बना सकते हो.
तो बने रहिये हमारे साथ इस लेख में अंत तक और शुरू से जानते हैं जावास्क्रिप्ट क्या होता है.
जावास्क्रिप्ट क्या है (What is JavaScript in Hindi)
जावास्क्रिप्ट (JavaScript) एक लोकप्रिय कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (भाषा) है जिसकी मदद से HTML Web Page को अधिक interactive बना सकते हैं यह एक Powerfull Scripting Language हैं.
JavaScript लगभग सभी Web Browser और Operating System को सपोर्ट करती है. आज के समय में लगभग सभी बड़ी कंपनियां जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल करती हैं.
जावास्क्रिप्ट के द्वारा Dynamic Web Page बना सकते हैं और साथ में ही इसका इस्तेमाल Mobile Application, Web Application, Game आदि को बनाने में किया जाता है.
वैसे जावास्क्रिप्ट का अधिकारिक नाम ECMAscript है लेकिन लोग इसे JavaScript के नाम से ही जानते हैं. JavaScript एक Lightweight Scripting Language है.
जावास्क्रिप्ट एक Client Side Scripting के साथ – साथ Server Side Scripting भी है. जावास्क्रिप्ट को अच्छे से समझने के लिए यह समझना जरुरी है कि Client Side और Server Side Scripting क्या होता है इसलिए लेख में आगे बढ़ने से पहले हम इसी को जानेंगे.
Client-Side JavaScript क्या है
ऐसा Script जो यूजर के ब्राउज़र पर Run होता है उसे Client Side Scripting कहते हैं. Client Side JavaScript के कोड को यूजर अपने ब्राउज़र पर देख सकते हैं क्योकि यह ब्राउज़र पर Run होता है.
Server-Side JavaScript क्या है
ऐसी Script या Programming जो Browser पर नहीं Server पर Run होता है उसे Server Side Scripting कहते हैं. यह Server के Files, Detabase को Access कर सकता है. Server Side Scripting के कोड को यूजर ब्राउज़र पर नहीं देख सकते हैं क्योकि यह Server में ही रहते हैं और वहीँ Execute होते हैं.
Web Devlopment में HTML, CSS और JavaScript का कार्य
एक Web Devlopment में HTML और CSS के साथ JavaScript का ज्ञान होना भी बहुत जरुरी है. एक Web Page बनाने में इन तीनों Language के अलग – अलग काम होते हैं.
- HTML के द्वारा एक Web Page के Staructure को तैयार किया जाता है.HTML के द्वारा किसी Web Page का ढांचा तैयार किया जाता है.
- CSS के द्वारा Web Page को Design किया जाता है.
- JavaScript के द्वारा Web Page को interactive बनाया जाता है, जैसे कि Navigation, Event आदि Element Web Page में Add किये जाते हैं.
जावास्क्रिप्ट का इतिहास (JavaScript History in Hindi)
जावास्क्रिप्ट का आविष्कार 1995 में Netscape Communication Corporation के Programmer Brendon Eich ने किया था. JavaScript बनाने में 10 दिन का समय लगा था.
शुरुवात में जावास्क्रिप्ट का नाम Mocha रखा गया था, बाद में बदलकर Livescript रखा गया. और अंत में इस Programming language का नाम JavaScript रख दिया गया.JavaScript का अधिकारिक नाम ECMAscript दिया गया था पर लोग इसे JavaScript के नाम से ही जानते थे.
सबसे पहले दिसम्बर 1995 में Netscape Browser Version 2.0B3 में JavaScript का इस्तेमाल हुवा था आज लगभग दुनिया की बड़ी – बड़ी वेबसाइट Facebook, Google भी JavaScript का इस्तेमाल करते हैं.
जावास्क्रिप्ट के संस्करण (Version of JavaScript in Hindi)
जावास्क्रिप्ट के अभी तक के सारे संस्करण निम्न प्रकार से हैं –
JavaScript Version | Release Year |
---|---|
JavaScript 1 ( ES1) | 1997 |
JavaScript 2 (ES2) | 1998 |
JavaScript 3 (ES3) | 1999 |
JavaScript 4 (ES4) | कभी Release नहीं किया गया |
JavaScript 5 (ES5) | 2009 |
JavaScript 6 (ES6) | 2015 |
JavaScript 7 (ES7) | 2016 |
JavaScript 8 (ES8) | 2017 |
JavaScript 9 (ES9) | 2018 |
JavaScript के Version को ES इसलिए बोला जाता है क्योकि इसका अधिकारिक नाम ECMAscript है.
जावास्क्रिप्ट की विशेषताएं (Feature of JavaScript in Hindi)
जावास्क्रिप्ट के कुछ महत्वपूर्ण Feature इसे खास बनाते हैं. इनमे से कुछ Feature निम्न प्रकार से हैं –
- जावास्क्रिप्ट को बिना Compile किये किसी भी Web Browser में चलाया जा सकता है.
- यह एक Object Oreinted Language है, लेकिन इसमें Object को हैंडल करने का तरीका जावा, c++ जैसी शुद्ध Object Oreinted Language से अलग है.
- JavaScript की मदद से Dynamic Web Page बना सकते हैं.
- जावास्क्रिप्ट एक Case Senstive Programming Language है.
- यह एक Lightweight Scripting Language है.
- जावास्क्रिप्ट लगभग सभी Web Browser और Operating System को Support करता है.
- JavaScript में Event Occurence के बाद Text, Image, Table, Link आदि को Add किया जा सकता है.
- अन्य Programming भाषओं के विपरीत जावास्क्रिप्ट में Date और Time को निर्धारित करने के लिए Function हैं.
- जावास्क्रिप्ट का Excution बहुत तेजी से होता है क्यों की यह Client Side पर Excute करता है.
- जावास्क्रिप्ट को ClientSide के साथ – साथ Server Side में भी इस्तेमाल किया जाता है.
तो यह थी जावास्क्रिप्ट की कुछ विशेषताएं इसके अलावा भी Javascript में बहुत सारे Feature हैं जिसके कारण यह Language इतनी Popular है.
जावास्क्रिप्ट के उपयोग (Uses of JavaScript in Hindi)
जावास्क्रिप्ट एक Popular Language है जिसका इस्तेमाल आज बहुत सारे कामों में किया जाता है, चलिए आइये जानते हैं कि जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल कहाँ – कहाँ होता है –
- Web Development में जावास्क्रिप्ट का बहुत अधिक इस्तेमाल किया जाता है. इसकी मदद से Nevigation, Image Slider, Pop up Window आदि प्रकार के बहुत सारे Element बनाकर वेबसाइट को User Friendly बना सकते हैं.
- जावास्क्रिप्ट की मदद से Web Application भी बनाये जाते हैं.
- Mobile Application भी जावास्क्रिप्ट की मदद से बनते हैं.
- Web Server को बनाने में भी जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल बखूबी किया जाता है.
- Game बनाने में भी जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल होता है.
- यूजर कौन सा Browser इस्तेमाल कर रहा है इसका पता लगाने के लिए भी आप जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इन सब के अलावा बहुत सारे ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल होता है जैसे Server Application बनाने में. पर ये महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं जहाँ जावास्क्रिप्ट का अधिक इस्तेमाल किया जाता है.
जावास्क्रिप्ट के फायदे (Advantage of JavaScript in Hindi)
जावास्क्रिप्ट के बहुत सारे फायदे होते हैं जिनमें से कुछ निम्न हैं –
1 – सीखने में आसान – जावास्क्रिप्ट भाषा सीखने में आसान होती है. क्योकि इसमें Code Syntax बहुत ही Simple होता है.
2 – स्पीड – ClientSide होने के कारण जावास्क्रिप्ट की स्पीड तेज है.
3 – सर्वर लोड – JavaScript की स्क्रिप्ट ClientSide के लिए Write की जाती है जो ब्राउज़र के द्वारा यूजर के डिवाइस पर Execute होती है जिससे Server Request कम हो जाती है.
4 – जावास्क्रिप्ट लगभग सभी प्रकार के Operating System और Browser को Support करता है.
5 – जावास्क्रिप्ट की मदद से Event Based Program बना सकते हैं. मतलब कि ऐसे Program जो किसी विशेष Event पर Execute हो.
6 – जावास्क्रिप्ट को अन्य किसी भी Programming Language या Script के साथ Mix किया जा सकता है और इसे किसी भी File में Insert किया जा सकता है.
7 – इसकी मदद से किसी वेबसाइट को Intractive और Attractive बनाया जा सकता है.
जावास्क्रिप्ट के नुकसान (Disadvantage of JavaScript in Hindi)
एक ओर जहाँ जावास्क्रिप्ट के बहुत सारे फायदे हैं वहीँ दूसरी ओर इसके कुछ नुकसान भी हैं –
1 – ClientSide होने के कारण जावास्क्रिप्ट को अधिक सुरक्षित Language नहीं माना जाता है क्योकि यह Client के Browser पर Execute होता है.
2 – जावास्क्रिप्ट आलग – अलग Browser पर अलग – अलग प्रकार से काम करता है इसलिए अलग – अलग Platform पर इसके Output भी अलग – अलग होते हैं.
जावास्क्रिप्ट कैसे चालू करें (How to Enable JavaScript in Hindi)
अभी तक आप समझ गए होंगे कि JavaScript क्या होती है, अब हम जानेंगे कि अलग – अलग Web Browser में JavaScript को कैसे Enable किया जा सकता है –
Google Chrome Browser में JavaScript कैसे Enable करें
- सबसे पहले Chrome Browser के Menu में Setting वाले Option पर Click करें.
- इसके बाद Privacy and Security वाले Option पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको एक Site Setting का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
- फिर थोडा Scroll Down करने पर आपको Content वाले Option में JavaScript का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें.
- अंत में Allowed (recommended) वाले बटन को On कर लीजिये.
- इस प्रकार से आपके Chrome Browser में JavaScript Enable हो जाएगी.
Mozilla Firefox में JavaScript कैसे Enable करें
- सबसे पहले Mozilla Firefox Browser को Open करें और इसके Search Bar में about:config टाइप करें और Enter Press करें.
- इसके बाद आपके सामने एक Warning Massage आएगा उसमें I’ll be Careful, I Promise पर क्लिक करें.
- इसके बाद जो Search Bar Open होगा उसमें javascript:enabled टाइप करके सर्च करें.
- फिर इसके ऊपर Right Click करके Toggle Button दबाकर Mozilla Firefox में JavaScript Enable करें.
Internet Explorer में JavaScript कैसे Enable करें
- सबसे पहले अपने Internet Explorer Browser को Open कर लें और Web Browser Menu में Tool वाले Option पर क्लिक करें.
- इसके बाद सबसे नीचे Internet Option पर क्लिक करें.
- फिर ऊपर Security वाले Option में जाएँ और Custom Level वाले बटन पर क्लिक करें.
- यहाँ पर आप Scripting वाले Option को खोजें और उसे Enable कर लें.
- इसके बाद आपके सामने एक Warning Pop up Window खुल जाएगी जिसमें पूछा जायेगा कि क्या आप इस Zone के लिए इस Setting को Change करना चाहते हैं, तो आपको Yes वाले Option पर क्लिक करना है.
- फिर आप Internet Option को Select करके Ok पर क्लिक करें और Window को Close कर दें.
- अंत में आपको Refresh button पर क्लिक करना है. इस प्रकार से आप Internet Explorer में JavaScript Enable कर सकते हैं.
जावास्क्रिप्ट एडिटर क्या है (JavaScript Editor in Hindi)
जावास्क्रिप्ट के Code को लिखने और Run करने के लिए जिस Tool की आवश्यकता पड़ती है उसे जावास्क्रिप्ट एडिटर कहते हैं.जावास्क्रिप्ट की coding करने के लिए किसी विशेष Tool की जरुरत नहीं पड़ती है, इसके लिए केवल दो चीजों की जरुरत पड़ती है जो किसी भी System में आसानी से उपलब्ध रहती हैं.
Code Editor – जावास्क्रिप्ट के कोड को लिखने के लिए एक editor की आवश्यकता होती है. इसके लिए आप Notepad का इस्तेमाल कर सकते हैं, या किसी Code Editor Notepad++, Sublime आदि का इस्तेमाल कर सकते हो.
Browser – जावास्क्रिप्ट की कोडिंग को Run करने के लिए एक Browser की जरुरत पड़ती हैं. इसके लिए आप Chrome, Firefox जैसे Morden Browser का इस्तेमाल कर सकते हो.
जावा और जावास्क्रिप्ट में अंतर (Different Between Java and JavaScript in Hindi)
बहुत सारे लोग जावा और जावास्क्रिप्ट में बहुत ज्यादा Confuse रहते हैं. कोई – कोई इसे एक ही Language समझ लेते हैं पर यह बिलकुल गलत है. जावा और जावास्क्रिप्ट दोनों अलग – अलग Language है. इनके बीच में अंतर इस प्रकार से हैं –
- JavaScript एक Scripting Programming Language हैं जो HTML Page में इस्तेमाल की जाती है, जबकि Java एक Real Programming Language है जो पूरी तरह से दुसरे कामों में इस्तेमाल की जाती है.
- JavaScript एक Week Typing Language है जबकि Java एक Strong Typing Language है.
- Java एक High Level Programming Language है इसे एक बार Type करने के बाद किसी भी Browser में Run कराया जा सकता है जबकि JavaScript एक Client Side Programming Language है जिसे Direct यूजर के ब्राउज़र में Execute किया जा सकता है.
- JavaScript की तुलना में Java को सीखना थोडा कठिन हो सकता है.
जावास्क्रिप्ट कैसे सीखें (How to Learn JavaScript in Hindi)
जावास्क्रिप्ट को सीखने के लिए आज के समय में बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं. आप Online और Offline दोनों तरीकों से ही जावास्क्रिप्ट को सीख सकते हैं. जावास्क्रिप्ट को सीखने के लिए आप नीचे बताये गए तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Online Website से जावास्क्रिप्ट सीखें
जावास्क्रिप्ट को सीखने का सबसे अच्छा तरीका है Online Website. Internet पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट मौजूद हैं जहाँ पर आप जावास्क्रिप्ट के साथ – साथ अन्य Programming Language को सीख सकते हैं उनमें से कुछ वेबसाइट हमने आपको Suggest की हैं –
- https://www.w3schools.com/
- https://www.tutorialspoint.com/index.htm
- https://www.learn-js.org/
- https://javascript.info/
YouTube Videos से जावास्क्रिप्ट सीखें
आजकल YouTube में लगभग हर प्रकार का Content उपलब्ध है. YouTube में JavaScript Tutorial Search करने पर आपको बहुत सारे Channel मिल जायेंगे जहाँ से आप जावास्क्रिप्ट को सीख सकते हैं.
Online Course से जावास्क्रिप्ट सीखें
आप Online Course के द्वारा भी जावास्क्रिप्ट सीख सकते हैं. आजकल Online Course तेजी से Popular हो रहें हैं. इसमें आपको न किसी teacher के पास जाना पड़ता है न किसी Institute में. आप घर बैठे ही बहुत सारी चीजें सीख सकते हैं.
जावास्क्रिप्ट सीखने के लिए भी आप Online Course ज्वाइन कर सकते हैं, कुछ Popular Online Course हमने आपको Suggest किये हैं जहाँ से आप JavaScript सीख सकते हैं –
- Udemy
- Codeacademy
- Lynda
- EDX
Coaching Institute में जावास्क्रिप्ट सीखें
आप अपने शहर में किसी नजदीकी CoachingInstitute Join करके भी जावास्क्रिप्ट को सीख सकते हैं. हालाँकि Coding सीखाने वाले Institute की Fees थोडा ज्यादा होती है.
किताबें खरीदकर जावास्क्रिप्ट सीखें
आप मार्किट से जावास्क्रिप्ट से सम्बंधित किताबों को खरीदकर और निरंतर अभ्यास के द्वारा भी जावास्क्रिप्ट को सीख सकते हैं. आप किताब के साथ – साथ जावास्क्रिप्ट से सम्बंधित कोई Online Tutorial देख सकते हैं इससे आपकी समझ में भी जल्दी आएगा.
तो दोस्तों ये थे जावास्क्रिप्ट को सीखने के कुछ तरीके जिनके द्वारा आप भी JavaScript Programming Language को सीख सकते हो.
इन्हें भी पढ़े
FAQ For JavaScript in Hindi
जावास्क्रिप्ट को 1995 में Brendon Eich ने बनाया था.
JavaScript का अधिकारिक नाम ECMAscript है.
जावास्क्रिप्ट को मुख्य रूप से HTML Document को interactive बनाने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है.
एक एक वेब डिज़ाइनर बनने के लिए HTML, CSS और JavaScript का ज्ञान होना जरुरी है.
आप जावास्क्रिप्ट को Online Website, Course, YouTube Video, Coaching Institute और किताबें पढ़कर सीख सकते हैं.
निष्कर्ष: JavaScript क्या है हिंदी में
जावास्क्रिप्ट क्या है (What is JavaScript in Hindi) की पूरी जानकारी जो आपको JavaScript Language सीखने में मददगार साबित होगी. एक Professional Web Designer बनने के लिए जावास्क्रिप्ट भी बहुत Important है. आप निरंतर अभ्यास से तीनों Web Devlopment Language को सीख सकते हैं.
आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख JavaScript Kya Hai In Hindi कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरुर बताइए. और अगर इस लेख से आपको कुछ सीखने को मिला तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलिएगा.
सर मुझे javascript सिखना hai Youtube mein jo language hai bh run nhi hoti
supm
Nice Information, For more such JavaScript concepts,