इंस्टाग्राम पर अकाउंट कैसे डिलीट करें : फेसबुक अकाउंट की तरह क्या आप जानना चाहते हैं Instagram ID को डिलीट कैसे करे, Instagram Account को Permanently Delete कैसे करें तो इस लेख को पूरा पढ़ें इसे पढने के बाद आप आसानी से अपना Instagram Account को Delete कर सकते हैं.
कोई भी Company नहीं चाहती है कि उसके User में कमी हो इसलिए सभी कंपनी जैसे कि Facebook, Instagram या अन्य Account Delete करने के Option को छुपा कर रखती है जिससे कि कोई भी यूजर आसानी से Account को Delete न कर सकें.
Instagram भी अपने Account Deactivate के option को छुपा कर रखता है आप आसानी से इसे ढूढ नहीं सकते इसलिए आप इन्टरनेट पर Instagram ID को Delete कैसे करे खोज रहे हैं.
इस लेख को पूरा पढ़ें और इसमें बताये गए सभी Step को Follow करें जिससे आपको Instagram ID Delete करने में कभी कोई समस्या नहीं आएगी तो आपका ज्यादा समय न लेते हुए शुरु करते हैं इस लेख को –
इंस्टाग्राम पर आईडी कैसे डिलीट करें – Instagram ID Kaise Delete Kare
Instagram ID को आप दो प्रकार से Delete कर सकते हैं एक तो Temporary रूप से और एक Permanent रूप से. लेख में आगे बढ़ने से पहले जान लेते हैं कि Temporary और Permanent रूप से Instagram ID को Delete करने पर क्या होता है.
Instagram Account Temporary Delete कैसे करें
जब भी आप अपने इंस्टाग्राम ID को Temporary Delete करते हैं तो आपके Instagram Account के सभी Content (Photo, Video), Profile, Follower, Like and Comment अस्थाई रूप से Hide हो जाते हैं और जब आप दुबारा अपने Account में Login करते हैं तो यह सभी Information दुबारा Show होने लगती है.
मतलब कि इंस्टाग्राम ID को Temporary Delete करने पर आप दुबारा इसे Restore कर सकते हैं.
Instagram Account Permanently Delete कैसे करें
जब आप अपने इंस्टाग्राम ID को Permanently Delete करते हो तो आपके Instagram Account पर मौजूद सभी Content, Photo, Video, Follower, Like and Comment हमेशा के लिए Delete हो जाते हैं और आप इन्हें दुबारा Recover नहीं कर सकते हैं.
जब भी आप अपने Instagram Account को Delete करना चाहें तो सोच समझ कर करना कि आपको इसे Temporary Delete करना है या Permanently Delete करना है.
Instagram Account Temporary डिलीट करें
अगर आप इंस्टाग्राम ID को कुछ समय के लिए Delete करना चाहते हैं तो इस प्रोसेस को Step Wise Follow कीजिए –
चूँकि इंस्टाग्राम एप्लीकेशन में अकाउंट को Delete करने का option नहीं मिलता है इसलिए आपको इंस्टाग्राम ID Delete करने के लिए किसी कंप्यूटर या मोबाइल ब्राउज़र में इंस्टाग्राम ID को login करना होगा. यहीं से आप इंस्टाग्राम ID को Delete कर सकते हैं.
Step 1 – इंस्टाग्राम अकाउंट में Login करें
सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र में इंस्टाग्राम अकाउंट को Login कीजिए.
Step 2 – प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें
इसके बाद आप अपने प्रोफाइल वाले icon पर क्लिक करें और वहां पर Edit Profile का Option होगा उस पर क्लिक करें.
Step 3 – Temporary Disable Account पर क्लिक करें
Edit Profile में क्लिक करने पर आपके सामने जो नया Page Open होगा उसे स्क्रोल करने पर आपको सबसे नीचे Temporary Disable My Account का option मिलेगा उस पर क्लिक करना है.
Step 4 – इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने का कारण चुनें
इसके बाद जो नया Page open होगा उसके last में 2 option होंगे पहले वाले option में आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Delete करने का कारण बताना होगा. यहाँ पर आप कुछ भी सेलेक्ट कर सकते हैं जिस भी कारन से आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट Delete करना चाहते हैं.
अगर यहाँ पर आपको कुछ भी option समझ में नही आ रहा है तो Something Else को सेलेक्ट कर लें.
Step 5 – अपना इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड डालें
अगले Step में आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड डालना है और नीचे Temporary Disable Account वाले बटन पर क्लिक करना है.
तो दोस्तों इस प्रकार से आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Temporary रूप से Disable हो जायेगा. और आप चाहे तो बाद में कभी भी अपने अकाउंट में login करके इसे active कर सकते हो.
इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट कैसे करें (Instagram ID Permanent Delete Kaise Kare)
इंस्टाग्राम अकाउंट को Permanent Delete करने के लिए आप नीचे बताये गए Process को Follow कीजिए –
पर ध्यान में रखिये कि इंस्टाग्राम अकाउंट को Permanent Delete करने के बाद इसके Content को Recover नहीं कर सकते हैं.
Step 1 – सबसे पहले Instagram अकाउंट को Login करें
सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल के ब्राउज़र में Instagram ID को Login करें.
Step 2 – इस Delete Your Account Link पर क्लिक करें
अपने Instagram Account को हमेशा के लिए Delete करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें
लिंक पर क्लिक करते ही आप एक नए Page पर पहुच जायेंगे जिसका Interface Image के अनुरूप होगा.
Step 3 – इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने का कारण चुनें
आप जिस भी कारण से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट Delete करना चाहते हैं वह Reason सेलेक्ट कर लें. अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है कि क्या सेलेक्ट करें तो आप Something Else को भी सेलेक्ट कर सकते हैं.
Step 4 – अपना इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड डालें
अगले Step में आपको Confirmation के लिए अपना Instagram Account का Password डालना होता है.
Step 5 – इंस्टाग्राम अकाउंट को Permanent Delete करें
इसके बाद आप इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए Delete करने के लिए नीचे Delete वाले option पर क्लिक करें.
तो दोस्तों इस प्रकार से आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा के लिए delete हो जायेगा और आप इसमें से किसी भी Content को Recover नहीं कर सकते हो.
इंस्टाग्राम अकाउंट को Permanent Delete करने के लिए आप मोबाइल या कंप्यूटर में ब्राउज़र की जरुरत पड़ेगी क्योकि इंस्टाग्राम एप्लीकेशन के द्वारा आप इंस्टाग्राम ID Permanent Delete नहीं कर सकते हैं.
इन्हें भी पढ़े
FAQ – How To Delete Instagram Account In Hindi
नहीं आप इंस्टाग्राम App के द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट नहीं कर सकते हैं आप केवल ब्राउज़र में इंस्टाग्राम ID को खोल कर ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं.
नहीं अगर आप इंस्टाग्राम ID को Permanent Delete करते हैं तो आप इसके किसी भी Content को Recover नहीं कर सकते हैं.
आप इस लिंक से Login करके इंस्टाग्राम ID को Permanent Delete कर सकते हैं –
आप Temporary Delete Account को दुबारा Login करके Activate कर सकते हो लेकिन अगर आप Permanent Delete करते हैं तो आप इसे वापस नहीं ला सकते.
निष्कर्ष – Instagram ID को Permanent Delete कैसे करें
तो दोस्तों जैसा कि हमने आपको इस लेख में बताया Instagram Account Ko Delete Kaise Kare. और आपको Temporary रूप से और Permanent रूप से Instagram ID को Delete करने के तरीके बताये. जिसे Follow करके आप अपने Instagram Account को Permanent Delete कर सकते हैं.
इस लेख को पूरा पढने के बाद और हमारे द्वारा बताई गयी Process को Follow करने पर आपकी Instagram ID को Delete करने की समस्या देर हो गयी होगी.
उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा बताया गया यह लेख जरुर पसंद आया होगा आपको Instagram ID को Delete करने में कोई भी समस्या आ रही है तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं और इस लेख को Social Media में शेयर करके लोगों की मदद करें.
H
1000 followers chahie mujhe
Dj dj gjvhgch
Hiiii brother
जी कहिये.
10000
10000 followers
Yas
10000
10000
17
Followers and likes please
Follow and like please
10000 Follower
[email protected]
Gdhdhdjdjdjjdjd
Pintu rawat
Hi Holi
15k follow