हाइब्रिड म्यूच्यूअल फण्ड क्या है प्रकार (Hybrid Mutual Fund In Hindi)

Hybrid Fund In Hindi: दोस्तों अगर आप म्यूच्यूअल फंड में SIP या Lump Sum के द्वारा निवेश करते हैं तो आपको पता ही होगा म्यूच्यूअल फंड भी अनेक प्रकार के होते हैं, इनमें से एक प्रमुख प्रकार का म्यूच्यूअल फंड होता है Hybrid Mutual Fund, जिसमें निवेश करना अन्य म्यूच्यूअल फंड की तुलना में कम जोखिम भरा माना जाता है.

लेकिन अनेक सारे नए निवेशकों को हाइब्रिड म्यूच्यूअल फंड की जानकारी नहीं होती है इसलिए वह इन्टरनेट पर खोजते रहते हैं Hybrid Mutual Fund क्या है, हाइब्रिड म्यूच्यूअल फंड कितने प्रकार के होते हैं, हाइब्रिड म्यूच्यूअल फंड में निवेश कैसे करें और हाइब्रिड म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने के फायदे क्याक्या हैं.

अगर आपको भी हाइब्रिड म्यूच्यूअल फंड के विषय में पर्याप्त जानकारी नहीं है तो यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. इस लेख में हम आपको हाइब्रिड म्यूच्यूअल फंड की A to Z जानकारी देने वाले हैं ताकि जब भी आप म्यूच्यूअल फंड में निवेश करें तो आपको हाइब्रिड म्यूच्यूअल फंड के बारे में भी जानकारी रहे.

तो चलिए आपका अधिक समय लिए बिना शुरू करते हैं आज का यह लेख और जानते हैं – हाइब्रिड म्यूच्यूअल फंड किसे कहते हैं हिंदी में विस्तार से.

सामग्री की तालिका

हाइब्रिड म्यूच्यूअल फंड क्या है (Hybrid Mutual Fund In Hindi)

Hybrid Mutual Fund ऐसे म्यूच्यूअल फंड होते हैं जिसमें फंड मैनेजर निवेशकों के पैसों को equity तथा debt दोनों में निवेश करते हैं. हाइब्रिड म्यूच्यूअल फंड में निवेशक equity और debt मार्केट दोनों में निश्चित अनुपात में पैसे निवेश कर सकते हैं. इस प्रकार के म्यूच्यूअल फंड में निवेश का अनुपात पहले से ही निर्धारित होता है या समय के साथ बदल भी सकता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें equity में निवेश करने का मतलब होता है कि फंड मैनेजर निवेशकों के पैसों को शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तथा debt में निवेश करने का मतलब होता है कि निवेशकों के पैसों को निश्चित आय वाली सम्पतियों जैसे कि डिबेंचर, बांड, सरकारी प्रतिभूतियां, ऋण उपकरण आदि में निवेश किया जाता है.

चूँकि हाइब्रिड म्यूच्यूअल फंड में निवेश Diversify हो जाता है इसलिए इसमें जोखिम की संभावना भी कम होती है. हाइब्रिड फंड में कई बार पैसा सोने में भी निवेश किया जाता है इससे अगर equity में लगा पैसा कम हो जाता है तो debt और गोल्ड में लगे पैसे के जरिये फंड को बैलेंस कर लिया जाता है.

हाइब्रिड म्यूच्यूअल फंड के प्रकार (Types Of Hybrid Muatual Funds In Hindi)

6 अक्टूबर 2017 को SEBI ने हाइब्रिड म्यूच्यूअल फंड को मुख्य रूप से छः भागों में बांटा है, जो कि इस प्रकार से हैं –

  • Conservative Hybrid Fund (कंजर्वेटिव हाइब्रिड फंड)
  • Balanced Hybrid Fund (बैलेंस्ड हाइब्रिड फंड)
  • Arbitrage Hybrid Fund (आर्बिट्राज हाइब्रिड फंड)
  • Aggressive Hybrid Fund (एग्रेसिव हाइब्रिड फंड)
  • Dynamic Asset Allocation Fund (डायनामिक एसेट एलोकेशन फंड)
  • Equity Saving Fund (इक्विटी सेविंग फंड)

चलिए अब इन तीनों को एक – एक कर समझते हैं.

#1 – Conservative Hybrid Fund (कंजर्वेटिव हाइब्रिड फंड)

Conservative Hybrid Fund ऐसे हाइब्रिड फंड को कहते हैं जिसमें निवेशकों के 75 से 90 प्रतिशत की राशि debt या ऋण उपकरणों में तथा 10 से 25 प्रतिशत equity में निवेश किया जाता है. इस प्रकार के हाइब्रिड फंड में return अपेक्षाकृत कम मिलता है लेकिन इसमें जोखिम भी कम होता है.

कंजर्वेटिव हाइब्रिड फंड ऐसे निवेशकों के लिए अच्छा विकल्प है जो कम जोखिम लेना चाहते हैं.

#2 – Balanced Hybrid Fund (बैलेंस्ड हाइब्रिड फंड)

Balanced Hybrid Fund ऐसे हाइब्रिड फंड होते हैं जिसमें निवेशकों के पैसों को बराबर equity और debt में निवेश किया जाता है. इस प्रकार के हाइब्रिड फंड में आमतौर पर 40 से 60 प्रतिशत निवेश दोनों में किया जाता है. बैलेंस्ड हाइब्रिड फंड में कंजर्वेटिव हाइब्रिड फंड की तुलना में अच्छा return मिलता है लेकिन इसमें जोखिम भी अधिक रहता है.

#3 – Arbitrage Hybrid Fund (आर्बिट्राज हाइब्रिड फंड)

Arbitrage Hybrid Fund ऐसे हाइब्रिड फंड होते हैं जिसमें निवेशकों के 60 से 70 प्रतिशत तक की सम्पति equity यानि शेयर मार्केट में निवेश की जाती है और 25 से 30 प्रतिशत तक की सम्पति debt उपकरणों में निवेश की जाती है. चूँकि इस प्रकार के हाइब्रिड फंड में अधिकांश पैसे शेयर मार्केट में निवेश किये जाते है इसलिए इसमें return भी अधिक होता है लेकिन इसमें जोखिम भी सबसे अधिक रहता है.

ऐसे निवेशक जो अपने अधिकांश पैसे शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं उनके लिए Arbitrage Hybrid Fund सबसे अच्छा विकल्प है.

#4 – Aggressive Hybrid Fund (एग्रेसिव हाइब्रिड फंड)

Aggressive Hybrid Fund ऐसे हाइब्रिड फंड होते हैं जिसमें 60 से 80 प्रतिशत सम्पति equity में और 20 से 40 प्रतिशत सम्पति debt उपकरणों में पांच साल के लिए निवेश की जाती है.

#5 – Dynamic Asset Allocation Fund (डायनामिक एसेट एलोकेशन फंड)

Dynamic Asset Allocation Fund इक्विटी तथा ऋण उपकरणों में उनके निवेश को गतिशील रूप से मैनेज करती है तथा equity तथा debt में 100 प्रतिशत निवेश करती है.

#6 – Equity Saving Fund (इक्विटी सेविंग फंड)

Equity Saving Fund इक्विटी, debt और आर्बिट्राज का मिश्रण है. इस प्रकार के हाइब्रिड फंड में कुल सम्पति का कम से कम 65 प्रतिशत शेयरों में तथा न्यूनतम 10 प्रतिशत ऋण उपकरणों में निवेश किया जाता है.

हाइब्रिड म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने के फायदे

हाइब्रिड म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने के अनेक सारे फायदे निवेशकों को मिलते हैं जैसे कि –

  • हाइब्रिड म्यूच्यूअल फंड में निवेश Diversify होता है इसलिए इसमें कम जोखिम रहता है.
  • हाइब्रिड फंड निवेशकों को एक साथ equity, debt तथा गोल्ड में पैसे लगाने की अनुमति देते हैं.
  • हाइब्रिड म्यूच्यूअल फंड में वे निवेशक भी पैसे लगा सकते हैं जो अधिक जोखिम नहीं ले सकते हैं.
  • एक नए निवेशक के लिए हाइब्रिड म्यूच्यूअल फंड स्कीम अच्छी साबित हो सकती है.

हाइब्रिड म्यूच्यूअल में निवेश कैसे करें

हाइब्रिड म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने की प्रोसेस निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले आप अपनी निवेश योजना निर्धारित कर लीजिये.
  • इसके बाद आपको एक सही म्यूच्यूअल फंड हाउस को सेलेक्ट कर लेना है.
  • यहाँ पर आप रजिस्ट्रेशन करके KYC प्रोसेस को कम्पलीट कर लीजिये.
  • अब आपको अपने जरुरी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर लेना है.
  • अंत में आपको फंड मैनेजर से सलाह लेकर सही हाइब्रिड फंड में निवेश करना है.

हाइब्रिड फंड में निवेश करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें

किसी भी हाइब्रिड फंड में निवेश करने से पहले आपको निम्नलिखित कुछ बातों को ध्यान में रखना जरुरी है –

  • आप अपने जोखिम लेने की क्षमता के आधार पर ही अपने लिए उपयुक्त हाइब्रिड म्यूच्यूअल फंड चुनें.
  • अपनी मौजूदा वित्तीय स्थिति के अनुसार ही निवेश करें.
  • फंड की परफॉरमेंस, खर्चे की दर आदि सभी को ध्यान में रखकर निवेश करें.
  • निवेश करने से पहले फंड मैनेजर की सलाह जरुर लें.

हाइब्रिड फंड से सम्बंधित सामान्य प्रश्न

हाइब्रिड फंड क्या होते हैं?

हाइब्रिड फंड ऐसे म्यूच्यूअल फंड होते हैं जिसमें इक्विटी तथा डेट दोनों उपकरणों में निवेश किया जाता है.

हाइब्रिड फंड की कितनी श्रेणियां हैं?

6 अक्टूबर 2017 में शेयर बाजार की नियामक SEBI ने हाइब्रिड फंड को 6 श्रेणियों में बांटा.

हाइब्रिड म्यूच्यूअल फंड में निवेश कहाँ किया जाता है?

हाइब्रिड म्यूच्यूअल फंड में निवेशकों के निवेश को शेयर मार्केट, ऋण उपकरणों और गोल्ड में निवेश किया जाता है.

इन्हें भी पढ़े

निष्कर्ष: हाइब्रिड फण्ड की पूरी जानकारी हिंदी में

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Hybrid Mutual Fund क्या है, हाइब्रिड म्यूच्यूअल फंड के प्रकार तथा हाइब्रिड म्यूच्यूअल फंड में निवेश कैसे करें की कम्पलीट जानकारी प्रदान की है.

अगर आप म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो हाइब्रिड फंड आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि इसमें हर प्रकार के निवेशक निवेश कर सकते हैं, जैसे कम जोखिम लेने वाले और अधिक जोखिम लेने वाले. लेकिन एक बात का जरुर ध्यान रखें, किसी भी हाइब्रिड फंड में निवेश करने से पहले अपने फंड मैनेजर से सलाह जरुर लें.

इस लेख में इतना ही, उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इसे पढ़कर आप हाइब्रिड म्यूच्यूअल फंड को अच्छी प्रकार से समझ गए होंगें. यदि अभी भी आपके मन में हाइब्रिड म्यूच्यूअल फंड से सम्बंधित कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top