HTML क्या है और फ्री में HTML कोडिंग कैसे सीखें (HTML in Hindi)

HTML Kya Hai In Hindi –  अगर आपको coding/Programming में रूचि है तो आपने HTML के बारे में जरुर सुना होगा और शायद आप HTML के बारे में थोडा बहुत जानते होंगे. 

HTML एक computer की language है जो Basic Language होती है. आज के इस लेख में हम आपको HTML क्या है, HTML कितने प्रकार का होता है, HTML Tag क्या होते है और फ्री में HTMLकैसे सीखे जैसे सारे सवालों के जबाब देंगे. 

इस लेख को पूरा पढने पर आप HTML के बारे में बहुत कुछ जान जाओगे तो इस लेख को पूरा पढ़ें कही पर भी मिस न करें ताकि कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी छुट न जाये, तो आइये बिना देरी के साथ शुरू करते हैं और जानते हैं HTML क्या होता है.

सामग्री की तालिका

HTML क्या है (What is HTML in Hindi)

HTML जिसका पूरा नाम Hypertext Markup Language है, यह कंप्यूटर की एक Language होती है जिसका प्रयोग Webpage को बनाने के लिए किया जाता है. 

आसान शब्दों में कहें तो HTML एक Programming Language होती है जिसकी मदद से नए webpage बना सकते हैं. हम अपने Web Browser में जितने भी Webpage देखते हैं वे HTML में ही बने होते हैं. HTML में कई प्रकार के Tag रहते हैं.

जब Internet की शुरुवात हुई थी तो उस समय Website बनाने के लिए HTML Language का इस्तेमाल होता था. लेकिन आज technology बहुत advance हो चुकी है और आज ऐसी बहुत सारी computer language हैं जिनकी मदद से website बना सकते हैं. 

HTML का पूरा नाम (HTML Full Form In Hindi)

HTML का Full Form है – Hypertext Markup Language

इसमें हर एक शब्द का अलग अलग मतलब है जिनको एक – एक कर समझते हैं – 

Hypertext – Hypertext एक ऐसा Text होता है जिसमें Text पर Link रहता है. आपने बहुत सारे webpages देखे होंगे जिसमें किसी एक Text में Link रहता है और आप उस पर Click करके दुसरे Webpage में पहुँच जाते हो. इस text को ही Hypertext कहते हैं. 

Markup Language – यह एक computer Language होती है जो Webpage के Structure बनाने के काम आती है. HTML में webpage बनाने के लिए HTML Tag का प्रयोग होता है. प्रत्येक Tag के बीच में आने वाले Text में कुछ न कुछ mark होता है, जैसे Heading, Bold, Table, Paragraph, Italic etc. इसे ही Markup कहते हैं. 

HTML के अतिरिक्त और भी Markup Language हैं, जैसे XML, BBC, DHTML etc. पर HTML इनमें से सबसे ज्यादा Popular है. 

HTML की खोज किसने की थी (Who Invented HTML In Hindi)

HTML की खोज सन 1990 में Tim Berners Lee ने की थी. Lee ने ही 1989 में WWW (World Wide Web ) की खोज भी की थी. 

Lee को उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें Time Magazine में 20 वीं शदी के दुनिया के 100 सबसे महत्वपूर्ण लोगों  की सूची में नामित किया गया था. 

Tim Berners Lee एक भौतिक विज्ञानी थे. इनको Father of HTML भी कहा जाता है. 

HTML की विशेषताएँ (Features of HTML In Hindi)

  • HTML एक Easy Language है इसे कोई भी सीख सकता है. 
  • HTML को किसी भी Operating System में Open किया जा सकता है. 
  • इसमें हम Link को add कर सकते हैं, और साथ ही Image Video को भी webpage में add किया जा सकता है. 
  • HTML के साथ CSS की मदद से Webpage को Attractive बना सकते हैं.

HTML का उपयोग (Use HTML In Hindi)

HTML का मुख्य रूप से उपयोग Webpage या Web Document को बनाने के लिए किया जाता है. 

HTML का इतिहास (HTML History In Hindi)

HTML की खोज 90 के दशक में हुई थी और अभी भी इसमें बहुत सारे बदलाव हो रहे हैं और समय समय पर HTML के नए – नए Version आते रहते हैं. 

वर्तमान में HTML की जिम्मेदारी एक संस्था जिसका नाम World Wide Web Consortium ( W3C ) के पास है. 

HTML के प्रकार (Type of HTML In Hindi)

अब HTML के सारे संस्करणों के बारे में जानते है. 

HTML  (एच टी एम एल)

यह HTML का पहला Version है 1990 में HTML के बनने के बाद 1991 में पहली बार HTML Tag नाम की एक Document रिलीज हुई थी जिसमें HTML के 18 Element के बारे में बताया गया था. 

HTML 1.0 (एच टी एम एल वन.जीरो)

1993 में HTML 1.0 प्रकाशित हुआ था इसका प्रयोग Internet पर Information को साझा करने के लिए किया जाता था. इसे Web Browser में Open करके पढ़ा जा सकता था. 

HTML 2.0  (एच टी एम एल टू.जीरो)

1995 में HTML 2.0 प्रकाशित हुआ था इसमें कुछ अन्य Feature जोड़े गए थे जैसे Image Tag. 

HTML 3.2 (एच टी एम एल थ्री.टू)

1997 में HTML का नया संस्करण प्रकाशित हुआ. इसे W3C कंपनी के द्वारा बनाया गया था. HTML 3.2 पहले के सभी संस्करणों से Advance था इसमें कई सारे नए Tag को जोड़ा गया था. 

HTML 4.0 (एच टी एम एल फोर.जीरो)

1998 में HTML 4.0 प्रकाशित हुआ था, इसमें थोड़े बहुत बदलाव किये गए थे. 

HTML 4.1 (एच टी एम एल फोर.वन)

1999 में HTML का नया संस्करण प्रकाशित हुआ जिसका नाम HTML 4.1 था. HTML का यह संस्करण बहुत ही सफल रहा और यह सब जगह उपयोग होने लगा. अधिकतर वेबसाइट इसी में बनी हैं. 

HTML 5.0 (एच टी एम एल फाइव.जीरो)

यह HTML का अभी तक Latest Version है. यह 2014 में प्रकाशित हवा था. इसमें बहुत सारे नए Tag को शामिल किया गया है. 

HTML की बेसिक संरचना (Basic Structure of HTML In Hindi)

सभी webpage में HTML का Basic Structure एक जैसा ही होता है इसलिए coding को सीखने से पहले इसे सीखना जरुरी है. 

HTML Document में 3 Part होते हैं

  • Main Container : <html>
  • Head Section : <head>
  • Body Section : <body>

HTML Document की साधारण संरचना

<!DOCTYPE html >
<html>
            <head>
            <title> Title of the webpage </title>
            </head>
            </body>
            Content of the webpage
            </body>
</html>
  •  DTD ( DOCTYPE ) से ब्राउज़र को बताते हैं कि यह Document HTML में हैं. 
  • DTD के बाद एक कंटेनर बनाना पड़ता है जिसमें सारे Element होते हैं. इसे < html > से दर्शाते हैं. 
  • < head > का प्रयोग Head Section बनाने के लिए करते हैं, इसमें webpage के बारे में जानकारी लिखनी पड़ती है. जैसे Title, Meta Element, Link Element.
  • इसके बाद आता है Body Section <body > जहाँ पर हमारा Main Content रहता है जो सारा यूजर को दिखाना चाहते हैं. जैसे – Paragraph, Heading, Image etc.
  • अंत में closing tags </html > की मदद से पुरे Document को close कर दिया जाता है. 

HTML के बेसिक Tag (Basic HTML Tag)

अगर आप HTML सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको HTML के Basic Tag की नॉलेज होनी जरुरी है. HTML 5.0 में लगभग 120 Tag है, पर कुछ Basic Tag जो मुख्य रूप से काम आते हैं वे इस प्रकार हैं – 

  • DTD ( DOCTYPE ) < !DOCTYPE >
  • HTML Tag < html > < /html >
  • Head Tag < head > < /head >
  • Title Tag < title > < /title >
  • Body Tag < body > </body >
  • Heading Tag < h1 > < /h1 >
  • Paragraph Tag < p > < /p >
  • Link Tag < link> < /link >
  • Image Tag < Img > < / Img >

DTD ( DOCTYPE ) <!DOCTYPE html >

इस Tag की मदद से ब्राउज़र को बताया जाता है कि यह Document HTML में लिखा गया है. 

HTML Tag < html > </html >

यह Main HTML Tag होता है, इसे Main Container भी कहते हैं, इसी से HTML Document बनाना शुरू किया जाता है. Container के अंदर ही Other Element होते हैं. और अंत में Web Page को close करने के लिए html closing tag < /html > का प्रयोग करते हैं.

Head Tag < head > < /head >

webpage में Header को बनाने के लिए Head Tag का इस्तेमाल किया जाता है, इसके अन्दर Other Tag भी होते हैं जिनकी मदद से webpage को Information देते हैं, जैसे,  < Style >, < script >, < title > etc.

Title Tag < title > < /title >

webpage को title देने के लिए Title Tag का प्रयोग किया जाता है. 

Body Tag < body > </body >

Body Tag का प्रयोग Main Content को बनाने के लिए किया जाता है.

Heading Tag < h1 > < /h1 >

webpage में Heading देने के लिए Heading Tag का प्रयोग किया जाता है. 

Paragraph Tag < p > < /p >

Webpage में पैराग्राफ बनाने के लिए इस Tag का प्रयोग होता है. 

Link Tag < link > < / link >

Link Tag का प्रयोग webpage में दूसरी webpage के लिंक को देने के लिए किया जाता है. 

Image Tag < Img > < /Img >

Webpage में Image को add करने के लिए Image tag का प्रयोग होता है. 

HTML Tag को दो भागों में बांटा जाता है

1 – Paired Tag 

वे Tag जिन्हें हमेशा Pair के रूप में इस्तेमाल किया जाता है उन्हें Paired Tag कहते हैं. इस प्रकार के Tag में एक Opening Tag होता है और एक Closing Tag होता है. 

जैसे – < html > < /html >, < body > < /body >

2 – Unpaired Tag 

वे Tag जिनमे कोई Closing Tag नहीं होता है उसे Unpaired Tag कहते हैं. 

जैसे – Link Break Tag < br/ >

HTML कैसे सीखें (How to learn HTML In Hindi)

HTML कोडिंग सीखना बहुत ही आसान है यह अन्य सभी Language में से सबसे ज्यादा Easy है. आप Online भी HTML को सीख सकते हैं और Offline भी सीख सकते हो. 

इन्टरनेट पर बहुत सारी Website आपको मिल जायेंगे जहाँ पर आप HTML को Online आसानी से सीख सकते हैं. 

Free में Online HTML कैसे सीखें 

ऑनलाइन free में html सिखने के लिए आप निम्न वेबसाइट पर जा सकते है जहाँ आप आसानी से फ्री में HTML कोडिंग सिख सकते है.

आप YouTube से भी फ्री में HTML कोडिंग सीख सकते हैं. 

Offline HTML कैसे सीखें 

Offline भी HTML कोडिंग सीखने के बहुत सारे Option हैं. जैसे – 

  • Coaching Institute को Join कर सकते हैं. 
  • किताबें खरीदकर सीख सकते हैं. 
  • Web Design का course join कर सकते हैं. 

HTML के फायदे (Benefits of HTML In Hindi)

  • HTML को सीखना आसान है.
  • HTML सभी Web Bowser पर चलता है. 
  • HTML में Code को Edit करना बहुत easy है.
  • HTML को Other Language के साथ भी मिक्स किया जा सकता है. 
  • HTML एक Open Source है और बिलकुल Free है. 
  • HTML से Coding को करने के लिए किसी भी Software की जरुरत नहीं पड़ती है. Text Editor में HTML coding की जा सकती है. 

HTML के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ FOR HTML In Hindi)

HTML का पूर्ण रूप क्या है?

HTML का पूरा नाम Hypertext Markup Language है.

HTML की खोज किसने की?

HTML की खोज 1990 में Tim Berners Lee ने की.

HTML में Heading कितने प्रकार का होता है?

HTML में Heading Tag 6 प्रकार के होते हैं.
<H1> 1st Level of Heading </H1>
<H2> 2nd Level of Heading </H2>
<H3> 3rd Level of Heading </H3>
<H4> 4th Level of Heading </H4>
<H5> 5th Level of Heading </H5>
<H6> 6th Level of Heading </H6>

HTML Tag क्या होते हैं?

Browser और Software पर काम करने के लिए HTML के कुछ special code बनाये गए हैं जिनकी मदद से Browser को Command देते हैं, इन्हीं को HTML Tag कहते हैं.

HTML Tag को कितने category में विभाजित किया गया है?

HTML tags को दो Category में विभाजित किया गया है – Paired Tag और Unpaired Tag.

HTML किस प्रकार की Language है?

HTML एक markup language है.

HTML को Markup Language क्यों कहते हैं?

HTML के Tag के बीच आने वाले Content में कुछ न कुछ Mark होता है, जैसे Bold, Built, Italic. इसलिए इसे markup language कहा जाता है.

HTML का उपयोग किस लिए किया जाता है?

HTML का उपयोग webpage को बनाने के लिए किया जाता है.

HTML Editor क्या होते हैं?

HTML File एक Plain File है और इसे Edit करने के लिए Editor की आवश्यकता होती है जैसे Notepad++. इसी को HTML Editor कहते हैं.

HTML Coding करने के लिए कौन – कौन से Tool की जरुरत होती है?

HTML Coding करने के लिए हमें HTML Editor और Web Browser की जरूरत होती है.

HTML 5.0 क्या है?

HTML 5.0 HTML का नया Version है जो साल 2014 में प्रकाशित हुआ था.

इन्हें भी पढ़े 

हमने क्या सीखा : What Is HTML in Hindi 

आज के लेख के माध्यम से हमने आपको HTML Kya Hai In Hindi और HTML से जुडी ढेर सारी जानकारी आपको दी है. उम्मीद करता हूँ इस लेख को पढने के बाद आपके मन में HTML से लेकर सारे Doubt ख़त्म हो गए होंगे. और यह लेख आपके लिए जरुर फायदेमंद साबित हुवा होगा. इस लेख को अधिक से अधिक शेयर करें.

3 thoughts on “HTML क्या है और फ्री में HTML कोडिंग कैसे सीखें (HTML in Hindi)”

  1. Thanks for this information. If you want to get deep knowledge about HTML or if you want to learn HTML from the beginning then visit Answersjet – India’s most trusted website for learning the basics of programming languages and tutorials.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top