Halaplay App Se Paise Kaise Kamaye – IPL से पैसे कमाने के लिए एप्प Halaplay App (हाला प्ले एप्प) एक ऑनलाइन Fantasy Gaming प्लेटफॉर्म है, यदि आप खेलों जैसे क्रिकेट, फुटबॉल कबड्डी जैसे खेलों में रुचि रखते हैं तो आप Halaplay App के द्वारा ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं. यह 100% लीगल गेम है.
Halaplay App के लोकप्रिय होने का कारण यह है कि यहाँ लाखों लोग ऑनलाइन गेम खेल कर अच्छे पैसे कमाते है. अगर आपको पता नहीं है कि Halapay App से पैसे कैसे कमाए तो आप बिल्कुल सही लेख पर आये हैं.
आज हम आपको बताने वाले है कि Halaplay App को डाउनलोड कैसे करें, Halaplay App भारत के किन राज्यों में बैन है, Halaplay App पर अकाउंट कैसे बनाएं, Halaplay App पर टीम कैसे बनायें, Halaplay App में पॉइंट सिस्टम, Halaplay App में पैसे कैसे डालें, Halaplay App से पैसे कैसे निकालें और Halaplay App से पैसे कैसे कमाए.
तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं इस लेख को और सबसे पहले जानते हैं Halaplay App क्या है.
Halaplay App Review in Hindi
मुख्य बिंदु | विवरण |
---|---|
एप्लीकेशन का नाम | Halaplay |
एप्लीकेशन की केटेगरी | Fantasy Sports Application |
Overall रेटिंग | 4.7 / 5 Star |
कुल डाउनलोड | 90 लाख से अधिक |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://india.halaplay.com/home |
न्यूनतम निकासी राशि | 300 रूपये |
Halaplay App क्या है (What Is HalaPlay App In Hindi)
Halaplay एक Fantasy Sports Game है, जहाँ आप क्रिकेट, फुटबॉल और कबड्डी जैसे गेम में अपनी टीम बनाकर खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते है. Halaplay App को 2019 में Halaplay Technologies Pvt Ltd द्वारा लांच किया गया.
Halaplay App के वर्तमान समय में उपयोगकर्ता 95 लाख से अधिक है. Halaplay App की overall रेटिंग 4.7 है, इससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि Halaplay App एक विश्वशनीय गेम है.लेकिन Halaplay App भारत के कुछ राज्यों मे Ban है.
HalaPlay App में भी Dream11 App, Gamezy App, MPL App, HowZat App की तरह पैसे कमा सकते है.
Halaplay App भारत के किन राज्यों में बैन है
Halaplay App जैसी अन्य Fantasy Sports Application भारत के आसाम, ओड़िसा, तमिलनाडु, आंद्र प्रदेश, तेलंगाना, सिक्किम और नागालैंड में बैन है. यदि आप इन राज्यों में रहते हैं तो आप Halaplay App में गेम नहीं खेल सकते हैं.
Halaplay App को डाउनलोड कैसे करें
यदि आप Halaplay App को खेल कर पैसे कमाना चाहते है तो आप Halaplay को डाउनलोड कर सकते है. Halaplay App को आप play store से डाउनलोड नहीं कर सकते है. यदि आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप Halaplay App की official website (halaplay.com) पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं. Halaplay App को डाउनलोड करने के लिए आपको निम्न आसान step फॉलो करने होंगे –
- Step 1 – सबसे पहले आपको Google पर halaplay.com search करना है, इसके बाद आप Halaplay App की official website पर पहुँच जाओगे.
- Step 2 – इसके बाद आपको डाउनलोड के option पर क्लिक करना है.
- Step 3 – डाउनलोड पूरा हो जाने के बाद आपको इसे इंस्टॉल करना है, इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक notification आयेगा (For your security your phone is not allowed to install unknown App from this site).
- Step 4 – इसके बाद आपको setting में जा कर (allow from this source) पर क्लिक करना है. अब Halaplay App आपके मोबाइल में install हो जायेगा.
इस प्रकार से आप Halaplay App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं.
Halaplay App पर अकाउंट कैसे बनायें
Halaplay App पर अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्न step follow करने होंगे –
- Step 1 – Halaplay App को ओपन करने के बाद इसमें आपको अपना मोबाइल नम्बर डालना होगा, और आपको Get OTP वाले option पर क्लिक करना है.
(यदि आपके किसी दोस्त ने या आपके जानने वाले ने आपको Halaplay App रेफर किया है तो आप रेफरल कोड डाल सकते हैं).
- Step 2 – OTP को डालने के बाद Halaplay App पर आपका अकाउंट बन कर तैयार हो जायेगा.
अब आप Halaplay App में टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं.
Halaplay App पर टीम कैसे बनायें
यदि आप cricket खेल कर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके home screen पर upcoming match की लिस्ट दिखाई दे रही होगी आप अपनी इच्छा के अनुसार मैच सेलेक्ट करके टीम बना सकते हैं। आपको टीम चुनने के लिए 100 प्वाइंट मिलते हैं जिनसे आपको अपनी टीम के लिए 11 खिलाडी चुनने होते हैं। टीम बनाने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे –
Wicketkeeper – सबसे पहले आपको अपनी टीम में एक wicketkeeper चुनना है.
Batsman – इसके बाद आप अपनी टीम में 3-5 बल्लेबाज चुन सकते हैं.
All rounder – इसके बाद आपको all rounder सेलेक्ट करने हैं, आप 2-3 all rounder को अपनी टीम में चुन सकते हैं.
Bowler – आपको अपनी टीम में 3-5 गेंदबाजों को चुन सकते हैं.
इसके बाद आपको अपनी टीम के कप्तान और उप कप्तान का चयन करना है.कप्तान के 2X और उप कप्तान के 1.5X गुना प्वाइंट मिलते हैं. आप एक टीम से सिर्फ 7 खिलाडियों का चयन कर सकते हैं. इस प्रकार आप Halaplay App पर टीम बना कर पैसे कमा सकते हैं.
Halaplay App Point System (हालाप्ले एप्प पॉइंट सिस्टम)
Halaplay App पर आपके द्वारा चुने हुए wicketkeeper, batsman, all rounder और bowler को उनकी performance के हिसाब से अलग – अलग पॉइंट्स मिलते हैं.
Batting प्वाइंट सिस्टम
- प्रत्येक 1 रन पर आपको 1 प्वाइंट मिलता है.
- यदि आपका बल्लेबाज सिक्स मरता है तो उसके 2 प्वाइंट बोनस मिलते हैं.
- यदि आपका बल्लेबाज चौका मरता है तो उसका 1 प्वाइंट बोनस मिलता है.
- यादि आपका बल्लेबाज 30-49 रन बनाता है तो आपको 10 प्वाइंट बोनस के मिलते हैं.
- यदि आपका बल्लेबाज 50-99 रन बनाता है तो उसके आपको 20 प्वाइंट बोनस के मिलते हैं.
- यदि आपका बल्लेबाज 100 रन या इससे अधिक बनाता रहेगा है तो आपको 30 पॉइंट्स बोनस के मिलते हैं.
- यदि आपका बल्लेबाज 0 पर आउट हो जाता है तो आपके 2 प्वाइंट कम हो जाते हैं।
Bowling प्वाइंट सिस्टम
- आपके चुने हुए गेंदबाज के प्रत्येक विकेट पर आपको 20 प्वाइंट मिलेंगे.
- यदि आपका गेंदबाज 3 विकेट लेता है तो आपको 10 प्वाइंट बोनस के मिलते हैं.
- यदि आपका गेंदबाज 4 विकेट लेता हैं तो आपको 20 प्वाइंट बोनस के मिलते हैं.
- यदि आपका गेंदबाज 5 विकेट या इससे अधिक विकेट लेता है तो आपको 30 प्वाइंट बोनस के मिलते हैं.
- यदि आपका गेंदबाज maiden ओवर डालता है तो आपको 20 प्वाइंट मिलते हैं.
Strike Rate प्वाइंट सिस्टम
- यदि आपके बल्लेबाज का strike rate 0-49.99 है तो आपके 15 प्वाइंट कम हो जायेंगे.
- यदि आपके बल्लेबाज का strike rate 50-74.99 है तो आपके 10 प्वाइंट कम हो जायेंगे.
- यदि आपके बल्लेबाज का strike rate 75-99.99 है तो आपके 5 प्वाइंट कम हो जाते हैं.
- यदि आपके बल्लेबाज का strike rate 100-149.99 है तो आपको 5 प्वाइंट मिलते हैं.
- यदि आपके बल्लेबाज का strike rate 150-199.99 है तो आपको 10 प्वाइंट मिलते हैं.
- यदि आपके बल्लेबाज का strike rate 200 या इससे अधिक है तो आपको 15 प्वाइंट मिलते हैं.
Economy Rate प्वाइंट सिस्टम
- यदि आपके गेंदबाज की economy rate 0-5 है तो आपको 15 प्वाइंट मिलते हैं.
- यदि आपके गेंदबाज की economy rate 5.01 से 8 है तो आपको 10 प्वाइंट मिलते हैं.
- यदि आपके गेंदबाज की economy rate 8.01-10 है तो आपको 10 प्वाइंट मिलते है.
- यदि आपके गेंदबाज की economy rate 10.01-12 है तो आपके 10 प्वाइंट कम हो जाते हैं.
- यदि आपके गेंदबाज की economy rate 12 या इससे अधिक है तो आपके 15 प्वाइंट कम हो जाते हैं.
अन्य प्वाइंट सिस्टम
- यदि आपका खिलाडी Playing XI में है तो आपको 3 प्वाइंट मिलते हैं.
- यदि आपका खिलाडी स्टंप पिंग करता है तो आपको 15 प्वाइंट मिलते हैं.
- यदि आपका खिलाडी कैंच पकड़ता है तो आपको 10 प्वाइंट मिलते हैं.
- रन आउट पर आपको 10 प्वाइंट मिलता है.
Halaplay App पर पैसे कैसे add करें
- Halaplay App पर पैसे add करने के लिए आपको सबसे पहले more के option पर क्लिक करना है.
- उसके बाद इसमें आपको add money के option पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आप इसमें आपको कितने पैसे add करने हैं वह amount डालना होगा.
- यदि आपके पास Promo code है तो आप Promo code fill करके discount भी कमा सकते है.
- अब आपको select payment mode पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने option आयेंगे कि आप Phonepay, Paytm या Amazon pay से payment कर सकते हैं.
- पैसे add करने के बाद आप contest खेल कर पैसे जीत सकते हैं.
Halaplay App से पैसे कैसे निकालें
यदि आप Halaplay App पर फैंटेसी गेम खेल कर पैसे जीते है तो आप जीते हुए पैसों को अपने बैंक अकाउंट मे withdraw कर सकते है.
- पैसे withdraw करने के लिए आपको सबसे पहले more के option पर क्लिक करना है.
- इसके बाद इसमें withdraw के option पर क्लिक करना है.
- पैसे निकालने के लिए आपको आपने Email आधार कार्ड और PAN कार्ड की डिटेल्स भरनी पड़ेगी.
- उसके बाद आपको जिस अकाउंट में पैसे withdraw करने हैं उसकी डिटेल्स भरनी होगी.
- बैंक डिटेल्स भरने के बाद आपको submit के option पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आप जीते हुए पैसों को सीधे अपने बैंक अकाउंट में withdrawal कर सकते हैं.
Halaplay App से पैसे कैसे कमाए
अब सबसे मह्त्वपुएन बात आती है कि आप Halaplay App से पैसे कैसे कमा सकते हैं. अन्य Fantasy App की तरह ही आप Halaplay से भी दो तरीके से पैसे कमा सकते हैं.
#1- Refer and earn program से Halaplay App से पैसे कमाए
Halaplay App से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है refer and earn program. अगर आप अपने दोस्त, रिस्तेदार या किसी जानने वाले को अपने Referral Code से रेफर करते हो तो आप 50 रुपये जीत सकते हैं.Halaplay App को रेफर करके भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
#2 – Fantasy Game खेलकर Halaplay App से पैसे कमाए
Fantasy Game खेलकर आप Halaplay से पैसे कमा सकते हैं, इसके बारे में आपको पता ही होगा. आप Halaplay App में क्रिकेट, फुटबॉल, कब्बडी के आगामी मैचों में टीम बना सकते हैं. Halaplay App में आप सभी एकदिवसीय, टेस्ट, टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों और कुछ घरेलू लीगों में टीम बना सकते हैं.
इसके अलावा आप फूटबाल में EPL, La Liga, ISL, Champions Trophy, Euro Cup, World Cup मैच में टीम बनाकर खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.
Disclaimer – इस लेख में दिए गए गेम एप्प में वित्तीय जोख़िम शामिल है और इनकी आदत लग सकती है कृपया अपनी जिम्मेदारी से ही खेलें.
इन्हें पढ़े और पैसे कमाए
- Student पैसे कैसे कमाए
- Bank से पैसे कैसे कमाए
- गांव में पैसे कैसे कमाए
- Paytm से पैसे कैसे कमाए
- Loco App से पैसे कैसे कमाए
- Moj एप्प से पैसे कैसे कमाए
- Student पैसे कैसे कमाए
- रोजधन एप्प से पैसे कैसे कमाए
- WinZo एप्प से पैसे कैसे कमाए
- Galo App से पैसे कैसे कमाए
- Roposo एप्प से पैसे कैसे कमाए
- 4Fun App से पैसे कैसे कमाए
- MX टकाटक से पैसे कैसे कमाए
- EarnKaro App क्या है पैसे कैसे कमाए
- Josh App से पैसे कैसे कमाए
- PhonePe एप्प से पैसे कैसे कमाए
- True Balance App से पैसे कैसे कमाए
- IAMO Bazar क्या है इससे पैसे कैसे कमाए
Halaplay App के बारे में पूछे जाने वाले सवाल
Halaplay एप को आप Halaplay की website halaplay. com से डाउनलोड कर सकते हैं.
जी हाँ Halaplay App पूरी तरह से सुरक्षित है और यह 100% legal App है.
Halaplay App भारत के आसाम, ओड़िसा, तमिलनाडु, आंद्र प्रदेश, तेलंगाना, सिक्किम और नागालैंड में बैन है.यदि आप इन राज्यों में रहते हैं तो आप Halaplay App का उपयोग नहीं कर सकते हैं.
आप Halaplay App से न्यूनतम 300 रूपये निकाल सकते हैं.
निष्कर्ष:- Halaplay App से पैसे कैसे कमाए हिंदी में
हमन इस लेख के मध्यम से आपको Halaplay App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है. Halaplay App पर लाखों लोग रोज अपनी किस्मत आजमाते हैं और पैसे कमाते हैं. आप भी Halaplay App पर टीम बना कर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें.