Guest Post क्या है Guest Blogging कैसे करें – Hindi Guest Post Site

Guest post in hindi : नमस्कार दोस्तों आज के लेख में हम आपको Guest Post क्या है और गेस्ट पोस्ट करने Blogging में क्या फायदें होते है. यही बताने वाले है. इसके अलावा हम आपको Best Hindi Blog जो Guest Post को Accept करते है उन्हीं के बारे में विस्तार से बात करेंगे.

आज कल Google जैसे बेहतरीन सर्च इंजन पर बहुत सी Hindi Guest Post Sites उपलब्ध है जो आपकी Guest Post को जरुर Accept करेंगे उन्ही के बारें में बात करना वाले है.

Off Page SEO में जब भी Quality Backlink बनाने की बात आती है तो Guest Post सबसे पहले ध्यान में आता है और आये भी क्यों न क्योकिं Guest Post करने से हमें एक बहुत ही High quality का Do-Follow-backlink मिलता है. जिसकी मदद से हम अपनी Website की Ranking सुधार सकते हैं और अपने Website पर Traffic भी ला सकते हैं.

वैसे अगर आप किसी Blog पर Guest Post करने की Request करते हैं तो सभी Blog Owner जल्दी से आपकी Request को accept नहीं करते हैं. और कभी कभी वे आपकी लिखी Guest Post को Publish भी नहीं करते हैं.

आज के इस लेख के माध्यम से आपको ऐसे तरीके के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप अपनी Guest Post Request जल्दी से accept करवा सकते हैं. और साथ ही आपको Guest Post लिखने के तरीके और फायदों के बारे में भी बताएँगे.

कुछ ऐसी High Domain Authority हिंदी Website की List भी दूंगा जहाँ पर आपको Guest Post करने के अच्छे फायदे मिलेंगे.

तो आइये बिना देरी के शुरू करते हैं अपने इस लेख को और शुरुवात से जानते हैं Guest Post Kya Hota Hai.

सामग्री की तालिका

गेस्ट पोस्ट क्या है – Guest Post In Hindi

Guest Post एक ऐसी Post होती है जिसमे हम अपने द्वारा लिखी गयी Post को किसी दुसरे High Authority Website पर Submit करवाते हैं और उस Website का Owner हमारे द्वारा लिखी Post को अपने Blog में Publish करता है, इसे ही Guest Post कहते हैं . 

Guest Post में हम अपनी Website का Link Add कर देते हैं. जिससे हमें एक High quality का Do-Follow-backlink मिलता है और साथ ही हमारी Website पर Traffic भी आने लगता है.

गेस्ट पोस्ट करने का तरीका – Guest Post Karne Ka Tarika 

Guest Post को करने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत जरुरी है. अगर आप मेरे द्वारा बताई गयी चीजों को ध्यान में रखकर Guest Post करोगे तो आपकी Guest Post जल्दी Accept होने की संभावना बढ़ जाएगी.

इन्हें भी पढ़े :-

गेस्ट पोस्ट कैसे करें – Guest Post Kaise Kare

अपनी Niche से Related Website में ही Guest Post करें 

जब भी आप Guest Post को लिखे तो अपने Niche से सम्बंधित Website में ही Guest Post करें. अगर आप अपने Niche से सम्बंधित Website में Guest Post करेंगे तभी आपको Guest Post लिखने का फायदा मिलेगा और आपकी Guest Post Request भी जल्दी Accept हो जाएगी.

Guest Post में Quality Content लिखें 

बहुत सारे Blogger होते है जो Guest Post में low quality content लिखते हैं लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए. 

जब भी हम Guest Post लिखे तो हमें हमेशा High Quality Content लिखना चाहिए क्योकि इससे हमें ही फायदा मिलेगा और हमारी Post जल्दी ही Publish हो जाएगी.

Guest Post ऐसी लिखनी चाहिए कि जब भी कोई Visitor आपके द्वारा लिखी Guest Post को पढ़े तो आपका Content उसे इतना अच्छा लगना चाहिए कि वह आपकी Website का Permanent Reader बन जाये. इसलिए Guest Post में हमेशा High Quality Content ही लिखना चाहिए. 

Copy / Paste बिलकुल भी न करें 

Guest Post में एक भी copy/paste material नहीं होना चाहिए. अगर आप copy/paste करके Guest Post लिखेंगे तो आपकी Guest Post Publish नहीं होगी. या अगर Publish हो भी गयी तो कुछ समय बाद Blog Owner आपकी Post को हटा देंगे.

Complete Post लिखें 

Guest Post में हमेशा Complete Post होनी चाहिए. एक Complete Post वह होती है जिसमे Topic के बारे में पूरी A to Z जानकारी होती है. 

अगर आप आधी अधूरी जानकारी के साथ Guest Post लिखते हैं तो आपकी Post को Blog Owner Publish नहीं करेंगे. इसलिए Post लिखने से पहले अच्छी तरह से Research कर लें फिर जाकर ही Guest Post लिखें.

Keyword  Research करें 

Guest Post लिखने से पहले हमेशा Keyword Research जरुर करें. क्योकि अगर आपने Keyword Research करके Searchable Keyword Post में Add किये हैं तो आपकी Guest Post Accept होने की संभावना 99% तक बढ़ जाती है.

क्योकि अच्छी Authority के Website Owner Searchable Keyword पर अधिक फोकस करते हैं.

Image का प्रयोग करें 

Guest Post में कम से कम एक Image का इस्तेमाल जरुर करें. अगर आप अधिक Image का प्रयोग कर सकते हैं तो और अच्छा है. पर अगर नहीं कर सकते तो एक Image जरुर होनी चाहिए.

आपने भी वह कहावत सुनी होगी 1 Image 100 शब्दों के बराबर होती है. अगर आप Image का प्रयोग करते हैं तो आपकी Post अधिक आकर्षक लगती है.

SEO Friendly Post लिखें 

Guest Post का SEO Friendly होना बहुत आवश्यक है. Post में Keyword का इस्तेमाल सही तरीके से करें. 

SEO Friendly Post लिखने से आपको यह फायदा होगा कि आपके Guest Post पर Organic Traffic भी आयेगा जिससे आपके Blog की Popularity बढ़ेगी. 

Language का ध्यान रखें 

Guest Post को हमेशा अपने Blog के Language से सम्बंधित Blog पर ही करें. अगर आप हिंदी में Blog लिखते हैं तो हिंदी Blog में ही आप Guest Post करें.

ऐसा नहीं कि Backlink के चक्कर में आप किसी भी Other Language वाली Website में Guest Post कर दें.

अगर आप इन 8 बातों का ध्यान रखेंगे तो आपकी Guest Post जल्दी ही Accept कर ली जाएगी.

इन्हें भी पढ़े :-

गेस्ट पोस्ट करने के फायदें – Guest Post Likhne Ke Fayde

बहुत से Blogger यही समझते हैं कि Guest Post को केवल Backlink के लिए लिखा जाता है, वैसे आप सोच रहे होंगे कि backlink तो हमें Comment से भी मिल जाता है तो फिर Guest Post क्यों करें.

लेकिन backlink के अलावा Guest Post के बहुत सारे फायदे होते हैं.

जिन्हें एक Successful Blogger ही जानता है इसलिए इस लेख में आपको Guest Post के कुछ फायदों के बारे में बताते है.

Guest Post के द्वारा मिलने वाला Do-follow-backlink Backlink High Quality का होता है. क्योकि जब हम अपनी Niche से Related Website से backlink लेते हैं तो उसकी Authority अधिक होती है. Search Engine भी इस प्रकार के backlink को Prefer करते हैं.

Guest Post से  Website में Traffic आता है

Guest Post के द्वारा मिलने वाले backlink से Website पर Traffic भी आता है. क्योकि जिस Blog पर हम Guest Post करते हैं उस Blog के कुछ Visitor हमारी Website पर जरुर आते हैं. 

Guest Post आपके ब्लॉग की Ranking सुधरती है 

Guest Post करने से Website की Ranking में भी सुधार होता है. 

Guest Post से Blog की Popularity बढती है 

अगर हमारा Blog अभी नया है और आप शुरुआत से Blogging कर रहे है तो हमने किसी High Authority Website पर Guest Post की है तो हमारे Blog के बारे में अधिक लोग जानेंगे जिससे हमारी Website की Popularity बढ़ेगी.

दुसरे Blogger से Relation Build होता है 

Guest Post करने से हम दुसरे Blogger को जानने लगते हैं. अगर आप Blogging के Field में नए हैं तो कुछ Blogger आगे बढ़ने में आपकी मदद भी कर देते हैं.

Guest Post Blog कैसे ढूढें 

Guest Post blog ढूढने के लिए आप Google में अपने Niche से सम्बंधित Website को खोज सकते है. और फिर उन Blog Owner से mail के द्वारा या उनके Contact Form के द्वारा Guest Post लिखने की Request कर सकते हो. वे कुछ ही दिनों में आपके Mail का जवाब दे देंगे. 

Hindi Guest Post Blog List – Guest Post Submission sites

जैसा कि मैंने आपको लेख के शुरुवात में बताया था मै आपको कुछ Popular hindi Guest Post Blog Submission website की list दूंगा जिसमे आप Guest Post के लिए Request कर सकते हो, नीचे सारणी में हमने पूरी List आपको बताई है.

श्रेष्ट हिंदी गेस्ट पोस्ट ब्लॉग/वेबसाइट विषय 
Gyanipandit.comMotivational  Story,  Quotes, biography
Hindisoch.comMotivational  Story,  Quotes
Achhikhabar.comMotivational  Story
Happyhindi.comMotivational  Story
Aapkisaflta.comMotivational  Story
Hindime.netTech
Techshole.comTech, Blogging, SEO
Mybigguide.comTech
Hinditechy.comTech
Hindimehelp.comBlogging and SEO
Shoutmehindi.comBlogging and SEO
Suportmeindia.comBlogging and SEO
Guest Post Hindi Blog : Hindi Guest Post Sites

हमारे लिए लिखें लेख लिखें – Submit A Guest Post For Techshole

Techshole पर अपनी Guest Post को Submit करने के लिए इन बातों को Follow करें

  • Techshole एक हिंदी ब्लॉग है इसलिए आपकी guest Post हिंदी में होनी चाहिए.
  • आपको SEO Friendly Blog Post लिखना आना चाहिए.
  • ब्लॉग पोस्ट में Image और Video का उपयोग करें तो और सही रहेगा.
  • Guest Post बिलकुल सही और useful होनी चाहिए जो user के उपयोग की हो.
  • आपके ब्लॉग की Domain Authority कम से कम 5होनी चाहिए 
  • तभी हम आपके Guest Post को स्वीकार करेंगे.
  • Guest Post करने वाले ब्लॉग की alexa Ranking कम से कम 7 लाख होनी चाहिए.
  • Guest post किसी भी  तरह से copy, translate या  Rewrite नहीं होनी चाहिए.
  • आपके Blog का Spam Score 2 से ज्यादा न हो तो ही अच्छा है. 
  • अन्यथा आपकी Guest Post Accept नहीं की जाएगी.
  • Guest Post कम से कम 1500 शब्दों की जरुर होनी चाहिए.
  • यदि आपका ब्लॉग हमें पसंद आता है तो आपको Free Guest post करने का मौका दुबारा मिल सकता है.
  • Guest Post करने से पहले हमें Mail जरुर कर लेवें. 
  • क्यों की हम Guest Post को Free और Paid दोनों तरीको से स्वीकार करते है.
  • Techshole पर Guest Post करने के लिए [email protected] पर मेल कर सकते है.
  • मेल करने के बाद आपकी गेस्ट पोस्ट को हमारे नियमों और विचारो के बाद ही publish लिया जायेगा.
  • आपके पोस्ट सही है या नहीं इसका निर्णय हम लेंगे और आपको Email कर  दिया जायेगा.
  • हमें उम्मीद है की आप हमारे विचारो पर खरें उतरेंगे.
  • आपका Techshole पर Guest post करने हेतु स्वागत है. 

नोट – फ़िलहाल हमारे ब्लॉग पर किसी कारण से फ्री ब्लॉग पोस्ट स्वीकार नहीं होगी आप चाहे तो Paid Post करने के लिए हमें ईमेल कर सकते है.

HindiMeHelp Guest Post कैसे करें 

यदि आपको HMH पर Guest Post करना है. 

तो आप निचे दिए गये लिंक पर जाकर आसानी से HindiMeHelp पर Guest Post कर सकते है.

HindiMeHelp पर ब्लॉग पोस्ट करने के लिए उनके बनाये Guest Post Rules को Follow जरुर करें.

Submit Guest Post for HMH (HindiMeHelp)

FAQ For Guest Post in Hindi 

Guest Post क्यों लिखते है?

Guest Post को High Domain Authority Backlinks लेने और Blog में Traffic लाने के लिए दुसरे ब्लॉग के लिए लिखा जाता है.

Guest Post करने के बाद क्या सावधानी रखनी चाहिए?

Guest Post करने के बाद आपको उस Post को कहीं पर भी Publish नहीं करना चाहिए क्यों की Guest Post पर पूरा अधिकार उस Blog Owner का होता है जिसके लिए हम Guest Post लिखते है.

Guest Post किस Blog पर लिखना चाहिए?

Guest Post को हमेशा अपने Niche से सम्बन्धित website पर ही लिखना चाहिए और उस वेबसाइट की Domain authority भी अच्छी होनी चाहिए.

किस प्रकार की website पर Guest Post नहीं करना चाहिए?

दो प्रकार की Website पर कभी भी Guest Post नहीं लिखना चाहिए – एक जो आपके Niche से Related न हो और दूसरा Low Authority Website पर.

Guest Post Blog कैसे ढूंढे?

Guest Post Blog ढूंढने के लिए आप Google में अपने Niche से सम्बन्धित website को खोज सकते है और उन Blog Owner से Email के द्वारा या उनके Contact Formके द्वारा Guest Post लिखने की Request कर सकते हो.वे कुछ ही दिनों में आपके Mail का जवाब दे देंगे.

क्या Free में Guest Post लिख सकते है?

हाँ आप Guest Post को बिल्कुल Free में कर सकते हो ज्यादातर hindi Blog Website
Guest Post को Free में Accept करती है. यदि आपके पास ब्लॉग से कोई कमाई नहीं है तो आप फ्री Guest पोस्ट ही करें.

क्या Guest Post करने से Google Ranking में सुधार आता है?

जी हाँ, Guest Post करने से Google में Rank करना आसान हो जाता है.

निष्कर्ष – Guest Post क्या है हिंदी में 

इस लेख में हमने सीखा कि Guest Post Kya Hota Hai और किसी भी Blog के लिए किस प्रकार से Guest Post लिखे कि वह जल्दी Accept हो जाये. इस लेख से आपको Guest Post के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला होगा. 

उम्मीद करता हूँ आपको इस लेख Hindi Guest Post Blog WebSite से आपको सीखने को जरुर मिला होगा. इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि वे भी Guest Post के बारे में गहराई से जान सके. 

23 thoughts on “Guest Post क्या है Guest Blogging कैसे करें – Hindi Guest Post Site”

  1. रणजीत जी पहले तो मैं आपको इस पोस्ट के लिए thanks बोलना चाहूंगी। ये वाकई एक helpful post है। मेरे जैसे नए bloggers को इस post से काफी सीखने को मिलता है। जैसा की आपने कहा की High Authority blogs पर ही guest post करें। पर जिनके ब्लॉग नए हैं और उनकी DA कम तो वो कैसे अपने ब्लॉग की authority बढ़ा सकते हैं। क्यूंकि low authority के कारन गेस्ट पोस्ट कोई अच्छी साइट accept नहीं करेगी।

    1. धन्यवाद आपका सवाल करने के लिए – यदि किसी नये ब्लॉगर को अपने ब्लॉग की Da बढ़ानी है तो उसे free या paid गेस्ट पोस्ट करनी चाहिए इसके अलावा अपने ब्लॉग के लिए हाई क्वालिटी backlinks भी बनानी चाहिए जिससे आपकी डोमेन अथॉरिटी जल्दी बढ़ सकें.

      ज्यादा जानकारी के लिए यह लेख पढ़े – high-quality-backlinks-kaise-banaye

  2. Mujhe aapki Website pr Guest Posting karna hai. Meri Website ka DA 9 hai. Lekin Alexa Rank nhi hai. To kripya mujhe btaye ki kya mai aapki website pr guest posting kar skta hu.?

    1. आप Paid गेस्ट पोस्ट कर सकते है ज्यादा जानकारी के लिए हमें ईमेल करें. धन्यवाद!

      1. भाई साब आपने बहुत ही बढीया जानकारी दी है इसके लिए धन्यवाद कहता हूं।

    1. आप अपने कॉम्पिटिटर को ही गेस्ट पोस्ट या पेड पोस्ट के लिए निवेदन कर एक अच्छा लेख लिखकर गेस्ट पोस्ट कर सकते है.

  3. Mujhe aapki Website par Guest Post karna hai. Meri Website ka Da 36(Moz), Dr 32(ahref), DR 38(SemRush) hai. aap “webpuran” naam search kar k website ka overview le sakte hai. kripya Procedure btaye. Dhanyavaad.

  4. jay harsukh nakum

    aapke blog par free guest posting ho sakti hai , ya paid ? agar paid hai to ek do follow backlink ka kitna charge hai ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top