गूगल ट्रांसलेट क्या है इस्तेमाल कैसे करें | Google Translate In Hindi

Google Translate In Hindi – यह दुनिया बहुत बड़ी है जहाँ अलग – अलग प्रकार की भाषायें बोली जाती हैं. लेकिन एक व्यक्ति को कुछ ही भाषाओं का ज्ञान होता है इसलिए विभिन्न भाषाओं को समझने के लिए उनका अनुवाद किया जाता है.

इंटरनेट की मदद से जब भी हमें किसी भाषा का अनुवाद करना होता है तो हमारा सबसे पसंदीदा ऑनलाइन सॉफ्टवेयर Google Translate होता है, क्योंकि इसके द्वारा हम कई सारी भाषाओं का अपने द्वारा समझी जाने वाली भाषा में अनुवाद कर सकते हैं. गूगल ट्रांसलेट भाषा अनुवाद के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला टूल है.

इतना लोकप्रिय होने के बाद भी कई सारे लोगों को गूगल ट्रांसलेट का सही उपयोग करना नहीं आता है, इसलिए हमने सोचा क्यों ना आज के इस लेख के द्वारा आपको Google Translate के बारे में पूरी जानकारी दी जाये.

इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा कि Google Translate क्या है, गूगल ट्रांसलेट का उपयोग कैसे करें, गूगल ट्रांसलेट की विशेषतायें क्या हैं और गूगल ट्रांसलेट इस्तेमाल करने के फायदे नुकसान क्या हैं. इसलिए गूगल ट्रांसलेट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.

तो चलिए आपका अधिक समय लिए बिना शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं गूगल ट्रांसलेट क्या होता है हिंदी में विस्तार से.

सामग्री की तालिका

Quick Review of Google Translate in Hindi

प्रोडक्ट का नामGoogle Translate
किसके द्वारा बनाया गयाGoogle Inc.
कब बनाया गया28 April 2006
उपलब्ध कुल भाषाएँ108 भाषाएँ
वर्शनWeb and Mobile App
गूगल अनुवाद इन हिंदी

गूगल ट्रांसलेट क्या है (Google Translate in Hindi)

Google Translate गूगल कंपनी के द्वारा बनाया गया एक ऑनलाइन भाषा अनुवादक है जिसके द्वारा गूगल ट्रांसलेट में जोड़ी गयी किसी भी भाषा का दूसरी भाषाओं में अनुवाद किया जा सकता है. गूगल ट्रांसलेट में अभी तक 108 भाषाओं को जोड़ा जा चूका है और इसमें निरंतर रूप से और भी भाषाओं को शामिल किया जाता रहेगा.

गूगल ट्रांसलेट को आप 108 भाषाओं की Dictionary भी समझ सकते हैं. गूगल ट्रांसलेट के आने के बाद किसी भी भाषा को अपने द्वारा समझी जाने वाली भाषा में अनुवाद करना आसान हो गया. गूगल ट्रांसलेट सबसे Best ऑनलाइन Translator है.

गूगल ने अपने यूजर की सुविधा के लिए Google Translate के दो वर्शन रिलीज़ किये हैं, वेब और मोबाइल एप्प. आप वेब पर भी गूगल ट्रांसलेट का उपयोग कर सकते हैं और मोबाइल में एप्लीकेशन को डाउनलोड करके भी गूगल ट्रांसलेट का उपयोग कर सकते हैं.

गूगल ट्रांसलेट का उपयोग व्यापक रूप से घरों, ऑफिस, स्कूल आदि स्थानों में भाषा अनुवाद करने के लिए किया जाता है. अगर आपको इन्टरनेट पर कोई ऐसा जरुरी वेबपेज मिल जाता है जिसकी Language को आप समझ नहीं पा रहे हैं तो गूगल ट्रांसलेट के द्वारा आप आसानी से उसका अनुवाद करके समझ सकते हैं. 

गूगल ट्रांसलेट का इतिहास (History of Google Translate in Hindi)

Google Translate को गूगल कंपनी ने 28 अप्रैल 2006 को लांच किया. गूगल ट्रांसलेट को बनाने का आईडिया गूगल के Co – Founder Sergey Brin का था. दरसल साल 2004 में Sergey Brin को एक अनुवाद कार्यक्रम के दौरान बहुत निराशा हुई इसलिए उनके मन में एक ऑनलाइन ट्रांसलेटर बनाने का विचार आया, और फिर गूगल ने 2006 में Google Translate को बनाकर सार्वजनिक रूप से लांच किया.

आज के समय में कई सारे ऑनलाइन ट्रांसलेटर हैं लेकिन गूगल ट्रांसलेट उन सब में सबसे Advance है जो सटीकता से भाषा का अनुवाद करने में सक्षम है. यही गूगल ट्रांसलेट की लोकप्रियता का कारण भी हैं. आज लगभग पूरी दुनिया में व्यापक रूप से गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल किया जाता है.

गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल कैसे करें (Use Google Translate in Hindi)

जैसा कि हम आपको पहले बता चुके हैं गूगल ने अपने यूजर की सुविधा के लिए गूगल ट्रांसलेट को वेब और एप्प वर्शन में रिलीज़ किया है, इसलिए आप दोनों प्रकार से Google Translate का उपयोग कर सकते हैं. बस आपको गूगल पर लिखना होगा “गूगल ट्रांसलेट इन हिंदी”.

वेब में गूगल ट्रांसलेट का उपयोग कैसे करें

वेब में गूगल ट्रांसलेट का उपयोग करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या स्मार्टफोन में किसी वेब ब्राउज़र को ओपन कीजिये.
  • इसके बाद Google Translate लिखकर सर्च करें.
  • अब आपके सामने पहले नंबर पर जो वेबसाइट आ रही है उस पर क्लिक करके Google Translate की ऑफिसियल वेबसाइट को Open करें.
  • इसके बाद आपको Arrow पर क्लिक करना हैं, यहाँ पर आपको अनेक सारी भाषायें देखने को मिल जायेंगीं.
  • पहले वाले बॉक्स में उस Language को सेलेक्ट करें जिसका आपको अनुवाद करना है.
  • दुसरे बॉक्स में उस Language को Select करें जिसमें आप अनुवाद करना चाहते हैं.
  • इसके बाद पहले वाले बॉक्स में अनुवाद की किये जाने वाले भाषा को टाइप करें और दुसरे बॉक्स में भाषा का स्वतः ही अनुवाद होता जायेगा.
वेब में गूगल ट्रांसलेट का उपयोग करें
वेब में गूगल ट्रांसलेट का उपयोग करें

इस प्रकार से आप वेब वर्शन में गूगल ट्रांसलेट का उपयोग कर सकते हैं.

मोबाइल में गूगल ट्रांसलेट का उपयोग कैसे करें

आप मोबाइल में गूगल ट्रांसलेट की एप्लीकेशन को डाउनलोड करके भाषा का अनुवाद कर सकते हैं. मोबाइल में गूगल ट्रांसलेट का उपयोग करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफ़ोन में Play Store को Open कीजिए.
  • इसके बाद सर्च बार में Google Translate लिखकर सर्च करें.
  • अब आपके सामने गूगल ट्रांसलेट की एप्लीकेशन आ जायेगी जिसे आपको डाउनलोड करने अपने स्मार्टफ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है.
  • इसके बाद अपनी Gmail ID से गूगल ट्रांसलेट में Sign in कर लीजिये.
  • नीचे की साइड आपके सामने दो Language होगी.
  • पहले वाले ऑप्शन में क्लिक करके आप उस Language को सेलेक्ट कीजिये जिसे आप अनुवाद करना चाहते हैं.
  • दुसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उस भाषा को Select कर लीजिये जिसमें आप अनुवाद करना चाहते हैं.
  • यह Set करने के बाद Text Type करें, जैसे – जैसे आप लिखेंगे यह स्वतः ही अनुवाद होता जायेगा.
गूगल अनुवाद इन हिंदी
गूगल अनुवाद इन हिंदी

इस प्रकार से आप एप्लीकेशन के द्वारा Smartphone में गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

गूगल ट्रांसलेट की विशेषताएं (Feature of Google Translate in Hindi)

गूगल ट्रांसलेट की अनेक सारे विशेषतायें हैं जो इस एप्लीकेशन को ख़ास बनाती हैं. गूगल ट्रांसलेट की कुछ प्रमुख विशेषतायें हमने आपको निम्नलिखित बताई हैं –

#1 – 108 भाषाओं में अनुवाद कर सकते हैं

गूगल ट्रांसलेट में अभी तक 108 भाषाओं को जोड़ा जा चुका है. आप इसमें मौजूद सभी भाषाओं का एक दुसरे में अनुवाद कर सकते हैं. भारत में बोले जानी वाली अधिकांश प्रमुख भाषायें गूगल ट्रांसलेट में जोड़ी जा चुकी हैं जैसे हिंदी, पंजाबी, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगु, ओरिया आदि.

108 भाषाओं में अनुवाद कर सकते हैं
108 भाषाओं में अनुवाद कर सकते हैं

#2 – ऑफलाइन अनुवाद कर सकते है

आप गूगल ट्रांसलेट के द्वारा ऑनलाइन के साथ – साथ ऑफलाइन किसी भी भाषा का अनुवाद कर सकते हैं. कई बार हम ऐसे स्थानों पर होते हैं जहाँ नेटवर्क की समस्या होती है . ऐसे स्थानों के लिए ऑनलाइन ट्रांसलेट बहुत मददगार साबित होता है. गूगल ट्रांसलेट के द्वारा ऑफलाइन ट्रांसलेट करने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें.

  • सबसे पहले Google Translate App को ओपन कीजिये.
  • इसके बाद ऊपर बने Profile वाले आइकॉन पर क्लिक करें.
  • यहाँ पर Download Language वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आप जिस भी भाषा को ऑफलाइन  अनुवाद करना चाहते हैं उन सभी भाषाओं को डाउनलोड कर लीजिये.
  • इस प्रकार से आप ऑफलाइन में भी डाउनलोड की गयी भाषाओं का अनुवाद कर सकते हैं.

#3 – बोल कर भाषा का अनुवाद करें

अगर आपके पास लिखने के लिए समय नहीं है तो आप बोल कर भी गूगल ट्रांसलेट के द्वारा भाषा का अनुवाद कर सकते हैं. उदाहरण के लिए माना आपको “मेरा नाम क्या है” का English में अनुवाद करना है. तो आप माइक्रोफोन को ओपन करके “मेरा नाम क्या है” बोलेंगे तो इसका अनुवाद इंग्लिश में हो जायेगा.

बोल कर भाषा का अनुवाद करने के लिए आप Google Translate में बने माइक्रोफोन के ऑप्शन पर क्लिक करें और इसे Hold रखें फिर बोलना शुरू करें.

#4 – भाषा को सुन सकते हैं

यदि आप अनुवाद किये जाने वाली और अनुवाद किये गए भाषा का उच्चारण सुनना चाहते हैं तो Google Translate में बने Speaker के विकल्प पर क्लिक करके किसी भी भाषा का उच्चारण सुन सकते हैं.

#5 – कैमरे से भाषा का अनुवाद करें

आप Google Translate एप्लीकेशन के द्वारा कैमरे से भी किसी भाषा को अनुवाद कर सकते हैं. गूगल ट्रांसलेट का यह Feature बहुत ही फायदेमंद है. Google Translate के द्वारा कैमरे से भाषा का अनुवाद करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले Google Translate एप्लीकेशन को ओपन कीजिये.
  • इसके बाद इसमें कैमरे वाले विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद कैमरे का फोकस उस लिखे गए वाक्य पर फोकस करें जिसका आप अनुवाद करना चाहते हैं.
  • अब आपको अपनी स्क्रीन पर कैमरे से फोकस किये गए शब्द उस भाषा में दिखाई देंगे जिसमें आप अनुवाद करना चाहते हैं.

#6 – हैंडराइटिंग से भाषा का अनुवाद करें

आप Hand Writing के द्वारा भी Google Translate में किसी भाषा का अनुवाद कर सकते हैं. हैंडराइटिंग के द्वारा भाषा का अनुवाद करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले Google Translate एप्लीकेशन को डाउनलोड कीजिये.
  • इसके बाद दोनों भाषाओं को सेलेक्ट कर लीजिये. जिसका आप अनुवाद करना चाहते हैं और जिसमें आप अनुवाद करना चाहते हैं.
  • इसके बाद उपर बने पेन्सिल के आइकॉन पर क्लिक करें.
  • अब अपनी Handwriting में लिखना शुरू करें.
  • आप जो भी लिखते जायेंगे उसका अनुवाद होता जायेगा.
हैंडराइटिंग से भाषा का अनुवाद करें
हैंडराइटिंग से भाषा का अनुवाद करें

#7 – डॉक्यूमेंट अपलोड करके अनुवाद करें

आप अपने कंप्यूटर में Save किसी डॉक्यूमेंट को अपलोड करके पूरे डॉक्यूमेंट का अनुवाद कर सकते हैं. डॉक्यूमेंट अपलोड करके ट्रांसलेट करने के लिए प्रोसेस निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले गूगल ट्रांसलेट को वेब में ओपन करें.
  • अब दोनों भाषाओं को सेट करें. (जिस भाषा में डॉक्यूमेंट है उसे पहले वाले बॉक्स में तथा जिसमें आप ट्रांसलेट करना चाहते हैं उसे दुसरे बॉक्स में सेलेक्ट करें)
  • इसके बाद ऊपर बने Document वाले विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब browse your computer वाले विकल्प पर क्लिक करके उस डॉक्यूमेंट को अपलोड कर लीजिये जिसका आप अनुवाद करना चाहते हैं.
  • अंत में जब डॉक्यूमेंट अनुवाद हो जायेगा तो अनुवाद किये गए डॉक्यूमेंट को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर लीजिये.
  • इस प्रकार से आप डॉक्यूमेंट को अपलोड करके भी अनुवाद कर सकते हैं.
डॉक्यूमेंट अपलोड करके अनुवाद करें
डॉक्यूमेंट अपलोड करके अनुवाद करें

#8 – वेबसाइट का अनुवाद करें

आप Google Translate के द्वारा किसी भी वेबसाइट का अपनी भाषा में अनुवाद कर सकते हैं. गूगल ट्रांसलेट के द्वारा वेबसाइट का अनुवाद करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले Google Translate को वेब वर्शन में ओपन करें.
  • इसके बाद ऊपर बने Website वाले विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद दोनों Language को सेलेक्ट करें.
  • अब वेबसाइट वाले बॉक्स में उस वेबसाइट का URL इंटर करें जिसे आप ट्रांसलेट करना चाहते हैं.
  • URL को इंटर करने के बाद इसके आगे बने Arrow पर क्लिक करें.
  • इसके बाद नए टैब में वेबसाइट ट्रांसलेट होकर ओपन हो जायेगी.
  • इस प्रकार से आप पूरी वेबसाइट को ट्रांसलेट कर सकते हैं.
Translate के द्वारा किसी भी वेबसाइट का अपनी भाषा में अनुवाद करें
Translate के द्वारा किसी भी वेबसाइट का अपनी भाषा में अनुवाद करें

#9 – अनुवाद को शेयर कर सकते हैं

आप अनुवाद किये गए शब्द, वाक्य या पैराग्राफ को विभिन्नं माध्यमों से शेयर भी कर सकते हैं. जब आप भाषा का कम्पलीट अनुवाद कर लेंगे तो अनुवाद किये गए भाषा के सामने आपको Share का ऑप्शन मिलेगा. आप इस पर क्लिक करके अपने पसंदीदा माध्यम से अनुवाद को शेयर कर सकते हैं.

#10 – अनुवाद को Save, Copy और Rate कर सकते हैं

आप अनुवाद किये गए वाक्य को भविष्य में उपयोग के लिए Save भी कर सकते हैं. भाषा का अनुवाद को Save करने के लिए, आपको Star के Option पर क्लिक करना होता है. इसके अलावा आपको Rate और Copy के विकल्प भी डैशबोर्ड में मिल जाते हैं जिनके द्वारा आप अनुवाद को कॉपी कर सकते हैं और लाइक  कर सकते हैं

#11 –  अनुवादों को बढाने में सहयोग कर सकते हैं

Google Translate के डैशबोर्ड में आपको Contribute का ऑप्शन मिलता है जिसके द्वारा आप अपनी भाषा के लिए Verified translations को बढाने में गूगल ट्रांसलेट की मदद कर सकते हैं.

#12 – ब्राउज़र में एक्सटेंशन के रूप में इस्तेमाल करें

आप अपने क्रोम ब्राउज़र में Extension के रूप में गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक्सटेंशन के रूप में Google Translate का उपयोग करने से आप अपने ब्राउज़र में ओपन किसी भी वेबपेज को अपने द्वारा समझे जानी वाली भाषा में अनुवाद कर सकते हैं. गूगल ट्रांसलेट एक्सटेंशन को इस्तेमाल करने की प्रोसेस निम्नलिखित है.

  • सबसे पहले अपने Chrome Browser में Google Translate Extension लिखकर सर्च करें.
  • पहले नंबर वाली वेबसाइट को ओपन करके Google Chrome Web Store को ओपन करें.
  • इसके बाद Add to Chrome वाले विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब गूगल ट्रांसलेट एक्सटेंशन आपके क्रोम ब्राउज़र में इनस्टॉल हो जायेगा. आप किसी भी वेबपेज का अनुवाद अपनी भाषा में कर सकते हैं.
google translate extension

गूगल ट्रांसलेट के फायदे (Advantage of Google Translate in Hindi)

गूगल ट्रांसलेट के अनेक सारे फायदे हैं जिसके कारण यह एक लोकप्रिय ऑनलाइन ट्रांसलेटर है. गूगल ट्रांसलेट के कुछ प्रमुख फायदों के बारे में हमने आपको निम्नलिखित बताया है.

  • अगर आप किसी भी भाषा में कमजोर हैं तो अपनी भाषा को उसमें ट्रांसलेट कर सकते हैं, और जिस भाषा में आप कमजोर हैं उसे सीख सकते हैं.
  • गूगल ट्रांसलेट के द्वारा आप अनेक प्रकार से भाषा का अनुवाद कर सकते हैं जैसे कि लिखकर, बोलकर, कैमरे के द्वारा आदि.
  • गूगल ट्रांसलेट के द्वारा आप 108 भाषाओं का अनुवाद कर सकते हैं.
  • गूगल ट्रांसलेट बिल्कुल फ्री टूल है आपको इसका इस्तेमाल करने के लिए किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना पड़ता है.
  • यदि आप किसी ऐसी भाषा में मैसेज आता है जिसे आप नहीं जानते हैं तो उसे उसका अपनी भाषा में अनुवाद करके समझ सकते हैं.
  • इन्टरनेट पर आप किसी भी वेबसाइट का अपनी भाषा में अनुवाद कर सकते हैं.
  • गूगल ट्रांसलेट का उपयोग आप ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी कर सकते हैं.
  • गूगल ट्रांसलेट का उपयोग करना बहुत ही आसान है, कोई भी इन्टरनेट यूजर इस टूल का इस्तेमाल कर सकता है.

गूगल ट्रांसलेट के नुकसान (Disadvantage of Google Translate in Hindi)

एक ओर जहाँ गूगल ट्रांसलेट के अनेक सारे फायदे हैं वहीं दूसरी ओर इसके कुछ नुकसान भी हैं. मतलब गूगल ट्रांसलेट के कुछ कमियों के बारे में हमने आपको निम्नलिखित बताया है.

  • गूगल ट्रांसलेट में केवल 108 भाषायें जोड़ी गयी हैं जिनका अनुवाद किया जा सकता है. लेकिन पूरे विश्व में 7000 से भी अधिक भाषायें बोली जाती हैं, इसलिए ऐसा भी हो सकता है आप अपनी लोकप्रिय भाषा का अनुवाद ना कर पायें.
  • गूगल ट्रांसलेट के कुछ ऐसे Feature हैं जो केवल वेब वर्शन में उपलब्ध हैं और कुछ ऐसे Feature भी मौजूद हैं जो केवल एप्लीकेशन वर्शन में उपलब्ध हैं.
  • हालाँकि गूगल ट्रांसलेट सबसे अच्छा ऑनलाइन ट्रांसलेटर सॉफ्टवेयर है लेकिन फिर भी कई बार यह किसी भाषा, शब्द या वाक्य का स्पष्ट रूप से अनुवाद करने में सक्षम नहीं होता है.
  • आप गूगल ट्रांसलेट में कैमरे के द्वारा सभी भाषाओं का अनुवाद नहीं कर सकते हैं, कैमरे में यह केवल कुछ ही भाषाओं को सपोर्ट करता है.

FAQ: Google Translate in Hindi

गूगल ट्रांसलेट क्या करता है?

गूगल ट्रांसलेट एक ऑनलाइन भाषा अनुवादक सॉफ्टवेयर है जो इसमें जोड़ी गयी 108 भाषाओं का अनुवाद कर सकता है.

गूगल ट्रांसलेट से कितनी भाषाओं को ट्रांसलेट कर सकते हैं?

सभी के समय में आप गूगल ट्रांसलेट के द्वारा 108 भाषाओं को अनुवाद कर सकते हैं.

गूगल ट्रांसलेट को कब बनाया गया?

गूगल कंपनी ने 28 अप्रैल 2006 को गूगल ट्रांसलेट टूल को बनाकर लांच किया था.

क्या गूगल ट्रांसलेट को ऑफलाइन भी इस्तेमाल कर सकते हैं?

जी हाँ आप ऑफलाइन भी गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इन्हें भी पढ़ें

निष्कर्ष: गूगल ट्रांसलेट क्या है इन हिंदी

इस लेख के द्वारा हमने आपको Google Translate के विषय में पूरी जानकारी प्रदान करवाई है, हमें पूरी उम्मीद है अगर आपने इस लेख को अंत तक पढ़ा है तो आपको गूगल ट्रांसलेट के ऐसे Feature के बारे में जानने को मिला होगा जिनके बारे में शायद आप पहले नहीं जानते होंगें.

हमने पूरी कोशिस की है कि आपको Google Translate Kya Hai In Hindi के विषय में हर एक छोटी से छोटी जानकारी प्रदान करवाई जाय ताकि आपके मन में गूगल ट्रांसलेट से जुड़े कोई डाउट ना रह जाये.

यदि इस लेख में कोई इनफार्मेशन रह गयी है या फिर आपने मन में अभी भी कोई प्रशन हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. हम जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगे.

अंत में आपसे निवेदन करेंगे कि अगर आपको इस लेख से कुछ सीखने को मिला है तो इसे सोशल मीडिया के द्वारा अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और उन्हें भी Google Translate के इन बेहतरीन Feature के बारे में बतायें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top