Google Meet क्या है इस्तेमाल कैसे करें (Google Meet In Hindi)

हेलो, दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग के एक और नये लेख में जिसमें हम आपको Google Meet क्या है, गूगल मीट का इतिहास, गूगल मीट की विशेषतायें, गूगल मीट के फायदे, नुकसान तथा गूगल मीट का उपयोग कैसे करें की पूरी जानकारी देंगे.

Lockdown के टाइम से ही Google Meet, Zoom, Microsoft Teams जैसे विडियो कांफ्रेसिंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल काफी बढ गया है. देश का हर एक व्यक्ति ऑनलाइन क्लास और मीटिंग के कारण इन एप्लीकेशन से वाकिफ है. Lockdown में समय में इन Video Confessing सर्विस के द्वारा ही स्कूल की पढ़ाई, बिज़नस मीटिंग आदि संभव हो सके.

आज Google Meet अपने बेहतरीन सुविधाओं के कारण सबसे प्रचलित Video Confessing सर्विस है, इसलिए हमने सोचा क्यों ना आपको Google Meet के विषय में पूरी जानकारी दी जाये.

अगर आप गूगल मीट के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें, तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को – Google Meet In Hindi.

Quick Review of Google Meet

मुख्य बिंदु विवरण
प्रोडक्ट का नामGoogle Meet
प्रोडक्ट की केटेगरीVideo Confessing  Service
कब लांच किया गया9 March 2017
किसके द्वारा लांच किया गयाGoogle Inc
Google Meet DownloadGoogle Meet App
डिवाइस Windows, Android, iOS, Web App
Quick Review of Google Meet In Hindi

गूगल मीट क्या है (What is Google Meet in Hindi)

Google Meet, गूगल की एक Video Confessing सर्विस है, जिसे कि मूल रूप से enterprise कस्टमर के लिए बनाया गया था, लेकिन इसकी बढती मांग को देखकर गूगल ने अपने हर एक यूजर को गूगल मीट की सुविधा फ्री में उपलब्ध करवा दी.

एक सामान्य यूजर मुफ्त में 1 घंटे की फ्री विडियो कॉल की सुविधा का लाभ उठा सकता है जिसमें वह अधिकतम 100 लोगों को जोड़ सकता है. Google Meet वेब पर उपलब्ध है, आप इसे किसी भी डिवाइस जैसे डेस्कटॉप, लैपटॉप, स्मार्टफोन, iPhone इत्यादि में एक्सेस कर सकते हैं.

वैसे Google Meet को मुख्य रूप से विडियो मीटिंग होस्ट करने के तरीके के रूप में डिजाईन किया गया है. लेकिन आप कैमरा और माइक्रोफोन को ऑफ कर सकते हैं और केवल मीटिंग सुन सकते हैं.

Google Meet का इंटरफ़ेस यूजर फ्रेंडली है आप बहुत आसानी से मीटिंग बना सकते हैं और लोगों को मीटिंग में Invite कर सकते हैं. जिन लोगों को आप मीटिंग में Invite करना चाहते हैं उन्हें एक लिंक भेजकर Invite कर सकते हैं या फिर मीट कोड भेजकर. 

Google Meet की सबसे अच्छी खासियत यह है कि आपको अपने सिस्टम में किसी प्रकार के Extra सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं पड़ती है. Google Meet गूगल की सर्विस G-Suite का एक हिस्सा है इसलिए इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल अकाउंट की जरुरत पड़ती है.

गूगल मीट एप्प क्या है (Google Meet App in Hindi)

Google Meet App भी गूगल की एक Video Confessing एप्लीकेशन है जिसे कि गूगल में विशेष रूप से स्मार्टफोन के लिए लांच किया है. यह एप्लीकेशन भी ठीक Google Meet की तरह ही काम करती है और उसी के सामान Feature इसमें भी उपलब्ध हैं. फर्क केवल इतना है कि Google Meet App स्मार्टफोन के लिए है.

 गूगल मीट डाउनलोड कैसे करें

गूगल मीट डाउनलोड करने के लिए

  • सबसे पहले आप Playstore पर जाए.
  • Google Meet इनस्टॉल कर open करें.
  • अब आप गूगल मीट का उपयोग कर सकते है.

गूगल मीट का इतिहास (History of Google Meet in Hindi)

गूगल ने Google Meet को औपचारिक रूप से 9 मार्च 2017 को लांच किया. उस समय केवल 30 लोग ही गूगल मीट के द्वारा मीटिंग में भाग ले सकते थे. शुरुवात में इसे केवल बिज़नस को ध्यान में रखकर बनाया गया था. Google Meet वेब एप्प, एंड्राइड एप्प और iOS App के रूप में लांच किया गया था.

साल 2020 में COVID-19 महामारी और लॉकडाउन के दौरान गूगल मीट का उपयोग अचानक से बहुत अधिक बढ़ गया और इस महामारी में यह एप्लीकेशन बिज़नस और स्कूल के लिए एक वरदान साबित हुआ. इसी समय में गूगल ने Google Meet को 100 लोगों तक की मीटिंग के लिए फ्री कर दिया. अप्रैल 2020 में गूगल मीट का इस्तेमाल प्रतिदिन 200 मिलियन से भी अधिक लोग कर रहे थे.

गूगल मीट की विशेषतायें (Feature of Google Meet in Hindi)

Google Meet के फ्री प्लान में निम्नलिखित Feature मौजूद हैं –

  • आप 3 लेकर से अधिकतम 250 लोगों के साथ मीटिंग का लाभ उठा सकते हैं.
  • आप जितनी चाहें उतनी मीटिंग बना सकते हैं, और उसमें शामिल हो सकते हैं इसलिए 1 घंटे की मीटिंग के बाद आप दूसरी नयी मीटिंग बना सकते हैं.
  • आप फ्री प्लान में एक मीटिंग में अधिकतम 100 लोगों को जोड़ सकते हैं. जिसमें 1 घंटे की मीटिंग फ्री है.
  • एक मीटिंग organizer के रूप में आपके पास अनेक अधिकार होते हैं, जैसे आप किसी को म्यूट कर सकते हैं, मीटिंग से हटा सकते हैं आदि.
  • विडियो कॉल पर आप अपनी स्क्रीन को शेयर कर सकते हैं.
  • गूगल मीट background noise को फ़िल्टर करने की पूरी कोशिस करता है जिससे बढ़िया Sound Quality हो सके.
  • Google Chat की सुविधा उपलब्ध है, जिसके द्वारा आप मैसेज कर सकते हैं और जरुरी डॉक्यूमेंट को भेज सकते हैं.

गूगल मीट की प्रीमियम विशेषतायें (Google meet Premium Feature)

एक Individual  के लिए Google Meet का फ्री प्लान सबसे Best है. लेकिन अगर आप बिज़नस, स्कूल आदि के मीटिंग के लिए गूगल मीट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो G-Suit का Subscription ले सकते हैं और Google Meet की अधिक सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.

G-Suit की कीमत 10$ प्रतिमाह एक यूजर के लिए है. Google Meet के Subscription में मिलने वाले कुछ अतिरिक्त Feature निम्नलिखित हैं –

  • अधिकतम 250 लोगों को एक मीटिंग में जोड़ सकते हैं.
  • 24 घंटे मीटिंग की जा सकती है.
  • अपने डोमेन में अधिकतम 1 लाख viewers के साथ किसी इवेंट की Live streaming कर सकते हैं.
  • मीटिंग की रिकॉर्डिंग को गूगल ड्राइव में Save कर सकते हैं.
  • कई भाषाओ में 24/7 आपको गूगल मीट की टीम के द्वारा सपोर्ट प्रदान किया जाता है.
  • फ्री प्लान के मुकाबले में बेहतर सुरक्षा प्रदान की जाती है.

गूगल मीट का उपयोग कैसे करें

गूगल मीट का इस्तेमाल करना बहुत आसान है आप नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके किसी भी डिवाइस में Google Meet का इस्तेमाल कर मीटिंग कर सकते हैं.

  • सबसे पहले गूगल मीट एंड्राइड एप्प को Playstore से डाउनलोड करें या https //meet.google.com पर विजिट करें.
  • इसमें Google खातें से login या SignUp करें.
  • नई मीटिंग शेड्यूल करें या तुरंत दोस्तों को जोड़ें.
  • Google Meet में व्यक्ति को जोड़ने के लिए उन्हें लिंक या मीट कोड साझा करें.
  • अब आप दोस्तों के साथ विडियो कांफ्रेंस पर मीटिंग करें.

कंप्यूटर, लैपटॉप में गूगल मीट पर मीटिंग कैसे करें  

#1 – कंप्यूटर या लैपटॉप में गूगल मीट का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र के सर्च बार में Google Meet लिखकर सर्च करें और Google Meet की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लीजिये.

#2 – इसके बाद Sign In पर क्लिक करके अपनी Gmail ID से गूगल मीट में Log in कर लीजिये. यहाँ पर आप ऊपर Setting वाले आइकॉन पर क्लिक करके अपने कैमरा और माइक्रोफोन को Check कर लें कि वह ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं.

#3 – अब आपको इस पेज में 2 विकल्प दिखाई दे रहे होंगे New Meeting और Enter a Code or link. अगर आपके पास किसी मीटिंग का कोड या लिंक है तो उसे Enter a Code or link वाले बॉक्स में इंटर कर लीजिये और मीटिंग को ज्वाइन कर लीजिये.

यदि आप नयी मीटिंग करना चाहते हैं तो New Meeting पर क्लिक करें. अब आपके सामने एक Pop up Window ओपन हो जायेगी जिसमें निम्नलिखित विकल्प होंगे.

  • Create a Meeting For Later – आप बाद या भविष्य के लिए एक मीटिंग बना सकते हैं.
  • Start an Instant – आप तुरंत मीटिंग शुरू कर सकते हैं.
  • Schedule in Google Calendar – आप गूगल कैलंडर में मीटिंग के लिए एक Schedule बना सकते हैं.

आप अपनी जरुरत के अनुसार एक विकल्प को सेलेक्ट करके मीटिंग बना लीजिये.

#4 – इसके बाद आपको मीटिंग की लिंक और कोड मिल जायेगा जिसे आप कॉपी कर लीजिये और उन लोगों के साथ शेयर करें जिन्हें आप मीटिंग में Invite करना चाहते हैं.

स्मार्टफ़ोन में गूगल मीट पर मीटिंग कैसे करें

लैपटॉप की भांति मोबाइल में भी गूगल मीट का इस्तेमाल करना बहुत आसान है –

  • स्मार्टफोन में गूगल मीट का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप अपने Play Store और App Store से Google Meet App को डाउनलोड कर लीजिये.
  • इसके बाद आप अपनी Gmail ID से गूगल मीट में Login कर लीजिये.
  • अब आपको कैमरा और माइक्रोफोन के एक्सेस के लिए पुछा जायेगा आप इन्हें Allow करके Continue पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने दो ऑप्शन मिल जायेंगे, आप New Meeting पर क्लिक करके नयी मीटिंग बना सकते हैं या फिर Join a meeting पर क्लिक करके किसी ongoing मीटिंग का हिस्सा बन सकते हैं.

इस प्रकार से आप कंप्यूटर और स्मार्टफ़ोन में गूगल मीटिंग के द्वारा कोई मीटिंग बना सकते हैं या फिर किसी मीटिंग में जुड़ सकते हैं.

गूगल मीट के फायदे (Advantage of Google Meet in Hindi)

Google Meet के अनेक सारे फायदे होते हैं, इसके कुछ फायदे निम्नलिखित हैं –

  • Google Meet के फ्री वर्शन में भी अनेक सारे Advance Feature है जो कि एक Individual के लिए पर्याप्त हैं. आप जरुरत पड़ने पर G-Suit का सब्सक्रिप्शन लेकर इसके Feature को बढ़ा सकते हैं.
  • गूगल मीट बैकग्राउंड शोर को फ़िल्टर करता है.
  • कोई भी यूजर आसानी से मीटिंग बना सकता है और एक लिंक या कोड के द्वारा मीटिंग में जुड़ सकता है.
  • Two Way कम्युनिकेशन होता है जिससे viewer अपने सवालों को Real Time में पूछ सकते हैं.
  • Meeting Organizer के पास मीटिंग में सभी लोगों को नियंत्रित करने के अधिकार होते हैं.
  • गूगल मीट का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी अन्य सॉफ्टवेयर की जरुरत नहीं पड़ती है.
  • गूगल मीट की Security भी बहुत उच्च स्तर की है.
  • आप मीटिंग की रिकॉर्डिंग को अपने गूगल ड्राइव में save कर सकते हैं.

गूगल मीट के नुकसान (Disadvantage of Google Meet in Hindi)

गूगल मीट के फायदों के साथ कुछ नुकसान भी हैं –

  • गूगल मीट के फ्री वर्शन में अधिक Feature नहीं मिलते हैं, जैसे विडियो रिकॉर्डिंग, 24 घंटे मीटिंग आदि.
  • एक समय में आप एक स्क्रीन में अधिकतम 16 लोगों को ही देख सकते हैं
  • गूगल मीट का अधिक इस्तेमाल करने से कभी – कभी आपके सिस्टम को परफॉरमेंस में कमी आ सकती है.

FAQ For Google Meeting in Hindi

गूगल मीट किस देश की एप्लीकेशन है?

गूगल मीट गूगल कंपनी का ही एक प्रोडक्ट है जो कि अमेरिका में स्थित है.

गूगल मीट पर एक साथ कितने लोग जुड़ सकते हैं?

गूगल मीट के फ्री वर्शन में एक साथ अधिकतम 250 लोग जुड़ सकते हैं, तथा इसके सब्सक्रिप्शन में एक साथ अधिकतम 500 लोग जुड़ सकते हैं.

गूगल मीट में कितने देर तक कॉल कर सकते हैं.

आप गूगल मीट के फ्री प्लान में अधिकतम 1 घंटा विडियो कॉल कर सकते हैं और Paid प्लान में 24 घंटे विडियो कालिंग का लाभ उठा सकते हैं.

गूगल मीट को कब लांच किया गया?

गूगल मीट को 9 मार्च 2017 को वेब, एंड्राइड और iOS के लिए लांच किया गया.

गूगल मीट का इस्तेमाल कौन कर सकता है?

हर एक यूजर जिसके पास एक इन्टरनेट डिवाइस और एक गूगल अकाउंट (Gmail ID) है, वह गूगल मीट का इस्तेमाल कर सकता है.

इन्हें भी पढ़ें

निष्कर्ष: गूगल मीट क्या है हिंदी में

इस लेख में हमने जाना कि Google Meeting Kya Hai In Hindi, गूगल मीट की विशेषतायें क्या है, गूगल मीट का उपयोग कैसे करें तथा गूगल मीट के फायदे और नुकसान क्या है. अगर आप फ्री में High Quality विडियो कांफ्रेंसिंग का लाभ उठाना चाहते हैं तो Google Meet आपके लिए एक अच्छा विकल्प है.

तो दोस्तों इस लेख में इतना ही, हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी जरुर पसंद आई होगी. यदि आपके कोई प्रश्न हैं तो आप निसंकोच कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, और अगर आपको इस लेख से कुछ फायदा मिला है तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने अन्य दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी फायदा पहुंचायें.

1 thought on “Google Meet क्या है इस्तेमाल कैसे करें (Google Meet In Hindi)”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top