Google Kya Hai In Hindi: आज के समय में हर एक इंटरनेट यूजर को गूगल के बारे में जरुर जानना चाहिए, क्योंकि बात जब भी इन्टरनेट की आती है तो सबसे पहले नाम गूगल का ही आता है. गूगल ने इन्टरनेट का इस्तेमाल करके बेहतरीन सुविधाएं लोगों तक पहुचाई है. और गूगल की हर एक सर्विस आम जनता के लिए बिल्कुल फ्री रहती है.
लोगों के गूगल के बारे में अनेक सारे प्रश्न होते हैं जिनके बारे में आज हम इस लेख में आपको बताएँगे. इस लेख में आपको जानने को मिलेगा कि Google क्या है, गूगल को किसने बनाया, गूगल की कौन – कौन सी सेवाएँ हैं, गूगल किस देश की कम्पनी है आदि महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस लेख के द्वारा मिलने वाली है.
अगर आप भी गूगल के बारे में उपरोक्त सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें. तो चलिए आपका अधिक समय न लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह लेख – गूगल के बारें में जानकारी.
गूगल क्या है (What is Google in Hindi)
गूगल अमेरिका की एक Multinational टेक्नोलॉजी कंपनी है जो कि इन्टरनेट से सम्बंधित सेवाएँ प्रदान करती है. गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है, मतलब कि आप कोई भी सवाल गूगल में सर्च करते हैं तो गूगल सेकंड से पहले आपके सवाल से सम्बंधित हजारों वेबसाइट आपको दिखा देता है.
आज के समय में इन्टरनेट की दुनिया में गूगल का राज है. यह पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सर्च इंजन है. सर्च इंजन के अलावा भी गूगल अनेक प्रकार की Service देता है, जैसे कि Gmail, Chrome, Drive, Map, Play Store, Online Advertisement, Google Pay आदि. वर्तमान समय में गूगल के 270 से भी अधिक प्रोडक्ट हैं, जिनका इस्तेमाल विभिन्न कार्यों के लिए किया जाता है.
गूगल की एक खास बात यह है की यह आपका नाम बता सकता है बस आपको कहना है – गूगल मेरा नाम क्या है?
गूगल का इतिहास (History of Google in Hindi)
गूगल को Stanford University California में पढने वाले दो PHD के छात्रों Larry Page और Sergey Brin ने 1995 में बनाया था. शुरुवात में गूगल का नाम Backrub था.
दरसल इस दोनों दोस्तों ने PHD के पढाई में रिसर्च के दौरान एक ऐसे सर्च इंजन की कल्पना की, जो कि एक वेबसाइट को दुसरे वेबसाइट के साथ तुलना करके रैंक करता हो. शुरुवात में Backrub ऐसे ही काम करता था. जो शब्द अधिक बार सर्च किया जाता था, वह जितनी अधिक बार जिस वेबपेज में होता था वह रैंक करता था.
इसके बाद अगले ही साल 1997 में Backrub का नाम बदलकर गूगल कर दिया गया, गूगल शब्द Googol से लिया गया है. जो कि एक गणित का अंक है और इसकी वैल्यू (10100 ) होती है.
1998 में गूगल ने अपना पहला Doodle होमपेज बनाया था, लेकिन आज गूगल 2000 से भी अधिक होमपेज बदलता है.
साल 2000 में गूगल ने Google AdWords की शुरुवात कि जो कि एक ऑनलाइन विज्ञापन देने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है. गूगल के इस सर्विस के द्वारा लोग अपने बिज़नस को Grow करते हैं. आप वेबसाइट, यूट्यूब पर जितने भी विज्ञापन देखते हैं उनमें से अधिकतर गूगल के द्वारा ही दिखाए जाते हैं.
धीरे – धीरे गूगल में अपनी कंपनी में विस्तार किया और 2004 में गूगल ने Gmail सर्विस की शुरुवात की. Gmail आज दुनिया का सबसे बड़ा Mailing प्लेटफार्म है.
2005 में गूगल ने Map बनाने वाली कम्पनी Kayhole को खरीद लिया, आज यह गूगल मैप के नाम से प्रसिद्ध है. 2006 में गूगल में सबसे बड़े विडियो प्लेटफार्म YouTube को भी खरीद लिया, इसके बाद गूगल ने 2007 में एंड्राइड को खरीद लिया. एंड्राइड मोबाइल में इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे बेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है.
2008 में गूगल में क्रोम ब्राउज़र को लांच किया. अभी के समय में क्रोम दुनिया का सबसे पसंदीदा वेब ब्राउज़र है. 2008 में ही गूगल में Play Store को लांच किया, जहाँ पर यूजर विभिन्नं प्रकार के एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. 2015 में गूगल ने Alphabet Inc की स्थापना की.
गूगल यहीं नहीं रुका, साल 2016 में गूगल ने मोबाइल इंडस्ट्री में प्रवेश किया और Google pixel नाम से एक मोबाइल लांच किया.
आज गूगल का नाम दुनिया की सबसे बड़ी इन्टरनेट कंपनी में शुमार है. क्या आप जानते हैं गूगल एक दिन में 120 मिलियन अमेरिकी डॉलर से भी अधिक की कमाई करता है. वर्तमान समय में गूगल के CEO सुन्दर पिचाई हैं जो कि भारतीय मूल के हैं.
Google का पूरा नाम (Full Form)
“Global Organization of Orientated Group Language of Earth” Google के Full Form का हिंदी में मतलब होता है “पृथ्वी की केंद्रित समूह भाषा के वैश्विक संगठन” यानी Google.
गूगल को किसने बनाया
गूगल को अमेरिका के दो PHD के छात्रों Larry Page तथा Surgey Brin ने बनाया है.
गूगल किस देश की कंपनी है
गूगल अमेरिका की एक मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है.
गूगल नाम कैसे रखा गया
गूगल का नाम एक गणित की संख्या के आधार पर रखा गया है, जिसका नाम Googol है. 1 Googol का मान 10100 होती है. मतलब कि 10 को 100 बार गुणा करना.
गूगल की सेवाएँ (Service of Google)
गूगल अनेक प्रकार की सेवाएँ प्रदान करता है, जिनमें से कुछ प्रमुख सर्विस के बारे में हमने आपको नीचे बताया है, जिसे कि लगभग सभी यूजर इस्तेमाल करते हैं.
- Search – गूगल सर्च की मदद से यूजर इन्टरनेट पर किसी भी प्रकार की जानकारी को खोज सकते हैं.
- Play Store – Play store के द्वारा यूजर किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं.
- Android – एंड्राइड सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Operating System है.
- Chrome – यह दुनिया का सबसे पसंदीदा और भरोसेमंद वेब ब्राउज़र है.
- Google Map – गूगल मैप के द्वारा आप अंजान शहर में भी सही जगह तक पहुँच सकते हैं.
- YouTube – Youtube सबसे बड़ा विडियो प्लेटफार्म है, जिसका इस्तेमाल आप सभी अपने दैनिक जीवन में करते होंगे.
- Google AdWords – Google AdWords में आप विज्ञापन के द्वारा लोगों को अपने बिज़नस के बारे में बता सकते हैं.
- Gmail – Gmail के द्वारा आप इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में संदेशों को भेज सकते हैं.
- Google Drive – Google Drive के द्वारा आप अपने कंप्यूटर में मौजूद फाइलों को क्लाउड स्टोरेज में स्टोर कर सकते हैं.
- Google Docs – Google Docs का इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन Microsoft Word, excel आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- Google Translate – गूगल ट्रांसलेट से आप 100 से अधिक भाषाओँ का अपनी भाषा में अनुवाद कर सकते हैं.
- Google My Business – गूगल माय बिज़नस के द्वारा आप अपने बिज़नस के बारे में लोगों को बता सकते हैं.
- Google Photos – फोटो, विडियो को सुरक्षित स्टोर करने के लिए Google Photo का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- Blogger – अगर आप अपना एक फ्री ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो Blogger का इस्तेमाल कर सकते है.
- Google AdSense – Google AdSense के द्वारा आप अपने YouTube Channel या Blog को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं.
गूगल क्या है और कैसे काम करता है?
गूगल बहुत ही बड़ा और पॉपुलर Search Engine है जो भी Google का Use करता है यह User होता है और Google अपने User को कभी भी निराश नहीं करता.
यूजर के सर्च किये गए किसी भी जानकारी को वह सटीक और बहुत ही जल्दी जानकारी देता है. Google अपने Search Engine Optimization के जरिये User को बेहतर Search Result देने में रुचि रखता है.
Google उससे से जुड़े सभी लोगो को ध्यान में रख कर काम करता रहता है, Google से जुड़े मुख्य लोग है:-
- User : इसका मतलब आप से है क्योंकि आप Google का इस्तेमाल करते हैं.
- Publisher : इसका मतलब हम से है, क्योंकि हम google पर कंटेंट publish करते हैं.
- Advertiser : इसका मतलब है Publisher के कंटेंट पर विज्ञापन देना.
- इस तरह गूगल सभी के हितों को ध्यान में रख कर काम करता है.
Google का मालिक कौन है
सन 1996 में Google अस्तित्व में आया था. जब गूगल ज्यादा पॉपुलर नही था तब इंटरनेट के माद्यम से कुछ भी सर्च करने थोड़ा मुश्किल था. क्यो की अधिकतर Search Engine केवल विज्ञापन दिखाते थे , न कि सही रिजल्ट.
1996 के शुरुआत में जब दो छात्रों जिनका नाम Larry Page तथा Sergey Brin ने Stanford University में पढ़ते हुए उन्होंने Search Engine पर रिसर्च शुरू किया, उन्होंने Googol को बनाया ताकि Search Engine से आने वाले Result को और बेहतर बना सके.
कुछ समय के बाद Googol को Google में परिवर्तन कर दिया। उस समय इंटरनेट पर किसी भी चीज के बारे में खोज करना बहुत ही मुश्किल था.
आज google दुनिया में सबसे लोकप्रिय सर्च इंजिन हैं क्योंकि यह अपने आप को और बेहतर बनाने का प्रयास कर रहा है.
गूगल के बारे में रोचक तथ्य
- गूगल पर प्रति सेकंड 70,000 से ज्यादा सर्च किया जाता है।
- गूगल हर सप्ताह में औसत एक कम्पनी को खरीदता है।
- गूगल ऐसा सच इंजिन है जो Google Home पेज पर डूडल यूजर्स को दिखाता है , doodle का मतलब होता है जब किसी त्योहार पर हम google पर सर्च करते है, तो गूगल का Logo उस त्योहार के समान ही दिखाई देता है।
- गूगल की ज्यादातर कमाई यानी 90 प्रतिशत विज्ञापन से होती है.
- गूगल ने अपने मिलते-जुलते नाम Googol, Googlr, Gooogle के डोमेन खरीदे लिए हैं.
- मोबाइल कीपेड पर Google की जगह हम यदि नम्बर में 4666666455533 लिख कर सर्च करेंगे तो google ही खुलेगा।
- एक सर्वे के अनुसार google प्रति सेकंड ₹60000 से ज्यादा की कमाई करता है.
- याहू सर्च इंजिन google को खरीदना चाहता था परंतु किसी वजह से यह डील नहीं हो पाई यदि Yahoo, google को खरीद लेता तो आज पता नहीं याहू कहां होता.
- लोगों का ऐसा कहना है कि आज google नहीं हो तो दुनिया खाली और सुनी लगती है.
गूगल पैसे कैसे कमाता है?
गूगल पैसे कैसे कमाता है, यह सवाल लगभग सभी लोगों को मन में उठता है, क्योंकि गूगल की सारी सर्विस तो फ्री में हैं. तो चलिए यह भी जान लेते हैं.
गूगल का कमाई का सबसे बड़ा श्रोत विज्ञापन है. आज का युग डिजिटल मार्केटिंग का है, लगभग चीजें धिरें- धिरें ऑनलाइन होती जा रही हैं इसलिए छोटे – बड़े सभी बिज़नस मैन अधिकतर YouTube, फेसबुक, गूगल आदि के द्वारा अपने बिज़नस के लिए कस्टमर ढूंढते हैं.
ऑनलाइन प्लेटफार्म में अपने मतलब के कस्टमर को Find करने के लिए बिज़नस गूगल पर Advertisement करते हैं, जिसके बदले में गूगल उनसे पैसे लेता है. यही गूगल का मुख्य कमाई का श्रोत है. आप YouTube, वेबसाइट आदि पर गूगल के विज्ञापन देखे होंगे, और आप अपने मतलब के विज्ञापन पर क्लिक भी करते होंगे. क्लिक करने के गूगल अधिक पैसे विज्ञापनप्रदाता से लेता है.
गूगल से सम्बंधित सामान्य प्रश्न
गूगल का हेड ऑफिस अमेरिका कैलिफ़ोर्निया में स्थित है.
गूगल के CEO भारतीय मूल के सुन्दर पिचाई हैं.
गूगल दुनिया की सबसे बड़ी इन्टरनेट कंपनी है जो कि सर्च इंजन के अलावा अनेक प्रकार की सेवाएँ ग्राहकों को प्रदान करवाती है.
गूगल को दो अमेरिकी दोस्तों Larry Page तथा Surgey Brin ने बनाया.
निष्कर्ष: Google क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
इस आर्टिकल को पढने के बाद आप लोग समझ गए होंगे कि Google Kya Hai In Hindi. दुनिया को ऑनलाइन ले जाने में गूगल का बहुत अहम् योगदान है. गूगल निरंतर अपनी सेवाओं में सुधार करता है और समय – समय पर नए – नए प्रोडक्ट को लांच करता है जिससे कि गूगल का हर एक उपयोगकर्ता बेहतर सुविधाओं का लाभ उठा सके.
इस लेख में इतना ही, हमें पूरी उम्मीद है कि इस लेख को आपको गूगल से सम्बंधित अपने सभी सवालों के जवाब मिले होंगे. लेकिन अभी भी लेख में कोई कमी रह गयी है तो आप जरुर हमें कमेंट बॉक्स में बताएं, हम जल्द ही सुधर करने की कोशिस करेंगे. और अंत में आपसे निवेदन करते हैं कि इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.
bahat Acha bataya hai apne, dhanyabad.
thanks keep visiting.
आपने अपनी वैबसाइट पर काफी मेहनत की है। आपने हमारी काफी मदद की इस पोस्ट के माध्यम से हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही जानकारी भरी पोस्ट लिखते रहेंगे। जिससे बहुत से लोगो को फायदा होगा। हमने भी इसी तरह लोगो की मदद के लिए छोटी सी गूगल की जानकारी देने की वैबसाइट बनाई है। जिसका नाम है – GoogleAdsHindi.com मेरे द्वारा लिखी गई महत्वपूर्ण पोस्ट –
Keyword Research in Google Ads Course Hindi Part – 56 || पर्फेक्ट कीवर्ड रिसर्च गूगल एड