Kormo Jobs क्या है इस्तेमाल कैसे करें (Google Kormo Jobs Apply)

Google Kormo Jobs Kya Hai In Hindi: आज के समय में नौकरी मिलना कितना मुश्किल यह तो आप जानते ही होंगें, नौकरी ढूढने के लिए हमें काफी भागदौड़ करनी पड़ती है. लेकिन आज के इन्टरनेट के युग में अनेक सारी ऐसे एप्लीकेशन मौजूद हैं जिनके द्वारा आप घर बैठे अच्छे कंपनियों में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. इन्हीं में से एक एप्लीकेशन Google Kormo Job है जिसके बारे में हम आज के इस लेख में जानेंगें.

इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा कि Google Kormo Job क्या है, Google Kormo Job का इस्तेमाल कैसे करें और Google Kormo Jobs से नौकरी कैसे प्राप्त करें. तो अगर आप भी घर बैठे अपनी मनपसंद नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है.

तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज के इस ब्लॉग पोस्ट को और जानते हैं Google Kormo Job क्या है हिंदी में विस्तार से.

Google Kormo Job App Review in Hindi

एप्लीकेशन का नामKormo Jobs: Find your next job
एप्लीकेशन की केटेगरीOnline Job Finding
कंपनी का नामGoogle
भारत में कब लांच हुईAugust 2020
प्ले स्टोर पर रेटिंग4.0/ 5 Star
कुल डाउनलोड की संख्या10 Million Plus
Kormo Jobs By Google

कोर्मो जॉब्स क्या है (Kormo Jobs In Hindi)

Kormo Jobs एक ऑनलाइन जॉब पोर्टल एप्लीकेशन है जिसमें आप घर बैठे नौकरी ढूँढ सकते है और अपने करियर को आगे बढ़ा सकते है. Kormo Jobs को गूगल ने भारत में 2020 में लांच किया था. Kormo Jobs भारत मे लाँच होने से पहले 2018 में बांग्लादेश तथा 2019 में इंडोनेशिया जैसे देशों मे लांच हो गया था. भारत मे जॉब की जरूरत को देखते हुए गूगल ने भी अपना एक जॉब पोर्टल मार्केट मे लॉन्च कर दिया.

Google Kormo Jobs App आपको आपकी मनपसन्द नौकरी ढुंढने मे मदद करता है और Kormo app मे एक और खास चीज है इसमें आप डिजिटल CV बना सकते है जिससे कंपनी आपके बारे मे जान सकती है, और अगर आप जॉब के लिए योग्य होंगें तो आपको नौकरी भी मिल जाती है.

गूगल Kormo Jobs प्लेटफॉर्म मे जॉब देने वाले और जॉब की जरूरत वाले दोनों प्रकार के लोग मौजूद रहते हैं जिससे आपको इसमें जॉब मिलने की संभावना अधिक होती है. जॉब देने वाली कंपनियां अपनी जरूरत के हिसाब से skill requirement Kormo Jobs प्लेटफ़ॉर्म पर पोस्ट कर देता है और जिसकी skill इस से मिलती है वह जॉब के लिए apply कर सकता है.

Google Kormo Jobs मे आपको अनेक प्रकार के जॉब मिल जायेंगे जैसे engineering, IT, marketing, cooking, driver आदि जॉब आपको मिल जाते है आपको अपना city सेलेक्ट करना है जहाँ आप जॉब चाहते है Kormo Jobs आपको उस शहर में उपलब्ध सभी जॉब आपको दिखा देता है.

Google Kormo Jobs का इस्तेमाल कैसे करें

Google Kormo Jobs का इस्तेमाल करके के लिए आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होता है और फिर अपनी Gmail ID से Login करके आप Kormo Jobs App का इस्तेमाल कर सकते हैं. Kormo Jobs का इस्तेमाल करने की प्रोसेस निम्नलिखित है –

  • Google Kormo Jobs को अपने स्मार्टफोन मे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Google Playstore मे जाना होगा फिर Kormo Jobs लिखकर सर्च करना होगा.
  • इसके बाद Kormo Jobs की ऑफिसियल एप्लीकेशन आपके सामने आ जायेगी, और आप इसे डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इंस्टाल कर सकते हैं.
  • Kormo Jobs को इंस्टाल करने के बाद आपको अपनी Gmail ID से ऐप में Login करना होगा फिर यह एप्लीकेशन ओपन हो जायेगी.
  • ऐप के ओपन हो जाने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा और उसमें लिखा आयेगा what type of job looking for? जिसमें बहुत से ऑपशन आयेंगे. आप आपने skill के अनुसार जॉब के प्रकार को सेलेक्ट कीजिये.
  • इसके बाद आप continue पर क्लिक करिये. अब आपको फिर दूसरा Question आयेगा कि where do you want to work? जिसमें आप जहाँ काम करना चाहते उस सिटी को सेलेक्ट कर सकते हो.
  • इतना करने के बाद आपके सामने आपके एरिया के सभी जॉब स्क्रीन पर आ जायेंगें जिनके लिए आप apply कर सकते हैं.

इस प्रकार से आपका अकाउंट Google Kormo Jobs में बन जायेगा और आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपने पसंद की जॉब find कर सकते हैं.

Google Kormo Jobs मे प्रोफाइल कैसे बनाये?

Google Kormo Jobs में आप एक आकर्षक प्रोफाइल बनाकर अपनी पसंदीदा जॉब को ढूंड सकते हैं. Google Kormo Jobs मे प्रोफाइल बनाने के लिए आपको नीचे बताये गए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे.

  • सबसे पहले आप Google Kormo Jobs के डैशबोर्ड में Profile वाले आइकॉन पर क्लिक कर लीजिये.
  • Your Profile में आप Edit वाले विकल्प पर क्लिक करके अपनी basic इनफार्मेशन को fill कर लीजिये. जैसे आपका नाम, एड्रेस, Gender, फोन नंबर, ईमेल एड्रेस आदि.
  • यहाँ पर आपको Upload Resume का एक विकल्प मिलेगा जिसके द्वारा आप Kormo Jobs पर अपना Resume अपलोड कर सकते हैं.
  • इसके बाद आपको Work experience का ऑप्शन मिलेगा जिसमें आपको अपने पुराने काम के अनुभव को fill करना होता है. अगर आपको किसी भी काम में experience नहीं है तो आप fresher सेलेक्ट कर सकते हैं.
  • फिर आगे आपके पास education का ऑपशन आयेगा जिसमें आप अपनी सारी education इनफार्मेशन fill कर सकते हैं.
  • इसके बाद reference का ऑपशन आयेगा जिसमें आप अपने पुरानी कंपनी के बॉस या मैनेजर की डिटेल दे सकते है. 
  • अंत में आपको Language का ऑपशन मिलेगा आप जो भी भाषा जानते हो उसमें भर सकते हैं.

तो इस प्रकार से आप Google Kormo Jobs पर एक जबरदस्त प्रोफाइल बना सकते हैं, जिससे आपको जॉब के अधिक से अधिक Proposal मिलेंगें.

Kormo Jobs पर जॉब के लिए Apply कैसे करें (Kormo Job Apply In Hindi)

Google Kormo Jobs पर किसी भी जॉब के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है. आप नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके Kormo Jobs पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. आप Profile Complete करने के बाद ही जॉब के लिए आवेदन करें.

  • Kormo Jobs को ओपन करते ही आपको डैशबोर्ड में विभिन्न केटेगरी मिल जायेगी जिससे सम्बंधित आप नौकरी प्राप्त कर सकते हैं, आप जिस भी केटेगरी से सम्बंधित जॉब चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लीजिये.
  • जॉब की केटेगरी सेलेक्ट कर लेने के बाद आपके सामने उस केटेगरी से सम्बंधित सभी जॉब Show हो जायेंगी जो कि आपके शहर में उपलब्ध हैं.
  • आप अपने अनुसार किसी भी जॉब को सेलेक्ट कर सकते हैं.
  • जॉब को सेलेक्ट करने के बाद आपको जॉब की Requirements और डिस्क्रिप्शन को ध्यान से पढ़ लेना है, क्योंकि इसी से आप decide कर पायेंगे कि यह जॉब आपके लिए है या नहीं.
  • Requirements और Description को अच्छे से समझ लेने के बाद आप Start Job Application पर क्लिक कीजिये.
  • जो भी Detail आपसे पूछी जाती है उन सभी को आप सही – सही fill कर लीजिये, और Job एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर लीजिये.
  • अब कंपनी आपकी एप्लीकेशन को check करेगी और अगर आप जॉब के लिए eligible होते हैं तो आपको कंपनी की तरफ से कॉल आयेगा जिसमें वह जॉब से सम्बंधित सभी जानकारी आपको दे देंगें.

तो इस प्रकार से आप Kormo Jobs पर किसी भी जॉब के लिए apply कर सकते हैं.

Google Kormo Jobs से किस प्रकार की नौकरी मिलेगी

Google Kormo Jobs पर अनेक प्रकार के जॉब उपलब्ध है, आवेदक अपने पसंद की जॉब को आसानी से find कर सकते हैं. आपको इस प्लेटफ़ॉर्म में डिलीवरी बॉय से लेकर इंजिनियर तक की जॉब मिल जाती है.

Kormo Jobs में मुख्यतः निम्नलिखित केटेगरी की जॉब उपलब्ध है –

  • BPO/ IT सपोर्ट
  • डिलीवरी बॉय (Delivery Boy)
  • केशियर (Cashier / Shop Staff)
  • मार्केटिंग (Marketing)
  • सेल्स (Sales)
  • IT सॉफ्टवेयर (IT Software)
  • स्वास्थ से सम्बंधित (Healthcare)
  • घर के कामों को करने के लिए (Maid / Nanny)
  • होटल और रेस्टोरेंट (Hotel / Restaurant)
  • प्लम्बर और बिजली के कार्य (Plumber / Electrician)
  • अकाउंटेंट और पैसों से सम्बंधित काम (Accounting / Finance)
  • ग्राफ़िक डिजाइनिंग (Designing)
  • वेब डिजाइनिंग (Web Designing)

Google Kormo Jobs के फायदे

आर्टिकल को यहाँ तक पढने पर आप अच्छी प्रकार से समझ गए होंगें कि Google Kormo Jobs Kya Hai, चलिए अब इसके फायदों पर भी एक नजर डाल लेते हैं.

  • Kormo Jobs की मदद से आप घर बैठे नौकरी के लिए apply कर सकते हैं, आपको interview के लिए हर कंपनी मे जाने की जरूरत नही है
  • Kormo Jobs गूगल का प्रोडक्ट है, और गूगल की विश्वशनीयता को देखते हुए आप इसे सुरक्षित समझ सकते हैं.
  • Kormo Jobs आपके समय की भी बचत करता है आपको अपने पसंदीदा नौकरी के लिए घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं. 
  • Kormo Jobs आपको बहुत से टाइप के जॉब ऑफर करती है जो आपको पसंद हो आप उसके लिए आवेदन कर सकते है.

Google Kormo Jobs से सम्बंधित सामान्य प्रश्न

गूगल जॉब ढूढने में कैसे मदद करता है?

Google की मोबाइल एप्लीकेशन Kormo Jobs यूजर को ऑनलाइन नौकरी ढूढने में मदद करती है.

Kormo Jobs क्या है?

Kormo Jobs गूगल के द्वारा लांच की गयी एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप घर बैठे अपनी पसंद की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Kormo Jobs का इस्तेमाल किन – किन देशों में किया जाता है?

वर्तमान समय में Kormo Jobs का इस्तेमाल भारत, बांग्लादेश और इंडोनेशिया में किया जाता है.

इन्हें भी पढ़े

अंत में: कोर्मो जॉब्स एप्प क्या है हिंदी में

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Google Kormo Jobs क्या है की पूरी जानकारी बहुत ही आसान शब्दों में दी है, यदि आपको भी नौकरी की तलाश है तो Kormo Jobs की मदद से आप घर बैठे ही अपनी स्किल से सम्बंधित नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. अधिकांश केस में आपको इस प्लेटफ़ॉर्म पर नौकरी मिल जाती है.

तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में इतना ही, उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख जरुर पसंद आया होगा. इस लेख को आप सोशल मीडिया के द्वारा अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और उन्हें भी Kormo Jobs app के बारे में बतायें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top