Google Drive Kya Hai In Hindi: गूगल की फ्री सेवाओं का लाभ आज दुनियाभर में लोग उठाते हैं. लेकिन फिर भी गूगल की कुछ ऐसी सर्विस भी हैं जिनके बारे में लोग जानते तो हैं पर उसका सही इस्तेमाल उन्हें पता नहीं होता है, इन्हीं में से एक है Google Drive.
Google Drive गूगल की एक ऐसी सर्विस है जिसमें यूजर अपने किसी भी प्रकार के डेटा की फाइल बनाकर सुरक्षित रख सकता है, यह एक क्लाउड आधारित स्टोरेज है. यूजर गूगल ड्राइव में जो भी फाइल स्टोर करता है वह गूगल के सर्वर में स्टोर होती हैं. अगर आपके पास एक Gmail ID है तो आप अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर में गूगल ड्राइव का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यदि आप जानना चाहते हैं Google Drive क्या है, गूगल ड्राइव की विशेषताएं, गूगल ड्राइव का यूज़ कैसे करें, तथा गूगल ड्राइव से जुडी अन्य सभी जानकारी तो इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें. क्योंकि इस लेख में हम आपको Google Drive से जुडी सारी जानकारी देने वाले हैं.
तो चलिए बिना समय गंवायें शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं गूगल ड्राइव क्या है हिंदी में विस्तार से.
गूगल ड्राइव क्या है (What is Google Drive in Hindi)
Google Drive गूगल कंपनी की एक Cloud Storage Service यानि क्लाउड बैकअप सुविधा है, जिसमें यूजर अपने किसी भी प्रकार के फाइल को स्टोर कर सकता है. यह गूगल की एक फ्री सर्विस है जिसे कि गूगल ने 24 अप्रैल 2012 को लांच किया था. आज के समय में गूगल ड्राइव का इस्तेमाल 1 अरब से अधिक यूजर कर रहे हैं.
Google Drive में आपको 15 GB स्टोरेज मिलता है, जहाँ आप किसी भी प्रकार की फाइल जैसे टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो, विडियो आदि को स्टोर कर सकते हैं. और जरुरत पड़ने पर इन फाइलों को डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके साथ हो गूगल ड्राइव में आपको फ्री एप्लीकेशन Suite का एक्सेस भी प्रदान किया जाता है जिनके द्वारा अप अनेक प्रकार के कार्यों को कर सकते हैं, जैसे कि Document, Sheet, Slide, Form, Site, Google Map, Drawing इत्यादि.
लेकिन एक बात याद रखें कि गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल अकाउंट की जरुरत पड़ेगी, इसलिये आप पहले अपनी Gmail ID बना लें. Gmail ID बनाने के बाद आप गूगल ड्राइव का इस्तेमाल किसी भी डिवाइस में कर सकते हैं.
कुल मिलाकर कहें तो गूगल ड्राइव अपने यूजर को उनके फाइलों को स्टोर करने के लिए एक ऑनलाइन स्टोरेज प्रदान करवाती है, और यूजर गूगल ड्राइव में अपनी फाइलों को स्टोर करके अपने स्टोरेज डिवाइस के लोड को कम कर सकते हैं.
गूगल ड्राइव की विशेषताएं (Feature of Google Drive in Hindi)
गूगल ड्राइव में एक से बढ़कर एक Feature उपलब्ध हैं, लेकिन यहाँ हम गूगल ड्राइव के कुछ ख़ास Feature के बारे में जानेंगे.
- गूगल ड्राइव के द्वारा आप किसी भी प्रकार की फाइल को जैसे फोटो, ऑडियो, विडियो आदि को स्टोर करके रख सकते हैं.
- गूगल ड्राइव में स्टोर फाइल सुरक्षित रहती है, यहाँ स्टोर प्रत्येक फाइल को SSL के द्वारा encrypt किया जाता है. और गूगल की सिक्यूरिटी बहुत उच्च स्तर की होती है.
- अगर आपका मोबाइल या कंप्यूटर ख़राब हो जाता हैं या कहीं खो जाता हैं तब भी गूगल ड्राइव में स्टोर आपकी फाइल सुरक्षित रहती है
- गूगल ड्राइव में आपको फ्री में 15 GB स्पेस मिलता है, जो कि एक सामान्य यूजर के बहुत अधिक है.
- गूगल ड्राइव का इस्तेमाल आप ऑफलाइन भी कर सकते हैं.
- गूगल ड्राइव में कुछ इनबिल्ट एप्प हैं, जैसे कि Google Docs, Google Sheets, Slide, Google Forms आदि. ये सभी आपके काम को और आसान बना देती हैं.
- गूगल ड्राइव में स्टोर की गयी फाइल को आप चाहें तो दुसरे लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं उन्हें Selected फाइल पर कमेंट करने, एडिट करने के लिए Invite कर सकते हैं.
- आप अपने गूगल अकाउंट के यूजरनाम और पासवर्ड के द्वारा गूगल ड्राइव को किसी भी डिवाइस में एक्सेस कर सकते हैं.
- गूगल ड्राइव का इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं.
- गूगल ड्राइव पर आप नया फोल्डर बना सकते हैं और उसके अन्दर किसी इमेज, फाइल, डॉक्यूमेंट, विडियो आदि को अपलोड कर सकते हैं.
गूगल ड्राइव स्टोरेज प्लान (Google Drive Plan)
यदि आपको 15GB से अधिक स्टोरेज की आवश्कयता है तो आप गूगल ड्राइव के paid plan को खरीद सकते हैं, गूगल ड्राइव के कुछ Paid Plan निम्न प्रकार से हैं –
Plan | Basic | Standard | Premium |
---|---|---|---|
Storage | 100GB | 200GB | 2TB |
Price | 130 RS/ Month and 1300RS/Year | 210Rs/month and 2100RS/Year | 650RS/Month and 6500RD/ Year |
Google Drive का इस्तेमाल कैसे करें
Google Drive का यूज़ करने के लिए आपको पहले अपना Google Account बनाना होगा, इसके बाद ही आप Google Drive की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं और इसके अलावा आप गूगल के द्वारा प्रदान करवाई जाने वाली सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
जब आप गूगल अकाउंट बना लेंगे तो आसानी से Google Drive का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप कंप्यूटर और मोबाइल फोन दोनों में Google Drive का उपयोग कर सकते हैं.
गूगल अकाउंट बनाने के लिए आप हमारे इस लेख को पढ़ सकते हैं – गूगल अकाउंट कैसे बनायें.
कंप्यूटर में गूगल ड्राइव को यूज़ कैसे करें
कंप्यूटर में गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो कीजिये.
- सबसे पहले आप Chrome Browser को Open कर लीजिये. और अपने गूगल अकाउंट के द्वारा इसमें Sign In कीजिए.
- सबसे ऊपर Right Side में आपको Google App का आइकॉन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें. (नीचे इमेज देखें)
- Google App को थोडा Scroll करने के बाद आपको Google Drive का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें Google Drive को Open कर लीजिये.
अब आप आसानी से कंप्यूटर में गूगल ड्राइव का इस्तेमाल कर सकते हैं. चलिए इसके बारे में भी जान लेते हैं कि आप गूगल ड्राइव के द्वारा कैसे विभिन्न Task को Complete करेंगे.
1 – कंप्यूटर से गूगल ड्राइव में फाइल अपलोड कैसे करें
- कंप्यूटर से गूगल ड्राइव में File Upload करने के लिए सबसे ऊपर Left Side New के बटन पर क्लिक करें.
- यहाँ पर File Upload वाले Option पर क्लिक करें.
- अपने कंप्यूटर में उस फाइल को Select करें जिसे आप Upload करना चाहते हैं.
अंत में File Size के अनुसार अपलोड की प्रोसेस Complete हो जायेगी. अगर ज्यादा Size की फाइल है तो अपलोड होने में कुछ समय लग सकता है. जब एक बार फाइल Google Drive में Save हो जायेगी तो आपको फाइल डिलीट होने की चिंता नहीं रहेगी, चाहे आपका कंप्यूटर ख़राब हो जाएगा लेकिन File सुरक्षित रहेगी.
2 – कंप्यूटर में गूगल ड्राइव से फाइल डिलीट कैसे करें
जिस प्रकार गूगल ड्राइव में फाइल Upload करना आसान है उसी प्रकार गूगल ड्राइव से फाइल को डिलीट करना भी आसान है. कंप्यूटर में गूगल ड्राइव से किसी फाइल को डिलीट करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप फॉलो करें.
- सबसे पहले जिस फाइल को आप डिलीट करना चाहते हैं उस पर Right Click करें.
- सबसे नीचे Remove का Option आपको मिलेगा, Remove कर क्लिक करके आप उस फाइल को डिलीट कर सकते हैं. हालाँकि यह फाइल अभी Permanently Delete नहीं हुई है.
- फाइल को Permanently Delete करने के लिए Trans वाले Section में जायें और यहाँ से उस फाइल को Select करके हमेशा के लिए Delete कर लीजिये.
इस प्रकार से आप कंप्यूटर में गूगल ड्राइव के द्वारा किसी भी फाइल को डिलीट कर सकते हैं.
आप गूगल ड्राइव में अपलोड की गयी फाइल पर Right Click करके फाइल को Share कर सकते हैं, फाइल का नाम बदल सकते हैं, फाइल को Move, कॉपी या डाउनलोड आदि कर सकते हैं.
मोबाइल में गूगल ड्राइव का इस्तेमाल कैसे करें
अगर आप एंड्राइड यूजर हैं तो आपके स्मार्टफ़ोन में यूज़ करने के लिए पहले से ही Google Drive की एप्लीकेशन उपलब्ध होगी, यदि आप एंड्राइड यूजर नहीं हैं तो आप अपने डिवाइस के App Store से गूगल ड्राइव एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं, और अपने गूगल अकाउंट के द्वारा उसमें Sign In कर सकते हैं.
मोबाइल के द्वारा भी आप गूगल ड्राइव में फाइल अपलोड कर सकते हैं, डिलीट कर सकते हैं, फाइल को डाउनलोड, Copy, Share, Move, Rename आदि कर सकते हैं, इन विभिन्न टास्क को आप निम्नलिखित प्रकार से Perform कर सकते हैं.
मोबाइल से गूगल ड्राइव में फाइल अपलोड कैसे करें
- मोबाइल के द्वारा गूगल ड्राइव में फाइल को अपलोड करने के लिए सबसे पहले आप गूगल ड्राइव की एप्लीकेशन को Open कर लीजिये.
- इसके बाद यहाँ पर + वाले आइकॉन पर क्लिक करें.
- अब आपको अपलोड वाले Option पर क्लिक करना है.
- इसके बाद उस फाइल को सेलेक्ट करें जिसे आप गूगल ड्राइव में स्टोर करना चाहते हैं.
- अंत में आपके फाइल के Size के अनुसार अपलोड की प्रोसेस Complete हो जायेगी.
इस प्रोसेस के द्वारा आप बहुत ही आसानी से गूगल ड्राइव में कोई भी फाइल मोबाइल के द्वारा अपलोड कर सकते हैं.
मोबाइल से गूगल ड्राइव में फाइल डिलीट कैसे करें
- गूगल ड्राइव से जिस फाइल को आप डिलीट करना चाहते हैं, उसके आगे 3 डॉट पर क्लिक करें.
- इसके बाद सबसे नीचे Remove का ऑप्शन होगा, इस पर क्लिक करते ही वह फाइल आपके Google Drive List से Remove हो जायेगी.
- इसे Permanently Remove करने के लिए Trans वाले सेक्शन में जाएँ और फाइल को Select करके हमेशा के लिए डिलीट कर दीजिये.
इस प्रकार से आप मोबाइल के द्वारा गूगल ड्राइव से कोई भी फाइल डिलीट कर सकते हैं.
किसी फाइल के आगे 3 डॉट आइकॉन पर क्लिक करके आप फाइल को Rename, Download, Copy, Share आदि भी कर सकते हैं.
गूगल ड्राइव में कौन सी फाइल को बना सकते हैं?
गूगल ड्राइव आपको अनेक प्रकार के टूल के एक Suite का एक्सेस देता है जिसके द्वारा आप कई प्रकार के फाइल को Create कर सकते हैं. जिनमें से कुछ के बारे में हमने आपको यहाँ बताया है.
1 – Google Doc. – Google Doc का इस्तेमाल टेक्स्ट डॉक्यूमेंट बनाने के लिए किया जाता है. यह माइक्रोसॉफ्ट Word की तरह काम करता है.
2 – Google Sheet – Google Sheet ठीक माइक्रोसॉफ्ट Excel की तरह कार्य करता है, इसमें आप इनफार्मेशन को व्यवस्थित रूप से Row और Columnमें स्टोर कर सकते हैं.
3 – Google Slides – Google Slides का इस्तेमाल Slide को Create करने के लिए किया जाता है, इसका इस्तेमाल PowerPoint की तरह किया जाता है.
4 – Google Form – इसका इस्तेमाल आप डेटा को Collect करने के लिए कर सकते हैं.
5 – Google Drawing – इसके इस्तेमाल से आप Simple Vector Graphics या Diagram बना सकते हैं.
6 – Google Site – Google Site का इस्तेमाल करके आप एक वेबसाइट Create कर सकते हैं.
FAQ: Google Drive Kya Hai In Hindi
गूगल ने 24 अप्रैल 2012 को गूगल ड्राइव को लांच किया था.
गूगल ड्राइव एक Cloud Based Storage है जिसकी मदद से यूजर ऑनलाइन अपने फाइलों को स्टोर कर सकते हैं.
चूँकि गूगल ड्राइव की मदद से आप ऑनलाइन अपने फाइल को स्टोर कर सकते हैं तो यह एक बैकअप स्टोरेज के रूप में काम करता है, इसलिए अधिकतर लोग कहते हैं कि मैंने अपनी फाइल का बैकअप गूगल ड्राइव में बनाया है.
गूगल ड्राइव आपकी Gmail ID पर ही बना होता है इसलिए अगर आप अपने Gmail ID के पासवर्ड के द्वारा गूगलर ड्राइव को एक्सेस कर सकते हैं.
गूगल ड्राइव में अपने फाइल को स्टोर करना पूरी तरह से सुरक्षित एवं सेफ है, इसमें SSL के द्वारा प्रत्येक फाइल को encrypt किया जाता है. साथ ही गूगल की Security भी बहुत High Level की होती है.
इन्हें भी पढ़े
- Google मेरा नाम क्या है
- फ्री में ब्लॉग कैसे बनाए
- मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाए
- पैसा कमाने वाला एप्प की सूची
- पैसा कमाने वाला गेम हिंदी में
- ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
- Google से पैसे कैसे कमाए
अंतिम शब्द: गूगल ड्राइव क्या है हिंदी में
आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि गूगल ड्राइव क्या है और इसे कैसे यूज़ करे. साथ में ही इस लेख में हमने आपको गूगल ड्राइव के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करवाई है. आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख जरुर पसंद आया होगा, इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.
और यदि आपके गूगल ड्राइव से लेकर कोई प्रश्न हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. हम जल्दी से जल्दी आपके सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगे.