जीबी व्हाट्सएप्प डाउनलोड, अपडेट कैसे करें (GBwhatsapp Download Kaise Kare)

GB Whatsapp Downlaod In Hindi: WhatsApp के बारे में तो आप सभी लोगों को पता होगा, अधिकतर स्मार्टफोन यूजर मैसेजिंग के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं. WhatsApp का इस्तेमाल बहुत अधिक मात्रा में किया जाता है, यहाँ तक कि आज WhatsApp हमारे जीवन का एक हिस्सा बन चूका है.

हालाँकि आज WhatsApp बहुत ही लोकप्रिय मैसेजिंग एप्लीकेशन है लेकिन फिर भी इसमें बहुत ही limited feature है. WhatsApp में यूजर के पास पूरा कंट्रोल नहीं होता है.

इसी चीज को ध्यान में रखकर कुछ प्रोग्रामरों के समूह ने YoWhatsapp और GBWhatsApp नामक एक मैसेंजर एप्लीकेशन को विकसित किया जो कि बिल्कुल WhatsApp के आधार पर बनाया गया है लेकिन इसमें बहुत सारी एडवांस सुविधाएं जोड़ी गयी है. इसलिए आज मार्केट में GBWhatsApp बहुत ही लोकप्रिय बन चुका है.

चूँकि GBWhatsApp एक ऑफिसियल एप्लीकेशन नहीं है, इसलिए आपको जीबी व्हाट्सएप को इस्तेमाल करने से पूर्व इसकी पूरी जानकारी भी प्राप्त कर लेनी चाहिए.

आज के इस लेख में हम आपको जीबी व्हाट्सएप के बारे में ही बताने वाले हैं, जिसमें आपको जानने को मिलेगा कि GBWhatsApp क्या है, जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें, जीबी व्हाट्सएप की विशेषतायें और GBWhatsApp का इस्तेमाल करना सुरक्षित है या नहीं.

तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल और शुरुवात से जानते हैं GBWhatsApp क्या है हिंदी में.

GBWhatsApp के बारे में जानकारी हिंदी में

एप्लीकेशन का नामGBWhatsApp Apk
केटेगरीमैसेजिंग एप्लीकेशन
कब लांच हुआसाल 2014
चार्जफ्री
नवीनतम संस्करण19.45.4
Download LinkGB WhatsApp
Total Downloads100M+
VersionLatest Version
Rating4.4/5
Apk Size54 Mb

जीबी व्हाट्सएप्प क्या है (Gb Whatsapp In Hindi)

GBWhatsApp एक बहुत ही लोकप्रिय मैसेंजर एप्लीकेशन है जो कि सामान्य WhatsApp का एक क्लोन ऐप है. इस ऐप में आपको WhatsApp की तरह ही मैसेजिंग, चैटिंग, वीडियो कॉलिंग आदि की सुविधा मिलती है.

लेकिन GBWhatsApp में अनेक सारे ऐसे feature मौजूद हैं जो कि आपको सामान्य WhatsApp पर नहीं मिलते हैं, इसलिए GBWhatsApp को आप WhatsApp का अपडेटेड वर्शन भी कह सकते हैं. GBWhatsApp में बहुत ही एडवांस सुविधाएं हैं जिनमें प्राइवेसी ऑप्शन, DND Mode, शेड्यूल मैसेज, एंटी-बैन जैसी सुविधाएं शामिल हैं.

GBWhatsApp को GB Group नामक प्रोग्रामरों के समूह द्वारा विकसित किया गया है. उन्होंने GBWhatsApp को WhatsApp Plus के आधार पर develop किया था जो कि WhatsApp का एक पूर्व mod था.

चूँकि GBWhatsApp एक ऑफिसियल ऐप नहीं है इसलिए आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. लेकिन आप Third Party वेबसाइटों के द्वारा GBWhatsApp को डाउनलोड कर सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें यह ऐप केवल एंड्राइड यूजर के लिए है. अगर आप iOS यूजर हैं तो आप GBWhatsApp डाउनलोड नहीं कर सकते हैं क्योंकि वे किसी Third Party App को डाउनलोड करने की अनुमति नहीं देते हैं.

सीधे शब्दों में कहें तो GBWhatsApp सामान्य व्हाट्सएप की भांति ही एक मैसेजिंग ऐप है जिसमें बहुत सारे Advance Feature शामिल हैं जो कि आपको सामान्य व्हाट्सएप पर नहीं मिलते हैं.

जीबी व्हाट्सएप काम कैसे करता है?

जीबी व्हाट्सएप बिल्कुल WhatsApp की तरह ही काम करता है. इसमें आप अपने कांटेक्ट से चैटिंग, विडियो या ऑडियो कालिंग कर सकते हैं, विभिन्न प्रकार के मीडिया फाइल भेज सकते हैं.

GBWhatsApp का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमें अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना पड़ता है और यह मोबाइल नंबर आपका WhatsApp नंबर रहता है. यह ऐप बिल्कुल WhatsApp की तरह ही काम करता है, बस इसमें कुछ एडवांस feature मौजूद हैं.

जीबी व्हाट्सएप की विशेषताएं  

GB WhatsApp की अनेक सारी विशेषतायें हैं जिसके कारण यूजर इसे इतना अधिक पसंद करते हैं.GB WhatsApp की कुछ प्रमुख विशेषताओं के बारे में हमने नीचे आपको बताया है.

  • #1 Privacy Option – GB WhatsApp में बहुत ही एडवांस Privacy Option मौजूद हैं जिसके द्वारा यूजर अपनी पर्सनल गोपनीयता सेलेक्ट कर सकता है. यूजर का ऐप पर पूरा नियंत्रण रहता है.GB WhatsApp के प्राइवेसी ऑप्शन में आपको निम्नलिखित विकल्प मिलते हैं –
    • किसी Specific कांटेक्ट के लिए Last Seen छुपा सकते हैं.
    • आप अपना ऑनलाइन स्थिति, टाइपिंग स्टेट और voice recording स्टेट को छुपा सकते हैं.
    • डिलीट किये गए मैसेज को पढ़ सकते हैं.
    • Blue tick को छुपा सकते हैं.
    • खुद को 24 घंटे ऑनलाइन दिखा सकते हैं.
  • #2 Auto-reply – इस feature के द्वारा आप मैसेज का reply स्वचालित रूप से कर सकते हैं.
  • #3 Filter messages – इस feature के द्वारा आप मैसेज को फ़िल्टर कर सकते हैं और उन्हें Clear कर सकते हैं.
  • #4 DND (Do Not Disturb) – यदि आप बार – बार WhatsApp मैसेज से परेशान हो जाते हैं तो आप Do Not Disturb (DND) feature का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे इन्टरनेट कनेक्टिविटी चालू होने के बाद भी आपके GB WhatsApp पर मैसेज नहीं आयेंगें.
  • #5 Download Status – आप अपने यूजर के Status में लगे विडियो या इमेज को डाउनलोड कर सकते हैं.
  • #6 Change Theme – आप चैट थीम बदलने के साथ पूरे WhatsApp के होमपेज बैकग्राउंड को बदल सकते हैं.
  • #7 Hide Pop Up Notifications – आप GB WhatsApp की तरफ से आने वाले सभी Notifications को अपने मोबाइल स्क्रीन से छुपा सकते हैं.
  • #8 Change App Font – जीबी व्हाट्सएप में आपको ढेर सारे स्टाइलिश फॉण्ट मिल जाते हैं, आप अपने अनुसार फॉण्ट को सेलेक्ट कर सकते हैं और फिर उसी फॉण्ट में मैसेज भेज सकते हैं.

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें (GB Whatsapp Download Kaise Kare)

GB WhatsApp आये दिन नए – नए एडवांस functionalities के साथ अपडेट होते रहता है इसलिए आप जीबी व्हाट्सएप के latest सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए इसके Latest Version को डाउनलोड करें.

GB WhatsApp को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना काफी आसान है, आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करके GB WhatsApp के करंट वर्शन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आप वेब ब्राउज़र को ओपन करें और फिर GB WhatsApp Apk लिखकर सर्च करें.
  • यहाँ पर आपको कई सारे Apk डाउनलोड की वेबसाइट मिल जायेंगी, जहाँ से आप latest version वाले GB WhatsApp को डाउनलोड कर सकते हैं.
  • Third Party Apk को डाउनलोड करने पर गूगल आपको कुछ मैसेज भेजता है आप इसे ignore कर सकते हैं और Download Anyway पर क्लिक करके GB WhatsApp Apk को डाउनलोड कर लीजिये और फिर इसे अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर लीजिये.
  • इनस्टॉल प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद आप GB WhatsApp Apk को ओपन करें और मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लीजिये.

जीबी व्हाट्सएप के फायदे

GB WhatsApp के अनेक सारे फायदे यूजर को मिलते हैं जैसे कि –

  • आप मैसेज Seen करने के बाद होने वाला Blue tick को hide कर सकते हैं.
  • जब आप टाइपिंग या Voice Recording करते हैं तो उसे hide कर सकते हैं.
  • अगर सामने वाला कोई व्यक्ति मैसेज को Delete for Everyone कर देता है तो भी आप उस मैसेज को पढ़ सकते हैं.
  • आप 100 MB तक की फाइल को ट्रान्सफर कर सकते हैं.
  • GB WhatsApp आपको Font कस्टमाइज करने की सुविधा प्रदान करता है.
  • यूजर उच्च गुणवता वाली इमेज को शेयर कर सकते हैं.

जीबी व्हाट्सएप के नुकसान

हालाँकि GBWhatsApp में बहुत सारे एडवांस feature मौजूद हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल करना आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है. आप नीचे दिए गए GBWhatsApp के नुकसानों के बारे में पढ़कर समझ सकते हैं कि यह ऐप आपके लिए क्यों खतरनाक साबित हो सकती है.

  • चूँकि GB WhatsApp एक ऑफिसियल एप्लीकेशन नहीं है, इसलिए इसका इस्तेमाल करने पर आपका original WhatsApp अकाउंट temporary या परमानेंट रूप से ब्लॉक हो सकता है.
  • GB WhatsApp में आपकी पर्सनल डिटेल हैक होने की संभावना भी बनी रहती है.
  • चूँकि GB WhatsApp आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलती है, ऐसे में सुरक्षा के हिसाब से यह ऐप सही नहीं है.
  • इसमें एंड तो एंड इनक्रिप्शन मौजूद नहीं है इसका मतलब है कि यह बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है.

जीबी व्हाट्सएप को अपडेट कैसे करें (Gb Whatsapp Update Kaise Kare)

GB WhatsApp को अपडेट करने की प्रोसेस निम्नलिखित हैं –

  • सबसे पहले आपको GB WhatsApp ऐप को ओपन कर लेना है.
  • यहाँ पर आपको horizontal line वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
  • सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको Update पर क्लिक करना है.
  • अब Check for Update पर क्लिक करें.
  • अगर ऐप का कोई नया वर्शन होगा तो आपको यहाँ पर notification दिख जायेगा और आप New Update पर क्लिक करके GB WhatsApp को अपडेट कर सकते हैं.

GB WhatsApp और Original WhatsApp में अंतर

विशेषताओं के आधार पर GB WhatsApp और Normal WhatsApp में अनेक सारे अंतर हैं, जिनके बारे में हमने नीचे टेबल के माध्यम से आपको बताया है.

Original WhatsAppGB WhatsApp
सामान्य व्हाट्सएप पर आप अधिकतम 16MB की फाइल ट्रान्सफर कर सकते हैं.जीबी व्हाट्सएप अपने यूजर को 100MB तक की फाइल को ट्रान्सफर करने की अनुमति देता है.
आप केवल 256 कांटेक्ट का ब्रॉडकास्ट बना सकते हैं.आप 600 कांटेक्ट का ब्रॉडकास्ट बना सकते हैं.
एक साथ 30 फोटो भेज सकते हैं.एक साथ 90 फोटो भेज सकते हैं.
स्टेटस लिखने के लिए केवल 132 शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं.स्टेटस लिखने के लिए 250 शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आप केवल चैट थीम बदल सकते हैं.आप पूरे व्हाट्सएप का बैकग्राउंड बदल सकते हैं, और उसे कलरफुल बना सकते हैं.
इसमें ज्यादा एडवांस ऑप्शन मौजूद नहीं है.जबकि जीबी व्हाट्सएप में बहुत सारे एडवांस feature मौजूद हैं.

GB WhatsApp से सम्बंधित सामान्य प्रश्न

क्या जीबी व्हाट्सएप सुरक्षित है?

GBWhatsApp उपयोग करने के लिए एक सुरक्षित एप्लीकेशन नहीं है क्योंकि इस ऐप के कई सारे यूजर को WhatsApp बैन कर देता है. हालाँकि कई सारे यूजर GBWhatsApp की विशेषताओं के कारण इसे इस्तेमाल करना पसंद करते हैं.

क्या जीबी व्हाट्सएप और व्हाट्सएप समान ऐप हैं?

जी नहीं व्हाट्सएप एक ऑरिजनल ऐप है और जीबी व्हाट्सएप इसका क्लोन ऐप है. यह दोनों अलग – अलग ऐप है.

इन्हें भी पढ़े

निष्कर्ष: जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें हिंदी में

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको GB WhatsApp क्या है और जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें की कम्पलीट जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढने के बाद आप जीबी व्हाट्सएप को अच्छे से समझ गए होंगें.

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा, हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें, और अगर अभी भी आपके मन में GB WhatsApp Download Kaise kare को लेकर कोई सवाल हैं तो वह भी हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. साथ ही इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

डिस्क्लेमर: जैसा कि हमने आपको इस लेख में बताया है कि GB WhatsApp का इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं है इसलिए आप अपनी जिम्मेदारी पर इस ऐप को डाउनलोड करें. हम इस आर्टिकल के द्वारा GB WhatsApp जैसे एप्प डाउनलोड करने के लिए नहीं कहते हैं, यह केवल एजुकेशन के उद्देश्य से लिखा गया है.

2 thoughts on “जीबी व्हाट्सएप्प डाउनलोड, अपडेट कैसे करें (GBwhatsapp Download Kaise Kare)”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top