Gav Me Paise Kaise Kamaye -आज के समय में बेरोजगारी निरंतर बढ़ रही है और रोजगार की तलाश में गांव से लोग शहरों की तरफ पलायन कर रहें हैं, पर क्या आप जानते हैं भारत की 50 प्रतिशत आबादी अभी भी गांव में ही रहती है.
अगर आप भी गाँव में रहते हैं और आप सोच रहें हैं कि गांव में पैसे कैसे कमाए, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है.
इस लेख के माध्यम से हम आपको 25 + ऐसे तरीके बतायेंगें जिनके द्वारा पढ़ें लिखे और अनपढ़ लोग गांव में पैसे कमा सकते हैं.
अगर आप हमारे द्वारा इस लेख में बताये गए किसी भी एक आईडिया पर काम करेंगें तो आने वाले कुछ टाइम बाद आप अपने इन तरीकों से गाँव में रहकर ही महीने के 20 हजार से लेकर लाखों रूपये तक की कमाई कर सकते हैं.
तो आइये बिना देरी के साथ शुरू करते हैं यह आर्टिकल और जानते हैं गाँव में रहकर पैसे कैसे कमाये जा सकते हैं.
गाँव में पैसे कैसे कमाए (Gaon Me Paise Kaise Kamaye)
गाँव में रहकर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मौजूद हैं, जिनमें से कुछ ऑनलाइन हैं तथा कुछ ऑफलाइन हैं.
इस आर्टिकल में आपको गाँव में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीकों से पैसे कमाने के बारे में जानने को मिलेगा, आप अपनी योग्यता और गाँव के आधार पर इस लेख में बताये गए किसी एक तरीके पर काम करके गाँव से पैसे कमा सकते हैं.
तो यह रहे गाँव में पैसे कमाने के सभी तरीके.
क्रम संख्या | गांव पैसे कमाने का आसान तरीका | शुरू करने की लागत |
---|---|---|
1 | खेती | उपकरण होने पर 0 इन्वेस्टमेंट से शुरू |
2 | किराना दूकान | 40 से 50 हजार रूपये |
3 | टेंट हाउस | अधिकतम 1 लाख रूपये तक |
4 | दूध डेयरी | 50 से 60 हजार रूपये |
5 | सब्जी की दूकान | 5 हजार की लागत पर शुरू |
6 | मुर्गी पालन | अधिकतम 5 हजार की लागत |
7 | मछली पालन | 0 इन्वेस्टमेंट पर शुरू |
8 | बकरी पालन | 30 से 40 हजार |
9 | चाय की दूकान | 3 से 5 हजार रूपये |
10 | खाद और बीज की दूकान | अधिकतम 5 हजार |
11 | स्क्रीन प्रिंटिंग | 35 से 40 हजार |
12 | आटा चक्की | 30 से 40 हजार |
13 | हेयर सैलून | 20 हजार |
14 | ब्यूटी पार्लर | 40 से 50 हजार रूपये |
15 | मोबाइल रिपेयरिंग | 7 हजार रूपये मोबाइल रिपेयरिंग सीखने के लिए |
16 | स्टेशनरी | 30 से 40 हजार |
17 | ठेकेदारी | 0 इन्वेस्टमेंट पर शुरू |
18 | ट्युसन पढ़ाकर | 0 इन्वेस्टमेंट पर शुरू |
19 | कंप्यूटर सेंटर | 60 से 70 हजार रूपये |
20 | मिनी बैंक | 50 से 60 हजार |
21 | CSC सेंटर | 50 से 60 हजार |
22 | ब्लॉग्गिंग | 3500 रूपये सालाना (वर्डप्रेस ब्लॉग बनाने में) |
23 | YouTube | 0 इन्वेस्टमेंट |
24 | फ्रीलांसिंग | 0 इन्वेस्टमेंट |
25 | सोशल मीडिया | 0 इन्वेस्टमेंट |
गाँव में पैसा कमाने के ऑफलाइन तरीके
गाँव में ऑफलाइन बहुत सारे काम धंधें हैं जिन्हें आप शुरू करके पैसे कमा सकते हैं. गाँव में पैसे कमाने के ऑफलाइन तरीके में हम आपको ऐसे बिज़नस आईडिया देंगें जिन्हें आप बहुत कम इन्वेस्टमेंट के शुरू कर सकते हैं.इन बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको शुरुवात में मेहनत करनी पड़ेगी, लेकिन जैसे जैसे आपका बिज़नस ग्रोथ करेगा आप मजदूरी पर लोगों को रखकर काम करवा सकते हैं.
इनमें से कुछ बिज़नस ऐसे भी हैं जिन्हें आप पार्ट टाइम में कर सकते हैं, और कुछ बिज़नस आईडिया ऐसे हैं जिसके लिए आपको किसी भी Skill की जरुरत नहीं पड़ेगी और ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी. तो चलिए जानते है – गांव में पैसा कमाने के बढ़िया काम धन्धे.
#1. खेती करके
भारत में गाँव में रहने वाले अधिकांश लोग खेती करते हैं और उनकी कमाई का पहला और मुख्य जरिया ही खेती करने का होता है. भारत की जलवायु खेती के लिए उपयुक्त है इसलिए अगर आप गाँव में रहते हैं तो मेहनत से खेती करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.
आप अपने एरिया के अनुसार अनाज, दाल, फल, सब्जी, फूलों की खेती कर सकते हैं और फिर उसे मंडी में बेचकर पैसे कमा सकते हैं. खेती में किसान सबसे ज्यादा कमाई फल, सब्जियाँ और दालों से करते हैं.
अगर आप बाजार से फल, सब्जियाँ और दालें खरीदते हैं तो आपको इनकी कीमतों के बारे में पता ही होगा, मार्केट में ये सभी अच्छी दामों पर बिकते हैं. इसलिए आप इस प्रकार की खेती करके कम लागत में अच्छी इनकम कर सकते हैं.
गाँव में खेती करके पैसे कमाने के लिए आपके पास जमीन का होना आवश्यक है. वैसे तो गाँव में सभी के पास खेती करने के लिए बड़ी मात्रा में अपनी जमीन होती है, लेकिन अगर आपके पास खेती के लिए कम जमीन है तो आप सब्जियां या फल उगाकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
इसे जरुर पढ़ें – जमीन से पैसे कैसे कमाए
#2. किराना दूकान खोलकर
गाँव में सबसे अच्छा चलने वाला बिज़नस किराने की दूकान है. आप अपने गाँव में किराने की दूकान खोलकर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
गाँव साइड में अक्सर मार्केट गाँव से बहुत दूर होते हैं और गाँव के लोग अपने कार्यों में इतने व्यस्त होते हैं कि वे हर छोटे मोटे सामान खरीदने के लिए मार्केट नहीं जा सकते हैं, इसलिए गाँव के लोग अपने गाँव में मौजूद किराने की दूकान से ही सामान लेना पसंद करते हैं.
किराना दूकान शुरू करने के लिए आपको शुरुवात में कुछ इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत पड़ेगी जिससे आप दूकान के लिए सामान लेंगें.
आप 40 से 50 हजार की लागत पर अपने गाँव में किराने की दूकान खोल सकते हैं फिर आप घर बैठकर महीने के 30 – 40 हजार अपनी दूकान से आसानी से कमा लेंगें. अगर आपका गाँव बड़ा है तो इससे भी ज्यादा कमाई आप किराना दूकान शुरू करके कर सकते हैं.
#3. शादियों में टेंट हाउस का काम करके
शादियों में टेंट हाउस का काम करना भी गाँव के लिए एक बहुत ही अच्छा बिज़नस विकल्प है.
जैसा कि आपको पता ही होगा बहुत कम गाँवों में ही बारात घर होते हैं और गाँवों में शादियाँ भी बहुत अधिक होती हैं. इसलिए गाँव में शादी – ब्याह के लिए टेंट हाउस वालों की जरुरत पड़ती है.
गांव में शादियों के अलावा भी अन्य बहुत सारे Function होते हैं जिसके लिए Tent की जरुरत पड़ती है. आप गाँव में आयोजित होने वाले सभी समारोह में अपने टेंट हाउस की सर्विस देकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
गाँव में टेंट हाउस का बिज़नस शुरू करने के लिए आपको टेंट का सामान लेने में 50 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक के इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ेगी, जिससे आप टेंट का सामान लेंगें.
एक बार जब आपका बिज़नस सेट हो जाता है तो फिर शादी के सीजन में आपके पास पैसों की बारिश होगी. इसमें आप अपने अगल – बगल के गांव में भी टेंट हाउस की सुविधा दे सकते हैं, इस बिज़नस में आप शादी के सीजन में 2 से 3 लाख तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं.
#4. दूध डेयरी का बिज़नस शुरू करके
गांव में पैसे कमाने का एक और सबसे भरोसेमंद बिज़नस है दूध की डेयरी का है.
कम पढ़े लिखें लोगों के लिए दूध डेयरी का बिज़नस गांव में रहकर पैसे कमाने के लिए एक अच्छा विकल्प है.
इस बिज़नस की शुरुवात करने के लिए आपको दूध देने वाली 5 से 6 गाय और भैसें चाहिए. इनकी लागत 50 हजार से 60 हजार रूपये तक आ सकती है.
अब आपके पास दूध देने वाली गाय और भैसे हैं और आप अपनी खुद की डेयरी खोल सकते हैं.
आप अपनी डेयरी से दूध और दूध से बनने वाले अन्य उत्पाद जैसे घी, दही, मख्खन, पनीर आदि की Supply शहरों में कर सकते हैं जिससे आपको बहुत अधिक मुनाफा होगा.
इस बिज़नस में आप शुरुवात से ही 20 से 30 हजार रूपये महीने तक आसानी से कमा सकते हो.
#5. सब्जी की दूकान खोलकर
भारत के बहुत कम गाँव ही ऐसे होते हैं जहाँ पर सब्जी मंडी होती है.
भारत के अधिकांश गाँवों में सब्जी मंडी दूर शहर में होती है जिसके कारण लोगों को सब्जी खरीदने के लिए बहुत दूर शहर में जाना पड़ता है. इसलिए गाँव में सब्जी की दूकान लगाना भी पैसे कमाने का एक अच्छा विकल्प है.
आप अपने गाँव में किसी एक स्थान पर पार्ट टाइम में सुबह और शाम को सब्जी की दूकान लगा सकते हैं, या फिर आप गाँव में सब्जी की ठेली को घर घर घुमाकर भी सब्जियाँ बेच सकते हैं.
सब्जी आप खुद घर पर भी उगा सकते हैं या मार्केट में जाकर ताज़ी सब्जियां खरीद कर गाँव में बेच सकते हैं. यह बिज़नस 5 हजार से कम की लागत पर शुरू किया जा सकता है और इससे बहुत अच्छी कमाई की जा सकती है.
#6. मुर्गी पालन करके
मुर्गी पालन का बिज़नस गांव में किया जाने वाला एक बहुत ही लोकप्रिय बिज़नस है जिसके द्वारा आप कम लागत पर भी बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं.
मुर्गी पालन का बिज़नस शुरू करने के लिए आपको जरूरत होगी कुछ चूजों की जो कि आपको मार्केट में आसानी से मिल जायेंगें, या फिर आप डायरेक्ट अंडे देने वाली मुर्गियां और कुछ मुर्गे भी खरीद सकते हैं.
इस Business को शुरू करने के लिए आपको कुछ चूजों की जरूरत होगी, या तो आप सीधे मुर्गी भी खरीद सकते हैं.
फिर आप इन मुर्गियों के अंडों को बाजार में बेच सकते हैं या फिर आप चाहो तो अपनी मुर्गियों को भी बेच सकते हैं. पाली गयी मुर्गियां और उनके अंडे बहुत अच्छी कीमत पर बिकते हैं.
#7. मछली पालन करके
मछली पालन का बिज़नस भी गांव मेंचलने वाला एक अच्छा और ज्यादा मुनाफ़े देने वाल बिज़नस है. मछली पालन का बिज़नस शुरू करने के लिए आपको थोड़े से जमीन की जरुरत होगी. इस जमीन में आप एक बड़ा गड्ढा खोद लीजिये, और फिर उसे पानी से भरकर एक अच्छा सा तालाब का निर्माण कर लें.
इस तालाब में आप मछलियाँ को पालना शुरू कर सकते हैं, लगभग सभी गाँव के आस – पास कोई नदी जरुर होती है. आप थोड़ी सी मेहनत करके नदियों से मछली ला सकते हैं, और फिर पाली गयी मछलियों को मार्केट में बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
आप इस बिज़नस को 5 हजार की लागत पर शुरू कर सकते हैं और इससे लगभग 20 से 30 हजार रूपये महिना कमा सकते हैं . यह गाँव के लिए कम लागत पर शुरू किया जाने वाले एक सबसे बढ़िया बिज़नस है.
#8. बकरी पालन करके
अगर आप गाँव में रहकर पैसे कमाना चाहते हैं तो बकरी पालन का बिज़नस भी एक अच्छा विकल्प है. आप इस बिज़नस से गाँव में रहकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए आप शुरुवात में 5 से 10 बकरी लेकर आये और उनका पालन पोषण करें. धीरे धीरे जब बकरियों की संख्या बढती जायेगी तो आप बकरियों को बेचकर पैसे कमा सकते हैं.
बकरी बेचने के अलावा आप बकरी के दूध को भी बेच सकते हैं. आज के टाइम में मार्केट में बहुत सारे ऐसे प्रोडक्ट आ रहे हैं जो बकरी के दूध से बनाये जाते हैं.
बकरी पालन के बिज़नस में शुरुवात में आपको बकरियां लेने के लिए 40 से 50 हजार का खर्चा आ सकता है.
यदि आप पढ़ें लिखे हैं और आपको बकरी पालन का काम नहीं करना है तो आप किसी व्यक्ति को मजदूरी पर रख सकते हैं.
आज भारत में कई पढ़े लिखे लोग बकरी पालन करके अच्छी कमाई कर रहे हैं.
#9. चाय की दूकान खोलकर
आपने देखा होगा गांव में अक्सर शाम को बड़े – बुजुर्ग किसी एक स्थान पर इकठ्ठा होकर ताश खेलते हैं या किसी विषय पर चर्चा करते हैं.
आप उस जगह एक छोटी सी चाय की दुकान खोल सकते हैं, और चाय बेचकर पैसे कमा सकते हैं.
चाय के साथ – साथ आप पकोड़े, समोसे आदि तरह के पकवान भी बना सकते हैं, जिससे गाँव के बच्चे भी आपकी दुकान पर आया करेंगे और आप ज्यादा कमाई कर पायेंगें.
इसे आप पार्ट टाइम बिज़नस के रूप में ले सकते हैं. इस बिज़नस को शुरू करने की लागत 3 हजार रूपये तक आएगी.
आप इस छोटी सी दुकान से रोज लगभग 1 हजार रुपया कमा सकते हैं. हालाँकि चाय की दूकान की कमाई आपके गाँव के एरिया और रहने वाले लोगों पर निर्भर करती है.
#10. स्क्रीन प्रिंटिंग का काम करके
गांव में समय – समय पर कई अलग अलग प्रकार के कार्यक्रम होते रहते हैं जिसके लिए निमंत्रण कार्ड, विजिटिंग कार्ड आदि की जरुरत पड़ती है. ऐसे में स्क्रीन प्रिंटिंग का बिज़नस भी गाँव में पैसे कमाने का एक अच्छा विकल्प है.
स्क्रीन प्रिंटिंग का बिज़नस शुरू करने के लिए आपको कंप्यूटर, प्रिंटर, फिल्म आदि उपकरणों की जरूरत पड़ेगी जिन्हें लेने के लिए 50 से 60 हजार रूपये का खर्चा आयेगा.
एक बार आवश्यक उपकरण लेने के बाद आप काम शुरू कर सकते हैं. इस बिज़नस से आप महीने के 20 से 30 हजार या इससे भी अधिक की कमाई कर सकते हैं.
#11. खाद और बीज की दूकान खोलकर
गाँव में सबसे अधिक खेती का काम किया जाता है और खेती बिना खाद और बीज के नहीं हो सकती है.
आप अपने गाँव में खाद और बीज की दूकान खोल सकते हैं, जिसमें आप विभिन्न प्रकार की फसलों के बीज और अच्छी गुणवत्ता वाली खाद को बेच सकते हैं.
यदि आप गाँव में खाद और बीज की दूकान खोलते है तो इससे काफी अच्छी कमाई हो सकती है.
#12. आटा पीसने का काम करके
गाँव में ज्यादातर अनाज को मार्केट से नहीं लिया जाता है, क्योंकि गाँव में अधिकतर खेती होती है जिस कारण लगभग सभी चीजें लोगों को आसानी से अपने खेतों से ही मिल जाती है.
भारत के अधिकतर गाँवों में गेहूँ की खेती होती है और लोग अपने गेहूं को आटा चक्की में पिसवाते हैं.
लेकिन आटा चक्की मशीन गाँव में कम ही पाई जाती है जिसेक कारण लोगों को दूर मार्केट जाकर आटा पिसवाना पड़ता है. अगर आपके गाँव में गेहूँ की खेती होती है तो आप आटा चक्की का काम कर सकते हैं.
इस काम को करने के लिए आपको एक आटा चक्की मशीन खरीदनी पड़ेगी जिसकी कीमत 30 – 40 हजार रूपये तक हो सकती है. इसके बाद ही आपको अच्छी बिजली और लाइसेंस की आवश्यकता होगी.
आप अपने गाँव और आस पास के गाँव के लोगों के गेहूं और मसालों को पीस सकते हैं, इस काम से आप गाँव में रहकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
#13. हेयर सैलून खोलकर
हेयर सैलून का बिज़नस सबसे अधिक चलने वाले बिज़नस में से एक है, क्योंकि हर व्यक्ति चाहे वह गाँव में रहता है या शहर में अपने बाल और दादी जरुर बनवाता है.
गाँव में लोग भी अच्छा दिखने के लिए तरह तरह के हेयर स्टाइल रखते हैं, लेकिन भारत में बहुत कम गाँव ऐसे होंगें जहाँ हेयर सैलून होगा.
अगर आपके गाँव में भी हेयर सैलून नहीं है तो आप अपने गाँव में हेयर सैलून खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
हेयर सैलून खोलने के लिए पहले आपको हेयर कटिंग सीखनी होगी. शहर में बहुत सारे ऐसे कॉलेज और इंस्टिट्यूट हैं जो हेयर कटिंग सिखाते हैं.
अनपढ़ व्यक्ति भी हेयर कटिंग सीखने के बाद आप गाँव में अपना सैलून खोल सकते हैं. अगर आप अधिक पढ़े लिखे हैं और सैलून में काम नहीं करना चाहते हैं तो किसी अनुभवी बालबर को रख सकते हैं.
सैलून खोलने के लिए आपको शुरुवाती खर्चा 20 हजार रूपये तक आयेगा.
#14. ब्यूटी पार्लर खोलकर
अगर आप महिला हैं और गाँव में रहकर पैसे कमाना चाहती हैं तो ब्यूटी पार्लर की दूकान आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है. आप जानते ही होंगें लडकियों को सजना सवंरना कितना पसंद होता है.
गाँव की लड़कियां भी सुन्दर दिखने के लिए दूर शहरों में ब्यूटी पार्लर जाती हैं, कयोंकि अधिकतर गाँव में ब्यूटी पार्लर नहीं होते हैं.
आप ब्यूटी पार्लर का काम सीखकर अपने गाँव में ब्यूटी पार्लर खोल सकती हैं, इससे आपकी काफी अच्छी कमाई होगी.
इस काम से अधिक पैसे कमाने के लिए आप शादियों के टाइम पर या किसी ख़ास मौके पर लड़कियों का मेकअप कर सकती हैं.
ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए आपको शुरुवाती खर्चा 40 से 50 हजार रूपये तक आयेगा, लेकिन इस बिज़नस से आप शादियों के सीजन में लाखों रूपये की कमाई कर सकती हैं.
#15. मोबाइल रिपेयरिंग का काम करके
आज के टाइम में हर एक व्यक्ति के पास स्मार्टफोन होता है, गाँव में रहने वाले हर एक व्यक्ति के पास स्मार्टफोन जरुर होगा.
स्मार्टफोन में समय-समय पर कई प्रकार की समस्याएँ आती हैं, जिससे गाँव में रहने वाले लोगों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
गाँव में जब किसी व्यक्ति के मोबाइल में कोई खराबी आती है तो उसे रिपेयरिंग के लिए दूर शहर में जाना पड़ता है, क्योंकि गाँव में कोई मोबाइल रिपेयरिंग की दूकान नहीं होती है.
आप अपने गाँव के लोगों की इस समस्या का समाधान कर सकते हैं और अपने गाँव में मोबाइल रिपेयरिंग की दूकान खोल सकते हैं.
मोबाइल रिपेयरिंग का काम सीखने के लिए आप सरकारी एजेंसी नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन (NSIC) से मोबाइल रिपेयरिंग सीख सकते हैं. इस कोर्स की फीस 7 हजार रूपये है.
जब आप मोबाइल रिपेयरिंग सीख जाते हैं तो अपने गाँव में मोबाइल रिपेयरिंग की दूकान खोल सकते हैं और लोगों के मोबाइल को ररिपेयर करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.
#16. स्टेशनरी खोलकर
आज के समाज का हर आदमी बच्चे लेकर बूढ़े तक सबको शिक्षा चाहिए और शिक्षा के बिना जीवन ठीक ढंग से व्यतीत नहीं हो पाता है.
अगर आप गांव से हैं और गाँव में पैसे कमाने का तरीका खोज रहे हैं तो स्टेशनरी आपके लिए एक अच्छा बिज़नस हो सकता है.
इस समय में सभी बच्चे पढ़ाई पर बहुत अधिक ध्यान देते हैं चाहे वह शहर से हों या गाँव से, और पढ़ाई करने के लिए हमारे पास कॉपी कलम और जरूरी किताबें होना बेहद जरूरी है.
गांव में अक्सर हमने देखा है कि बच्चे ज्यादातर बाजार से अपनी पढाई की चीजें जैसे कॉपी, कलम, किताबें आदि लाया करते हैं ऐसे में अगर आप अपने गाँव में स्टेशनरी खोलते हैं तो इसके चलने की संभावना बहुत अधिक है.
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कोई बड़ी इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं आपके पास अगर 30 से लेकर 40 हजार रूपये हैं तो आप इस काम को शुरू कर सकते हैं. स्टेशनरी खोलकर आप अपने गांव में 20 सेलेकर25 हजार रूपये प्रतिमाह तक आराम से कमा सकते हैं.
#17. ठेकेदारी का काम करके
ठेकेदार वे होते हैं, जो किसी काम को ठेके पर लेकर करते हैं. आपको हर गाँव में 2 – 3 ठेकेदार जरुर मिल जायेंगें. अगर आप गुणा भाग करना जानते हैंतो आप अपने गाँव में रहकर ही ठेकेदारी का काम करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं.
आप किसी भी चीज के ठेकेदार बन सकते हैं जैसे कि लोगो के घर बनाने का काम ठेके पर ले सकते हैं या फिर सरकार के द्वारा आयोजित की गयी कोई Construction काम को ठेके पर लेकर काम करवा सकते हैं.
एक ठेकेदार को काम के शुरुवात से लेकर अंत तक का सारा काम देखना पड़ता है, आज के समय में जितना पैसा ठेकेदार कमा रहे हैं, उतना पैसा तो सरकारी नौकरी करने वाला कोई व्यक्ति भी नहीं कमा पा रहा है.
क्योंकि ठेकेदार को उसके काम का जेन्युइन पैसा तो मिलता ही हैं, लेकिन बहुत सारे ऐसे ठेकेदार भी हैं जो घूस लेकर भी पैसा कमाते हैं. हालाँकि हम आपको घूस लेकर पैसे कमाने का सुझाव नहीं देते हैं.
आपको बता दें अगर आप सरकारी कामों के लिए ठेकेदार बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ठेकेदारी का लाइसेंस बनवाना होगा.
#18. ट्यूशन सेंटर या कोचिंग इंस्टिट्यूट खोलकर
आजकल लगभग सभी माता – पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा अधिक से अधिक पढाई में व्यस्त रहे इसलिए सभी अपने बच्चों को Tuition या Coaching जरुर भेजते हैं.
शहरों में Tuition की सुविधा आसानी से मिल जाती है लेकिन जब बात गांव की आती है तो बहुत मुश्किल से ही कोई ट्यूशन या कोचिंग इंस्टिट्यूटदेखने को मिलते हैं.
अगर आपने ग्रेजुएशन या 12 वीं तक की पढाई की है तो आप अपने गाँव में एक कोचिंग सेंटर खोल सकते हो, जब एक बार आपका कोचिंग सेंटर Settle हो जाता है तो उसके बाद अच्छी कमाई कर सकते हैं.
आप अपने घर के एक कमरे में बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं. जितने अधिक बच्चे आपके पास पढने के लिए आयेंगें उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी.
#19. कंप्यूटर सेंटर खोलकर
आप सभी जानते होंगे आज के ज़माने में कंप्यूटर का ज्ञान होना कितना जरुरी है . लगभग सभी नौकरियों में कंप्यूटर स्किल का होना जरुरी है.
शहरों में बच्चे छोटी सी उम्र में ही कंप्यूटर सीख लेते हैं लेकिन गाँव के बच्चे अपनी पढाई पूरी करने के बाद भी कंप्यूटर नहीं सीख पाते हैं.
ऐसे में अगर आप गाँव में ही अपना खुद का कंप्यूटर सेंटर खोल दें तो इससे गाँव के बच्चों के लिए भी फायदा होगा और आप बच्चों को कंप्यूटर सिखाकर गाँव में रहकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
खुद का कंप्यूटर सेंटर खोलने के लिए आपको शुरवात में 3 से 4 कंप्यूटर की जरुरत होगी, जिनकी लागत 50 – 60 हजार तक हो सकती है.
अगर आपका कंप्यूटर सेंटर एक बार सेटल हो जाता है तो आप इससे काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. क्योकि गाँव में छोटे बच्चों की कमी नहीं रहती है.
#20. मिनी बैंक या कियोस्क खोलकर
आज के समय में हमारे देश में बैंकिंग सेवाओं का खूब विस्तार हो रहा है, लेकिन अभी भी भारत में कई ऐसे गाँव में जहाँ नजदीक में कोई भी बैंक नहीं है और वहाँ के लोगों को बेसिक बैंकिंग सर्विस के लिए दूर शहरों में जाना पड़ता है.
अगर आपके गाँव में भी कोई बैंक नहीं है तो आप अपने गाँव में एक मिनी बैंक खोल सकते हैं और लोगों को विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवाएँ दे सकते हैं, जैसे बैंक अकाउंट खुलवाना, पैसे जमा करना, आधार कार्ड से पैसे निकालना, पैसे ट्रान्सफर करना, पासबुक अपडेट करना, बैलेंस चेक करना इत्यादि. इन कामों के लिए बैंक आपको भुगतान करती है.
मिनी बैंक को अक्सर कस्टमर सर्विस पॉइंट के नाम से भी जाना जाता है, तथा जो व्यक्ति मिनी बैंक को संचालित करता है उसे बैंक मित्र कहते हैं.
गाँव या शहर में मिनी बैंक शुरू करने के लिए आपके पास 100 से 150 फुट जगह होनी चाहिए, साथ ही आपके पास मिनी बैंक के संचालन के लिए सभी जरुरी उपकरण होने चाहिए, जैसे कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, इंटरनेट कनेक्शन आदि. इन सभी उपकरणों को लेने में कुल खर्चा 50 से 60 हजार रूपये तक हो सकता है.
जब आप मिनी बैंक खोलने के लिए यह सभी जरुरी उपकरण ले लेते हैं तो इसके बाद आप अपने नजदीकी बैंक की कियोस्क ले सकते हैं और मिनी बैंक खोलकर बैंकिंग सेवाएँ दे सकते हैं. आपको बता दें मिनी बैंक खोलने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए.
मिनी बैंक से कमाई कई प्रकार से होती है. बैंक आपको हर महीने एक निश्चित रकम आमतौर पर 5 हजार रूपये देते हैं. इसके अलावा अन्य बैंकिंग सेवाओं के लिए भी आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है. जैसे बैंक अकाउंट खुलवाने पर, लेनदेन पर आदि.
#21. CSC डिजिटल सेवा सेंटर खोलकर
CSC जिसका फुल फॉर्म Common Service Centre होता है और हिंदी में इसे जन सेवा केंद्र कहते हैं. CSC सेंटर भारत सरकार के द्वारा शुरू की गयी एक योजना है जिसकी मदद से आम जनता अपने सरकारी और गैर सरकारी कार्यों को बिना सरकारी दफ्तर जाये अपने नजदीकी CSC सेंटरमें जाकर करवा सकती है.
कोई भी ग्रामीण व्यक्ति जिसकी उम्र 18 साल या इससे अधिक है और उसने मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पासकिया है वह CSC Centre खोल सकता है और फिर विभिन्न प्रकार की सेवाएँ आम जनता तक पहुंचा कर पैसे कमा सकता है.
CSC डिजिटल सेवा पोर्टल के अंतर्गत 300 से अधिक सेवाएँ मौजूद हैं जिन्हें CSC संचालक लोगों को प्रदान करके पैसे कमा सकता है. इन सेवाओं में आधार सेवाएँ, बैंकिंग सेवाएँ, कृषि सेवाएँ, राज्य और केंद्र सरकार की योजना का लाभ आम जनता तक पहुँचाना आदि शामिल हैं.
आप ऑनलाइन CSC सेंटर की ऑफिसियल वेबसाइट से CSC सेंटर खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं. CSC Centre खोलने के लिए आपको As a VLE अपना रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है.
VLE का फुल फॉर्म Village Level Entrepreneur होता है जिसे कि हिंदी में ग्रामीण स्तरीय उद्यमी कहते हैं. VLE, CSC सेंटरका संचालक होता है जो कि अपने गाँव के लोगों को CSC के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधायें प्रदान करता है.
CSC सेंटर खोलने के लिए आपके पास एक कैमरा, कंप्यूटर, प्रिंटर, मोर्फो डिवाइस, डिजिटल कैमरा और अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन होना जरुरी है. इन सभी की लागत 50 से 60 हजार रूपये तक आ सकती है.
गांव में घर बैठे CSC सेंटर से पैसे कमाने के लिए आपको CSC सेंटर के अंतर्गत दी जाने वाली सेवाएँ लोगों को देनी पड़ती है और इन सेवाओं के बदले में आप उनसे कुछ फीस ले सकते हैं, यह आपकी कमाई होती है. साथ ही सरकार भी आपको कुछ कामों में कमीशन देती है जैसे कि हर बैंकिंग ट्रांजेक्शन पर सरकार CSC संचालक को 11 रूपये देती है.
जितने अधिक कस्टमर आपके CSC सेंटर में आयेंगें उतनी ज्यादा कमाई आप कर सकते हैं. एक CSC संचालक औसतन 20 से 30 हजार रूपये महीने के आसानी से कमा लेता है.
गाँव में पैसे कमाने के ऑनलाइन तरीके
आर्टिकल में अभी तक हमने आपको गाँव में पैसे कमाने के जितने भी तरीकों के बारे में बताया है वह सभी ऑफलाइन तरीके हैं, अब हम गाँव में पैसे कमाने के कुछ ऑनलाइन तरीकों के बारे में भी बात करेंगें.
चूँकि आज भारत डिजिटल इंडिया बन चूका है इसलिए लोगों के पास ऑनलाइन पैसे कमाने के कई अवसर हैं. भारत के कई सारे लोग अपने गाँव में रहकर ही ऑनलाइन तरीकों के द्वारा हर महीने लाखों रूपये की कमाई करते हैं.
इस लेख में हमने जितने भी ऑनलाइन तरीकों के बारे में बताया है वह सभी जेन्युइन है और अगर आप पूरी मेहनत के साथ इन कामों को करते हैं तो आने वाले 1 से 2 साल बाद आपकी लाइफ बदल जायेगी और आपको पैसे के बारे में अधिक सोचना नहीं पड़ेगा.
#22. ब्लॉग्गिंग करके
Blogging ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा माध्यम है, भारत के कई बेस्ट हिंदी ब्लॉगर घर बैठे लाखों रूपये अपने ब्लॉग से कमाते हैं. अगर आप Blogging के बारे में बिलकुल भी नहीं जानते हैं तो आपको बता दूँ ब्लॉग्गिंग एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम अपने ज्ञान को Internet के माध्यम से दुनिया तक पंहुचा सकते हैं .
जैसे कि आप हमारा यह आर्टिकल “गाँव में पैसे कैसे कमाये” को पढ़ रहे हैं तो यह भी एक ब्लॉग ही है और हम इस ब्लॉग से कमाई करते हैं.
आपको जिस भी टॉपिक में इंटरेस्ट है जैसे कि टेक्नोलॉजी, हेल्थ, गेमिंग, बिज़नस आदि, उस टॉपिक पर आप ब्लॉग बना सकते हैं. ब्लॉग बनाने के लिए सबसे लोकप्रिय प्लेटफ़ॉर्म Blogger और WordPress हैं.
Blogger गूगल का प्रोडक्ट है जिसमें आप फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं और WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको डोमेन और होस्टिंग खरीदना पड़ता है जिसका खर्चा 3 हजार रूपये सालाना तक आयेगा.
जब आप अपना ब्लॉग बना लेते हैं तो आपको नियमित रूप से अपने ब्लॉग में आर्टिकल पब्लिश करने होंगें और ब्लॉग को गूगल में रैंक करने के लिए SEO करना होगा.
इसके बाद धीरे धीरे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगेगा फिर आप अपने ब्लॉग के द्वारा कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जैसे गूगल एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप, गेस्ट पोस्ट आदि.
#23. YouTube चैनल बनाकर
आज के समय में भारत के हर गाँव में इन्टरनेट की सुविधा उपलब्ध है और सभी लोग YouTube पर विडियो देखना पसंद करते हैं. गाँव में भी लोग अक्सर खाली समय में YouTube पर विडियो देखते हैं.
YouTube पर जितने भी विडियो रहते हैं वह किसी ना किसी क्रिएटर के द्वारा अपलोड किये गए होते हैं, और वे क्रिएटर YouTube पर विडियो अपलोड करके पैसे कमाते हैं.
आप भी गाँव में रहकर अपना YouTube चैनल शुरू कर सकते हैं. आपको जिस भी विषय में अच्छा नॉलेज है उससे सम्बंधित एक YouTube चैनल बना सकते हैं और फिर नियमित रूप से विडियो अपलोड करके अपने सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं.
जब आपका चैनल YouTube की मोनेटाइजेशन पॉलिसी को कम्पलीट कर लेता है तो आप अपने चैनल को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं.इसके अलावा आप एफिलिएट मार्केटिंग करके, पेड प्रमोशन आदि के द्वारा भी अपने YouTube चैनल से अच्छी कमाई कर सकते हैं.
#24. फ्रीलांसिंग करके
फ्रीलांसिंग एक ऐसा काम हैं जिसमें आप अपनी सर्विस को ऑनलाइन बेचकर पैसे कमाते हैं. फ्रीलांसिंग करने के लिए आपको कहीं ऑफिस जाने की जरुरत नहीं होती है आप घर से ही अनेक सारे क्लाइंट को अपनी सर्विस देते हैं. गाँव में रहकर पैसे कमाने वाले लोगों के लिए फ्रीलांसिंग एक अच्छा माध्यम है.
फ्रीलांसिंग करने के लिए पहले आपको कोई एक स्किल को अच्छे से सीखना होगा, जैसे कि आप वेब डिजाइनिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, डेटा एंट्री, डिजिटल मार्केटिंग आदि को सीख सकते हैं.
जब आप स्किल सीख जाते हैं फिर आपको जरूरत पड़ेगी क्लाइंट की जिन्हें आप सर्विस देकर पैसे कमायेंगें. क्लाइंट ढूंढने के लिए आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे कि Fiverr, Upwork, Freelancer जैसी वेबसाइटों पर अपना अकाउंट बना सकते हैं. यहाँ पर आपको अपनी किसी भी सर्विस के लिए ढेर सारे क्लाइंट मिल जायेंगें.
फ्रीलांसिंग वेबसाइटों के अलावा आप फेसबुक ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप आदि के द्वारा भी अपनी सर्विस के लिए क्लाइंट ढूंड सकते हैं. फ्रीलांसिंग से आप हर महीने 40 से 50 हजार की कमाई आसानी से कर सकते हैं.
#25. सोशल मीडिया से
सोशल मीडिया की पॉवर को आप सभी लोग जानते होंगें. सोशल मीडिया पर कोई भी विडियो आग की तरह फैलती है. भारत में बहुत सारे ऐसे लोगों के उदाहरण हैं जो रातों रात सोशल मीडिया से सेलिब्रिटी बन गए हैं. आप भी सोशल मीडिया का सही उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं.
सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए आप अपने अनुसार किसी भी एक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपना प्रोफेशनल अकाउंट बनाकर विडियो कंटेंट अपलोड करना शुरू कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर आप विडियो किसी भी टॉपिक पर बना सकते हैं.
सोशल मीडिया पर जल्दी फेमस होने के लिए आप ऐसे टॉपिक पर विडियो बना सकते हैं जिसे लोग देखना पसंद करते हैं.
अगर आप रेगुलर मजेदार विडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करेंगें कुछ समय में आपके अच्छे खासे फॉलोवर हो जायेंगें फिर आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं. जैसे पेड प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप आदि.अभी के टाइम में फेसबुक और इन्स्टाग्राम पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छे प्लेटफ़ॉर्म हैं.
FAQ: गाँव में पैसा कमाने का तरीका
आप Blogging करके, Youtube Channel बनाकर, फ्रीलांसिंग, सोशल मीडिया आदि के द्वारा गांव में रहकर ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते है.
मछली पालन, किराने की दुकान, मुर्गी पालन, दूध डेयरी, टेंट हाउस आदि बिज़नस गाँव में पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छे बिज़नस विकल्प हैं.
अगर आप गाँव में कोई भी बिज़नस अच्छी तरीके से करते है तो महीने के 20 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक आसानी से कमा सकते है. कुछ बिज़नस में आप इससे भी अधिक कमाई कर सकते हैं.
गाँव के लिए चाय की छोटी सी दुकान एक बढ़िया पार्ट टाइम बिज़नस है.
गावं में महिलाएं पैसे कमाने के लिए सिलाई कर सकती हैं, पापड़/आचार बनाकर बेच सकती हैं, ब्यूटी पार्लर खोल सकते हैं याकुकिंग पर YouTube चैनल बना सकती हैं.
निष्कर्ष – घर बैठे गांव में पैसे कैसे कमाये
इस लेख के माध्यम से हमने आपको बताया है कि Gaon Me Paise Kaise Kamaye, हमने गाँव में पैसे कमाने के सभी 25 तरीकों के बारे में अच्छे से चर्चा की है.
अगर आप भी गाँव में रहकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप आज से ही इस लेख में बताये गए अपने पसंदीदा तरीके पर काम करना शुरू कर दें.
उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा इस लेख में बताये गए गाँव में पैसे कमाने के तरीके पसंद आये होंगें, आप किस तरीके के द्वारा गाँव में रहकर पैसे कमाने वाले हैं इसके बारे में हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें.
और हाँ इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी सोशल मीडिया पर भी जरुर शेयर करें ताकि वह भी जान सकेंगें कि गाँव में रहकर पैसे कैसे कमाये जाते हैं.
Nice sir aapka article hme bahut hi Acha LGA धायनवाद ।
sahi tarika bataya hai apne sir
Thanks, Ajay! and keep visiting.
आपने जो जानकारिया दी है बहुत ही बेहतरीन है.
sir aapne artical bhut accha likha hai mujhe bhut pasand aaya aapke likhne ka tarika isse gav walo ko bhut help milegi gav me pese kamane ke bare me plz ssir gav ke aur tariko ke bare me jankaari de taki is lockdown me ji sake
bahut sundar bhai thanks
Nice to think।।।sir
nice post
Nice information sir.
Bhai Aap Ke Articles Bahut Hi Ache or Knowledge Able Hote Hai, Mai Aap Ke Sare Articles Ko read Karta Hu Kynki Ye Kafi Jayada Informative Hai, App KA Bahut-Bahut Thanks Yu Hi Aap Aage Bhadh Te raho.
बहुत बहुत धन्यवाद् इतनी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने के लिए. बहुत अच्छे से आपने explain किया है, गाव में रह कर भी चाहे तो कोई भी इन्टरनेट के माध्ऑयम से आनलाइन पैसे कमाने के आसान तरीके सीख सकते है.
आपकी प्रतिकिया सुन अच्छा लगा. धन्यवाद.
रंजीत जी आप बहुत अच्छा काम कर रहे है, हम आप ये पोस्ट और भी लोगो को शेयर करेंगे जिससे और भी लोगो इसका लाभ पहुच सके, धन्यवाद.
अच्छा लिखा है रंजीत जी गांव में पैसे कमाने के तरीके
धन्यवाद, अभिषेक जी.
आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही ज्ञानवर्धक और उपयोगी हैं। आपके द्वारा लिखे गये हर पोस्ट से हमें महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होती हैं।
धन्यवाद! प्रियंका जी.
Hello sir Mujhe share market Investment ke bare bare me janna chahata hu sir mujhe bahut sara paise Kamana h
यहाँ जानकारी दी गयी है – https://www.techshole.in/share-market-se-paise-kaise-kamaye/