Galo App Se Paise Kaise Kamaye: क्या आप मोबाइल पैसे कमाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आये हैं एक ऐसी एप्लीकेशन जिसके द्वारा आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं और अपने Gamer दोस्तों के साथ इस एप्लीकेशन को शेयर करके भी पैसे कमा सकते हैं. इस Earning Application और पैसा कमाने वाला एप्प का नाम है Galo App.
आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँगे कि Galo App क्या है, Galo App को डाउनलोड कैसे करें, Galo App में अकाउंट कैसे बनायें, Galo App se Paise Kaise Kamaye और Galo App पर कमाये पैसों को अपने Bank Account में Transfer कैसे करें.
अगर आप भी Galo App का इस्तेमाल करके मनोरंजन के साथ पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें.
गालो एप्प क्या है (What is Galo App in Hindi)
Galo App एक ऑनलाइन Real Earning Gaming Application है जहाँ पर आप अनेक प्रकार के अलग – अलग गेम खेल सकते हैं और गेम खेलकर पैसे भी कमा सकते हैं.
2020 में लांच हुई यह एप्लीकेशन 1 साल के अन्दर ही बहुत ज्यादा Popular हो गयी है और 1 मिलियन से भी ज्यादा लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं.
अभी तो आप इस एप्लीकेशन से पैसे कमा सकते हैं लेकिन भविष्य में यह एप्लीकेशन आपको पैसे दे या न दें इस बात की कोई गारेंटी नहीं है. अगर Play Store पर बात करें तो Galo App को 3 Star रेटिंग प्राप्त है.
गालो एप्प कैसे डाउनलोड करें (How to Download Galo App in Hindi )
Galo App को आप आसानी से अपने Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं. Galo App डाउनलोड करने के लिए Play Store के Search Bar में type करें Galo और पहले नंबर पर जो Application आएगी Galo Earn Money Play Game नाम से उसे डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये. Galo App का Size लगभग 12 MB का है.
गालो एप्प पर अकाउंट कैसे बनायें (Create Account on Galo App in Hindi )
Galo App को डाउनलोड करने के बाद आपको इस पर अपना एक अकाउंट बनाना होता है. Galo App पर अकाउंट बनाने के लिए नीचे बताई गयी Process को Follow करें –
- Galo App को डाउनलोड करने के बाद इसे Open कर लीजिये.
- अब आपके सामने नीचे Image के अनूरूप Interface Open हो जाएगा आप ऊपर Corner में Login वाले Option पर क्लिक करें.
- आप Galo App में Facebook, Gmail ID या मोबाइल नंबर किसी भी प्रकार से Login कर सकते हैं.
- अब आप अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें और Send OTP वाले Option पर क्लिक करें. आप Login करने के लिए Facebook या Gmail ID का विकल्प भी चुन सकते हैं.
- अब आपके द्वारा रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. आप OTP को Fill करके Continue वाले option पर क्लिक करें और इस प्रकार से आपका अकाउंट Galo App पर बन जाएगा.
तो दोस्तों यह बहुत ही आसान Process है Galo App में अकाउंट बनाने की. एक Smartphone User आसानी से Galo App में अकाउंट बना सकता है.
गालो एप्प का इस्तेमाल कैसे करें (How to Use Galo App in Hindi)
Galo App का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है लेकिन फिर भी हमने आपकी सुविधा के लिए Galo App को इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बताया है.
Galo App के Homepage पर आपको 3 Option मिल जाते हैं –
- Game – Game वाले option में आपको अनेक प्रकार के Game देखने को मिलेंगे जिन्हें आप खेल सकते हैं और Galo App से पैसे पैसे कमा सकते हैं. इस एप्लीकेशन में गेम खेलने पर आपको अलग से Game की Application डाउनलोड नहीं करनी होती है आप Galo App के द्वारा ही Game खेल सकते हैं.
- Earn Money – Earn Money वाले Option में भी आपके बहुत सारे Game दिखाई देते हैं पर इसके अलावा यहाँ आपको और भी option दिखाई देंगे जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं जैसे Treasure Box, Spin and Win Reward, Lucky Card etc.
- Profile – Profile वाले option से आप अपनी Profile को Edit कर सकते हैं, Galo App को अपडेट कर सकते हैं और Galo App को Rating दे सकते हैं.
Galo App से पैसे कैसे कमाए (Earn Money From Galo App in Hindi )
अभी तक लेख को पढने के बाद आपको आईडिया हो गया होगा कि Galo App से पैसे कैसे कमायें, लेकिन आप यहाँ पर Game खेलने के अतिरिक्त बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं. तो चलिए Galo App से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में जानते हैं –
#1 – Galo App में Login करके पैसे कमाए
जी हाँ आपने बिल्कुल सही पढ़ा जैसे ही आप Galo App में Login करते हैं तो आपको 5 हजार Coin मिलते हैं और Galo App में 100 Coin बराबर 1 रुपया होता है. मतलब कि Galo App में Login करते ही आपको 50 रूपये मिल जाते हैं.
#2 – Galo एप्लीकेशन में गेम खेलकर पैसे कमाए
Galo App में पैसे कमाने का जो सबसे Popular तरीका ही वह है Game खेलकर. Galo App पर आपको बहुत सारे गेम मिल जाते हैं. Galo App पर आपको बड़े से बड़ा गेम भी देखने को मिलता है जैसे Subway Suffer, Temple Run आदि आप अपने पसंदीदा गेम को खेल सकते हैं और Coin जीत सकते हैं. आपके द्वारा जीते हुए Coin कुछ देर बाद पैसों में Convert हो जाते हैं.
गेम खेलकर पैसे कमाना Galo App में सबसे फेमस तरीका है और Galo App को भी इसी के अनुसार Design किया गया है कि आप गेम खेलकर पैसे कमायें.
#3 – Treasure Box से Galo App में पैसे कमाए
Galo App पर आपको हर 3 – 4 मिनट के बाद एक Treasure Box देखने को मिलता है आप Treasure Box पर क्लिक करके कुछ Coin जीत सकते हैं.
#4 – Refer करके Galo App से पैसे कमाए
Galo App से ज्यादा पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है Refer and Earn Program. जब आप Galo App को Whatsapp या सोशल मीडिया पर अपने दोस्तोंके साथ शेयर करते हैं तो एक Refer का आपको 20 रूपये मिलते हैं. Galo App को Refer करने के लिए आपको इसके Homepage Screen में Top Bar में Refer and Earn का option दिखाई देगा.
आप इस Refer and Earn Option पर क्लिक करने अपने दोस्तों को Galo App Refer कर सकते हैं और जब आपका कोई दोस्त Galo App में रजिस्टर करता है तो आपको 20 रूपये Per Register पर मिलते हैं.
Galo App से पैसे कैसे निकालें (Galo App Se Paise Kaise Nikale)
Galo App से पैसे निकलना बहुत ही आसान है. आपको Galo App के Homepage में ऊपर Top में Withdrawal का option मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप Galo App से कमायें हुए पैसें अपने Bank Account में Transfer कर सकते हैं. Galo App पर आपको Payment Method में UPI, Paytm, Amazon Pay और Bank Transfer का Option मिल जाता है.
इन्हें पढ़े और पैसे कमाए
- Student पैसे कैसे कमाए
- रोजधन एप्प से पैसे कैसे कमाए
- WinZo एप्प से पैसे कैसे कमाए
- Roposo एप्प से पैसे कैसे कमाए
- 4Fun App से पैसे कैसे कमाए
- MX टकाटक से पैसे कैसे कमाए
- Bank से पैसे कैसे कमाए
- गांव में पैसे कैसे कमाए
- Paytm से पैसे कैसे कमाए
- Loco App से पैसे कैसे कमाए
- Moj एप्प से पैसे कैसे कमाए
- PhonePe एप्प से पैसे कैसे कमाए
- CashKaro App से पैसे कैसे कमाए
- True Balance App से पैसे कैसे कमाए
- 25 पैसे कमाने वाला एप्प से पैसे कमाए
- IAMO Bazar क्या है इससे पैसे कैसे कमाए
FAQ For Galo App in Hindi
जी हैं आप गालो एप्प से गेम खेलने के साथ – साथ पैसे भी कमा सकते हैं.
अगर आप दिन भर में 2 से 3 घंटे गालो एप्प को देते हैं तो 100 से 200 रूपये आसानी से कमा सकते हैं.
गालो एप्प से ज्यादा पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है Refer and Earn Program. आप गालो एप्प को अपने दोस्तों के साथ Refer करके ज्यादा पैसे कमा सकते है.
अंतिम शब्द: गालो एप्प से पैसे कैसे कमाए हिंदी में
तो दोस्तों ये कुछ तरीके थे जिसके द्वारा आप Galo App से पैसे कमा सकते हो. अगर आप एक दिन में केवल 5 लोगों को भी Refer करो और 2 से 3 घंटे Galo App पर गेम खेलोगे तो आप आसानी से 150 से लेकर 200 रुपया एक दिन में कमा सकते हो. अगर आप भी मोबाइल गेम के शौकीन हैं तो आपको Galo App का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए.
उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख Galo App Kya Hai Paise Kaise Kamaye जरुर पसंद आया होगा. इस लेख को अपने दोंस्तों के साथ भी शेयर करें और Galo App से पैसे कमाना शुरू करें.
Hi
Hi hello