Free Me Professional Website Kaise Banaye: आज के समय में एक वेबसाइट होना बहुत महत्वपूर्ण है, अगर आपके पास वेबसाइट है तो आप अपने बिज़नस को ऑनलाइन प्रमोट कर सकते हैं, ब्लॉग लिखकर वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं, अपनी सर्विस को प्रमोट कर सकते हैं.
अपनी वेबसाइट तो हर व्यक्ति बनाना चाहता है लेकिन वेबसाइट बनाने में होने वाले खर्चों से वह डर जाता है और वेबसाइट नहीं बना पाता. लेकिन अब आपको बिल्कुल चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ कुछ ऐसे तरीके शेयर करने वाले हैं जिनकी मदद से आप फ्री में प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते हैं.
तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल और जानते हैं – फ्री में गूगल पर वेबसाइट कैसे बनायें.
फ्री वेबसाइट बनाने के लिए किन चीजों की जरुरत होगी?
फ्री में वेबसाइट बनाने के लिए आपको निम्नलिखित बेसिक चीजों की जरुरत होती है –
- एक लैपटॉप, यदि आपके पास स्मार्टफोन है तब भी काम चल जायेगा.
- इंटरनेट कनेक्शन जिसकी स्पीड अच्छी हो.
- फ्री वेबसाइट बनाने वाले प्लेटफ़ॉर्म जो कि आपको इस लेख में जानने को मिलेंगें.
- वेबसाइट बनाने वाले प्लेटफ़ॉर्म पर अकाउंट बनाने के लिए जीमेल आईडी.
अगर आपके पास यह सभी चीजें हैं तो आप भी फ्री में अपना वेबसाइट बना सकते हैं.
फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं (Free Me Website Kaise Banaye)
आज के समय में बहुत सारे ऐसे प्लेटफ़ॉर्म मौजूद हैं जहाँ पर आप बिल्कुल फ्री में अपनी प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते हैं. इस लेख में हमने आपको फ्री में प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने के लिए 4 सबसे बेस्ट प्लेटफ़ॉर्म के बारे में बताया है.
यहाँ पर दिए गये प्लेटफ़ॉर्म पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको ना तो डोमेन नाम की जरुरत पड़ती है और ना ही होस्टिंग लेने की. आपको केवल इनमें अपना अकाउंट बनाना पड़ता है जो कि फ्री में है और फिर आप अपने अनुसार अपनी वेबसाइट बना सकते हैं.
- Blogger.com
- WordPress.com
- Google Site
- Wix.Com
चलिए अब इन चारों को एक – एक कर समझते हैं.
#1 Blogger.com से गूगल पर फ्री में वेबसाइट बनायें
Blogger गूगल का प्रोडक्ट है जिस पर आप फ्री में अपना एक प्रोफेशनल ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हैं. Blogger में आपको ब्लॉग बनाने के लिए एक भी पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है. इसमें आपको होस्टिंग लाइफटाइम गूगल के द्वारा फ्री में प्रदान की जाती है और साथ ही आपको फ्री में blogspot.com नाम से सबडोमेन भी मिल जाता है.
अधिकांश नए ब्लॉगर गूगल के प्रोडक्ट Blogger.com पर ही अपना ब्लॉग बनाना पसंद करते हैं. Blogger.com पर फ्री में गूगल पर प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें –
- Step1 – सबसे पहले आप गूगल पर Blogger लिखकर सर्च करें और Blogger.com की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें.
- Step 2 – यहाँ पर आपको Create Your Blog का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
- Step 3 – इसके बाद आपको अपनी Gmail ID से Blogger.com में Login कर लेना है.
- Step 4 – अब Create New Blog वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
- Step 5 – नए पेज में आपके सामने तीन ऑप्शन आयेंगें Title, Address और Theme का.
- Title – जो भी आप अपने ब्लॉग का नाम रखना चाहते हैं उसे टाइटल वाले बॉक्स में इंटर करें.
- Address – Address आपके ब्लॉग का URL होता है, आप अपने ब्लॉग के लिए जो एड्रेस बनाना चाहते हैं उसे एड्रेस वाले बॉक्स में इंटर करें. आप अपने टॉपिक से मिलता – जुलता कुछ भी एड्रेस बना सकते हैं. आप जो भी एड्रेस टाइप करेंगें उसके पीछे blogspot.com जुड़ जायेगा.
- Theme – Theme में से आप किसी भी एक Theme को सेलेक्ट कर सकते हैं, आप अपने ब्लॉग के अनुसार कोई भी थीम सेलेक्ट कर सकते हैं.
- Step 6 – ये सभी चीजें करने के बाद आपको Create Blog पर क्लिक कर लेना है. इतना करते ही Blogger.com पर आपका फ्री ब्लॉग बन जायेगा.
#2 WordPress.com पर फ्री में प्रोफेशनल वेबसाइट बनायें
आप WordPress पर भी फ्री ब्लॉग बना सकते हैं, लेकिन केवल WordPress.com पर. आपकी जानकारी के बता दें WordPress दो प्रकार के होते हैं एक WordPress.com और दूसरा WordPress.org.
WordPress.com पर आप Blogger की तरह फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते हैं इसमे आपको फ्री होस्टिंग और सब डोमेन मिल जाता है. WordPress.com पर ब्लॉग बनाने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.
- Step1 – सबसे पहले आप गूगल पर सर्च करके WordPress.com की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें.
- Step 2 – इसके होमपेज पर आपको Start Your Website का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
- Step 3 – इसके बाद आपको WordPress.com पर अपना अकाउंट बना लेना है, इसके लिए आप Continue With Google पर क्लिक करें और Gmail ID के द्वारा WordPress.com पर अकाउंट बना लीजिये. जीमेल के अलावा आप Apple Account या Email Address के द्वारा भी अपना अकाउंट बना सकते हैं.
- Step 4 – अब आपको अपना एक डोमेन नाम बना लेना है, आप अपने ब्लॉग टॉपिक के अनुसार कुछ भी डोमेन नाम बना सकते हैं.
- जब आप डोमेन नाम बना लेंगें तो आपको wordpress.com सबडोमेन सेलेक्ट करना है, इसमें आपको कोई भी चार्ज देने की जरुरत नहीं पड़ेगी. आप चाहें तो डोमेन नाम खरीद भी सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको Pay करना होगा.
- Step 5. डोमेन नाम सेलेक्ट करने के बाद आपको WordPress.com के प्लान दिखाई देंगें, आपने इन्हें Ignore करके Start With a Free Site पर क्लिक करना है.
- Step 6. इसके बाद आपको कुछ Step मिलते हैं जिससे आप WordPress.com को Quick एक्सेस कर सकते हैं जैसे ब्लॉग पोस्ट लिखना, किसी पुरानी वेबसाइट को WordPress.com में माइग्रेट करना, ऑनलाइन स्टोर बनाना या एक्सपर्ट से वेबसाइट बनाना आदि.
- आप अपने अनुसार इनमें से किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं या फिर सबसे ऊपर Skip पर क्लिक करके WordPress.com के डैशबोर्ड पर पहुँच सकते हैं. इस प्रकार से आप WordPress.com पर फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं.
#3 Google Site पर फ्री में अपनी खुद की वेबसाइट कैसे बनाएं
Google Site फ्री में आपकी अपनी खुद की प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने के लिए एक बेस्ट प्लेटफ़ॉर्म है जिसकी मदद से आप फ्री में प्रोफेशनल ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हैं. Google Site में आपको फ्री में डोमेन नाम, 10 GB क्लाउड होस्टिंग, SSL सर्टिफिकेट और ढेर सारे टेम्प्लेट मिल जाते हैं.
Google Site में फ्री वेबसाइट बनाने की प्रोसेस निम्नलिखित है –
- Step1. सबसे पहले आप गूगल में Google Site लिखकर सर्च करें और sites.google.com वेबसाइट को ओपन करें.
- Step 2. इसके आप आपको अपनी Gmail ID के द्वारा Google Site में Sign In कर लेना है.
- Step 3. Google Site में Sign In करते ही आपको सबसे ऊपर Start a New Site का ऑप्शन मिल जायेगा.
- यहाँ पर आपको कई सारे टेम्प्लेट मिल जायेंगें जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट बना सकते हैं. आप इनमें से किसी भी टेम्प्लेट को सेलेक्ट कर सकते हैं या फिर Blank टेम्प्लेट को सेलेक्ट करके अपनी वेबसाइट बना सकते हैं.
- Step 4. इसके बाद आप अपने अनुसार वेबसाइट को कस्टमाइज कर सकते हैं. Google Site में आपको बहुत अधिक customization मिल जाती है, आप Drag and Drop से किसी भी feature को अपनी वेबसाइट में जोड़ सकते हैं.
- Step 5. वेबसाइट को डिजाईन करने के बाद आप Publish वाले बटन पर क्लिक करें, और फिर अपनी वेबसाइट के लिए एड्रेस सेट करके वेबसाइट को पब्लिश कर दीजिये.
Google Site में आपकी वेबसाइट का URL एड्रेस कुछ इस प्रकार से होता है –
- https://sites.google.com/youesitename
इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से Google Site के द्वारा फ्री में प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते हैं.
#4 Wix.com पर फ्री में स्कूल और बिज़नस वेबसाइट बनायें
Wix एक बहुत ही फेमस Website builder है जिसकी मदद से आप फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं. लेकिन Wix के फ्री प्लान में आप एक Simple वेबसाइट ही बना सकते हैं, और इसमें ज्यादा feature भी नहीं मिलते हैं. Wix का फ्री प्लान Ad Free नहीं है, इसमें Wix के विज्ञापन दिखाये जाते हैं.
अगर आप प्रोफेशनल वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो Wix के प्रीमियम प्लान को खरीद सकते हैं. इसके प्रीमियम प्लान में आपको डोमेन, होस्टिंग भी मिल जाती है और साथ ही आपकी वेबसाइट पर Wix की तरफ से कोई विज्ञापन नहीं दिखाये जायेंगें. लेकिन आप काम चलाने के लिए Wix.com पर फ्री वेबसाइट बना सकते हैं.
Wix पर फ्री वेबसाइट बनाने की पूरी प्रक्रिया निम्नलिखित हैं –
- Step1 – सबसे पहले आप गूगल पर Wix लिखकर सर्च करें और Wix.com वेबसाइट को ओपन कर लीजिये.
- Step 2 – इसके होमपेज में आपको Get Started का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक कर लीजिये.
- Step 3 – इसके बाद आपको अपने गूगल अकाउंट के द्वारा Wix में Sign In कर लेना है. आप फेसबुक अकाउंट या ईमेल एड्रेस के द्वारा भी Wix में Sign In कर सकते हैं.
- Step 4 – जैसे ही आप Wix में Sign In करेंगें आपको दिर से Get Started का ऑप्शन मिलेगा, आप इस पर क्लिक कर लीजिये.
- Step 5 – अब Wix आपसे पूछता है कि आपको किस प्रकार की वेबसाइट बनानी है, आप जिस भी प्रकार की वेबसाइट बनाना चाहते hin उसे सेलेक्ट करके Next पर क्लिक कर लीजिये.
- Step 6 – इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का नाम इंटर करना है और फिर Next पर क्लिक कर लेना है.
- Step 7– आपका वेबसाइट बनाने का उद्देश्य क्या है, इसे सेलेक्ट करके आप Next पर क्लिक करें.
- Step 8 – इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट के लिए एक टेम्प्लेट सेलेक्ट कर लेना है.
- Step 9 – इसके बाद आपको Go Dashboard पर क्लिक कर लेना है, और आप Wix के डैशबोर्ड पर पहुँच जायेंगें.
- Step 10 – अब आपको Customize Site के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी साईट को कस्टमाइज कर लेना है. और फिर आप Publish पर क्लिक करके अपनी वेबसाइट को पब्लिश कर लीजिये. इतना करते ही आपकी वेबसाइट लाइव हो जायेगी.
Wix पर आपका सबडोमेन कुछ इस प्रकार से होता है – https://Yourname.wixsite.com
FAQs: Professional Website Kaise Banaye Free Me
आप Blogger.Com पर मोबाइल से फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं.
आप Blogger. Com और Google Site के द्वारा गूगल पर फ्री वेबसाइट बना सकते हैं.
जी हाँ आप Blogger, WordPress.Com, Wix आदि प्लेटफ़ॉर्म पर फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं.
इन्हें भी पढ़े
- Ethernet क्या है इसके प्रकार
- मैक एड्रेस क्या है इसके प्रकार
- नेटवर्क हब क्या है इसके प्रकार
- रिपीटर क्या है कैसे काम करता है
- नेटवर्क प्रोटोकॉल क्या है इसके प्रकार
- ब्लूटूथ क्या है और कैसे काम करता है
- नेटवर्क ब्रिज क्या है कैसे काम करता है
- Network Switch क्या है इसके प्रकार
- Firewall क्या है प्रकार, कैसे काम करता है
अंतिम शब्द – फ्री में प्रोफेशनल वेबसाइट कैसे बनाएं हिंदी में
दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट के द्वारा हमने आपको फ्री में वेबसाइट कैसे बनायें के बारे में कम्पलीट जानकारी दी है. आप इस लेख में बताये गए किसी भी एक प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करके अपना फ्री प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते हैं. ये सभी वेबसाइट बनाने के लिए भरोसेमंद प्लेटफ़ॉर्म हैं.
उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा और इस Google Me Website Kaise Banaye आर्टिकल में बताये गए स्टेप को फॉलो करके अब आप भी फ्री में अपना प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते हैं. यदि अभी भी आपके मन से इस लेख से जुड़े कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. साथ ही इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर करें जो फ्री वेबसाइट बनाना चाहते हैं.
hello sir , kaafi accha btaya aapne sir , sir hum kya gogle , wordpress , or jo jo aapne btaya sab me account create kr website ya vlog bana skte hai ya jo jo option aapne btaya unme se kinhi ek ka use kr skte hai sir
गूगल पर फ्री में वेबसाइट बनता है पर कुछ लिमिट होती है.