Free Fire क्या है पैसे कैसे कमाए | Free Fire Game Se Paise Kaise Kamaye

Free Fire Se Paise Kaise Kamaye: आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन है और लगभग सभी लोगों के स्मार्टफोन में कोई ना कोई गेम जरुर होता है जिसे वह अपने खाली समय में खेलकर मनोरंजन करता है.

परतुं क्या? आप घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाना चाहते है तो इस लेख में आपको फ्री फायर गेम से पैसे कमाने का सही तरीका बताने वाले है.

आज दुनिया में सबसे तेजी से Growth करने वाली Industry गेमिंग की है. इसलिए मार्केट में दर्शकों को आकर्षित करने के लिए ढेर सारी गेमिंग ऐप लांच की जाती है. इनमें से तो कई सारी गेमिंग ऐप अपना कुछ ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पाती हैं लेकिन कई सारी ऐसी गेमिंग एप्लीकेशन भी हैं जिन्होंने अपना एक अलग स्थान बना लिया है. इन्हीं में से एक है Free Fire जिसके बारे में शायद आप लोगों ने सुना ही होगा.

Free Fire एक Battel Royal गेमिंग एप्लीकेशन है जिसे आप अकेले तथा ग्रुप में अपने दोस्तों के साथ खेल सकते हैं. आप फ्री फायर गेम खेलकर पैसे भी कमा सकते हैं, क्योंकि यह एक Best Paisa Kamane Wala Game भी है. आज के इस लेख में हम आपको यही बताने वाले हैं कि Free Fire गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए.

इस लेख में आपको Free Fire से पैसे कमाने के 4 ऐसे तरीकों के बारे में जानने को मिलेगा जिनकी मदद से आप फ्री फायर गेम खेलकर अच्छी कमाई भी कर सकते हैं. तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हर शुरू करते हैं आज का यह लेख.

नोटवैसे तो फ्री फायर ऐप बिल्कुल फ्री है लेकिन इसमें कुछ ऐसे feature भी उपलब्ध हैं जिन्हें अनलॉक करने के लिए आपको Pay करना होता है. हम आपको Free Fire Game में किसी भी प्रकार की भुगतान करने की सलाह नहीं देते हैं. आप अपने स्वविवेक से इस गेम को खेलें.

Free Fire Game के बारे में जानकारी

मुख्य बिंदुविवरण
Application NameGarena Free Fire
CategoryGaming
Release Date4 December 2017
Founder NameForrest Li
OwnerGarena International
Developer111dots Studio and Omens Studios
Rating4.3 Star /5 Star
Per Day Earning₹100 से 1000 तक
Total Download100 million-plus
Free Fire Game Review In Hindi

फ्री फायर क्या है (Free Fire In Hindi)

Garena Free Fire एक बेस्ट गेम खेलने वाला एप्प है जो एक लोकप्रिय Battel Game है. फ्री फायर गेम में आपको एक निश्चित समय अवधि में लड़ाई लड़नी पड़ती है और अंत में जो बच जाता है वह गेम का विजेता होता है. Free Fire गेम को इस बात को ध्यान में रखकर बनाया गया है कि हर एक स्मार्टफोन यूजर इस गेम को खेल पायें.

जब आप फ्री फायर गेम खेलना शुरू करते हैं तो आपको एक समय अवधि दी जाती है जिसके अन्दर ही आपको गेम को कम्पलीट करना होता है. इस गेम में आपको अनेक सारे हथियार मिल जाते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अन्य प्लेयर को मारकर विजेता बन सकते हैं.

फ्री फायर गेम को आप Solo, Duo और Squad मोड में खेल सकते हैं. Solo में आप अकेले, Duo में 1 अन्य member और squad में 4 प्लेयर के साथ गेम को खेल सकते हैं. PUBG की तरह ही आप ऑनलाइन अपने दोस्तों को कनेक्ट करके भी फ्री फायर गेम को खेल सकते हैं.

Free Fire दुनियाभर में एक लोकप्रिय गेम है, बच्चों से लेकर बड़े तक सभी इस गेम के दीवाने हैं. अनेक सारे लोग खाली समय में फ्री फायर गेम खेलकर अपना मनोरंजन करते हैं. Google Play Store के अनुसार 100 मिलियन से भी अधिक लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं और इस गेम को 4.3 स्टार की रेटिंग भी दी है.

Free Fire गेम का मालिक कौन है?

Free Fire को  4 दिसम्बर 2017 को Garena International के द्वारा लांच किया गया. Free Fire गेम मूल रूप से सिंगापुर का है और इस गेम के फाउंडर Forrest Li हैं जो कि Garena International कंपनी के CEO भी हैं.

PUBG गेम की लोकप्रिय को देखकर ही Forrest Li को Battel Royal Game बनाने का विचार सूझा और उन्होंने कुछ समय बाद ही इस पर काम करना शुरू कर दिया. साल 2017 में Free Fire का पहला Beta Version लांच किया गया. जिसने लांच होने के कुछ समय में ही दुनिया के कई देशों में लोकप्रियता हासिल कर ली थी.

Free Fire गेम का निर्माण 111dots Studio और Omens Studios के द्वारा किया गया और यह दोनों ही Garena International की कंपनियां हैं.

Free Fire को डाउनलोड कैसे करें

Free Fire ऐप को आप आसानी से Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं. Free Fire को डाउनलोड करने के लिए आपको Google Play Store के सर्च बार में Free Fire लिखकर सर्च कर लेना है, आपको पहले नंबर पर ही यह ऐप Garena Free Fire के नाम से मिल जायेगी. इसके बाद आप फ्री फायर को डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इंस्टाल कर सकते हैं और फ्री फायर गेम खेलकर पैसे भी कमा सकते हैं.

फ्री फायर गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए (Free Fire Game Se Paise Kaise Kamaye)

अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि क्या Free Fire से पैसे कमा सकते हैं तो इसका जवाब है हाँ. आप फ्री फायर को खाली समय में मनोरंजन के लिए खेलने के साथ – साथ पैसे भी कमा सकते हैं. भारत में भी कई सारे Pro Gamer फ्री फायर से अच्छी कमाई कर रहे हैं और कई लोग को As a Gamer अपना करियर भी बना चुके हैं.

Free Fire गेम से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीकों के बारे में हमने इस लेख में आपको विस्तार से बताया है.

#1 – Free Fire Live Streaming करके पैसे कमाए

अगर आप काफी लंबे समय से Free Fire गेम खेल रहे हैं और आप इस गेम के अच्छे प्लेयर हैं तो Free Fire की Youtube पर Live Streaming करके आप अच्छी – खासी कमाई कर सकते हैं.

अगर आपको पता नहीं है कि Live Streaming क्या होता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें जब हम ऑनलाइन कोई भी activity करते हैं जिसे हमारे अलावा अन्य सभी यूजर भी देख सकते हैं उसे Live Streaming कहा जाता है.

जो Free Fire गेम के Pro प्लेयर होते हैं वह ऑनलाइन अपने YouTube चैनल या फेसबुक पेज पर Live Streaming के द्वारा Free Fire गेम को खेलते हैं. जब वे  Live Streaming कर रहे होते हैं तो उनके साथ अनेक सारे दूसरे प्लेयर भी गेम खेलते हैं और कई सारे नए प्लेयर केवल Live Streaming देखते हैं.

जिन लोगों की रूचि ऑनलाइन गेमिंग में होती है उन्हें Live Streaming में गेम खेलना और गेम की Live Streaming देखना दोनों पसंद होता है. इसलिए Live Streaming पर अच्छे – खासे Views रहते हैं.

YouTube पर Free Fire की Live Streaming कैसे करें

अगर आपके YouTube चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर हैं और 4000 Watch Hour कम्पलीट हो गए हैं, तभी आप फ्री फायर की Live Streaming अपने YouTube चैनल पर कर सकते हैं. YouTube पर फ्री फायर की Live Streaming करने की पूरी प्रोसेस नीचे बताई गयी है –

  • सबसे पहले आप Google Play Store से YT Gaming एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिये.
  • इसके बाद जो भी इनफार्मेशन आपको यहाँ पर पूछी जाती है उसे सही – सही fill करके YT Gaming ऐप में अपना अकाउंट बना लेना है.
  • अकाउंट बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपको उसी चैनल के Gmail ID से Sign up करना है जिससे आप गेम की live streaming करेंगें.
  • YT Gaming App में अकाउंट बना लेने के बाद आपको डैशबोर्ड में 2 ऑप्शन मिलते हैं एक Live का और दूसरा Record का. आपने Live पर क्लिक कर लेना है.
  • इसके बाद आपके सामने Live Streaming से जुड़े कुछ टिप्स आयेंगें जिन्हें पढ़कर आप Next के ऑप्शन पर क्लिक कर लीजिये.
  • अब आपको Live Streaming प्लेटफ़ॉर्म में मौजूद सभी गेम देखने को मिलेंगें, आपको इनमें से Free Fire को सेलेक्ट कर लेना है.
  • अंत में आपने live streaming का टाइटल और डिस्क्रिप्शन लिखकर next पर क्लिक कर लेना है, इतना करते ही आपकी Free Fire की Live Streaming चालु हो जायेगी और आप इससे पैसे कमा पायेंगें.

Free Fire Live Streaming से पैसे कैसे कमाए

अगर आप YouTube पर फ्री फायर गेम की Live Streaming करते हैं तो आप निम्नलिखित तरीकों से पैसे कमा सकते हैं–

  • Google AdSense – आप Live Streaming में Google AdSense से एड् लगाकर पैसे कमा सकते हैं.
  • Affiliate Marketing – आप डिस्क्रिप्शन में Amazon से उन उपकरणों की एफिलिएट लिंक दे सकते हैं जिनका इस्तेमाल आप Live Streaming में करते हैं.
  • Superchat – अनेक सारे यूजर जो Live Streaming को देखते हैं वह सुपर चैट से आपको पैसे भेजते हैं ताकि कमेंट में उनका नाम हाईलाइट हो सके.

तो दोस्तों इस प्रकार से आप Free Fire की Live Streaming करके अच्छी – खासी income कर सकते हैं.

#2 – Tournament में भाग लेकर फ्री फायर से पैसे कमाए

आप काफी समय Free Fire खेलने में बिताते हैं तो आप फ्री फायर के Tournament में भाग लेकर भी पैसे कमा सकते हैं. आज के समय में अनेक सारी ऐसी एप्लीकेशन हैं जो रोजाना फ्री फायर के Tournament करवाती है और जीतने वाले खिलाड़ी को अच्छी इनामी राशि देती है.

जिस प्रकार से क्रिकेट, फुटबॉल तथा अन्य sports के Tournament होते हैं उसी प्रकार से फ्री फायर के भी Tournament होते हैं. फ्री फायर के Tournament में हिस्सा लेने के लिए आपको ऐसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा जहाँ पर फ्री फायर के Tournament चलते हैं और फिर इसके बाद आपको Solo, Squad या Duo में दुसरे member के साथ मैच खेलना होगा.

जब आप फ्री फायर का Tournament जीत जाते हैं तो आपको आयोजक यानि फ्री फायर Tournament करवाने वाली ऐप की तरफ से पैसे मिलते हैं. फ्री फायर Tournament करवाने वाली कुछ ऐप निम्नलिखित हैं –

WinZo में फ्री फायर Tournament कैसे खेलें

WinZo एक बेस्ट गेमिंग एप्लीकेशन है जिसमें आप अनेक प्रकार के गेम खेलकर Real cash जीत सकते हैं. WinZo ऐप में रोजाना फ्री फायर के Tournament चलते हैं जिनमें भाग लेकर और गेम को जीतकर पैसे कमा सकते हैं. WinZo ऐप में आपको एक Kill करने का 50 रूपये मिलते हैं. WinZo ऐप में फ्री फायर Tournament में भाग लेने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आप इस डाउनलोड लिंक से WinZo App अपने अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लीजिये – Download WinZo.
  • इसके बाद आपको WinZo ऐप में अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट बना लेना है.
  • Home Screen में आपको गेमिंग वाले सेक्शन में Free Fire का ऑप्शन दिख रहा होगा इस पर क्लिक कर लीजिये.
  • यहाँ पर आपको Solo, Duo और Squad का ऑप्शन मिल रहा होगा, आप जिस भी मोड में free fire गेम को खेलना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें.
  • अब स्क्रीन पर आको कई सारे फ्री फायर Tournament का Schedule दिख रहा होगा, जिन्हें आप अपने समय के अनुसार सेलेक्ट करके खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.

MPL में फ्री फायर Tournament कैसे खेलें

MPL यानि Mobile Premium League मोबाइल फोन के लिए भारत में सबसे लोकप्रिय गेमिंग एप्लीकेशन में से एक है. इस ऐप में भी प्रतिदिन free fire के tournament चलते रहते हैं. MPL ऐप में फ्री फायर Tournament में भाग लेने की प्रोसेस भी WinZo ऐप के समान है.

Free Fire Tournament करवाने वाली अन्य ऐप

  • PlayerZone
  • GamerJi
  • Khiladi Adda
  • Star wars escorts आदि

#3 – Free Fire ID को बेचकर पैसे कमाए

आप अपनी Free Fire ID को बेच कर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. यदि आप फ्री फायर में एक अच्छे प्लेयर हैं और आपकी रैंक हमेशा अच्छी रहती है तो आप आपनी ID को बेच सकते हैं. आपको फ्री फायर में अनेक सारे ऐसे शुरुवाती प्लेयर मिल जायेंगें जिन्हें एक अच्छी रैंक वाली ID की जरुरत होती है इसके लिए वह कितना भी पैसा देने के लिए तैयार रहते हैं.

आप उन प्लेयर को अपने मनमुताबिक दाम में फ्री फायर ID बेचकर पैसे कमा सकते हैं. अगर आपने अपनी ID में डायमंड जीतकर सभी प्लेयर को अनलॉक कर लिया है तो आप अपनी उस ID को 40 से 50 हजार रूपये में बेच सकते हैं.

#4 – Social Media पर फ्री फायर की जानकारी शेयर करके पैसे कमाए

अगर आपको Free Fire गेम का अच्छा नॉलेज है तो आप सोशल मीडिया platform पर फ्री फायर से related इनफार्मेशन को विडियो और इमेज के form में शेयर कर सकते हैं और जब आपके follower बढ़ जाते हैं तो आप अनेक प्रकार से पैसे कमा पायेंगें. जैसे Refer and Earn, Collaboration, पेड प्रमोशन आदि.

सोशल मीडिया पर फ्री फायर की जानकारी शेयर करके पैसे कमाने की सही प्रोसेस निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले आप किसी भी एक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर Free Fire से related प्रोफेशनल पेज या अकाउंट बना लीजिये.
  • आप फेसबुक और इन्स्टाग्राम से कम समय में अच्छे result प्राप्त कर सकते हैं.
  • इसके बाद आपको नियमित रूप से फ्री फायर से सम्बंधित कंटेंट को शेयर करना है.
  • आप अपने बेस्ट गेम की कुछ विडियो, फ्री फायर की कोई ट्रिक आदि शेयर कर सकते हैं.
  • जब सोशल मीडिया पर आपके फॉलोवर बढ़ जायेंगें तो आप ऊपर बताये गए तरीकों के द्वारा पैसे कमा पायेंगें.

FAQs: Free Fire Se Paise Kaise Kamaye

फ्री फायर टूर्नामेंट में भाग कैसे लेते हैं?

Free Fire टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आपको ऐसी Third Party एप्लीकेशन का सहारा लेना पड़ता है जो कि फ्री फायर टूर्नामेंट करवाती है जैसे कि WinZo, MPL आदि.

फ्री फायर खेलने से पैसा मिलता है क्या?

जी हाँ आप लेख में बताये गए तरीकों के द्वारा फ्री फायर गेम खेलकर पैसे भी कमा सकते हैं.

फ्री फायर खेलकर पैसे कैसे कमाए?

आप फ्री फायर गेम को खेलकर विभिन्न प्रकार से पैसे कमा सकते हैं जैसे कि फ्री फायर Tournament में भाग लेकर, Free Fire गेम की लाइव streaming करके और फ्री फायर की ID बेचकर.

फ्री फायर किस देश की ऐप है?

Free Fire सिंगापुर देश की एप्लीकेशन है जिसे कि 4 दिसम्बर 2017 में Garena International के CEO Forrest Li ने लांच किया.

इन्हें भी पढ़े

निष्कर्ष: Free Fire से पैसे कमाने के तरीके हिंदी में

यदि आप भी Free Fire गेम खेलने के शौकीन हैं तो फ्री फायर खेलने के साथ – साथ पैसे भी कमा सकते हैं. Free Fire Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी हमने आपको लेख में दे दी है और हमें पूरी उम्मीद है कि इस लेख को पढ़कर आप Free Fire गेम खेलकर पैसे कमाने के तरीकों के बारे में समझ गए होंगें.

यदि इस लेख में दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी तो आप इस जानकारी को सोशल मीडिया पर भी जरुर करें ताकि और लोग भी मनोरंजन के लिए फ्री फायर गेम खेलने के साथ पैसे भी कमा सकें.

2 thoughts on “Free Fire क्या है पैसे कैसे कमाए | Free Fire Game Se Paise Kaise Kamaye”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top