FM WhatsApp Download In Hindi – दुनियाभर के लोग मैसेजिंग के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल WhatsApp का करते हैं, क्योंकि WhatsApp मैसेजिंग के लिए एक बहुत ही सुविधाजनक एप्लीकेशन है. लेकिन WhatsApp का इस्तेमाल करते समय हमें कई ऐसे feature की कमी महसूस होती है जिनकी मदद से हम WhatsApp को औरर बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल कर पाते. व्हाट्सएप की इन्हीं कमियों को दूर करने के लिए WhatsApp के कई modified ऐप बनाये जाते हैं.
FM WhatsApp भी सामान्य व्हाट्सएप का एक modified एप्लीकेशन है जो GBwhatsapp, YoWhatsapp की तरह है, जिसमें आपको सामान्य WhatsApp की तुलना में बहुत अधिक feature देखने को मिलते हैं. आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको FM WhatsApp के बारे में कम्पलीट जानकारी देंगें.
इस लेख में आपको जानने को मिलेगा कि FM WhatsApp क्या है, FM WhatsApp की क्या – क्या विशेषतायें हैं, FM WhatsApp को अपडेट कैसे करें और क्या FM WhatsApp का इस्तेमाल करना सुरक्षित है.
अगर आप भी FM WhatsApp का इस्तेमाल करके अपने व्हाट्सएप मैसेजिंग में अधिक सुविधाएं जोड़ना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें. तो चलिए अधिक समय गंवाए बिना शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल – एफ़एम व्हाट्सएप क्या है हिंदी में.
FM WhatsApp के बारे में जानकारी
ऐप का नाम | FM WhatsApp |
केटेगरी | Messaging App |
डेवलपर | Foud Makkad |
प्लान | Free to Use |
नवीनतम संस्करण | 14.09 |
ऐप का साइज़ | 52.02 MB |
एफ़एम व्हाट्सएप क्या है (FMWhatsApp In Hindi)
FM WhatsApp मूल व्हाट्सएप का एक बेस्ट modified version ऐप है जिसे कि Foud Makkad के द्वारा develop किया गया है. इस ऐप में आपको सामान्य व्हाट्सएप की तुलना में अनेक सारे फीचर मिलते हैं जैसे बिना नंबर सेव किये मैसेज करना, डिलीट किये गए मैसेज को पढना, अनलिमिटेड थीम, ब्लू टिक को मैनेज कर पाना आदि.
FM WhatsApp में प्राइवेसी के लिए बहुत एडवांस ऑप्शन दिए गए हैं जैसे last seen hide करना, blue tick hide करना, मैसेज टाइपिंग करते समय typing का स्टेटस hide करना, चैट को लॉक करना इत्यादि.
FM WhatsApp आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी. इस ऐप को आप थर्ड पार्टी वेबसाइट के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं और अपने WhatsApp को एडवांस बना सकते हैं.
एफएम व्हाट्सएप की विशेषतायें (Feature of FM WhatsApp In Hindi)
FM WhatsApp में ऑफिसियल WhatsApp की तुलना में बहुत अधिक feature उपलब्ध है जिसके कारण लोग FM WhatsApp को इतना अधिक पसंद करते हैं. FM WhatsApp के कुछ प्रमुख विशेषताओं के बारे में हमने नीचे आपको बताया है.
#1. Unlimited Theme (असीमित थीम)
ऑफिसियल व्हाट्सएप में आपको केवल ग्रीन थीम देखने को मिलती है, लेकिन FM WhatsApp में ऐप के लिए कई थीम प्रदान की गई हैं जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार बदल सकते हैं. यह सभी थीम बिल्कुल फ्री होती हैं जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार के पैसे नहीं देने पड़ते हैं.
#2. बिना नंबर Save किये मैसेज भेजें
ऑफिसियल व्हाट्सएप में आप केवल उसी व्यक्ति को मैसेज भेज सकते हैं जिसका नंबर आपकी Contact List में Save है. लेकिन एफएम व्हाट्सएप में आप बिना नंबर Save किये भी मैसेज भेज सकते हैं.
#3. 100 चैट को पिन करें
आप जिन लोगों को हर दिन बात करते हैं उन्हें WhatsApp पर पिन कर सकते हैं इससे आपको उनके मैसेज हमेशा सबसे टॉप में दिखाई देते हैं. ऑफिसियल व्हाट्सएप की बात करें तो आप केवल 3 चैट को पिन कर सकते हैं लेकिन FM WhatsApp आपको 100 चैट को पिन करने की अनुमति देता है.
#4. Last Seen छुपायें
FM WhatsApp में आप अपना Last Seen छुपा सकते हैं जिससे किसी को पता नहीं चलेगा कि आपने आखिरी बार व्हाट्सएप कब On किया था. लेकिन इस Feature की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप अपना लास्ट सीन Hide करके भी दूसरों का लास्ट सीन देख सकते हैं.
जबकि ऑफिसियल व्हाट्सएप में जब आप Last Seen को Hide करते हैं तो आपको दूसरों के भी लास्ट सीन नहीं दिखाई देता है.
#5. Limit को बढायें
मूल WhatsApp में आप केवल 250 यूनिक लोगों को मैसेज भेज सकते हैं. यदि आप अपनी भेजने की सीमा तक पहुँच जाते हैं तो व्हाट्सएप आपको संदेश भेजने से रोक देगा. लेकिन FM WhatsApp पर आप 500 यूनिक लोगों को मैसेज भेज सकते हैं.
इसके अलावा मूल व्हाट्सएप में आप एक बार में 30 इमेज ही भेज सकते हैं जबकि एफएम व्हाट्सएप में यह लिमिट 60 इमेज की है.
#6. Anti Delete Status (एंटी डिलीट स्टेटस)
FM WhatsApp का एक खास Feature यह है कि जब कोई व्यक्ति अपने WhatsApp पर Status पोस्ट करता है और फिर वह Status को हटा देता है तो Anti Delete Status feature के कारण आप उसकी डिलीट की गयी स्टोरी को भी देख सकते हैं. यह feature आपको सामान्य व्हाट्सएप में नहीं मिलता है.
#7. Anti Delete Message (एंटी डिलीट मेसेज)
FM WhatsApp का Anti Delete Message फीचर भी बहुत कमाल का है. इस Feature के द्वारा जब कोई व्यक्ति आपको व्हाट्सएप पर मैसेज भेजता है और उसके बाद मैसेज को Delete for Everyone करता है तो भी आप उस डिलीट किये गए मैसेज को पढ़ सकते हैं, क्योंकि वह मैसेज आपकी तरफ से डिलीट नहीं होता है.
#8. Reply करने के बाद Blue Tick दिखायें
जब हम किसी काम में व्यस्त रहते हैं तब हम व्हाट्सएप पर आने वाले मैसेज को पढ़ तो लेते हैं लेकिन उनका Reply नहीं दे पाते हैं. जिससे मैसेज भेजने वाला व्यक्ति हमसे नाराज भी हो जाता है.
अगर आप एफएम व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं और इस फीचर को On कर देते हैं तो मैसेज भेजने वाले व्यक्ति को तभी Blue Tick दिखाई देगा जब आप उसका Reply कर लेंगें. यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत ख़ास है जो काफी व्यस्त रहते हैं.
#9. Blue Tick को छुपायें
एफएम व्हाट्सएप में आप Blue Tick को छुपा सकते हैं जिससे कि आपके द्वारा मैसेज को सीन करने के बाद भी Blue Tick नहीं show होगा और मैसेज भेजने वाला व्यक्ति यह जान ही नहीं पाएगा कि आपने मैसेज को पढ़ लिया है या नहीं.
#10. Security को बढ़ा सकते हैं
FM WhatsApp में आपको सिक्यूरिटी के लिए ज्यादा ऑप्शन मिलते हैं. इस ऐप में एक इन-बिल्ट ऐप लॉक है जिससे आप बिना किसी अन्य एप्लीकेशन के FM WhatsApp को लॉक कर सकते हैं. साथ ही आप चैट में पिन जोड़कर अपनी चैटिंग को सुरक्षित कर सकते हैं
#11. Emoji Add कर सकते हैं
FM WhatsApp में आपके पास अन्य एंड्राइड ecosystems से इमोजी add करने का विकल्प होता है जिससे कि आपके पास भेजने के लिए ढेर सारे इमोजी होंगें. आप One v3, Android 0 इमोजी, Facebook इमोजी और कई अन्य में से Emoji सेलेक्ट कर सकते हैं.
#12. विडियो कॉलिंग सुविधा को हटायें
आप FM WhatsApp में video calling feature को deactivate कर सकते हैं जिससे कि कोई भी व्यक्ति आपको WhatsApp पर विडियो कॉल नहीं कर सकता है.
एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें (FM WhatsApp Apk Download In Hindi)
FM WhatsApp को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं क्योंकि यह ऐप गूगल की पॉलिसी को फॉलो नहीं करता है. लेकिन एफएम व्हाट्सएप को डाउनलोड करना इतना भी मुश्किल कार्य नहीं है.
ऑनलाइन आपको ढेर सारी वेबसाइट और Apk Store मिल जाएंगे जहाँ से आप एफएम व्हाट्सएप को डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आप iOS यूजर हैं तो FM व्हाट्सएप आपके लिए नहीं है क्योंकि iOS में आप किसी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं.
FM व्हाट्सएप APK डाउनलोड करने की पूरी प्रोसेस नीचे आपको बताई है –
- सबसे पहले गूगल ओपन करें और FM WhatsApp Apk Download लिखकर सर्च करे.
- अब आपके सामने जो वेबसाइट पहले नंबर पर आ रही है उसे ओपन करें.
- वेबसाइट में आपको FM WhatsApp APK का डाउनलोड लिंक मिलेगा, आप इस लिंक पर क्लिक करें.
- जब भी आप गूगल प्ले स्टोर के बाहर किसी Apk File को डाउनलोड करते हैं तो गूगल आपको एक नोटिफिकेशन भेजता है.
- आप इसे इग्नोर करके Download Anyway पर क्लिक करते है तो एफएम व्हाट्सएप को अपने एंड्रॉयड डिवाइस में डाउनलोड कर सकते है.
- अगर आप ऑनलाइन वेबसाइट से पहली बार किसी Apk File को डाउनलोड कर रहे हैं तो Setting में जाकर Unknown Source को enable कर दीजिए और फिर FM WhatsApp को अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर लीजिये.
दोस्तों इस प्रकार से आप बहुत आसान से FM WhatsApp को अपने एंड्राइड डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते हैं.
FM WhatsApp में अकाउंट कैसे बनायें
जिस प्रकार से आप सामान्य WhatsApp में अपना अकाउंट बनाते हैं ठीक उसी प्रकार से FM WhatsApp में भी अपना अकाउंट बना सकते हैं. एफएम व्हाट्सएप में अकाउंट बनाने के लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को स्टेप वाइज फॉलो करें.
- FM WhatsApp को अपने डिवाइस में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करें.
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Continue पर क्लिक करें.
- आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा आप उस OTP को verify करने Next पर क्लिक करें.
- अब अपना नाम, अबाउट लिखें और प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करक अकाउंट सेटअप कर लीजिए.
- इसके बाद आप FM WhatsApp का उपयोग कर सकते हैं और इसकी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
FM WhatsApp का इस्तेमाल कैसे करें
FM WhatsApp का इस्तेमाल करना काफी आसान है जिस प्रकार से आप सामान्य व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं ठीक उसी प्रकार से एफएम व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप एफएम व्हाट्सएप को डाउनलोड करके अपने मोबाइल नंबर से इसमें अपना अकाउंट बना सकते हैं और फिर एफएम व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
एफएम व्हाट्सएप के सबसे ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करने पर आपको इसके अलग – अलग feature के बारे में देखने को मिल जायेगा जिन्हें आप अपने आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं.
एफएम व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें (FM WhatsApp Apk Update Kaise Kare)
जैसा की आपको ऊपर बताया है FM WhatsApp ऑफिसियल Whatsapp App का एक संशोधित Apk हैं, और यह गूगल की पॉलिसी को फॉलो नहीं करता है. इस वजह से आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नही कर सकते हैं.
जो ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं होती है उसे अपडेट करने में काफी समस्या आती है लेकिन FM व्हाट्सएप्प के केस में ऐसा नहीं है.
जब भी FM WhatsApp का नया वर्शन आता है तो आपको नये वर्शन में अपडेट करने की सूचना दी जाती है और उसमे नए वर्शन को अपडेट करने का ऑप्शन भी दिया होता है जिस पर क्लिक करके आप FM व्हाट्सएप्प को अपडेट कर सकते हैं. FM WhatsApp को अपडेट करने की प्रोसेस निम्नलिखित है –
- सबसे पहले आपको अपना एफएम व्हाट्सएप ओपन करना है और ऊपर की ओर 3 लाइन पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे, आप FM Mods पर क्लिक करें.
- यहाँ पर आपको अलग-अलग तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे आपको Update वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने तीन ऑप्शन आयेंगें, आपको इनमें से Web Download पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आप अपने फोन के ब्राउजर में पहुंच जाएंगे जहां आपके सामने FM Whatsapp का लेटेस्ट वर्शन को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जायेगा.
- आप FM Whatsapp के लेटेस्ट वर्शन की डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही आपके मोबाइल में FM Whatsapp का लेटेस्ट वर्शन डाउनलोड हो जायेगा.
- इससे बाद आपको Download फाइल पर क्लिक करना है, और फिर Update वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- इतना करने के पश्चात FM Whatsapp का लेटेस्ट वर्शन आपके स्मार्टफोन में अपडेट हो जाएगा.
अगर आपको FM WhatsApp को अपडेट करने का ऑप्शन नहीं मिलता है तो आप FM WhatsApp Latest Apk को गूगल से डाउनलोड कर सकते हैं और एफएम व्हाट्सएप को डाउनलोड करने की प्रोसेस हम आपको ऊपर बता चुके हैं.
क्या एफएम व्हाट्सएप सुरक्षित है?
जब भी हम गूगल प्ले स्टोर के बाहर किसी Apk File को डाउनलोड करते हैं तो हमारे मन में सबसे पहला ख्याल यही आता है कि क्या इस Apk का इस्तेमाल करना सुरक्षित है.
इसी प्रकार से FM WhatsApp का इस्तेमाल करने से पहले भी हमारे मन में यही ख्याल आता है. चलिए जानते हैं क्या एफएम व्हाट्सएप सुरक्षित है?
आपको FM WhatsApp ऐप डाउनलोड करने से पहले सतर्क रहने और एंटीवायरस का उपयोग करने की आवश्यकता है क्योंकि थर्ड पार्टी वेबसाइट में वायरस और मैलवेयर हो सकते हैं जिससे आपके डिवाइस को नुकसान पहुँच सकता है और आपका पर्सनल डेटा चोरी हो सकता है.
और अगर व्हाट्सएप के टर्म और कंडीशन के मुताबिक देखें तो अगर कोई मॉडिफाइड ऐप डाउनलोड करता है और उसका इस्तेमाल करता है तो उसका रियल व्हाट्सएप अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा. FM WhatsApp का इस्तेमाल करने पर आपका रियल WhatsApp भी हमेशा के लिए बंद हो सकता है.
इन दोनों कारणों के देखते हुए कहा जाय तो FM WhatsApp का इस्तेमाल करना एक अच्छा विकल्प नहीं है. लेकिन फिर भी लाखों की संख्या में लोग अधिक फीचर का लाभ उठाने के उद्देश्य से FM WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं.
एफएम व्हाट्सएप के फायदे (Advantage of FM WhatsApp In Hindi)
FM WhatsApp के अनेक सारे फायदे होते हैं जिनके बारे में हम आपको ऊपर विशेषताओं में बता चुके हैं. लेकिन फिर भी FM WhatsApp के कुछ फायदों के बारे में नीचे हमने आपको बताया है –
- सामान्य व्हाट्सएप की तुलना में बहुत अधिक फीचर मिलते हैं.
- आप 500 यूनिक लोगों को मैसेज कर सकते हैं.
- FM WhatsApp में सिक्यूरिटी के अधिक ऑप्शन मिलते हैं.
- आप अपनी प्राइवेसी को पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते हैं.
- बहुत सारे थीम मिल जाते हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं.
एफएम व्हाट्सएप के नुकसान (Disadvantage of FM WhatsApp In Hindi)
FM WhatsApp के काफी नुकसान भी हैं जैसे कि –
- यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है.
- इस एप्लीकेशन की कोई ऑफिसियल वेबसाइट नहीं है.
- चूँकि आपको यह ऐप थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड करनी पड़ती है जिससे आपके मोबाइल में वायरस आने का खतरा रहता है.
- सरकार के द्वारा सत्यापित ऐप नहीं है.
- आपके द्वारा की गयी हर एक एक्टिविटी को FM WhatsApp के डेवलपर ट्रैक कर सकते हैं.
- FM WhatsApp का इस्तेमाल करने पर आपका रियल व्हाट्सएप बैन हो सकता है.
FAQs: FM WhatsApp Kya Hai In Hindi
FM WhatsApp सामान्य व्हाट्सएप का एक संसोधित एप्लीकेशन है जिसमें आपको सामान्य व्हाट्सएप की तुलना में बहुत अधिक फीचर मिलते हैं.
एफएम व्हाट्सएप और जीबी व्हाट्सएप दोनों एक समान ही हैं. यह दोनों सामान्य व्हाट्सएप के संसोधित संस्करण हैं. लेकिन फिर भी इन दोनों में से जीबी व्हाट्सएप अधिक बेहतर है. क्योंकि इसमें बहुत अधिक विशेषतायें हैं और लोगों ने जीबी व्हाट्सएप को अच्छी रेटिंग भी दी है. इसलिए जीबी व्हाट्सएप को अधिक बेहतर माना जाता है.
आप थर्ड पार्टी वेबसाइटों से एफएम व्हाट्सएप को डाउनलोड करके अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं.
जी नहीं अगर आप FM WhatsApp का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए पहले आपको अपने ऑफिसियल या रियल व्हाट्सएप को अनस्टाल करना पड़ेगा. अगर आप गलती से भी FM WhatsApp और रियल व्हाट्सएप को एक साथ इस्तेमाल करते हैं तो आपका रियल व्हाट्सएप अकाउंट बैन कर दिया जायेगा.
अगर आपके मोबाइल में FM WhatsApp नहीं चल रहा है तो आप GB WhatsApp या Yoo WhatsApp को डाउनलोड कर सकते हैं.
इन्हें भी पढ़े
- Youtube क्या है
- गूगल डॉक्स क्या है
- गूगल क्लास क्या है
- गूगल प्ले स्टोर क्या है
- गूगल न्यूज़ क्या है
- गूगल एडसेंस क्या है
- गूगल प्ले सर्विस क्या है
- फ्री में ब्लॉग कैसे बनाए
- गूगल से पैसे कैसे कमाए
- गूगल मेरा नाम क्या है
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
- गूगल मैप से पैसे कैसे कमाए
- मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाए
- पैसा कमाने वाला एप्प की सूची
- पैसा कमाने वाला गेम हिंदी में
- ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
- Google से पैसे कैसे कमाए
- गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स क्या है
निष्कर्ष – एफ़एम व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें हिंदी में
तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको FM WhatsApp Kya Hai In hindi के बारे में बताया है. हमें पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढने के बाद FM WhatsApp के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी. आप इस लेख में बताये गए तरीके को फॉलो करके FM WhatsApp Apk Download और FM WhatsApp Apk Update कर सकते हैं.
अगर आप भी व्हाट्सएप में अधिक फीचर चाहते हैं तो FM WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन आप इस ऐप का इस्तेमाल अपनी जिम्मेदारी पर ही करें.
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें और साथ ही इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.