FD Kya Hai In Hindi: बैंक में आप अनेक प्रकार के अकाउंट खुलवा सकते हैं जिनके द्वारा आप अपने पैसों की बचत के साथ पैसों पर अतिरिक्त ब्याज भी प्राप्त कर सकते हैं. बैंक में पैसे जमा करने पर अधिक ब्याज प्राप्त करने के लिए Fixed Deposit (FD) अकाउंट (सावधि जमा खाता) सबसे बेहतर है.
कई सारे ऐसे लोग होते हैं जो फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट तो खुलवाना चाहते हैं लेकिन उन्हें पर्याप्त जानकारी नहीं होती है कि Fixed Deposit Account क्या है. अगर आपको भी एफडी के बारे में जानकारी नहीं है तो आज के इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़िए.
आज के इस लेख के द्वारा हम आपको बताने वाले हैं एफडी खाता क्या है, एफडी खाता के प्रकार, एफडी खाता कैसे खुलवाएं, एफडी के फायदे तथा एफडी के नुकसान क्या है. इस लेख को पढने के बाद आपको एफडी के बारे में जानकारी लेने के लिए किसी अन्य लेख पर नहीं जाना पड़ेगा.
पिछले लेख में हमने आपको RD Account (आवर्ती जमा खाता) के बारें में विस्तार से बताया है.
तो चलिए आपका अधिक समय न लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह लेख – FD Account In Hindi.
एफडी खाता क्या है (Fixed Deposit Account in Hindi)
एफडी खाता या सावधि जमा खाता (Fixed Deposit Account) बैंक द्वारा खुलवाया जाने वाला एक ऐसा बैंक अकाउंट होता है, जिसमें कोई व्यक्ति एक निश्चित धनराशी को निश्चित समय अवधि के लिए बैंक में जमा करता है तो ऐसे अकाउंट को फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट कहते हैं. समय अवधि समाप्त होने पर व्यक्ति अपने पैसों को ब्याज सहित निकाल सकता है.
आमतौर पर फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट (एफडी) इस लिए कराई जाती है की इसमें अन्य किसी भी प्रकार के बैंक अकाउंट से अधिक ब्याज मिलता है, क्योंकि जब आप अपने पैसों को जमा करते हैं तो उसी दिन से पैसों पर ब्याज मिलना शुरू हो जाता है.
एफडी खाता उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है जिनके पास बड़ी मात्रा में धनराशि है जिसे वह बैंक में जमा करवाना चाहते हैं. अगर लम्बे समय के लिए FD की जाए तो इससे अच्छे Return मिलने की संभावना होती है.
वर्तमान समय में भारत में लगभग सभी बैंक Fixed Deposit की सुविधा प्रदान करवाते हैं, जैसे (SBI) भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक. आप इन बैंकों में 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकते हैं.
Fixed Deposit Meaning in Hindi
Fixed Deposit का हिंदी में मतलब सावधि जमा खाता या मियादी जमा खाता होता है.
फिक्स्ड डिपॉजिट के प्रकार (Types of Fixed Deposit Account in Hindi)
फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट भी विभिन्न प्रकार के हो सकते हैं, चलिए इन पर भी एक नजर डाल लेते हैं –
#1 – Normal Fixed Deposit (सामान्य सावधि जमा खाता)
इस प्रकार के फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट में एक बार में पैसा निश्चित समय अवधि के जमा कर दिया जाता है. यह समय अवधि 7 दिनों से लेकर 10 साल तक हो सकती है.
#2 – Senior Citizen Fixed Deposits (वरिष्ठ नागरिक सावधि जमा खाता)
वरिष्ठ नागरिक फिक्स्ड डिपॉजिट 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए खोले जाते हैं. इसमें समय अवधि Flexible होती हैं और ब्याज दर भी सामान्य फिक्स्ड डिपॉजिट से अधिक होता है.
#3 – Cumulative Fixed Deposits (संचयी सावधि जमा खाता)
इस प्रकार के फिक्स्ड डिपॉजिट में ब्याज हर तिमाही या वर्ष में चक्रवृद्धि होता है और समय के साथ परिपक्व (Maturity Period) होने पर भुगतान किया जाता है.
#4 – Non-Cumulative Fixed Deposits (गैर-संचयी सावधि जमा खाता)
इस प्रकार के फिक्स्ड डिपॉजिट आपके बैंक खाते से जुड़े होते हैं और ब्याज का भुगतान आपकी पसंद के अनुसार मासिक, त्रिमाषिक, अर्ध – वार्षिक या वार्षिक रूप से किया जाता है.
#5 – Tax-Saving Fixed Deposits (कर बचाव सावधि जमा खाता)
Tax-Saving फिक्स्ड डिपॉजिट एक कैलंडर वर्ष में 1.5 लाख रूपये तक की मूल जमा राशि पर छूट प्रदान की जाती है. लेकिन इसमें आप 5 साल की लॉक-इन अवधि के भीतर राशि नहीं निकाल सकते हैं.
एफडी खाता कैसे खुलवाएं (How to open FD Account in Hindi)
FD को आप ऑफलाइन बैंक में जाकर या ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल से करवा सकते हैं. दोनों के लिए लगभग प्रोसेस एक ही है.
ऑफलाइन एफडी कैसे खुलवाएं
यदि आप अपनी धनराशी को FD करना चाहते हैं तो आप ऑफलाइन बहुत आसानी से कर सकते हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक में जरुरी दस्तावेजों के साथ जाना होगा, और बैंक से FD के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी होगी.
- इसके बाद FD अकाउंट का फॉर्म भरना होगा, और जिस राशि की आप FD करवाना चाहते हैं उसे बैंक में जमा कर दें.
- इस प्रकार से आप किसी भी बैंक में जाकर ऑफलाइन FD खुलवा सकते हैं.
ऑनलाइन एफडी कैसे करें
आप ऑनलाइन इंटरनेट के द्वारा भी FD खुलवा सकते हैं.
- इसके लिए पहले आपको उस बैंक की एप्प डाउनलोड करनी होगी जिसमें आप FD खुलवाना चाहते हैं.
- इसके बाद एप्प में Deposit के विकल्प पर जाएँ और Fixed Deposit पर क्लिक करें.
- FD खुलवाने से पहले बैंक की पूरी Policy को अच्छे से पढ़ लें.
- इसके बाद आपको बेसिक इनफार्मेशन जैसे Maturity Period, Tenure आदि सेलेक्ट करके Proceed कर लेना है.
- अब आप जितनी राशि की FD करवाना चाहते हैं उसे जमा करवाएं.
- इस प्रकार से आप ऑनलाइन FD करवा सकते हैं.
अगर – अलग बैंक की एप्प में विकल्प भी भिन्न – भिन्न हो सकते हैं, इसलिए अगर आपको ऑनलाइन FD करवाना नहीं आता है तो हम आपको यही सलाह देंगे कि आप ऑफलाइन अपने नजदीकी बैंक में जाकर FD करवाएं.
फिक्स्ड डिपॉजिट खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
FD खुलवाने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरुरत पड़ने वाली है, जिनमें से कुछ बेसिक दस्तावेज निम्न हैं –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
एफडी के फायदे (Advantage of Fixed Deposit Account in Hindi)
फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खुलवाने के अनेक सारे फायदे ग्राहक को मिलते हैं जैसे कि –
- फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट में अधिक ब्याज प्रदान किया जाता है.
- शेयर मार्केट में निवेश करने की अपेक्षा फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट में पैसे जमा करने कम जोखिम है.
- फिक्स्ड डिपॉजिट एक सिक्योर इन्वेस्टमेंट है, 99.99 प्रतिशत संभावना है कि आपका पैसे डूबेगा नहीं.
- जरुरत पड़ने पर आप समय से पहले भी FD अकाउंट से Withdrawal कर सकते हैं.
- जिन लोगों में रिस्क लेने की क्षमता कम है उनके लिए फिक्स्ड डिपॉजिट अच्छा विकल्प है.
- आप अपनी वित्तीय स्थिति के अनुसार 7 दिन से लेकर 10 साल के लिए एफडी करवा सकते हैं.
- फिक्स्ड डिपॉजिट पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C में 1.5 लाख रुपए तक के निवेश पर टैक्स छूट ली जा सकती है.
एफडी के नुकसान (Disadvantage of Fixed Deposit Account in Hindi)
फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट के कुछ नुकसान भी हैं, जिनके बारे में भी आपको पता होना चाहिए.
- शेयर मार्केट या म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश में मिलने वाले return की तुलना में फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट में return बहुत कम मिलता है.
- अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट से समय अवधि से पहले पैसे निकालते हैं तो बैंक आप पर जुर्माना लगाता है.
- अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट पर एक साल में 10 हजार से अधिक ब्याज प्राप्त कर रहे हैं तो आपको टैक्स देना पड़ता है.
- फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट पर ब्याज की दरें घटती – बढती रहती हैं.
एफडी से सम्बंधित सामान्य प्रश्न
फिक्स्ड डिपॉजिट का हिंदी मतलब सावधि जमा या मियादी जमा होता है.
फिक्स्ड डिपॉजिट आप न्यूनतम 7 दिनों तथा अधिकतम 10 साल के लिए करवा सकते हैं.
भिन्न – भिन्न बैंकों के द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट पर दिया जाने वाली ब्याज भिन्न – भिन्न होता है और यह बदलता भी रहता है. आमतौर पर फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट में 5 प्रतिशत से लेकर 10 प्रतिशत तक का ब्याज मिल सकता है. सही ब्याज दर पता करने के लिए आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें
- बैंक से पैसे कैसे कमाए हिंदी में
- Quora क्या है इससे पैसे कैसे कमाए
- बिना पैसा लगाए पैसे कैसे कमाए
- Student पैसे कैसे कमाए हिंदी में
- सोते हुए पैसे कैसे कमाए – Passive Income Ideas In Hindi
निष्कर्ष: फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट क्या है हिंदी में
इस लेख के माध्यम से हमने आपको एफडी के बारे में जानकारी प्रदान करवाई है, हमें पूरी उम्मीद है कि इस लेख को पढने के बाद आप समझ गए होंगे कि Fixed Deposit Account Kya Hai, फिक्स्ड डिपॉजिट कितने प्रकार का होता है, इसके फायदे व नुकसान क्या है और आप कैसे फिक्स्ड डिपॉजिट करवा सकते हैं.
उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.