अगर आप Film Director बनाना चाहते हैं और इंटरनेट पर खोज रहे हैं Film Director Kaise Bane तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है क्योंकि आज हम आपको फिल्म डायरेक्टर बनने की पूरी प्रोसेस इस लेख के माध्यम से बताने वाले हैं.
आमतौर पर पर्दे पर लोग फिल्म के हीरो और हीरोइन को ही देखते हैं और वे फिल्म की सफलता के लिए पूरा क्रेडिट उन्हें ही देते हैं. लेकिन हीरो और हीरोइन को परदे पर इस तरह से दिखाने का पूरा श्रेय Film Director को जाता है. एक फिल्म के निर्माण में फिल्म डायरेक्टर सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. बिना डायरेक्टर के कोई फिल्म नहीं बन सकती है.
Film Director सभी मूवी, टीवी सीरियल, वेब सीरीज के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए इस फील्ड में पैसा भी बहुत अधिक है. आप फिल्म डायरेक्टर में अपना करियर कैसे बना सकते हैं वह सभी जानकारी आपको इस लेख में हमने स्टेप वाइज बताई है.
तो चलिए फिर बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल और जानते हैं – Film Director कैसे बनते हैं.
फिल्म डायरेक्टर कैसे बनें (Film Director Kaise Bane)
अगर आपको Film Director बनने में रूचि है तो आपको Creative इंसान बनाना होगा. अगर आपके अन्दर क्रिएटिविटी है तभी आप फिल्म डायरेक्टर करियर में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
Film Director बनने के लिए आप फिल्म डायरेक्शन से Related कोर्स कर सकते हैं और कोर्स कम्पलीट करने के बाद काम की तलाश कर सकते हैं. आज के समय में बहुत सारे इंस्टिट्यूट मौजूद हैं जो फिल्म डायरेक्शन से सम्बंधित कोर्स करवाते हैं. आप 12 वीं करने के बाद इन कोर्स को करके Film Director या असिस्टेंट डायरेक्टर में करियर बनाने के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं.
हालाँकि आप बिना कोर्स के भी फिल्म डायरेक्टर में अपना करियर बना सकते हैं लेकिन अगर फिल्म इंडस्ट्री में आपकी जान पहचान नहीं है तो Film Director बनने में आपको काफी मुश्किल आ सकती है.
अगर आपकी फिल्म इंडस्ट्री में जान पहचान है तो फिर आपको कोर्स करने की जरुरत नहीं पड़ेगी, आप डायरेक्टर के साथ ट्रेनिंग के तौर पर काम करके फिल्म डायरेक्टर का काम कर सकते हैं. लेकिन कोर्स करने से आपकी डायरेक्शन के क्षेत्र में समझ बढती है और आपके सभी बेसिक clear रहते हैं.
ध्यान दीजिए – Film Director में करियर बनाने के लिए आपको काफी अनुभव की जरूरत पड़ती है. क्योंकि यह काम बहुत ही सावधानी वाला है एक भी गलती पूरी फिल्म को बरबाद कर सकती है.
फिल्म डायरेक्टर का काम क्या होता है?
Film Director का फिल्म में निर्देश देने को होता है, डायरेक्टर को हिंदी में निर्देशक कहते है. फिल्म की शूटिंग किस जगह होगी, एक्टर के रोल क्या होंगें, फिल्म की कहानी किस तरह की होगी, शूट करते समय कैमरा कैसे रखना है, एडिटिंग कैसे करनी है इत्यादि सभी काम फिल्म डायरेक्टर के होते हैं.
सीधे शब्दों में कहें तो फिल्म डायरेक्टर का प्रमुख कार्य फिल्म का निर्माण करवाना होता है और फिल्म को शूटिंग से लेकर रिलीज़ होने तक सभी दिशा निर्देश देने होते हैं. Film Making की पूरी जिम्मेदारी Film Director की ही होती है.
फिल्म डायरेक्टर किन क्षेत्रों में काम कर सकते हैं?
Film Director निम्नलिखित क्षेत्रों में काम कर सकते हैं –
- बॉलीवुड मूवी
- साउथ मूवी
- वेब सीरीज
- भोजपुरी मूवी
- टीवी सीरियल
- विज्ञापन
- डाक्यूमेंट्री इत्यादि.
फिल्म डायरेक्टर के लिए कोर्स (Film Direction Course In Hindi)
Film Director बनने के लिए अनेक सारे कोर्स मौजूद हैं. इसमें कई सर्टिफिकेट कोर्स होते हैं जिन्हें आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से कर सकते हैं. साथ ही इसके Bachelor, डिप्लोमा, PG और UG कोर्स भी होते हैं जिन्हें आप फिल्म डायरेक्शन इंस्टिट्यूट में दाखिला लेकर कर सकते हैं.
सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा, Bachelor और UG कोर्स को आप 12 वीं के बाद कर सकते हैं, जबकि फिल्म डायरेक्शन के क्षेत्र में PG कोर्स करने के लिए आपके पास किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. फिल्म डायरेक्शन का कोर्स करने से आपको इस फील्ड में जल्दी सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आप निम्नलिखित कोर्स को कर सकते हैं.
- Certificate in Direction
- Certificate in Filmmaking
- Advanced diploma in film making with cinematography
- Diploma in film making
- PG diploma in direction
- PG diploma in digital film making
- BA in Filmmaking (Direction)
- B.Sc in Filmmaking (Direction)
- MA in Filmmaking (Direction)
- B.Sc in Filmmaking (Direction)
फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria for Film Direction Course)
Film Director का कोर्स करने के लिए तथा इसमें करियर बनाने के लिए आपको निम्नलिखित eligibility क्राइटेरिया को कम्पलीट करना होता है.
- 12 वीं कक्षा में किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या संस्थान से कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए.
- PG कोर्स के लिए आपके मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए.
- Bachelor कोर्स में प्रवेश करने के लिए आपको सम्बंधित कॉलेजों द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा.
फिल्म डायरेक्टर कोर्स की समय अवधि (Film Direction Course Duration)
Film Director कोर्स की समय अवधि इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस प्रकार का कोर्स कर रहे हैं. अगर आप फिल्म डायरेक्शन का सर्टिफिकेट कोर्स कर रहे हैं तो इसकी समय अवधि 6 महीने से लेकर 18 महीने तक होती है. सर्टिफिकेट के कई सारे ऑनलाइन कोर्स आपको 3 महीने के भी मिल जायेंगें.
फिल्म डायरेक्शन के डिप्लोमा कोर्स 6 महीने से लेकर 2 साल की समय अवधि के होते हैं. UG और PG कोर्स 1 से 3 साल के लिए होते हैं. अगर आप 12 वीं के बाद Bachelor Degree Course करते हैं तो इसकी समय अवधि 3 साल की तथा Master Degree Course की समय अवधि 2 साल की होती है.
फिल्म डायरेक्टर कोर्स की फीस (Film Direction Course Fees)
फिल्म डायरेक्शन के कोर्स के अनुसार अलग – अलग इंस्टिट्यूट की फीस भी अलग – अलग होती है. प्राइवेट इंस्टिट्यूट में यह फीस बहुत अधिक होती है. अगर आप सरकारी स्कूल से फिल्म डायरेक्टर का कोर्स करते हैं तो वहाँ पर फीस प्राइवेट इंस्टिट्यूट की तुलना में अपेक्षाकृत कम होती है.
Film Director सर्टिफिकेट कोर्स की फीस 40 हजार रूपये से लेकर 1 लाख रूपये तक होती है. डिप्लोमा कोर्स की फीस 30 हजार से लेकर 80 हजार रूपये सालाना रूपये सालाना तक हो सकती है. वहीँ PG और UG कोर्स की फीस 1 लाख से लेकर 10 लाख तक होती है. कई इंस्टिट्यूट में इससे भी अधिक फीस हो सकती है.
अगर आप 12 वीं के बाद फिल्म डायरेक्शन में Bachelor Degree Course करना चाहते हैं तो इसकी फीस 2 लाख से लेकर 5 लाख रूपये तक हो सकती है.
फिल्म डायरेक्शन कोर्स कहाँ से करें (Film Direction Course Institute In Hindi)
भारत में अनेक सारे इंस्टिट्यूट हैं जहाँ से आप Film Direction का कोर्स कर सकते हैं. इन्टरनेट पर रिसर्च करने पर आपको Film Director कोर्स करने के लिए ढेर सारे स्कूल और इंस्टिट्यूट मिल जायेंगें. यहाँ हमने आपको भारत के कुछ Top Film Direction Institute के बारे में बताया है जहाँ से आप कोर्स करके फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं.
- LV Prasad Film and TV Academy, Chennai
- Loyola College, Chennai
- Adyar Film Institute, Chennai
- Kalapurnam Institute of Visual Effects and Animation MAYA, Ahmedabad
- Mumbai Film Academy, Mumbai
- Whistling Woods International, Mumbai
- Zee Institute of Media Arts, Kolkata
- National Institute of Film and Fine Arts, Kolkata
- Satyajit Ray Film and Television Institute, Kolkata
- Film and Television Institute of India (FTII), Pune
- Matrikas Film School, Delhi
- The ICE Institute, Delhi
- Centre for Research in Art of Film and Television, Delhi
- Asian Academy of Film and Television, Noida
- K. R. Narayanan National Institute of Visual Science and Arts, Kerala
फिल्म डायरेक्टर की सैलरी (Film Director Salary In Hindi)
फिल्म डायरेक्शन का कोर्स कम्पलीट कर लेने के बाद अगर आप Intern के तौर पर Assistant director का काम करते हैं तो आपको 30 से 40 हजार रूपये मिल जाती है. आपको बता दें फिल्मों में महीने के हिसाब से सैलरी नहीं मिलती है आपको यहाँ पर प्रोजेक्ट के हिसाब से सैलरी मिलती है.
जब आप पूरी तरह से डायरेक्टर बन जाते हैं तो फिर यह प्रोडक्शन के उपर निर्भर करता है कि वह आपको एक प्रोजेक्ट का कितना देते हैं. आमतौर पर प्रोडक्शन फिल्म के बजट के अनुसार ही डायरेक्टर को भी Pay करते हैं.
कम से कम बजट वाली फिल्म के डायरेक्टर को 2 से 5 लाख रूपये तक मिल जाते हैं और अधिक बजट वाली फिल्मों को डायरेक्ट करने पर डायरेक्टर को करोड़ों में रूपये मिलते हैं.
फिल्म डायरेक्टर का काम कैसे मिलेगा (Film Director Job Apply In Hindi)
आपने फिल्म डायरेक्शन का कोर्स तो कर लिया है अब सबसे महत्वपूर्ण बात आती है कि आपको फिल्म डायरेक्टर का काम कैसे मिलेगा. क्योंकि आज के समय में बहुत सारे लोग फिल्म डायरेक्टर की डिग्री लेकर काम की तलाश में घूम रहे हैं.
इस बात की कोई गारंटी नहीं रहती है कि कोर्स कर लेने के बाद आप Film Director बन ही जायेंगें. फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आपके पास निवेश करने के लिए पैसे और अच्छा टैलेंट होना चाहिए.
Film Director में काम पाने का सबसे सही रास्ता है कि आप मुंबई फिल्म सिटी में जायें और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से जान पहचान बनायें, उन्हें अपने काम के बारे में बतायें. आप प्रोडक्शन हाउस से डायरेक्टर के लिए संपर्क करें. इसके अलावा आप TV सीरियल, विज्ञापनों के Shooting Set पर जाकर असिस्टेंट डायरेक्टर के काम के लिए संपर्क कर सकते हैं.
फिल्म डायरेक्टर करियर स्कोप (Film Director Career Scope)
Film Director के क्षेत्र में करियर की बात करें तो आज के समय में फिल्म इंडस्ट्री तेजी से Growth कर रही है. आये दिन भारत में विभिन्न भाषाओं में अनेक सारी फ़िल्में रिलीज़ होती हैं, क्योंकि मनोरंजन के लिए लोग मूवी देखना पसंद करते हैं.
इसके अलावा कई सारे TV सीरियल, वेब सीरीज भी हर दिन रिलीज़ होते रहते हैं. इन सब को बनाने के लिए डायरेक्टर की जरूरत होती है बिना डायरेक्टर के कोई भी फिल्म, TV सीरियल, वेब सीरीज बनाना मुश्किल है.
इस सब बातों को देखकर हम अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म डायरेक्टर का करियर भारत में बहुत ही सुनहरा है. अगर आपके अन्दर प्रतिभा है तो आप फिल्म डायरेक्टर के काम से करोड़ों रूपये एक मूवी को डायरेक्ट करने के कमा सकते हैं.
आप बॉलीवुड, साउथ सिनेमा, भोजपुरी सिनेमा, वेब सीरीज, टीवी सीरियल, विज्ञापन आदि में डायरेक्टर के तौर पर काम कर सकते हैं. अगर आपके द्वारा बनायी गयी कोई मूवी हिट हो जाती है तो आपको नाम के साथ बहुत शोहरत भी मिलेगी और फिर आपको इतने प्रोजेक्ट मिलेंगें कि आपको ही खुद काम के लिए मना करना पड़ेगा.
FAQs: Film Director Kaise Bane
फिल्म डायरेक्टर की कोई मासिक सैलरी नहीं होती है उन्हें प्रोजुक्ट और फिल्म के बजट के अनुसार फीस मिलती है.
फिल्म डायरेक्टर में करियर बनाने के लिए आप 12 वीं के बाद Filmmaking में Bachelor डिग्री कर सकते हैं. या फिर फिल्म डायरेक्टर के सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं.
फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए अनेक कोर्स मौजूद हैं जिन्हें आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं. फिल्म डायरेक्टर कोर्स के बारे में हमने आपको ऊपर लेख में बताया है आप लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
जी हाँ आप बिना कोर्स के भी फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं पर इसके लिए आपकी फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी जान पहचान होनी चाहिए. फिर आप किसी डायरेक्टर से संपर्क करके ट्रेनिंग के तौर पर काम कर सकते हैं और जैसे – जैसे आप काम सीखते जायेंगें आपको खुद डायरेक्टर के लिए ऑफर आने लगेंगें. अगर आपकी जान पहचान नहीं होगी तो सिक्यूरिटी गार्ड आपको सेट पर भी घुसने नहीं देंगें.
इन्हें भी पढ़े
- Youtube क्या है
- गूगल डॉक्स क्या है
- गूगल क्लास क्या है
- गूगल प्ले स्टोर क्या है
- गूगल न्यूज़ क्या है
- गूगल एडमोब क्या है
- गूगल एडसेंस क्या है
- गूगल प्ले सर्विस क्या है
- फ्री में ब्लॉग कैसे बनाए
- गूगल से पैसे कैसे कमाए
- गूगल मेरा नाम क्या है
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
- गूगल मैप से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष – फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए क्या करें?
शुरुवात में आप Cinematographer, Assistant Director, Screenwriter, Film Editor आदि के रूप में काम कर सकते हैं और जैसे – जैसे आपका अनुभव बढेगा तो आपको आगे चलकर डायरेक्टर के लिए कई सारे ऑफर आने लगेंगें.
आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि Film Director Kaise Bane और साथ ही फिल्म डायरेक्शन कोर्स की कम्पलीट जानकारी हमने आपको इस लेख में दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी.
अगर Film Director से सम्बंधित आपके कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, हम जल्दी से जल्दी आपका जवाब देने की कोशिस करेंगें. साथ ही इस जानकारी को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.