हेल्लो फ्रेंड्स तो आज हम इस पोस्ट में Mobile se Facebook account delete कैसे करें. इस विषय पर सारी जानकारी देंगे. आज पूरी दुनिया के आधे से ज्यादा लोग Facebook का इस्तेमाल कर रहे है.
आज Facebook दुनिया कि top 10 कंपनियों में से एक है. तो आज हम Facebook account delete करने के लिए जरूरी steps इस post में बताएंगे.
तो अगर आप अपने Mobile या computer से Facebook account को delete करना चाहते है तो ये post आपके लिए फायदेमंद हो सकती है.
आज हम इस पोस्ट में Facebook से संबंधित जानकारी भी आपको देंगे जैसे Facebook क्या है, उसकी खोज किसने और कब कि.
फेसबुक क्या है – Facebook Kya Hai
Facebook एक american techonology conglomerate हैं जो Menlo park, California में स्तिथ है.
Facebook कि खोज Mark Zuckerberg और उनके कुछ harvard college के दोस्तो ने कि थी. जिनका नाम Eduardo Saverin, Andrew McCollum, Dustin Moskovitz and Chris Hughes, है. Facebook कि खोज साल 2004 में फरवरी के महीने में हुईं थी.
Facebook का पहला नाम thefacebook था फिर उसको thefacebook से हटाकर सिर्फ Facebook रखने का निर्णय लिया गया.
Facebook एक प्रसिद्ध global social network service है. Facebook पूरी दुनिया में से एक महत्त्वूर्ण कंपनी है.
तो अब हम आपको सबसे महत्त्व पूर्ण जानकारी देंगे के आपको मोबाइल से Facebook account delete कैसे करना है
फेसबुक अकाउंट बंद कैसे करें – Facebook Account Delete kaise kare
अपने Facebook account को delete करना बहुत कठिन काम नहीं है. लेकिन आपको ये जानना जरूरी है के account delete करते ही आपकी सारी Posts, images और जो भी content data आपने upload किया था. यानि जो भी आपने अभी तक Facebook पर upload किया था सब delete हो जाएगा.
आसान भाषा में कहें तो account को delete करना कोई हसी मजाक नहीं है, बल्कि यह एक गंभीर मसला है.
चलिए हम आपको ये बताते है कि आपका Facebook account कैसे delete करे.
Facebook के account को delete करते वक्त इन बातो का ध्यान जरूर रखें
- Facebook आपके account delete करने कि request तुरंत accept नहीं करता पहले Facebook आपको कुछ समय देता है और आपके account के delete करने कि प्रक्रिया में देरी करता है जिसके चलते आपका मन facebook पर फिर divert हो जाए.
- लेकिन आप ये ध्यान रखे अगर आपने इस period में यानी कि account delete कि request भेजने के period में अपना account login किया तो आपकी request को Facebook द्वारा रद कर दिया जाएगा.
- सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर आपने अपना account एक बार delete कर दिया तो आपको अपना Facebook account फिरसे नहीं मिलेगा.
- Request accept होने के बाद आप अपना अकाउंट फिर से इस्तेमाल नहीं कर सकते.
- आपका Facebook data को delete होने में 90 दिन का समय लगता है. लेकिन इस दौरान आप अपने Facebook account पर कुछ भी नहीं कर पाएंगे.
- जो भी message आप अपने दोस्तो को भेजेंगे वो active ही रहेंगे. क्योंकि ये चीजें Facebook पर आपके account में store नहीं होती है. अब हम step by step process देखेंगे.
इन्हें भी पढ़े
- Paypal account कैसे बनाए
- Domain कहा से और कैसे खरीदें
- Travel Blogger कैसे बने
- Jio Mart क्या है ” देश की नई दुकान”
- GeneratePress Theme Review in Hindi
मोबाइल से फेसबुक अकाउंट Delete कैसे करें
Step 1 – सबसे पहले अपने facebook data को download कर लेवें
आपने जो भी data Facebook पर upload किया है जैसे कि आपके फोटो और आपके posts उसे पहले आप download कर लीजिए.इस तरह से आप अपने सारे लम्हे और सारे important Post अपने पास ही रख सकते है.
- सबसे पहले आपको अपने Facebook account में login करना है और आपको फिर settings में जाना हैं.
- अब आपको अपने journal account में सबसे नीचे download your information or copy of your Facebook data का option दिखेगा उस पर click कर दीजिए.
- फिर start my archive का option चुने और उसके बाद आपकी फेसबुक data कि file download हो जाएगी.
- जैसे ही आपका account का data आप save कर लेंगे वैसे हि आप अपनें deletion के process के लिए आगे बढ़ सकते है.
तो अपना Facebook account permanently delete करने के लिए ये steps का उपयोग करे
Step 2 – Facebook account permanently delete करने के लिए help पर क्लिक करें
- आपको अपने Facebook account delete करने के लिए अपने Facebook पर login करना होगा.
- फिर settings में जाना होगा और फिर उसके नीचे आपको help का option दिखेगा वहाँ आपको अपने account के लिए कुछ भी सवाल हो वो सारे सवाल आपके solve हो जाएंगे.
Step 3 – अपने फेसबुक password को confirm करें
- जैसे ही आप अपने help section पर click करेंगे आपको managing your accounts का option दिखेगा.
- फिर वहां आपको deactivate or delete my account का option दिखेगा.
- आपको delete my account पर click करना है.
- फिर आपको Facebook कि guidelines में दिख रहे आपके latest number को insert करे.
- जब आप उस पर click करेंगे आप Facebook page पर redirect हो जाएंगे जहा आपको अपना पासवर्ड को confirm करना होगा.
Step 4 – अब delete your account पर क्लिक करें
जैसे ही आप पासवर्ड को confirm कर लेंगे आपको वाहा delete my Facebook account का option मिलेगा आपको उसपर click करना है. जैसे ही आप उस option पर click करेंगे उसके 3 सेकंड बाद आपका Facebook account हमेशा के लिए delete हो जाएगा.
Facebook account को Deactivate कैसे करे
अगर आपको अपने account को permanently delete नहीं करना है तो आपके लिए Facebook deactivate का option उपलब्ध है. अगर आपको किसी कारण से Facebook से सिर्फ ब्रेक लेना है तो आपके लिए deactivate my account ये बेस्ट option है.
अब हम आपको Facebook account को deactivate कैसे करें इस से सम्बंधित जानकारी देंगे.
Facebook account को deactivate करने के लिए पहले 2 steps समान है सिर्फ आपको delete my account कि जगह पर deactivate my account पर click करना है.
Step 1 – Facebook account को deactivate करने के लिए help center पर क्लिक करें
आपको अपने Facebook account delete करने के लिए अपने Facebook पर login करना होगा और फिर settings में जाना होगा और फिर उसके नीचे आपको help का option दिखेगा वाहा click करना होगा.
ऊपर दी गई image के अनुसार help centre पर click कीजिए.
जब आप help centre के अंदर आ जाएंगे आपको personal information का section दिखेगा वह जाकर आपको जैसे इस image में दिखाया गया है.
इस तरह deactivate account को choose करना है और continue account deactivate पर click करना है.
Step 3 – अब अकाउंट Deactivate का समय चुनें
जैसे ही आप deactivate my account पर click करेंगे. आपको ये choose करना होगा कि आपको अपना account कितने दिन के लिए deactivate करना है.
फिर आपको image में दिखाए अनुसार don’t reactive automatically के option को choose करना है. फिर जब तक आप अपना account reactivate नहीं करेंगे तब तक आपका account Facebook reactivate नहीं करेगी.
Step 3 – आखरी में deactivate my account पर क्लिक कीजिये
जैसे ही आप continue पर click करेंगे आपको नीचे दिए गए image के अनुसार Deactivate my account पर click करना है.
जैसे ही आप deactivate my account पर click करेंगे आपका account deactivate हो जाएगा.
कंप्यूटर से Facebook account delete कैसे करे
आपको अगर अपना Facebook Account कंप्यूटर से delete करना है तो इसके लिए आपको कुछ अलग चीज़े करने कि जरूरत नहीं है हमने जैसे आपको बताया है.
ऊपर दी गई steps को follow करना होगा जिसके चलते आप अपना account अपने कंप्यूटर से permanently delete कर सकते है.
- आपको अपने कंप्यूटर पर Facebook open करना है.
- फेसबुक पर लॉग इन करना है और सेटिंग पर क्लिक करना है.
- help में enter करें और उसके बाद personal information में जाकर आपको delete and deactive my account का option दिखेगा.
- फिर आपको Facebook account delete option पर click करना है.
- अब आपको अपना password confirm करना है और फिर आपको delete my account पर click करना है.
- आपका account delete हो जाएगा.
फेसबुक Account deactivate और delete करने में क्या अंतर होता है.
जब आप अपना account हमेशा के लिए delete करेंगे तो आपको अपना Facebook account फिर कभी नहीं मिलता.
परन्तु अगर आप अपना account Deactivate करेंगे तब आपको एक option मिलता है कि आप कितने दिन के लिए अपना account Deactivate करना चाहते है.
इसका आसान मतलब ये बनता है कि जब आप अपना account deactivate करते है फिर आप जब चाहें तब अपना account फिर से activate कर सकते है.
अगर आपने अपना 7 days का option चुना है तो Facebook खुद ही आपका account 7 दिनों में reactivate कर देगा.
Facebook से अकाउंट बंद कैसे करें सम्बंधित प्रश्न
Facebook 90 दिन लेता है किसी भी account कि deletion कि request को proceed करने में और अगर आपने account deletion के लिए request भेजी है और request भेज कर आपको 30 दिन हो चुके है तो आपका account आपको वापस नहीं मिल सकता.
जैसा आपको ऊपर बताया है कि facebook account को कैसे delete या फिर deactivate करते है वहीं आपको अपने जियो फोन में करना है.
आप अपना account बिना पासवर्ड के नहीं डिलीट कर सकते आप चाहे तो अपने account को Deactivate कर सकते है.
आपको जो भी फोटो डिलीट करनी उस पर जाइए और ऊपर 3 डोट्स पर क्लिक कीजिए और delete पोस्ट के option पर क्लिक कीजिए आपकी पोस्ट delete हो जाएगी.
निष्कर्ष – फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें हिंदी में
तो दोस्तो आज हमने इस post में Facebook account delete कैसे करे इस संबंधित सारी जानकारी शेयर की है आशा करता हूं आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी. तो इस पोस्ट को share करना ना भूले और आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी प्रश्न होंगे तो हमे comment section में जरूर बताए.
बहुत बढ़िया जानकारी दिया रणजीत सिंह जी आपने ।
आपका ब्लॉग की पोस्ट का हर कंटेंट पाठक के लिए बहुत ही रुचिकर और संतुष्टि प्रदान करता है।
जैसे इसी पोस्ट में फेसबुक की पूरी जानकारी दिया है आपने
धन्यवाद आपका
Facebook se paise kaise kamaye
Extra money paisa double
10000
1000