Best इंग्लिश सीखने वाला ऐप्स (English Sikhne Wala App Free Download)

Best English Speaking App In Hindi– आपके मन भी सवाल है की इंग्लिश कैसे सीखें वर्तमान समय में इंग्लिश आना कितना महत्वपूर्ण है यह तो आप सभी लोग जानते होंगें, चाहे आप स्कूल, कॉलेज में पढ़ रहे हों या फिर किसी कंपनी में नौकरी कर रहे हैं अगर आपको इंग्लिश बोलनी आती है तो आपको अधिक शिक्षित और सम्मानीय व्यक्ति के रूप में देखा जाता है.

आज लगभग सभी स्कूल और कॉलेजों के पाठ्यक्रम अब इंग्लिश भाषा में ही मौजूद हैं और अगर आप किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी प्राप्त करने के लिए इंटरव्यू देने जाते हैं तो आपका इंटरव्यू इंग्लिश में ही होता है. ऐसे में अगर आपको इंग्लिश नहीं आती है तो आपको वह नौकरी नहीं मिल पाती है.

इंग्लिश एक इंटरनेशनल लैंग्वेज भी है, अगर आप बिज़नसमैन हैं जो दुसरे देशों में भी अपना बिज़नस करना चाहते हैं तो आपको इंग्लिश में बात करना आना चाहिए.

इसके साथ ही हमारे समाज की धारणा भी ऐसी बन गयी है कि कोई चाहे व्यक्ति कितना कम पढ़ा लिखा हो लेकिन अगर उसे इंग्लिश बोलनी आती है तो उसे उच्च शिक्षित समझा जाता है. इसलिए आज के समय में इंग्लिश का नॉलेज होना बहुत महत्वपूर्ण है.

अगर आप भी इंग्लिश सीखकर समाज में अपना अलग इम्प्रैशन ज़माने के लिए इंग्लिश बोलना सीखना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. इस लेख में हम आपको इंग्लिश सीखने वाले कुछ बेस्ट मोबाइल ऐप के बारे में बतायेंगें, जिनकी मदद से किसी भी आयु वर्ग का व्यक्ति इंग्लिश सीख सकता है.

तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को और जानते हैं – English Bolna Sikhne Wala App के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी.

इंग्लिश सीखने के लिए सबसे अच्छा ऐप (Top English Speaking Learning App 2023)

गूगल प्ले स्टोर पर आपको बहुत सारी एप्लीकेशन मिल जायेंगीं जिनकी मदद से आप आसानी से इंग्लिश सीख सकते हैं. इस आर्टिकल में हमने आपको इंग्लिश सीखने के लिए 12 सबसे बेस्ट मोबाइल ऐप के बारे में बताया है जिनकी मदद से आप बेसिक से लेकर एडवांस तक इंग्लिश सीख सकते हैं.

इस लेख में बताये गए सभी मोबाइल ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर या अपने ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, और ऐप में अपना अकाउंट बनाकर इंग्लिश सीख सकते हैं. इस लेख में बताये गए कुछ एप्लीकेशन फ्री और कुछ पेड शामिल हैं.

घर बैठे हिंदी से इंग्लिश सीखने के लिए सबसे अच्छा ऐप निम्नलिखित है.

#1. Duolingo: Learn English App

App NameDuolingo: Learn English
Offer ByDuolingo
Required OSVaries with device
PlanFree to Use
Play Store Rating4.5 / 5 Star
Total Download10 Cr+
Download Link Duolingo App

Duolingo इंग्लिश सीखने के लिए सबसे अच्छा एप्लीकेशन है. अधिकतर लोगों ने इस ऐप से English बोलना सीखीं है. आप रोजाना 30 मिनट से लेकर 1 घंटे तक इस ऐप का इस्तेमाल करके इंग्लिश बोलना और लिखना सीख सकते हैं और अपनी इंग्लिश स्पीकिंग को बेहतर बना सकते हैं.

Duolingo आपकी इंग्लिश को सुधारने के लिए बोलने, पढने, सुनने और लिखने का अभ्यास करने में मदद करती है, इस ऐप के द्वारा आप प्रतिदिन नए शब्द सीख सकते हैं. Duolingo काफी मजेदार है इसमें आपको छोटे-छोटे पाठों को पूरा करके आगे बढ़ना होता है जिससे इंग्लिश भाषा में आपकी पकड़ अच्छी होती है.

Duolingo की सबसे ख़ास बात यह है कि आप इस ऐप के द्वारा अंग्रेजी के अलावा चीनी, जापानी, कोरियाई, स्पेनिश, फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, रूसी, पुर्तगाली, तुर्की और कई अन्य भषाएँ बिल्कुल फ्री में सीख सकते हैं.

#2. Hello English: Learn English App

App NameHello English: Learn English
Offer ByCulture Alley
Required OSAndroid 4.0 &Up
PlanFree and Paid
Play Store Rating4.5 / 5 Star
Total Download5 Cr+
Download Link Hello English

Culture Alley के द्वारा लांच किया गया Hello English एक फ्री और बेस्ट इंग्लिश बोलना सीखने वाला ऐप है. यह IAMAI द्वारा साल 2017 में भारत का सर्वश्रेष्ठ इंग्लिश सीखने वाला मोबाइल ऐप भी बना था. 

Hello English के द्वारा आप हिंदी भाषा से अंग्रेजी ग्रामर और अंग्रेजी भाषा बोलना सीख सकते हैं. हिंदी के अलावा आप इंडोनेशियाई, उर्दू, बंगाली, पंजाबी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मराठी, गुजराती, उड़िया, असमिया, मलयालम, नेपाली आदि भाषाओं से इंग्लिश सीख सकते हैं.

इस ऐप में अंग्रेजी सीखने के लिए 475 Interactive Lessons उपलब्ध हैं, साथ ही Interactive गेम भी हैं जिनकी मदद से आप आसानी से इंग्लिश बोलना, ग्रामर, स्पेलिंग को समझ सकते हैं.

इसके अलावा आप चैटबोट के साथ इंग्लिस बोल सकते हैं, शिक्षकों से इंग्लिश सीख सकते हैं, दुनियाभर के दोस्तों के साथ अंग्रेजी का अभ्यास करने के लिए मल्टीप्लेयर और क्विज गेम खेल सकते हैं.

#3. नमस्ते इंग्लिश – Speak English App

App Nameनमस्ते इंग्लिश – Speak English
Offer ByHinKhoj.com (हिंखोज.कॉम)
Required OSAndroid 5.0 &Up
PlanFree to Use
Play Store Rating4.1 / 5 Star
Total Download10 Lakh +
Download Link नमस्ते इंग्लिश

नमस्ते इंग्लिश एप्प, हिंदी से इंग्लिश बोलने और सीखने वाला एक मोबाइल एप्लीकेशन है. जिन लोगों ने हिंदी मीडियम में अपनी पढाई की है उनके लिए यह इंग्लिश सीखने वाला एक बेस्ट मोबाइल ऐप है. इस ऐप के द्वारा आप सीधे फोन कॉल में बात करके इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं.

नमस्ते इंग्लिश फ्री अंग्रेजी सीखने का पाठ्यक्रम है जिसका उपयोग लाखों स्टूडेंट लिखित और मौखिक इंग्लिश सीखने के लिए करते हैं. इस ऐप में आप अलग अलग practice level पर इंग्लिश बोलना सीखते हैं जिसमें Starter, Basic, Intermediate और Advance शामिल हैं.

प्रत्येक spoken session के बाद आपको अभ्यास की summary मिलती है और आपको नेक्स्ट स्टेप के लिए सलाह भी दी जाती है. इसमें इंग्लिश सुधार के लिए एक वर्चुअल इंग्लिश टीचर भी है जिसे कि EnglishDidi के नाम से जाना जाता है. इस ऐप में आप फ्री वाले लेसन से सिक्के कमा सकते हैं और उनका उपयोग एडवांस लेसन को Unlock करने के लिए कर सकते हैं.

#4. ELSA – Learn English Speaking

App NameELSA – Learn English Speaking
Offer ByELSA Speak
Required OSAndroid 5.0 &Up
PlanFree &Paid
Play Store Rating4.4 / 5 Star
Total Download1 Cr+
Download Link ELSA App

ELSA जिसका फुल फॉर्म English Language Speech Assistant है यह भी इंग्लिश सीखने वाला एक अच्छा मोबाइल ऐप है. यह ऐप आपको error-free इंग्लिश सीखने में मदद करता है क्योंकि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस voice recognition है जो आपकी इंग्लिश बोलने में होने वाली गलतियों को ठीक करता है.

ELSA ऐप पूरी तरह से फ्री नहीं है, इसमें अपनी इंग्लिश को बेहतर बनाने के लिए आपको इसका पेड सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. इसके पेड सब्सक्रिप्शन में आपको 3000 से अधिक ऑनलाइन इंग्लिश सीखने वाले लेसन मिलते हैं. ELSA App 45 से अधिक क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता है.

#5. Cake – Learn English & Korean App

App NameCake – Learn English &Korean
Offer ByCake Corp.
Required OSAndroid 5.0 &Up
PlanFree &Paid
Play Store Rating4.7 / 5 Star
Total Download10 Cr+
Download Link Cake English App

Cake ऑनलाइन इंग्लिश पढ़ने सीखने वाला एक लोकप्रिय एप्लीकेशन है जो दावा करता है कि वह अपने उपयोगकर्ताओं को 21 दिनों में इंग्लिश सिखा देगा. Cake App में प्रतिदिन वीडियो और ऑडियो कंटेंट अपडेट किये जाते हैं जिन्हें देखकर और सुनकर आप इंग्लिश सीख सकते हैं. वर्तमान समय में आप इस ऐप से इंग्लिश के साथ कोरियन भाषा भी सीख सकते हैं.

Cake App में आपको स्टेप वाइज स्टेप इंग्लिश सीखने का प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमें आपको 21 दिनों तक हर हर केवल 10 मिनट इस ऐप पर इंग्लिश सीखने का चैलेंज दिया जाता है. इस ऐप पर आप इंग्लिश सीखने के लिए short विडियो देख सकते हैं, ऑडियो सुन सकते हैं और किसी दुसरे व्यक्ति के साथ इंग्लिश में बात कर सकते हैं.

Cake App फ्री और पेड दोनों वर्शन में उपलब्ध है. इसके फ्री वर्शन में भी आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है लेकिन पेड में आपको कुछ कुछ प्रीमियम कंटेंट के साथ Ad Free इंटरफ़ेस मिलता है.

#6. Enguru Live English Learning

App Nameenguru Live English Learning
Offer Byenguru Live English Learning
Required OSAndroid 5.1 &Up
PlanPaid (2 Days Free Trial)
Play Store Rating4.5 / 5 Star
Total Download1 Cr+
Download Link Enguru App

Enguru App भारत का सर्वश्रेष्ठ इंग्लिश सीखने वाले ऐप में से एक बेस्ट मोबाइल एप्लीकेशन है. इसके structured english courses की मदद से आप अपनी इंग्लिश स्पीकिंग को बेहतर कर सकते हैं.

यह एक पेड इंग्लिश सीखने वाला ऐप है. आप इसके इंग्लिश कोर्स में Sign Up करने से पहले 2 दिन के फ्री ट्रायल से इंग्लिश सीख सकते हैं. अगर आपको Enguru   ऐप पसंद आती है तभी आप इसका पेड सब्सक्रिप्शन लें. यह ऐप 1, 3 और 12 महीने के प्लान की पेशकश करती है.

Enguru App में आप लाइव क्लास में इंग्लिश सीख सकते हैं, इसके प्रीमियम लाइव क्लास में एक साथ अधिकतम 12 स्टूडेंट इंग्लिश सीख सकते हैं. यदि आप Enguru App के ट्रेनर से 1 to 1 इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो पर्सनल इंग्लिश क्लास के लिए भी Sign Up कर सकते हैं.

#7. JoshTalks English Speaking App

App NameJoshTalks English Speaking App
Offer ByJoshTalks
Required OSAndroid 5.0 &Up
PlanFree to Use
Play Store Rating4.5 / 5 Star
Total Download50 lakh +
Download Link JoshTalks App

Josh Talks भारत का एक मोटिवेशन प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर Successful लोग आकर अपनी journey के बारे में बताते हैं, आपने YouTube पर Josh Talks की विडियो देखी ही होंगीं. Josh Talks ने लोगों को इंग्लिश सिखाने के लिए JoshTalks English Speaking App को लांच किया है.

JoshTalks English Speaking App एक बेहतरीन अंग्रेजी बोलना और लिखना सीखने वाला ऐप है जिसमें आप रोजाना अन्य स्टूडेंट के साथ बोलकर इंग्लिश सीख सकते हैं और अपनी इंग्लिश स्पीकिंग को बेहतर बना सकते हैं. इस ऐप में आप आप हिंदी, मलयालम, बंगाली, पंजाबी, तेलुगु, तमिल और मराठी भाषा से इंग्लिश सीख सकते हैं. जोश टॉक्स इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स में 90 लेसन, 90 वीडियो हैं.

Josh Talks में आप बातचीत के लिए शब्द सीख सकते हैं, शब्दों के उच्चारण का अभ्यास कर सकते हैं, अन्य लोगों के साथ बातें करके अपने Conversation Skills को Improve कर सकते हैं और 1:1 बोलने का अभ्यास कर सकते हैं.

#8. Learn English Daily

App NameLearn English Daily
Offer ByKHANH LE
Required OSAndroid 4.4 &Up
PlanFree to Use
Play Store Rating4.1 / 5 Star
Total Download10 lakh +
Download Link Learn English Daily

Learn English Daily सुनकर और बोलकर इंग्लिश सीखने वाला एक अच्छा मोबाइल ऐप है. यह इंग्लिश सीखने के लिए एक फ्री ऐप है. इस ऐप में आप देशी वक्ता द्वारा हजार अंग्रेजी वाक्यांशों को सुन सकते हैं और अपनी इंग्लिश सुधारने के लिए प्रतिदिन सामान्य वाक्य बोलने का अभ्यास कर सकते हैं. इसमें ऐसे लेसन भी मौजूद हैं जो अंग्रेजी उच्चारण और रोजमर्रा की भाषा पर विशेष ध्यान देते हैं.

#9. Utter: Learn English With LIVE

App NameUtter: Learn English With LIVE
Offer ByEML PL
Required OSAndroid 7.0 &Up
PlanPaid(1 Month Free Trial)
Play Store Rating3.8 / 5 Star
Total Download10 lakh+
Download Link Utter App

Utter भी इंग्लिश सीखने के लिए एक अच्छा मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमें आपको एक्सपर्ट लोगों के द्वारा लाइव इंग्लिश सिखाया जाता है. आप Utter के चैटबॉट्स के साथ हर दिन केवल 10 मिनट के लिए अंग्रेजी सीखकर अंग्रेजी बोलना सीख सकते हैं. इसके अलावा आप लाइव कक्षा सत्रों में Utter के ट्रेनर के साथ इंग्लिश सीख सकते हैं. अगर आप  regular रूप से इस ऐप पर इंग्लिश सीखेंगें तो आप कुछ ही समय बाद fluent इंग्लिश बोलना सीख जायेंगें.

Utter ऐप में एक्सपर्ट के साथ 30 मिनट की लाइव कक्षाएं दिन में कई बार चलती हैं. यह एक पेड ऐप है आप 1 महीने का फ्री ट्रायल करने के बाद Utter ऐप का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं.

#10. Cambly – English Teacher

App NameCambly – English Teacher
Offer ByCambly
Required OSAndroid 5.0 &Up
PlanPaid
Play Store Rating4.1 / 5 Star
Total Download1 Cr+
Download Link Cambly App

Cambly विडियो चैटिंग से इंग्लिश सीखने वाला एक मोबाइल ऐप है जिसमें आप native speaker से इंग्लिश में बात कर सकते हैं. इस ऐप में आप अंग्रेजी सीखने के लिए अंग्रेजी टीचर से बातचीत कर सकते हैं और अपनी इंग्लिश स्पीकिंग को बेहतर कर सकते हैं.

हालाँकि यह ऐप पेड है लेकिन इसके फ्री ट्रायल में आपको कुछ मिनट फ्री में मिल जाते हैं जिनका इस्तेमाल आप अन्य लोगों से विडियो कॉल में बातचीत करने में कर सकते हैं. अतिरिक्त फ्री मिनट अर्जित करने के लिए आप Cambly  ऐप को अपने दोस्तों के साथ रेफ़र कर सकते हैं. आपकी सहायता के लिए कैंबली ट्यूटर 24/7 उपलब्ध रहते हैं.

#11. Memrise Easy Language Learning

App NameMemrise Easy Language Learning
Offer ByMemrise
Required OSAndroid 7.0 &Up
PlanFree and Paid
Play Store Rating4.4 / 5 Star
Total Download5 Cr+
Download Link Memrise Easy Language App

Memrise एक भाषा सीखने वाला मोबाइल ऐप है जिसमें आप अंग्रेजी समेत 17 अन्य भाषाओं को सीख सकते हैं. इस ऐप में 50 हजार से भी विडियो क्लिप और ऑडियो मौजूद हैं जो आपको इंग्लिश सीखने में मदद करेंगीं. इसमें ऐसी विडियो क्लिप मौजूद हैं जो बातचीत हम अपने वास्तविक दौनिक जीवन में करते हैं. Memrise ऐप पेड भी है, इसके प्रो सब्सक्रिप्शन में आपको 20 से अधिक कोर्स मिलते हैं.

यदि आप इंग्लिश के अलावा जापानी, स्पेनिश, फ्रेंच, चीनी, कोरियन आदि भाषायें सीखना चाहते हैं तो Memrise को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

#12. Babbel – Learn Languages

App NameBabbel – Learn Languages
Offer ByBabbel
Required OSAndroid 8.0 &Up
PlanFree &Paid
Play Store Rating4.4 / 5 Star
Total Download5 Cr+
Download Link Babbel App

यदि आप अपनी इंग्लिश Vocabulary को अधिक बेहतर बनाना चाहते हैं तो Babbel ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह ऐप इंग्लिश सीखने के लिए एक बेहतरीन मोबाइल एप्लीकेशन है. Babbel में 6 हजार से अधिक language course हैं,

Babbel आपकी इंग्लिश को बेहतर बनाने के लिए सुनने, पढने, लिखने और बोलने का अभ्यास करवाता है. Babbel speech recognition technology का इस्तेमाल करता है जिससे आप अपने PRONUNCIATION को बेहतर बना सकते हैं.

Babbel ऐप में आप इंग्लिश के अलावा 13 अन्य भाषायें भी सीख सकते हैं जिसमें स्पैनिश, फ्रेंच, इतालवी, जर्मन, पुर्तगाली, रूसी, पोलिश, तुर्की, नार्वेजियन, डैनिश, स्वीडिश, डच और इंडोनेशियाई शामिल हैं. हालांकि Babbel का पूरी तरह से उपयोग करने के लिए आपको इसके सब्सक्रिप्शन की जरुरत होगी.

इन्हें भी पढ़े

FAQs: English Sikhne Wala App Hindi

1 महीने में इंग्लिश सीखने वाला ऐप कौन सा है?

इस लेख में बताये गए सभी ऐप पर अगर आप रोजाना इंग्लिश सीखते हैं तो एक महीने में आपकी इंग्लिश काफी Improve होगी. यदि आपको 30 दिन में इंग्लिश सीखना है तो आप इस लेख को जरुर पढ़ सकते है – इंग्लिश कैसे सीखें.

घर बैठे इंग्लिश कैसे सीख सकते हैं?

आप हमारे द्वारा इस लेख में बताये गए किसी एक फ्री मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और उसके द्वारा घर बैठे इंग्लिश सीख सकते हैं.

इंग्लिश सीखने के लिए कौन सा ऐप अच्छा है?

Duolingo इंग्लिश सीखने वाला एक सबसे अच्छा ऐप है.

बच्चों को इंग्लिश सिखाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

बच्चों को इंग्लिश सिखाने के लिए आप Duolingo, Hello English, नमस्ते इंग्लिश, Cake आदि ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

अंतिम शब्द – इंग्लिश सीखने वाला एप्प डाउनलोड हिंदी

तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको English Sikhne Wala App के बारे में जानकारी दी है और 12 English सीखने वाले बेस्ट मोबाइल ऐप के बारे में आपको बताया है. आप इस लेख में बताये गए किसी भी एक मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं.

उम्मीद करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, आप इस Best English Learning App लेख से सम्बंधित अपने सवालों और विचारों को हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. अगर यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद रहा तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top