Online Mobile Se English Kaise Sikhe: क्या आप भी इंग्लिश सीखना चाहते हैं और इंग्लिश सीखने के लिए गूगल और YouTube पर सर्च करते रहते हैं कि इंग्लिश कैसे सीखें इन हिंदी, इंग्लिश बोलना कैसे सीखें इत्यादि. तो आज के इस आर्टिकल में आपको इंग्लिश सीखने और बोलने से सम्बंधित सभी सवालों का जवाब मिलने वाला है. क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इंग्लिश सीखने के आसान तरीकों के बारे में बताने वाले हैं.
इंग्लिश सीखना कोई बहुत बड़ा टास्क नहीं है, यह केवल एक भाषा है जिसे हर कोई आसानी से सीख सकता है. भारत में लोग इंग्लिश स्पीकिंग को एक स्किल समझते हैं जिससे उन्हें इंग्लिश बोलने में काफी कठिनाई होती है. लेकिन अगर आप इंग्लिश को एक भाषा के तौर पर सीखना शुरू करेंगें तो आप बहुत कम समय में अपनी इंग्लिश को सुधार सकते हैं.
इंग्लिश सीखने का सही तरीका क्या है जिससे आप आप कम समय में इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं यह जानने के लिए आप इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें. तो चलिए आपका अधिक समय लिए बिना शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल और जानते हैं – जल्दी इंग्लिश कैसे सीखें पूरी जानकारी हिंदी में.
इंग्लिश सीखना क्यों जरुरी है?
इंग्लिश एक International language का जिसे लगभग दुनिया के सभी देशों के द्वारा समझी और बोली जाती है. अगर आप पढाई करते हैं या नौकरी करते हैं तो आपको इंग्लिश की Importance पता होगी ही.
आजकल अधिकांश स्कूलों में English Medium में ही पढाई होती है, इसलिए लिए हर एक स्टूडेंट को इंग्लिश सीखना, पढना, लिखना और बोलना अनिवार्य होता है. इसके अलावा जब आप प्राइवेट सेक्टर में किसी कंपनी में Interview देने जाते हैं तो आपको इंग्लिश में ही Interview देना पड़ता है.
जो भी बड़ी कंपनियां होती है वह पुरे दुनिया में बिज़नस करती है जिसके लिए उनके हर एक कर्मचारी को इंग्लिश बोलना आना चाहिए. क्योंकि आप दुसरे देशों के लोगों के साथ मीटिंग करेंगें तो आपको इंग्लिश में ही बात करनी पड़ती है.
जिन लोगों की इंग्लिश अच्छी होती है उन्हें तुरंत नौकरी मिल जाती है और जिनकी इंग्लिश अच्छी नहीं होती है वह इंटरव्यू में असफल हो जाते हैं चाहे उनके पास स्किल कितनी भी अच्छी क्यों ना हो. इसलिए इंग्लिश बोलना और समझना आज हर एक व्यक्ति के लिए बेहद जरुरी हो गया है.
ऑनलाइन इंग्लिश कैसे सीखें (Mobile Se English Kaise Sikhe)
मोबाइल की मदद से 90 दिनों में फर्राटेदार इंग्लिश बोलने और सीखने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें.
- सबसे पहले Playstore से “JoshTalks English Speaking App” डाउनलोड करें.
- एप्प Open कर Start Now पर क्लिक करें.
- यहाँ अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन कर अकाउंट सेटअप करें.
- अब Ultimate Spoken English Course ज्वाइन करें.
- अब प्रतिदिन Task कम्पलीट कर शुरुआत से एडवांस तक इंग्लिश सीख सकते है.
- यहाँ कोर्स 90 दिन में पूरा हो जाता है, साथ में आप अन्य ऑनलाइन लोगों से वौइस् कालिंग पर स्पीकिंग इंग्लिश के लिए अभ्यास कर सकते है.
घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखें सही तरीका (English Kaise Sikhe)
आर्टिकल को यहाँ तक पढने के बाद अंग्रेजी भाषा की Importance को समझ गए होंगें. चूँकि इंग्लिश एक इंटरनेशनल लैंग्वेज है इसलिए इंग्लिश पढना, लिखना, बोलना हर व्यक्ति के लिए जरुरी है, जो अपने लाइफ में grow करना चाहता है.
लेख में आगे हमने आपको कुछ बेस्ट टिप्स बताये हैं जिनको फॉलो करके आप आसानी से इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं.
तो चलिए जानते है – इंग्लिश बोलना सीखने का आसान तरीका हिंदी में.
#1. घर बैठे इंग्लिश सीखने के लिए ऑनलाइन क्लास ज्वाइन करें
अगर आपको टूटी – फूटी इंग्लिश आती है या बिल्कुल भी इंग्लिश नहीं आती है और आप अच्छी इंग्लिश बोलना सीखना चाहते हैं तो शुरुवात में आपको इंग्लिश स्पीकिंग क्लास जरुर ज्वाइन करनी चाहिए. मोबाइल से ही ऑनलाइन घर बैठे एप्प या वेबसाइट से English Speaking Class में आपको अंग्रेजी भाषा के सारे बेसिक सिखाये जाते हैं. अगर आपके बेसिक clear होंगें तब आप 30 दिन में अच्छी इंग्लिश बोल सकते है.
इंग्लिश क्लास ज्वाइन करने का आपको एक और फायदा यह भी मिलता है कि आपके साथ सभी इंग्लिश सीखने वाले स्टूडेंट होते हैं, जो कि क्लास में आपस में बात इंग्लिश में ही करते हैं. इससे आपकी इंग्लिश बोलने की practice भी हो जायेगी और आपके अन्दर इंग्लिश बोलने का Confidence भी आयेगा.
आपके आस – पास में कई सारे English Speaking Class होंगीं जिन्हें कि आप ज्वाइन कर सकते हैं. अगर आपके आस – पास कोई कोई इंग्लिश स्पीकिंग क्लास नहीं है आप इन्टरनेट पर थोड़ी बहुत रिसर्च करके ऑनलाइन इंग्लिश स्पीकिंग क्लास ढूंढ़कर उसे ज्वाइन कर सकते हैं.
#2. इंग्लिश किताबें पढ़ना शुरू करें और बोलें.
इंग्लिश सीखने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है आप रोजाना इंग्लिश किताबें पढना शुरू करो. रोजाना इंग्लिश किताबें पढने से आपको कई सारे नए – नए इंग्लिश शब्दों तथा उनके इस्तेमाल के बारे में पता चलेगा. शुरुवात में आपको परेशानी जरुर आएगी लेकिन जैसे – जैसे आप पढेंगें आपकी इंग्लिश में काफी improvement होगी.
ऐसा जरुरी नहीं है कि आप किसी एक विशेष विषय की किताबें पढ़ें. आप किसी भी विषय की किताबें पढ़ सकते हैं. आप इंग्लिश में Self Improvement की किताबें या Nobel पढ़ सकते हैं इससे आपको इंग्लिश सीखने के साथ अपने जिंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलेगी.
#3. प्रतिदिन इंग्लिश अखबार पढ़कर अंग्रेजी इम्प्रोव करें
दोस्तों अगर आप इंग्लिश किताबें नहीं पढना चाहते हैं या फिर आप किसी इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं तो रोजाना अंग्रेजी अखबार पढना आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. ऐसा जरुरी नहीं है कि आप अंग्रेजी अखबार लगा लो, आप एक अंग्रेजी अखबार ले सकते हैं और उसे कम्पलीट पढ़ सकते हैं और फिर दूसरा अंग्रेजी अखबार ले सकते हैं.
अगर आपको इंग्लिश नहीं आती है और आप डेली अंग्रेजी अखबार लगाते हैं तो इससे आप पढने पर सही से फोकस नहीं कर पायेंगें और आपके पैसे भी व्यर्थ जायेंगें. इसलिए एक अख़बार को पूरा पढने के बाद ही नया अखबार लें.
चूँकि अंग्रेजी अखबार में विभिन्न फील्ड की बहुत सारी ख़बरें होती है इसलिए आपको इसमें कई सारे ऐसे इंग्लिश शब्दों का इस्तेमाल करना सीखने को मिलेगा जिन्हें आपने पहले कभी नहीं सुना है. साथ ही आप अखबार पढने से देश – विदेश की ख़बरों से परिचित रहते हैं.
#4. इंग्लिश में विडियो देखना शुरू करें
आज के समय में लोग पढने से ज्यादा विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं. YouTube, फेसबुक आदि प्लेटफ़ॉर्म पर विडियो देखना हम सभी को पसंद है. इन्टरनेट पर 95 प्रतिशत लोग फ़ालतू की विडियो देखते हैं, मतलब ऐसी विडियो जो उन्हें केवल मनोरंजन देती है. इन विडियो को देखने से वे अपनी लाइफ में Grow नहीं करते हैं.
अगर आप अंग्रेजी सीखने को लेकर सीरियस हैं तो आपको रोजाना कम से कम 1 घंटे इंग्लिश विडियो देखनी की आदत डालनी चाहिए. इंग्लिश विडियो को देखकर आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा जैसे कि शब्दों का उच्चारण कैसे किया जाता है, किस परिस्थिति में किस प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए आदि. इंग्लिश सीखने में इंग्लिश विडियो आपकी बहुत अधिक मदद कर सकती हैं.
#5. आपकी पसंदीदा मूवी इंग्लिश में देखें
अच्छी इंग्लिश बोलने के लिए आप इंग्लिश फ़िल्में देख सकते हैं. चूँकि फ़िल्म किसी किरदार के जीवन पर आधारित होती है, इसलिए इन्हें वे सभी कार्य भी होते हैं जिन्हें हम अपने रोजमर्रा के जीवन में करते हैं.
आप इंग्लिश फ़िल्में देखकर समझ सकते हैं कि किस प्रकार से किरदार अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, कैसे वे आपस में बात कर रहे हैं इत्यादि. आप हफ्ते में कम से कम एक इंग्लिश फिल्म जरुर देखें, इससे आपको एक महीने में ही अपनी इंग्लिश में काफी सुधार देखने को मिलेगा.
#6. इंग्लिश गाने सुनें और बोलने का प्रयास करें
अगर आप दिनभर अपने काम में व्यस्त रहते हैं तो इंग्लिश गाने सुनना आपके लिए इंग्लिश सीखने का एक अच्छा तरीका है. आप गाने आपका कोई भी कार्य करते हुए या ट्रेवल करते हुए सुन सकते हैं, जबकि विडियो देखने और किताबें पढने के साथ आप कोई अन्य काम नहीं कर सकते हैं यह काम आप अपने फ्री टाइम में ही कर सकते हैं.
आप अपने मोबाइल में कुछ इंग्लिश गाने डाउनलोड कर सकते हैं और जब आप कुछ भी काम कर रहे हैं तो हैडफ़ोन लगाकार इंग्लिश गाने सुन सकते हैं. अगर आप हर दिन में कुछ घंटे भी इंग्लिश गाने सुनते हैं तो आपको काफी फायदा मिलेगा.
#7. अपनी इंग्लिश की डिक्शनरी बनाए और शब्दों को नोट करें
इंग्लिश सीखने के लिए आप अपनी खुद की एक Dictionary बना सकते हैं जिसमें आप इंग्लिश के ऐसे शब्दों को नोट कर सकते हैं जिनके बारे में आपको अभी – अभी पता चला है. आप इग्लिश किताबें पढ़कर, विडियो देखकर, गाने सुनकर जो भी नए शब्द सीखते हैं उसे अपनी डिक्शनरी में नोट कर सकते हैं.
खुद की इंग्लिश डिक्शनरी बनाने से आपको काफी सारे फायदे मिलते हैं जैसे कि आपने जो सीखा है उसे भूलेंगें नहीं, और अगर आपको कभी कोई शब्द भूल भी गए तो आपके पास डिक्शनरी में नोट रहेगी. इसलिए इंग्लिश सीखने की अपनी इस journey में खुद की डिक्शनरी जरुर बनायें.
#8. टूटी फूटी ही सही इंग्लिश में बात करने का अभ्यास करें
इंग्लिश सीखने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है इंग्लिश में बाते करना. अगर आप केवल इंग्लिश सीख रहे हैं और इसका इस्तेमाल कहीं नहीं कर रहे हैं तो आप शायद ही कभी अच्छी इंग्लिश बोल पायेंगें. क्योंकि उस ज्ञान का कोई अर्थ नहीं होता है जिसका इस्तेमाल ही ना हो.
इसलिए आप ऐसे माहोल में रहने की कोशिस करें जहाँ लोग आमतौर पर इंग्लिश में बातें करते हैं या फिर अपना कोई ऐसा पार्टनर बनायें जिसके साथ आप इंग्लिश में बातचीत कर सकते हैं. इंग्लिश में बात करने से आपका Confidence बहुत अधिक बढ़ जायेगा और आप बिना हिचकिचाहट के इंग्लिश में बात कर पायेंगें.
#9. ग्रामर पर अधिक ध्यान ना दें इग्नोर करें
जब आप इंग्लिश में बातें करते हैं तो केवल बात करने पर ध्यान दें ना कि ग्रामर पर. हालाँकि अच्छी इंग्लिश बोलने के लिए ग्रामर भी जरुरी है लेकिन अगर आप ग्रामर में ज्यादा ही घुस जायेंगें तो शायद ही इंग्लिश बोल पायेगें. भारत में अधिकतर लोगों को इंग्लिश ना आने का कारण यही है, वह इंग्लिश को एक भाषा के रूप में नहीं बल्कि ग्रामर के रूप में सीखते हैं.
आप बहुत अच्छी हिंदी बोलते हैं लेकिन आपने कभी हिंदी व्याकरण पर भी गौर किया? शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो हिंदी व्याकरण को ध्यान में रखकर हिंदी बोलता है. आप इतनी अच्छी हिंदी भाषा इसलिए बोल पाते हैं कि आपके आस – पास रहने वाले लोग हिंदी अच्छी प्रकार से बोल लेते हैं.
ठीक इसी प्रकार से इंग्लिश भाषा के साथ भी है, आपको इंग्लिश सीखने की शुरुवात में बस बोलने पर फोकस करना चाहिए ना कि ग्रामर पर. अधिकतर इंग्लिश स्पीकिंग क्लास भी ग्रामर के बजाय इंग्लिश बोलने पर अधिक ध्यान केंद्रित करते हैं.
#10. अपने मन में इंग्लिश के शब्दों को सोचें
जब हम हिंदी बोलते हैं तो हमें वाक्य बनाने के लिए मन में शब्दों को नहीं सोचना पड़ता है, क्योंकि हिंदी के शब्द पहले से ही हमारे दिमाग में फिट हैं और जब कोई हमसे हिंदी में बात करता है तो हम तुरंत उसका जवाब देते हैं.
लेकिन इंग्लिश के केस में आप पहले अपने मन में शब्दों को मिलाकर वाक्य बनाते हैं और फिर जाकर उसे बोलते हैं. इसलिए आपको इंग्लिश बोलने में कठिनाई होती है.
अगर आप अपने मन में आने वाले कर ख्यालों को इंग्लिश में सोचेंगें तो इंग्लिश के शब्द धीरे – धीरे आपके अवचेतन दिमाग में फिट होते जायेंगें और फिर जब आप इंग्लिश में बात करेंगें तो आपको शब्दों को मिलाकर वाक्य नहीं बनाना पड़ेगा. इंग्लिश के वाक्य आपके मुहं से स्वतः ही निकलने लगेंगें.
इसलिए आप आज से ही अपने सभी ख्यालों को इंग्लिश में सोचने का अभ्यास करेंम और इंग्लिश के शब्दों को अपने अवचेतन मन में बैठा लें.
#11. सोशल मीडिया पर इंग्लिश बोलने वाले लोगों से चैट करें
आज के समय में अनेक सारे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म मौजूद हैं जहाँ पर आप किसी भी अंजान व्यक्ति से चैट कर सकते हैं. आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल इंग्लिश सीखने के लिए भी कर सकते हैं.
आप अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल से किसी विदेशी या ऐसे व्यक्ति को फॉलो कर सकते हैं जो इंग्लिश जानते हैं और फिर उनसे चैट के जरिये इंग्लिश में बात कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर इंग्लिश में चैट करने से आपको इस बात का पता भी चलेगा कि आप तेजी से इंग्लिश के वाक्य बना पा रहे हैं या नहीं. और साथ ही आपका इंग्लिश सीखने का अभ्यास भी हो जायेगा.
#12. शीशे के सामने खड़े होकर इंग्लिश बोले
शीशे के सामने खड़े होकर इंग्लिश में बोलने से भी आप इंग्लिश सीख सकते हैं. जब आप खुद को इंग्लिश बोलते हुए देखेंगे तो आपका आत्मविश्वाश बढेगा और आप लोगों के साथ भी निडर होकर इंग्लिश में बात कर पायेंगें.
आप दिन या रात जब भी आपके पास फ्री टाइम होता है एक घंटे सीसे के सामने खड़े होकर इंग्लिश में बातें कर सकते हैं. अधिकतर इंग्लिश स्पीकिंग इंस्टिट्यूट भी आपको सीसे के सामने अभ्यास करने का सुझाव देते हैं, क्योंकि यह इंग्लिश सीखने का एक कारगर तरीका है.
#13. खुद का English में टेस्ट लें
आप सप्ताह या महीने में एक अपना टेस्ट भी लेते रहें जिससे कि आपको पता चलेगा आपकी इंग्लिश में कितना improvement हुआ है. आपने पूरे हफ्ते या महीने जो भी सीखा है उनसे Related एक Question Paper बनायें और फिर उन सवालों को हल करने के प्रयास करें.
सभी सवाल हल कर लेने के बाद आप चेक करें कि आपने कितने सवाल सही किये हैं और कितने गलत. इस प्रकार से आप अपना टेस्ट लेकर खुद को बेहतर बनाते रहें.
#14. रोज अंग्रेजी में अभ्यास करना ना छोड़ें
कई लोगों को कुछ समय मेहनत करने पर उचित परिणाम नहीं मिलते हैं तो वह इंग्लिश सीखने का अभ्यास करना छोड़ देते हैं. अगर आप भी ऐसा ही करेंगें तो फिर शायद ही आप कभी इंग्लिश सीख पायेंगें.
अगर आपने इंग्लिश सीखने का संकल्प ले लिया है तो आपको पूरी मेहनत और विश्वाश के साथ इंग्लिश सीखने का अभ्यास करते रहना पड़ेगा. तभी जाकर आप बेहतर इंग्लिश बोल सकते हैं. यदि आपको 3 से 4 महीने practice करने के बाद भी कोई सकारात्मक परिणाम देखने को ना मिले तो भी आपने अभ्यास जारी रखना है.
अगर आप निरंतर दृढसंकल्प के साथ इंग्लिश सीखने का अभ्यास करते हैं तो एक दिन आप बहुत अच्छी इंग्लिश बोलना सीख जायेंगें.
#15. इंग्लिश सिखाने वाले ऐप की मदद लें
आपको गूगल प्ले स्टोर और App स्टोर पर बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन मिल जायेंगी जिनका इस्तेमाल करके आप घर बैठे इंग्लिश सीख सकते हैं. इंग्लिश सीखने वाले ऐप आपको स्टेप वाइज इंग्लिश सिखाते हैं जिससे कि आपके इंग्लिश के बेसिक भी clear होते हैं और आपकी इंग्लिश में भी सुधार होता है.
आप अपने समय के अनुसार रोजाना 2 से 3 घंटे इन ऐप में इंग्लिश सीखने का अभ्यास कर सकते हैं. इंग्लिश सिखाने वाले कुछ बेहतरीन मोबाइल ऐप निम्नलिखित हैं –
- Duolingo
- Babbel
- Fluentu
- Hello English
- LingoDeer
- Mondly
- Tandem
तो दोस्तों यह थे कुछ बेस्ट तरीके जिनको अपने दैनिक जीवन में फॉलो करके आप आसानी से इंग्लिश सीख सकते हैं. अगर आप कम से कम 3 महीने लेख में बताये गए स्टेप को फॉलो करते हैं तो आज से 3 महीने के बाद आपकी English में बहुत अधिक improvement होगा और आप Fluent इंग्लिश बोलने में सक्षम हो पायेंगें.
FAQs: Fast English Kaise Sikhe
इंग्लिश सीखने के लिए आप इंग्लिश किताबें या अखबार पढने की, इंग्लिश विडियो देखने की आदत डालें. इससे आपको इंग्लिश समझने में मदद मिलेगी और धीरे-धीरे अभ्यास करके आप इंग्लिश सीखते जायेंगें.
अगर आपको बिल्कुल भी इंग्लिश नहीं आती है या फिर आप टूटी –फूटी इंग्लिश बोलते हैं तो आप एक दिन में इंग्लिश बोलना नहीं सीख सकते हैं. क्योंकि 1 दिन में कोई भी नयी चीज को सीखना संभव नहीं है, लेकिन हाँ अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं तो एक महीने के अन्दर अच्छी इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं.
यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप रोजाना इंग्लिश सीखने में कितनी मेहनत कर रहे हैं. यदि आप प्रतिदिन रोजाना 2 से 3 घंटे भी इंग्लिश सीखने का अभ्यास करते हैं तो आराम से 3 महीने से लेकर 6 महीने के अंदर अच्छी इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं.
आप रोजाना इंग्लिश विडियो देखकर, इंग्लिश किताबें पढ़कर, इंग्लिश गाने सुनकर और लोगों से इंग्लिश में बातचीत करके इंग्लिश सीख सकते हैं.
अगर आपको थोड़ी भी इंग्लिश नहीं आती है तो आप अपने नजदीकी इंग्लिश स्पीकिंग इंस्टिट्यूट को ज्वाइन कर सकते हैं. इंस्टिट्यूट में आपको इंग्लिश बोलना, पढना और लिखना सभी सिखाया जाता है और अगर आपके कोई डाउट होते हैं तो वह आप ट्रेनर से पूछ सकते हैं.
30 दिन में इंग्लिश बोलने के लिए आपको रोजाना 3 से 4 घंटे इंग्लिश सीखने की Practice करनी पड़ेगी और लोगों से इंग्लिश में बात करना पड़ेगा. तभी आप एक महीने के अंदर इंग्लिश बोल सकते हैं.
आप YouTube में इंग्लिश स्पीकिंग से सम्बंधित विडियो देखकर या Duolingo, Hello English जैसे मोबाइल ऐप के द्वारा घर बैठे इंग्लिश सीख सकते हैं.
इन्हें भी पढ़े
- Youtube क्या है
- गूगल डॉक्स क्या है
- गूगल क्लास क्या है
- गूगल प्ले स्टोर क्या है
- गूगल न्यूज़ क्या है
- गूगल एडसेंस क्या है
- गूगल मेरा नाम क्या है
- गूगल मेरा जन्मदिन कब है
- गूगल प्ले सर्विस क्या है
- फ्री में ब्लॉग कैसे बनाए
- गूगल से पैसे कैसे कमाए
- गूगल मेरा नाम क्या है
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
- गूगल मैप से पैसे कैसे कमाए
- मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाए
- पैसा कमाने वाला एप्प की सूची
- पैसा कमाने वाला गेम हिंदी में
- ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
- Google से पैसे कैसे कमाए
- गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स क्या है
अंतिम शब्द – मोबाइल से इंग्लिश कैसे सीखें हिंदी में
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको English Kaise Seekhe (इंग्लिश कैसे सीखें इन हिंदी) के बारे में पूरी जानकारी दी है. इस लेख में हमने आपको इंग्लिश सीखने के लिए कुछ बेस्ट तरीके बताये हैं जिनको आप अपने दैनिक जीवन में फॉलो करके आसानी से इंग्लिश सीख सकते हैं.
इस लेख में इतना ही, उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इसमें दी गयी जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही होगी. इस लेख को अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर करें जो इंग्लिश सीखना चाहते हैं.