EarnKaro App Se Paise Kaise Kamaye In Hindi: आज के समय में हम कोई घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है लेकिन सभी लोग इसमें सफल नहीं होते हैं इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि अधिकतर लोग पैसे कमाने के लिए सही तरीके का चुनाव नहीं करते हैं. ऑनलाइन दुनिया में बहुत सारे धोखेबाज भी हैं जहाँ आपको काम करने के बाद भी रूपये नहीं मिलते हैं.
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने में Interested हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत Important है. इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँगे कि “पैसे कैसे कमाए” EarnKaro एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप अच्छे – खासे रूपये हर महीने कमा सकते हैं.
EarnKaro App से पैसे कैसे कमाये जाते हैं, पैसों को बैंक में कैसे ट्रान्सफर किया जाता है, EarnKaro App पर अकाउंट कैसे बनायें, EarnKaro App में अपना बैंक अकाउंट कैसे Add करें, यह सारी जानकारी आपको इस लेख के द्वारा प्राप्त होने वाली है इसलिए इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें तभी जाकर आप EarnKaro App से पैसे कमा सकते हैं.
तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं EarnKaro App से पैसे कमाने के तरीके –
EarnKaro App क्या है (What Is EarnKaro App In Hindi)
EarnKaro App एक प्रकार की Best पैसा कमाने वाला App है जिसके द्वारा आप किसी भी E –Commerce कंपनी के product को Link के द्वारा Promote कर सकते हैं और अगर कोई उसे आपके लिंक से क्लिक करके Product खरीदता है तो EarnKaro App पर आपको कुछ कमीशन मिलता है. और जो भी पैसे आप इस एप्लीकेशन से कमाते हैं उसे अपने बैंक अकाउंट में भी Transfer कर सकते हैं. EarnKaro App को CashKaro App के द्वारा offer किया गया है इसके Co – Founder स्वाति भर्गवा जी हैं.
Play Store पर EarnKaro App को 4.0 की रेटिंग प्राप्त है और 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने EarnKaro App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है.
EarnKaro App को कैसे डाउनलोड करें
EarnKaro App को आप आसानी से Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं. आपको Play Store के सर्च बार में EarnKaro लिखकर सर्च करना है और पहले नंबर पर जो एप्लीकेशन आपको दिखाई देगी EarnKaro – Share Deal & earn Money From Home इसे डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते हैं.
EarnKaro App में अकाउंट कैसे बनायें
एक Smartphone यूजर के लिए EarnKaro App पर अकाउंट बनाना ज्यादा मुश्किल भरा काम नहीं है लेकिन तब भी अगर आपको किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो आप नीचे बताये गए Step को फॉलो करके EarnKaro App में अपना अकाउंट बना सकते हो.
- Step 1 – EarnKaro App को डाउनलोड करने के बाद इसे Open कर लीजिये.
- Step 2 – जब आप EarnKaro App को ओपन करेंगे एक विडियो आपको दिखाया जायेगा जिसमें आपको बताया जाता है कि आप कैसे EarnKaro App का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं आप विडियो की Language को Select कर सकते हैं.
- Step 3 – आप चाहे तो विडियो देख सकते हैं इससे आपको EarnKaro App के बारे में अच्छा आईडिया हो जाएगा और इसके बाद Join Free वाले option पर क्लिक करना है.
- Step 4 – अब आपके सामने नीचे Image के अनुरूप एक Form Open हो जाएगा जिसमें आप अपना नाम, Email, मोबाइल नंबर और अपना एक Password बनाकर Get OTP वाले विकल्प पर क्लिक करें. अगर आपके पास Referral Code है तो आप उसे भी डाल सकते हैं.
- Step 5 – इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा आप OTP Verify करवा लीजिये. यह करने के बाद आपका अकाउंट आसानी से EarnKaro App पर बन जाता है.
तो बहुत ही आसान Process है जिसके द्वारा आप EarnKaro App पर अपना अकाउंट बना सकते हैं.
EarnKaro App से पैसे कैसे कमाए – EarnKaro App Se Paise Kaise Kamaye
EarnKaro App से पैसे कमाने के 2 तरीके हैं इसमें बिल्कुल CashKaro App की तरह ही काम करके पैसे कमा सकते है.
- Product Link शेयर करके
- Refer करके
#1 – Product Link शेयर करके EarnKaro से पैसे कैसे कमाए
EarnKaro App से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है Product Link को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना और कमीशन प्राप्त करना. आप EarnKaro App के Product को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के द्वारा शेयर कर सकते हैं और अगर कोई यूजर आपकी लिंक से Product खरीदता है आपको कुछ कमीशन मिलता है. जो लोग Affiliate Marketing को समझते हैं उनके लिए EarnKaro App से पैसे कमाना बहुत आसान होगा.
#2 – Refer करके EarnKaro App से पैसे कमाए
EarnKaro App से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है आप अपने दोस्तों से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करवा सकते हो और अगर आपके दोस्त आपके लिंक से EarnKaro App को डाउनलोड करते हैं तो उनकी कुल कमाई का 10 प्रतिशत आपको भी मिलता रहेगा.
EarnKaro App को Refer करने के निम्न बिंदु है-
- Profile वाले option में जाइये और My Earning पर क्लिक करें.
- अब Referral वाले Tab पर क्लिक करें.
- नीचे Refer Now वाले option पर क्लिक करें.
- अपनी Referral लिंक को कॉपी करें और सोशल मीडिया पर शेयर करें.
EarnKaro App का इस्तेमाल कैसे करें
जब आप EarnKaro App पर अपना अकाउंट बनाकर इसके Homepage पर आ जाते हैं तो यहाँ पर आपको बहुत सारे Option देखने को मिलते हैं जिसके बारे में पूरी Detail के साथ हम आपको बताएँगे जिससे आपको EarnKaro App का इस्तेमाल करने में कोई समस्या न आये.
EarnKaro App में आपको सबसे ऊपर बायीं साइड आपको Menu का option दिखाई डेटा है और दाहिने तरफ सर्च का और नीचे Footer की ओर आपको 5 option दिखाई देते हैं, इन सब के बारे में एक – एक कर विस्तार से जानते हैं –
- Menu Icon – आपको सबसे ऊपर जो Menu का आइकॉन मिलता है वहाँ से आप अपने अनुसार Product को Select कर सकते हैं मतलंब जैसे आप Electronic, Beauty, Footwear आदि किसी भी प्रकार का Product देखना चाहते हैं तो यहाँ से देख सकते हैं. इसके साथ ही आप EarnKaro App पर Retailer की केटेगरी देख सकते हैं मतलब कि आपको Fashion का आइटम कहाँ मिलेगा, Electronic का आइटम कहाँ मिलेगा इस प्रकार से.
- Search Option – सर्च वाले option से आप EarnKaro App में अपने पसंदीदा Product और Retailer को सर्च कर सकते हैं.
- Home Icon – Home Icon पर आपको बहुत सारे कंपनी और Product देखने को मिलते हैं साथ में ही यहाँ पर आपको Best Deal, ज्यादा पैसे कैसे कमायें, Successful User की Story आदि के बारे में भी जानने को मिलता है.
- Our Partners – इस option में आपको यह देखने को मिलता है कि EarnKaro App के Partner कौन – कौन हैं, किसमें कितना प्रतिशत Profit मिल रहा है आदि. EarnKaro App के बहुत सारे Partners हैं जिनके Product को Promote करके आप अच्छा – खासा कमीशन Generate कर सकते हैं. जैसे Amazon, Flipkart, AJIO, Acer आदि.
- Make Link – जो Product EarnKaro App पर उपलब्ध नहीं है यहाँ से आप उसका Profit Link बना सकते हैं. इसके लिए आपको पहले जिस कंपनी के product का आप लिंक बनाना चाहते हैं उसकी वेबसाइट में जाकर Product Link को कॉपी करना होता है और फिर EarnKaro App से उसे Profit Link में बदलना होता है.
- My Activity – आप जो भी Activity EarnKaro App में करते हैं उसे इस option में देख सकते हैं.
- Profile – Profile वाले Option में भी आपको अनेक विकल्प मिलते हैं. यहाँ से आप अपनी Profile Edit कर सकते हैं, कमाये हुए पैसे निकाल सकते हैं अपनी Account Information को Change कर सकते हैं.
EarnKaro App पर अपनी प्रॉफिट लिंक कैसे बनायें
आपको अगर कोई प्रोडक्ट EarnKaro App पर नहीं मिलता है तो आप उसका Profit Link Make Link वाले विकल्प के द्वारा बना सकते हो. Profit Link बनाने के लिए पहले आपको जिस कंपनी के product का Profit Link बनाना है उसकी वेबसाइट पर जाना है और वहां से Product को Find करके लिंक कॉपी कर लेना है. अब आपको वापस EarnKaro App पर आना है और Make Link वाले option पर क्लिक करना है.
अब जो लिंक आपने कॉपी किया है उसे यहाँ पर पेस्ट कर देना है और Make Profit Link वाले option पर क्लिक करना है, इस प्रकार से आप आसानी से किसी भी प्रोडक्ट का Profit Link EarnKaro App पर बना सकते हैं और उसे Promote करके पैसे कमा सकते हैं.
एक उदाहरण के द्वारा इसे समझते हैं जैसे आप EarnKaro App पर Amazon के किसी Product को Find कर रहे हैं और वह Product आपको EarnKaro App पर नहीं मिलता है तो अब आप Amazon की वेबसाइट पर जाकर उस Product का लिंक कॉपी कर लें और फिर वापस EarnKaro App में Make Link वाले विकल्प पर क्लिक करने और लिंक को यहाँ पेस्ट कर दें और फिर Get Profit Link पर क्लिक करके आप आसानी से Profit Link बना सकते हैं.
EarnKaro App में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े
EarnKaro App पर पैसे निकलने के लिए पहले आपको अपना अकाउंट add करना पड़ता है, अपना अकाउंट add करने के लिए आप नीचे बताई गयी स्टेप को फॉलो करें.
- Profile वाले option में जाएँ.
- Account Setting वाले option में जाइये.
- Payment Setting में जाइये और अपनी Account Detail Fill कर लीजिये और Password डालकर Save कर लीजिये.
- इस प्रकार से आप अपना बैंक अकाउंट EarnKaro App में Add कर सकते हैं.
यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है कि बैंक अकाउंट Add करने का option तभी आएगा जब आप कुछ पैसे Earn कर लेंगे.
EarnKaro App से पैसे कैसे निकालें
जब आप EarnKaro App से पैसे कमा लेते हैं और अपना बैंक अकाउंट भी Add कर लेते हैं तो Next Step आता है EarnKaro App से पैसे निकलने का. EarnKaro App से आप Minimum 10 रूपये भी Withdrawal कर सकते हो. EarnKaro App से पैसे निकालने के लिए स्टेप नीचे बताये गए हैं –
- Profile वाले option में My Earning वाले option पर क्लिक करें.
- Request Profit Payment पर क्लिक करना है.
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में एक OTP आएगा.
- आप OTP Verify करवा लीजिये.
- 3 से 5 दिन के अन्दर पैसे आपके अकाउंट में Transfer कर दिए जायेंगे.
EarnKaro App से सम्बंधित सामान्य प्रश्न
Earnkaro App और Meesho App दोनों ही बढ़िया पैसे कमाने वाला एप्प है. बशर्ते आप किस प्रकार इस एप्प को इस्तेमाल करते है.
EarnKaro App से आप न्यूनतम 10 रूपये भी निकाल सकते हो.
EarnKaro App से पैसे बैंक अकाउंट में आने में कम से कम 4 से 5 दिनों का समय लगता है.
EarnKaro App से पैसे कमाना इस बात पर निर्भर है कि आपके लिंक के द्वारा कितने लोग product खरीदते हैं, अगर आप सही रणनीति के साथ काम करें तो आप EarnKaro App से 30 से 50 हजार रूपये हर महीने कमा सकते हैं.
EarnKaro App एक भारतीय एप्लीकेशन है.
वैसे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए दोनों ही एप्लीकेशन बेहतर हैं क्योकि EarnKaro App को भी CashKaro App ने Offer किया है.
इन्हें पढ़े और पैसे कमाए
- Bank से पैसे कैसे कमाए
- गांव में पैसे कैसे कमाए
- Paytm से पैसे कैसे कमाए
- Loco App से पैसे कैसे कमाए
- Moj एप्प से पैसे कैसे कमाए
- Student पैसे कैसे कमाए
- रोजधन एप्प से पैसे कैसे कमाए
- WinZo एप्प से पैसे कैसे कमाए
- Galo App से पैसे कैसे कमाए
- Roposo एप्प से पैसे कैसे कमाए
- 4Fun App से पैसे कैसे कमाए
- MX टकाटक से पैसे कैसे कमाए
- PhonePe एप्प से पैसे कैसे कमाए
- True Balance App से पैसे कैसे कमाए
- 25 पैसे कमाने वाला एप्प से पैसे कमाए
- IAMO Bazar क्या है इससे पैसे कैसे कमाए
अंतिम शब्द: EarnKaro App क्या है पैसे कैसे कमाए
इस लेख को पढने के बाद आप लोग अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि EarnKaro App Se Paise Kaise Kamaye. अगर आप सही से EarnKaro App पर काम करते हैं तो आप महीने के अच्छे पैसे कमा सकते हैं. EarnKaro App पर एक रणनीति के साथ काम करना आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा.
तो दोस्तों इस लेख में इतना ही उम्मीद करते हैं यह लेख आपको समझ में आया होगा और आपको ऑनलाइन पैसे कमाने वाली एप्लीकेशन EarnKaro में बारे में सही जानकारी प्राप्त हुई होगी. इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करके ऑनलाइन पैसे कमाने में उनकी भी मदद करें.