Earn money in Bangalore In Hindi: दोस्तों क्या आप बैंगलोर में रहते हैं या फिर पैसे कमाने के उद्देश्य से बैंगलोर जाना चाहते हैं पर आपको कोई आईडिया नहीं है कि Bangalore में पैसे कैसे कमाए तो आपको आपके सभी सवालों का जवाब इस लेख में मिलने वाला है. इस लेख में हमने आपके साथ बैंगलोर में पैसे कमाने के 8 सबसे अच्छे तरीकों के बारे में बताया है.
अगर आपके अन्दर ज्यादा स्किल नहीं है या फिर आप ज्यादा पढ़ें लिखे नहीं है तो भी इस लेख में आपको मदद मिलने वाली है, क्योकि हमने अपने लेख में बैंगलोर में पैसे कमाने ऐसे तरीकों के बारे में भी बताया है जिनके लिए अधिक शिक्षा की जरुरत नहीं है.
चलिए आपके संदेहों को दूर करते हुए शुरू करते हैं अपने इस लेख को और जानते हैं बैंगलोर में पैसे कैसे कमाए (How to Earn Money in Bangalore In Hindi).
बैंगलोर में पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का तरीका
बैंगलोर में पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, पर उनमें से कुछ प्रमुख तरीके जहाँ से आप ज्यादा पैसे कमा सकते हैं निम्न हैं. जिनमें कुछ तरीके ऐसे है जिसमें Without Investment के पैसे कमा सकते है.
#1 – Information Technology (IT) Job करके बैंगलोर से पैसे कमाए
बैंगलोर को भारत में IT का Hub भी कहा जाता है क्योकि IT Sector बैंगलोर में बहुत तेजी से Growth कर रहा है. अगर आपने B.Tech, Polytechnic, Computer Science , ITI आदि प्रकार के कोर्स किये हैं तो बैंगलोर आपके लिए नौकरी करने के लिए सबसे best place है. क्योकि बैंगलोर में बहुत सारी IT कंपनियां हैं जो प्रतिदिन कई लोगों को Hire करती है.
अगर आपको IT में अच्छी नॉलेज हैं या आप एक Student है तो आपको शुरुवात में बैंगलोर में हर महीने आसानी से 25 से 30 हजार रूपये की नौकरी मिल जाती है. IT Sector के Student के लिए बैंगलोर में नौकरी करना अच्छा निर्णय साबित हो सकता है.
#2 – Gaming Industry में Job करके बैंगलोर में पैसे कमाए
Gaming Industry भी पुरे Worldwide तेजी से Growth होने वाली Industry में से एक है. हर दिन हम अपने मोबाइल में बहुत प्रकार के गेम खेलते हैं जिससे हमारा मनोरंजन हो सके.
अगर आपने Software Engineer या Animation का कोर्स किया है, या आप App Developer हैं या फिर Computer Coding का आपको अच्छा Knowledge है तो आपको बैंगलोर में Job के लिए जरुर Try करना चाहिए. क्योकि बैंगलोर में बहुत अधिक कंपनियां हैं जो गेम बनाती है इसलिए वहां पर App Develop , Animation, Coding वाले लोगों की बहुत अधिक जरुरत है. Gaming Industry में आपको बहुत सारी कंपनियां High Salary Offer करती हैं.
#3 – Medicine Industry में Job करके बैंगलोर में पैसे कमाए
अगर आप Medical के छात्र हैं तो भी बैंगलोर आपके लिए जॉब करने की अच्छी Opportunity है. बैंगलोर में बहुत सारे Medical Colleges हैं, बहुत सारे बड़े – बड़े Hospital हैं जहाँ पर आप Job कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं.
#4 – Hotel Line में Job करके बैंगलोर में पैसे कमाए
बैंगलोर में Hotel Line में रूचि रखने वाले लोगों के लिए भी बहुत सारे Job के option है. यहाँ कई सारे 3 Star, 4 Star, और 5 Star होटल हैं जहाँ अधिक कर्मचारियों की जरुरत पड़ती है. अगर आपने Hotel management किया है या फिर आपको Hotel Line में अनुभव है तो आप 5 Star होटल में नौकरी के लिए Interview देने जा सकते हैं और अगर Select हो जाते हैं तो आपको अच्छे Package पर नौकरी मिल जाती है.
अगर आपको Hotel Line में अनुभव नहीं है या आपने कोई कोर्स नहीं किया है तो यहं पर बहुत सारे छोटे – बड़े Restaurant भी हैं जहाँ आप Job के लिए Apply कर सकते हैं. Restaurant में आपको आसानी से Job मिल जायेगी और फिर जब आपको अनुभव हो जाएगा तो आप बड़े होटल में Interview दे सकते हैं.
#5 – Driving करके बैंगलोर में पैसे कमाए
अगर आपको गाडी चलानी आती है और आपके पास लाइसेंस है तो आप बैंगलोर में ड्राइविंग करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं. आप अपनी गाड़ी को Ola – Uber जैसी कंपनियों में भी लगा सकते हैं या फिर किसी कंपनी में अपनी गाड़ी लगवा सकते हैं. बैंगलोर में आप ड्राइविंग करके हर महीने 25 से 30 हजार रूपये आसानी से कमा सकते हैं.
अगर आप किसी कंपनी में अपनी गाड़ी को नहीं लगाना चाहते हैं तो आप सवारी को एक स्थान से दुसरे स्थान पर छोड़ने का भी काम कर सकते हैं इस काम से भी आप प्रतिदिन 1000 से 2000 रूपये बैंगलोर में कमा सकते हैं.
#6 – Call Center में काम करके करके बैंगलोर में पैसे कमाए
बैंगलोर में पैसे कमाने का एक और तरीका कॉल सेंटर है. बैंगलोर में बहुत सारे Domestic और International कॉल सेण्टर हैं. अगर आपको English आती है तो आप International Call Center में काम कर सकते हैं और हर महीने अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
और अगर आपको English नहीं आती है तो आप Domestic Call Center में काम कर सकते हैं. Domestic में भी आपको अच्छी सैलरी मिल जाती है पर International कॉल सेण्टर की तुलना में Domestic की सैलरी कम होती है.
आपकी Education कुछ भी हो लेकिन अगर आपकी Communication Skill अच्छी है रो बैंगलोर में आपको कॉल सेण्टर में आसानी से Job मिल जाएगी.
#7 – Delivery Boy का काम करके बैंगलोर में पैसे कमाए
बैंगलोर एक बहुत ही Fast City है, यहाँ अधिकतर लोग जो Job के लिए आते हैं उनके पास इतना समय नहीं होता है कि वह अपने लिए फुर्सत में खाना बना सके. इसलिए वे खाना Swiggy, Zomato जैसे App से Online Order करना पसंद करते हैं.
Swiggy, Zomato से खाना Deliver करने के लिए जरुरत होती है Delivery Boy की. बैंगलोर में आप Delivery Boy का काम करने भी हर महीने अच्छे – खासे पैसे कमा सकते हैं.
#8 – Business करके बैंगलोर में पैसे कमाए
जिस इंसान के पास एक Business Mind होता है वह किसी भी Field से पैसे कमा सकता है, ऐसे ही अगर आपका Business Mind है तो आप किसी भी शहर में पैसे कमा सकते हैं. Business करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि जिस क्षेत्र में आप बिज़नस करना चाहते हैं वहां किस चीज की मांग ज्यादा है उसका पता करके उस क्षेत्र में बिज़नस कर सकते हैं और हर महीने लाखों की कमाई आसानी से कर सकते हैं.
बैंगलोर जैसे शहर में अगर आप बिज़नस करना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ आईडिया हमने आपको Suggest किये हैं –
- मोबाइल की Shop खोल सकते हैं.
- Electronic Gadget की Shop खोल सकते हैं.
- बैंगलोर में Restaurant खोल सकते हैं.
- बैंगलोर में Transport का Business कर सकते हैं.
- Medical Store खोल कर आसानी से पैसे कमा सकते है.
इन्हें भी पढ़े
- पैसे से पैसे कैसे कमाए
- 25 पैसे कमाने वाले एप्प
- गांव में पैसे कैसे कमाए
- मुंबई में पैसे कैसे कमाए
- Dollar में पैसे कैसे कमाए
- घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- लॉकडाउन में पैसे कैसे कमाए
- आर्टिकल राइटिंग से पैसे कैसे कमाए
- पैसे कमाने का सरल तरीका और आसान उपाय
FAQ – बैंगलोरु से पैसे कैसे कमाए
जिन लोगों को IT Sector, Coding, Software, App Development का अच्छा नॉलेज हैं उनके लिए बैंगलोर में सबसे ज्यादा जॉब उपलब्ध है.
बैंगलोर में Transport का बिज़नस अच्छा साबित हो सकता है क्योकि यहाँ बहुत सारी IT कंपनियां हैं जिन्हें अपना माल एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाना पड़ता है तो उन्हें Transport की जरुरत पड़ती है.
निष्कर्ष – बैंगलोर में पैसे कैसे कमाए हिंदी में
इस लेख के माध्यम से हमने आपको Bangalore me Paise Kaise Kamaye के बारे में बताया है और 8 ऐसे तरीकों के बारे में बताया है जिनके द्वारा आप बैंगलोर में अच्छे पैसे कमा सकते हैं. तो दोस्तों इस लेख में इतना ही उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख जरुर पसंद आया होगा इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वे भी बैंगलोर में पैसे कमा सकें.
Rakesh Kumar