DP का मतलब क्या है, डीपी का Full Form एवं Meaning in Hindi

डिस्प्ले पिक्चर मीनिंग इन हिंदी: इस बीच कभी न कभी आपके मन में ख्याल जरुर आया होगा कि डीपी का हिंदी में मतलब (DP Full Form in Hindi) क्या होता है.

आज के इस लेख में हम आपको DP क्या होता है, DP का फुल फॉर्म क्या है, DP कितने प्रकार की होती है, DP क्यों जरुरी है और DP के फायदों के बारे में बतायेंगे. इसलिए DP के बारे में सारी जानकारी हासिल करने के लिए इस लेख में अंत तक बने रहिये.

डीपी क्या होता है (What is DP in Hindi)

DP का मतलब प्रदर्शित चित्र (Display Picture) होता हैं यह एक ऐसा Picture है जिसे Social Media Account में Profile Picture के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. जैसे – whatsapp, फेसबुक और Instagram एप्प इत्यादि.

DP को पहले PP के नाम से जानते थे पर बाद में इसका नाम बदलकर DP रख दिया गया था.

डीपी का पूरा नाम – DP Full Form in Hindi

सोशल मीडिया में इस्तेमाल होने वाले DP का कॉमन नाम होता है. सभी की फुल फॉर्म एक ही होती है जो नीचे बताई गयी है –

  • डीपी का फुल फॉर्म (DP Full Form) – डिस्प्ले पिक्चर (Display Picture)
  • DP का हिंदी में पूरा नाम और मतलब “प्रदर्शन चित्र” होता है.

DP के प्रकार (Types of DP In Hindi)

वैसे DP केवल एक ही प्रकार की होती है जिसे सोशल मीडिया में Profile Picture के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अलग – अलग सोशल मीडिया अकाउंट पर इस्तेमाल होने वाली DP को अलग – अलग नाम से जानते हैं जिससे कि Confusion न हो.

जैसे अगर आपको कोई कहेगा कि आपकी DP अच्छी है तो आपको समझ में नहीं आएगा कि सामने वाला किस DP की बात कर रहा है, लेकिन कोई आपसे कहेगा कि आपको WhatsApp  DP अच्छी है तो आप सीधा समझ जायेंगे कि सामने वाला WhatsApp  DP के बारे में बात कर रहा है.

बस इसी के आधार पर DP को अलग – अलग भागों में वर्गीकृत कर सकते हैं –

  • WhatsApp  DP – WhatsApp  पर इस्तेमाल होने वाले Display Picture को WhatsApp  DP कहते हैं.
  • Facebook DP – फेसबुक पर इस्तेमाल होने वाले Display Picture को Facebook DP कहते हैं.
  • Instagram DP – इनस्टाग्राम में इस्तेमाल होने वाले Display Picture को Instagram DP कहते हैं.
  • Pinterest DP – पिनट्रस्ट में इस्तेमाल होने वाले Display Picture को Pinterest DP कहते हैं.
  • Linkedin DP – linkedin में इस्तेमाल होने वाले Display Picture को Linkedin DP कहते हैं.

इसी प्रकार जितने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं उन सभी में इस्तेमाल होने वाले DP को भी अलग – अलग नामों से जानते हैं.

DP क्यों जरुरी होती है?

सोशल मिडिया में किसी भी व्यक्ति की Profile को पूरा करने के लिए तीन चीजें महत्वपूर्ण होती है –

  • व्यक्ति का नाम
  • व्यक्ति की ID
  • व्यक्ति की DP

व्यक्ति का नाम – सोशल मीडिया में अकाउंट बनाने के लिए व्यक्ति का नाम बहुत महत्वपूर्ण होता है बिना नाम के आप सोचेल मीडिया पर अपना अकाउंट नहीं बना सकते हैं.

व्यक्ति की ID – सोशल मीडिया अकाउंट बनाने के लिए ID बहुत महत्वपूर्ण होती है, ID के रूप में आप मोबाइल नंबर या Email ID का इस्तेमाल कर सकते हैं.

व्यक्ति की DP – सोशल मीडिया अकाउंट में किसी भी व्यक्ति की DP बहुत महत्वपूर्ण होती है. DP देखकर ही आपके जानने वाले आपकी पहचान कर पते हैं और सोशल मीडिया में आपसे कनेक्ट हो सकते हैं.

इन तीनों में DP को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योकि एक नाम के कई सारे व्यक्ति हो सकते हैं और लगभग सभी लोग Privacy के लिए मोबाइल नंबर और Email ID छुपा कर रखते हैं. तो ऐसे में आप DP को देखकर ही किसी व्यक्ति को पहचान सकते हैं.

DP के फायदे

DP इस्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे होते हैं जैसे कि –

  • DP को देखकर आप किस इंसान की पहचान कर सकते हैं.
  • आपकी नयी DP देखकर आपके कई सारे दोस्त आपको मैसेज भेजते हैं.
  • लोगों को आपके बारे में पता रहता है कि आप किस हाल में हैं, आप कहाँ घूम रहे हैं आदि.

WhatsApp DP का फुल फॉर्म क्या होता है

अगर आपने इस लेख को बिना Skip करे हुए पढ़ा होगा तो आप अभी तक समझ गए होंगे कि WhatsApp  DP का फुल फॉर्म WhatsApp Display Picture होता है.

Whatsapp DP

WhatsApp  DP के बारे में कुछ अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पढना जरी रखें –

WhatsApp  DP कैसे बदलें?

WhatsApp  DP को बदलने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें –

  • सबसे पहले WhatsApp  को ओपन करने के बाद ऊपर तीन डॉट वाले option पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Setting वाले option में क्लिक करें और नाम पर क्लिक करें.
  • अब आपको Profile में जो कैमरा दिख रहा है उस पर क्लिक करें और गैलरी से Image को Select कर लें.
  • इसके बाद Image को Crop करके OK के बटन पर क्लिक करें.
  • यह सारी Process पूरी करने के बाद आपको WhatsApp  DP सफलता पूर्वक बदल जाएगी.

Facebook DP का फुल फॉर्म क्या है?

Facebook DP का पूरा नाम Facebook Display Picture होता है.

Facebook DP

Facebook DP कैसे बदलें?

WhatsApp  DP की तरह ही Facebook DP को बदलना भी आसान है, फेसबुक DP बदलने के लिए नीचे बताये गए तरीकों को फोलो करें –

  • फेसबुक अकाउंट में Login करने के बाद View Your Profile वाले option में आ जाइये.
  • इसके बाद अपनी Profile पिक्चर पर क्लिक करें.
  • इसके बाद मोबाइल गैलेरी से अपनी एक अच्छी फोटो सेलेक्ट कर लें.
  • फिर फोटो को Crop करके Set as a Profile Picture पर क्लिक करें.

इस प्रकार से आप आसानी से अपनी फेसबुक की DP बदल सकते हैं. 

Nice DP का मतलब क्या है?

आपकी Whatsapp या फेसबुक की प्रोफाइल पिक्चर को देख कर किसी व्यक्ति ने जरुर कहाँ होगा की Your So Nice DP.

Awesome DP और Nice DP का मतलब होता है की आपकी प्रोफाइल पिक्चर (डीपी) अच्छी है.

इन्हें भी पढ़े

FAQ For DP in Hindi

डीपी क्या होता है?

सोशल मीडिया की Profile Picture को शार्ट में DP कहा जाता है.

DP का फुल फॉर्म क्या होता है?

DP का फुल फॉर्म “Display Picture” होता है

डिस्प्ले पिक्चर का हिंदी मतलब क्या होता है?

डिस्प्ले पिक्चर का हिंदी मतलब “प्रदर्शन चित्र” होता है.

WhatsApp में डीपी का फुल फॉर्म क्या होता है?

WhatsApp में DP का फुल फॉर्म WhatsApp Display Picture होता है.

Nice DP और Awesome DP का मतलब क्या होता है?

दोस्तों आपने कभी न कभी अपने दोस्तों के DP में Nice DP लिखकर कमेंट किया होगा. Nice DP और Awesome DP का मतलब होता है कि DP अच्छी है.

निष्कर्ष – डीपी का पूरा नाम (Full Form) इन हिंदी में

तो दोस्तों इस लेख के माध्यम से हमने आपको DP Full Form in Hindi के बारे में बताया है, जिसे पढ़कर आपको DP का मतलब और DP क्यों जरुरी होता है के बारे में पता चल गया होगा.

इस लेख के द्वारा आप आसानी से समझ गए होंगे कि आप WhatsApp और Facebook DP को कैसे बदल सकते हैं. तो इस लेख में इतना ही.

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वे भी DP का मतलब समझ सकें, और इसी प्रकार के नॉलेज वाले लेख पढने के लिए हमारे ब्लॉग में आते रहिये.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top