रियल $ डॉलर कमाने वाला गेम और ऐप | Dollar Kamane Wala Game App

Dollar Kamane Wala Game App In Hindi: दोस्तों क्या आप मोबाइल से पैसा कमाने वाले एप्प यानि डॉलर में पैसे कमाना चाहते हैं जिसके लिए आप गूगल पर डॉलर कमाने वाला ऐप के बारे में सर्च कर रहे हैं तो आज का यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. इस आर्टिकल में हम आपके साथ कुछ ऐसे मोबाइल ऐप शेयर करने वाले हैं जिनके द्वारा आप घर बैठे डॉलर कमा सकते हैं.

आज के समय में डॉलर कमाना कोई बड़ी बात नहीं है, इंटरनेट पर ढेर सारी ऐसी वेबसाइटें और मोबाइल एप्लीकेशन मौजूद हैं जिनके द्वारा आप डॉलर में कमाई कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको डॉलर कमाने वाले कुछ बेस्ट ऐप के बारे में बतायेंगें.

तो अगर आप भी डॉलर कमाने का आसान तरीका जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें. तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल – ऑनलाइन विदेशी डॉलर वाला एप्प हिंदी में .

सामग्री की तालिका
1 फ्री विदेशी डॉलर कमाने वाला ऐप और गेम (Dollar Kamane Wala Game Apps)

फ्री विदेशी डॉलर कमाने वाला ऐप और गेम (Dollar Kamane Wala Game Apps)

गूगल प्ले स्टोर पर आपको ढेर सारी ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन मिल जायेंगीं जिनकी मदद से आप डॉलर में कमाई कर सकते हैं. यहाँ हमने आपको 15 सबसे बेस्ट डॉलर कमाने वाले ऐप के बारे में बताया है. यह सभी डॉलर कमाने के लिए भरोसेमंद एप्लीकेशन हैं.

तो यह रही डॉलर कमाने वाले ऐप और गेम. जिनको डाउनलोड करके आप आसानी से डॉलर में पैसा कमा सकते है.

#1 Task Mate (गूगल का डॉलर कमाने वाला ऐप)

App NameTask Mate
Offer By  Google LLC
Total Download1 Million+
App Size17 MB
Download LinkTask Mate

Task Mate गूगल की अधिकारिक एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप आसान टास्क को कम्पलीट करके डॉलर में पैसे कमा सकते हैं. Task Mate पर आपको सर्वे पूरा करना, किसी दूकान की फोटो अपलोड करना, अपनी भाषा में ट्रांसलेट करना, ट्रांसक्रिप्शन करना, किसी सवाल का जवाब रिकॉर्ड करना आदि टास्क मिलते हैं.

Task Mate डॉलर कमाने के लिए एक भरोसेमंद एप्लीकेशन है. आप गूगल प्ले स्टोर से Task Mate App को डाउनलोड करके पैसे कमाना स्टार्ट कर सकते हैं.

#2 YouTube (विडियो अपलोड करके डॉलर कमाने वाला ऐप)

App NameYouTube
Offer ByGoogle LLC
Total Download1TCr+
Rating4.2 / 5 Star
App Size46 MB
Download LinkYoutube

YouTube का इस्तेमाल तो आप सभी लोग करते होंगें, YouTube दुनिया का सबसे फेमस विडियो प्लेटफ़ॉर्म है. आज भारत के कई सारे YouTuber हजारों डॉलर की कमाई कर रहे हैं. YouTube सबसे बेस्ट डॉलर कमाने वाला ऐप है.

YouTube से डॉलर कमाने के लिए आप अपना YouTube चैनल बना सकते हैं, और फिर नियमित रूप से विडियो पब्लिश करके अपने सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं. जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 Watch hour कम्पलीट हो जाते हैं तो अपने चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं.

जैसे ही आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है तो आप अपनी videos पर Google AdSense के विज्ञापन दिखाकर डॉलर में पैसे कमा सकते हैं. अगर आप YouTube पर नियमित रूप से विडियो पब्लिश करेंगें तो आने वाले 2 – 3 सालों में आप लकाहों रूपये की कमाई करेंगें.

#3 Fiverr (ऑनलाइन विदेशी डॉलर कमाने वाला ऐप)

App NameFiverr – Freelance Service
Offer ByFiverr
Total Download1 Cr+
Rating4.6 / 5 Star
App Size23 MB
Download LinkFiverr

Fiverr एक Popular फ्रीलांसिंग प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर आप अपनी सर्विस को बेचकर डॉलर में पैसे कमा सकते हैं. आप वेबसाइट और एप्लीकेशन दोनों के रूप में Fiverr का इस्तेमाल कर सकते हैं. Fiverr पर आप अनेक प्रकार की सर्विस को बेच सकते हैं जैसे वेबसाइट डिजाइनिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, डिजिटल मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग इत्यादि.

Fiverr App से डॉलर कमाने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से Fiverr App को डाउनलोड कर लीजिये और फिर As a Seller इसमें अपना अकाउंट बना लीजिये. इसके बाद जिस भी सर्विस को आप बेचना चाहते हैं उसकी एक Gig बना लीजिये.

अब जिस भी क्लाइंट को आपके सर्विस से सम्बंधित काम होगा वह आपसे डायरेक्ट कांटेक्ट कर सकता है और आपको प्रोजेक्ट दे सकता है. जैसे ही आप क्लाइंट के काम को डिलीवर कर देते हैं तो Payment आपके Fiverr अकाउंट में आ जाती है जिसे कि आप PayPal के द्वारा withdrawal कर सकते हैं.

#4 Upwork पर फ्रीलांसिंग करके डॉलर कमाए

App NameUpwork for Freelancers
Offer ByUpwork Global INC
Total Download50 Lakh+
Rating4.1 / 5 Star
App Size15 MB
Download LinkUpwork

Fiverr की भांति Upwork भी एक फ्रीलांसिंग प्लेटफ़ॉर्म है जिसके द्वारा आप अपनी स्किल से सम्बंधित सर्विस को ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते हैं. Upwork पर प्रतिदिन हजारों जॉब पोस्ट किये जाते हैं और Fiverr की तुलना में अभी इसमें Competition कम है, इसलिए नए फ्रीलांसर को Upwork पर जल्दी काम मिलने के चांस बहुत अधिक रहते है.

आप गूगल प्ले स्टोर से Upwork की ऑफिसियल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं और फिर जिस भी स्किल में आप एक्सपर्ट हो उससे related कामों पर बिड लगा सकते हैं. इसके बाद जब आपके और क्लाइंट के बीच डील फाइनल हो जाती है तो प्रोजेक्ट डिलीवर करके पेमेंट प्राप्त कर सकते हैं.

इस बात का ध्यान दें कि Upwork की दो मोबाइल ऐप हैं एक फ्रीलांसर के लिए और दूसरा क्लाइंट के लिए. चूँकि आप Upwork से डॉलर कमाना चाहते हैं इसलिए आप Upwork for Freelancers ऐप को ही डाउनलोड करें.

#5 Freelancer (स्किल को बेचकर डॉलर कमाने वाला ऐप)

App NameFreelancer: Hire &Find Jobs
Offer ByFreelancer.com
Total Download50 Lakh+
Rating3.5 / 5 Star
App Size13 MB
Download LinkFreelancer

जैसा कि नाम से स्पष्ट हो रहा है Freelancer एक फ्रीलांसिंग प्लेटफ़ॉर्म है जिसकी मदद से आप अपनी स्किल को बेचकर पैसे कमा सकते हैं. Freelancer एक बहुत ही पुरानी और लोकप्रिय फ्रीलांसिंग प्लेटफ़ॉर्म है जिसके पास काफी बड़ी संख्या में क्लाइंट और फ्रीलांसर हैं.

Freelancer से डॉलर कमाने के लिए आप Freelancer में As a Freelancer अपना अकाउंट बना लीजिये, और फिर अपनी प्रोफाइल को अच्छे से Optimize कर लीजिये. इसके बाद जो भी सर्विस आप देना चाहते हैं उससे related पोस्ट होने वाले प्रोजेक्ट में बिड लगायें.

यदि आपको कम मिल जाता है तो आप समय पर काम को डिलीवर कर लीजिये. कम को डिलीवर करते ही पैसे आपके फ्रीलांसर अकाउंट में आ जायेंगें जिसे कि आप PayPal, वायर ट्रान्सफर आदि भुगतान विकल्पों के द्वारा withdrawal कर सकते हैं.

#6 Quora एप्प से रोज डॉलर कमाए

App NameQuora: The Knowledge Platform
Offer ByQuora Inc.
Total Download1 Cr+
Rating4.4 / 5 Star
App Size8 MB
Download LinkQuora

Quora एक ऑनलाइन ज्ञान का भण्डार हैं जहाँ पर आप किसी भी प्रकार के सवाल पूछ सकते हैं, या फिर Quora पर पूछे गए सवालों का जवाब दे सकते हैं. Quora पर सवाल – जवाब करने के साथ आप यहाँ से डॉलर भी कमा सकते हैं. Quora से डॉलर कमाने के 2 प्रमुख तरीके हैं एक Quora Partner Program और दूसरा Quora Space.

Quora Partner Program में आपको नियमित रूप से Quora पर एक्टिव रहकर सवाल – जवाब करने होते हैं. यदि आपके सवाल – जवाब में बहुत अधिक view आते हैं तो Quora खुद ही आपको अपने पार्टनर प्रोग्राम में invite करता है, और फिर आपको सवाल और जवाब पर आने वाले Views के हिसाब से डॉलर मिलते हैं.

Quora Space से डॉलर कमाने के लिए आपको Quora पर एक ग्रुप बनाना पड़ेगा और उसमें नियमित रूप से पोस्ट शेयर करके अपने फॉलोवर की संख्या बढानी होगी. जब आपके Space में अच्छे – खासे फॉलोवर हो जाते हैं तो आपका Earning Tab ओपन हो जायेगा और आपके अकाउंट में डॉलर बनने लगेंगें.

जब आपके Quora Space में 10 डॉलर पूर हो जाते हैं तो आप इसे अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते है.

#7 Binomo App में बायनरी ट्रेडिंग करके पैसे कमाए

App NameBinomo: Mobile Trading Online
Offer ByBinomo Mobile
Total Download1 Cr+
Rating4.6 / 5 Star
App Size12 MB
Download LinkBinomo

Binomo एक ऑनलाइन मोबाइल बेस्ट ट्रेडिंग एप्लीकेशन है जिसमें आप बायनरी ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं. बायनरी ट्रेडिंग में एक ग्राफ रहता है जो लगातार ऊपर – नीचे जाते रहता है, आपको अपनी Technical Analysis के आधार पर Predict करना पड़ता है कि ग्राफ किस दिशा में जायेगा. यदि आपका Prediction सही रहता है तो आप इस ऐप से पैसे कमा सकते हैं.

Binomo App में बायनरी ट्रेडिंग करने के लिए आपको इसमें पैसे add करने पड़ते हैं, इसमें न्यूनतम Deposit राशि $10 है, और आप केवल $1 से ट्रेडिंग करना स्टार्ट कर सकते हैं. Binomo App से कमाये गए पैसों को आप अपने PayPal अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है.

Binomo App में ट्रेडिंग करने में वित्तीय जोखिम शामिल है, इसमें आप अपने पैसे गँवा भी सकते हैं, इसलिए इस ऐप का इस्तेमाल अपनी जिम्मेदारी पर ही करें.

#8 Shutterstock (फोटो बेचकर डॉलर कमाने वाला ऐप)

App NameShutterstock Contributor
Offer ByShutterstock Inc.
Total Download10 Lakh+
Rating4.4 / 5 Star
App Size33 MB
Download LinkShutterstock

Shutterstock एक ऑनलाइन फोटो बेचने का प्लेटफ़ॉर्म है जिस पर फोटो बेचकर पैसे कमा सकते है. यह ऐप फोटो बेचने वाले और फोटो खरीदने वाले लोगों को आपस में मिलाता है. यदि आप अच्छी फोटो क्लिक करते हैं और अपनी फोटो बेचकर कमाई करना चाहते हैं तो Shutterstock Contributor App को डाउनलोड कर सकते हैं.

इसके बाद आप इस ऐप पर अपना अकाउंट create कर सकते हैं और आपकी क्लिक की हुई फोटो को यहाँ पर अपलोड कर सकते हैं. यदि किसी यूजर को वह फोटो पसंद आती है तो वह फोटो को खरीद सकता है.

प्रत्येक फोटो बेचने पर आपको कुछ प्रतिशत तक कमीशन मिलता है जो कि आपके Shutterstock अकाउंट में आ जाते हैं. और फिर आप PayPal के द्वारा अपने पैसों को withdrawal कर सकते हैं.

एक बात का ध्यान दें Shutterstock की दो मोबाइल एप्लीकेशन हैं एक जहाँ पर खरीददार स्टॉक फोटो खरीद सकते हैं और दूसरी Contributor जहाँ पर आप फोटो बेचने के लिए अपलोड कर सकते हैं. पैसे कमाने के लिए आपको Shutterstock Contributor App को डाउनलोड करना है.

#9 Foap App पर फोटो बेचकर डॉलर कमाए

App NameFoap – Sell Your Photo
Offer ByFoap Poland SP Z. O O.
Total Download5 Lakh+
Rating3.2 / 5 Star
App Size 36 MB
Download LinkFoap

Foap एक ऑनलाइन फोटो बेचकर डॉलर कमाने वाली बेस्ट मोबाइल एप्लीकेशन है. इस ऐप की मदद से आप अपनी फोटो को दुनियाभर के ब्रांडों को बेच सकते हैं. यदि आप एक फोटोग्राफर हैं तो यह ऐप आपके लिए काफी बेस्ट है.

Foap App के अनेक सारे पार्टनर हैं जिनके साथ वह आपकी फोटो को वितरित करता है जिससे कि आपको ज्यादा से ज्यादा ग्राहक मिले. Foap App पर आप अपना खुद का एक वेब पोर्टफोलियो बना सकते हैं, और अपने द्वारा क्लिक की गयी फोटो को अपलोड कर सकते है.

इस ऐप में आप Foap Missions के द्वारा टॉप ब्रांडों को अपनी फोटो बेच सकते हैं, और हर बार जब आप एक फोटो बेचते हैं तो आपको कमीशन का 50% मिलता है. आप PayPal के द्वारा अपने कमाये हुए पैसों को withdrawal कर सकते हैं.

#10 Swagbucks में Survey कर डॉलर कमाने वाला गेम ऐप

App NameSB Answer – Surveys that Pay
Offer ByProdege
Total Download10 Lakh+
Rating4.2 / 5 Star
App Size38 MB
Download LinkSwagbucks App

Swagbucks एक बहुत ही Popular ऑनलाइन पैसे कमाने वाला प्लेटफ़ॉर्म है जिसे कि आप वेबसाइट और ऐप दोनों के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. आप गूगल प्ले स्टोर से Swagbucks की ऑफिसियल एप्लीकेशन SB Answer को डाउनलोड कर सकते हैं और फिर छोटे – छोटे टास्क कम्पलीट करके पैसे कमा सकते हैं. कांटेस्ट में भाग लेकर और

Swagbucks में आप पेड सर्वे कम्पलीट करके, गेम खेलकर, विडियो देखकर, वेब सर्च करके, Shopping करके, कांटेस्ट में भाग लेकर और Swagbucks को अपने दोस्तों के साथ refer करके पैसे कमा सकते हैं.

Swagbucks में आपको किसी भी टास्क को कम्पलीट करने पर SB Point मिलते हैं जिन्हें कि redeem करते समय आप डॉलर में कन्वर्ट कर सकते हैं. इसमें 140 SB पॉइंट $1 के बराबर होता है. Swagbucks पर कमाये गए पैसों को आप अपने PayPal अकाउंट के द्वारा withdrawal कर सकते है.

#11 PaidWork (डॉलर कमाने वाला गेम एप्प)

App NamePaidwork: Make Money
Offer ByPaidwork
Total Download50 Lakh+
Rating3.3 / 5 Star
App Size18 MB
Download LinkPaidWork

यदि आपके पास दिन में 2 से 3 घंटे का खाली समय रहता है तो आप PaidWork App के द्वारा अपने स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन की मदद से अच्छी कमाई कर सकते हैं. चाहे आप दुनिया के किसी भी देश में रहते हैं PaidWork पर काम करके डॉलर कमा सकते हैं.

PaidWork से पैसे कमाने के लिए आपको अनेक सारे तरीके मिल जाते हैं जिनमें गेम खेलना, सर्वे पूरा करना, सवालों का जवाब देना, विडिओ विज्ञापन देखना, टेक्स्ट टाइप करना, वेबसाइट ब्राउज करना, ऑफर पूरा करना, अकाउंट बनाना और खरीददारी करना शामिल है. इसके अलावा आप PaidWork के रेफरल प्रोग्राम से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

इन आसन टास्क को कम्पलीट करके आप PaidWork से $100 से $150 तक महीने की कमाई कर सकते हैं. PaidWork पर न्यूनतम पेआउट 8 Pound है जिसे कि आप अपने PayPal Account के द्वारा withdrawal कर सकते हैं.

#12 Premise App पर टास्क कम्पलीट करके डॉलर कमाए

App NamePremise – Earn Money for Tasks
Offer ByPremise
Total Download1 Cr+
Rating4.2 / 5 Star
App Size25 MB
Download LinkPremise App

Premise App भी एक बेस्ट डॉलर कमाने वाली मोबाइल ऐप है जिसमें आप छोटे – छोटे टास्क कम्पलीट करके डॉलर में पैसे कमा सकते हैं. इस ऐप में आपको आसान टास्क मिलते हैं जिसमें सर्वे करना, अपने लोकल एरिया की इनफार्मेशन शेयर करना आदि शामिल हैं.

Premise App के द्वारा आप अपनी कम्युनिटी में होने वाली घटनाओं को कैप्चर करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं. जितना अधिक काम आप इस ऐप पर करेंगें उतनी ही ज्यादा कमाई आपकी होगी. अगर आप आसान टास्क को कम्पलीट करके डॉलर कमाना चाहते हैं तो Premise App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

#13 Toloka: Dollar Kamane Wala App

App NameToloka: Earn online
Offer ByIntertech Services AG
Total Download1 Cr+
Rating4.4 / 5 Star
App Size34 MB
Download LinkToloka

Toloka बिना इन्वेस्टमेंट पर डॉलर कमाने वाला एक मोबाइल एप्लीकेशन है. Toloka App से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें कुछ सरल कार्यों को पूरा करना पड़ता है.

आप जिस भी टास्क को करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन कम्पलीट करके डॉलर कमा सकते हैं. Toloka में दिए जाने वाले टास्क बहुत ही आसान होते हैं जिसके लिए आपको किसी प्रकार के अनुभव की आवश्यकता नहीं होती है.

Toloka के पास field task हैं जैसे बिज़नस की इनफार्मेशन जोड़ना, किसी प्लेस की फोटो जोड़ना, बिल्डिंग के एंट्री गेट की फोटो add करना इत्यादि, इसलिए यह ऐप उन लोगों के लिए सबसे बेस्ट है जो अधिकतर बाहर पैदल घुमने जाते हैं. इस ऐप के द्वारा कमाये गए पैसों को आप PayPal, Skrill, या Payoneer आदि के द्वारा withdrawal कर सकते हैं.

एक बात का ध्यान दें “Toloka ऐप केवल 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए है. यदि आपकी उम्र 18 से कम है तो आप Toloka App का इस्तेमाल ना करें”.

#14 Dollar Pie App से गेम खेलकर डॉलर कमाए

App NameDollar Pie – Play &Earn Money
Offer ByEarningWorld
Total Download1 Lakh+
Rating3.5 / 5 Star
App Size20 MB
Download LinkDollar Pie

Dollar Pie एक ऑनलाइन डॉलर कमाने वाले ऐप है जिसमें आपको डॉलर कमाने के अनेक सारे विकल्प मिल जाते हैं. इस ऐप के द्वारा आप दैनिक सर्वे करके, मजेदार गेम खेलकर, व्हील को स्पिन करके, कॉइन माइनर, फ्रूट क्विज, रेफरल प्रोग्राम आदि के द्वारा पैसे कमा सकते हैं.

Dollar Pie के द्वारा कमाये गए डॉलर को आप PayPal, Jazz Cash, Payoneer, Skrill पेमेंट ऑप्शन से निकाल सकते हैं. गेम खेलकर डॉलर कमाने वाला यह एक बेस्ट मोबाइल एप्लीकेशन है.

#15 Lucky Dollar (रियल मनी गेम से डॉलर कमाए)

App NameLucky Dollar: Real Money Games
Offer ByLucky Dollar
Total Download10 Lakh+
Rating4.0 / 5 Star
App Size52 MB
Download LinkLucky Dollar App

यदि आप अपने खाली समय में अतिरिक्त पैसा कमाना चाहते हैं तो Lucky Dollar App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. यह गेम खेलकर डॉलर कमाने वाला एक मोबाइल ऐप है. Lucky Dollar App पर आपको फ्री स्क्रैच ऑफ गेम्स मिल जाते हैं जिन्हें खेलकर आप स्क्रैच कार्ड जीत सकते हैं, और फिर उसे स्क्रैच करके डॉलर कमा सकते हैं.

Lucky Dollar App दावा करता है कि आप स्क्रैच करके $100,000 तक वास्तविक कैश कमा सकते हैं. Lucky Dollar ऐप पर पैसा कमाना इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने कार्ड स्क्रैच करते हैं, और उनमें आपको कितना रिवॉर्ड मिलता है.

Lucky Dollar ऐप में न्यूनतम withdrawal amount केवल $1 है जिसे कि आप अपने PayPal अकाउंट के माध्यम से निकाल सकते हैं.

FAQs: Dollar Kamane Wala Apps

इंडिया में डॉलर कैसे कमाए?

ऐसे अनेक सारे ऑनलाइन काम मौजूद हैं जिनके द्वारा आप इंडिया में डॉलर कमा सकते हैं, जैसे कि ब्लॉग्गिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, फ्रीलांसिंग इत्यादि.

सबसे ज्यादा डॉलर कमाने वाला ऐप कौन सा है?

YouTube और Fiverr सबसे अच्छे डॉलर कमाने वाले ऐप हैं. आप इन दोनों एप्लीकेशन के द्वारा हजारों डॉलर प्रतिमाह की कमाई कर सकते हैं. इन एप्प के बारें में विस्तार से लेख में बताया गया है.

इन्हें पढ़े और पैसे कमाए 

निष्कर्ष – डेली डॉलर कमाने वाला गेम और ऐप्स हिंदी में

इस लेख के द्वारा हमने आपको डॉलर कमाने वाले ऐप के बारे में जानकारी दी है. यदि आप भी डॉलर में पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बताई गयी किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और फिर उसमें दिए गए कार्यों को पूरा करके डॉलर कमा सकते हैं.

दोस्तों इस लेख में इतना ही, उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल Dollar Kamane Wala Apps पसंद आया होगा और इसमें दी गयी जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी. इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और डॉलर कमाने में उनकी भी मदद करें.

2 thoughts on “रियल $ डॉलर कमाने वाला गेम और ऐप | Dollar Kamane Wala Game App”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top