Digital Camera In Hindi – कंप्यूटर के इस युग में क्या आप जानते हैं – Digital Camera Kya Hai, डिजिटल कैमरा कितने प्रकार का होता है, डिजिटल कैमरा कैसे काम करता है? डिजिटल कैमरे का इतिहास क्या है?
जब भी हम कहीं जाते हैं तो अपनी यादों को कैमरे में तस्वीर के रूप में Save कर लेते हैं. पर दोस्तों यह 1990, 2000 के समय में इतना आसान नहीं था क्योकि उस समय कैमरे इतने advance नहीं थे. लेकिन धीरे – धीरे इनमें सुधार होता गया और आज तो हम अपने मोबाइल के कैमरे से ही उच्च गुणवता की तस्वीर ले सकते हैं. यह सब Digital Camera से ही संभव हो सका.
अगर आप इन सब सवालों के जवाब नहीं जानते हैं. हमने यह लेख Digital Camera Kya Hai In Hindi आपके लिए ही लिखा है, इसमें आपको डिजिटल कैमरे की पूरी जानकारी मिलने वाली है जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी.
आप इस लेख को अंत तक पूरा पढ़ें इसमें आपको सीखने के लिए बहुत कुछ है तो आइये शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं डिजिटल कैमरा क्या होता है.
डिजिटल कैमरा क्या है (What is Digital Camera in Hindi)
डिजिटल कैमरा (Digital Camera) कंप्यूटर की एक इनपुट डिवाइस है. जो image या video को डिजिटल Format में Capture करता है और इन्हें अपने Memory में स्टोर कर लेता है. बाद में हम इसमें Store Image, Video को कंप्यूटर में Transfer कर सकते हैं.
डिजिटल कैमरा में फोटो की अच्छी Quality के लिए Image Sensor का इस्तेमाल किया जाता है. डिजिटल कैमरे में Capture फोटो या विडियो को अपनी आवश्यकतानुसार Delete भी किया जा सकता है.
कैमरा एक लैटिन भाषा का शब्द है Camera Obscura से लिया गया है जिसका मतलब Dark Chamber होता है.
आज के समय में बहुत सारे डिजिटल कैमरों में साउंड के साथ विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.
डिजिटल कैमरा का इतिहास (History of Digital Camera in Hindi)
दुनिया के पहले डिजिटल कैमरे का अविष्कार Steven Sasson (स्टीवन सैसन) ने सन 1975 में किया था. स्टीवन सैसन Eastman Kodak के एक इंजीनियर थे. उन्होंने इस कैमरे में Charge Coupled Device (CCD) image सेंसर का इस्तेमाल किया था.
यह कैमरा एक Breadbox के आकार का था. और यह एक Image को Capture करने में 23 सेकंड का समय लगाता था. इससे केवल Black and White Photo को ही शूट किया गया था.
इसके बाद 1988 में कोलन जर्मनी में Fujix DS – 1P को फोटोकिना व्यापार शो में अनावरण किया गया. Fujix DS – 1P को पहला True Digital Camera माना जाता है. कोडक कंपनी की तरह ही फूजी कंपनी का यह कैमरा कभी मार्किट में नहीं बेचा गया.
1991 में कोडक कंपनी ने अपना पहला Digital SLR (DSLR) बनाया. इसके बाद अन्य कई सारी कंपनियों ने भी Digital Camera बनाना शुरू कर दिया था.
Richo RDC 1 पहला ऐसा Digital Camera था जिसमें Dedicated Movie Mode था. इसे 1995 में बनाया गया था. हालाँकि इसकी Video Recording क्षमता काफी सीमित थी. यह बहुत महंगा था.
धीरे – धीरे कैमरे का इस्तेमाल मोबाइल में भी होने लगा. 1999 में लांच किया गया Kyocera Visual Phone VP – 210 दुनिया का पहला कैमरा फ़ोन था. इसमें 0.11 Megapixel का फ्रंट कैमरा था.
इसके अगले ही वर्ष Samsung SCH-V200 और शार्प J-SH04 ने VP 210 को फॉलो करते हुए कैमरा फ़ोन बनाये. इसके बाद तो और भी Advance कैमरा फ़ोन बनने लगे. आधुनिक मोबाइलों में लगभग सभी में उच्च गुणवता के कैमरे लगे होते हैं.
आज के समय में मार्किट में सभी डिजिटल कैमरा Image Editing Software और Memory Card के साथ मिलते हैं.
तो यह था Digital Camera का संक्षिप्त इतिहास जिसे पढ़कर आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा अब आगे बढ़ते हैं लेख में और जानते हैं डिजिटल कैमरा कैसे काम करता है.
डिजिटल कैमरा कैसे काम करता है (Digital Camera Work in Hindi)
जब आप डिजिटल कैमरे से Picture खीचने के लिए बटन Press करते हैं तो कैमरा के Front में Aperture Open हो जाता है. और Light Lens के माध्यम से अन्दर जाती है.
इसमें एक Electronic Device होती है जो आने वाली प्रकाश किरणों को Electronic Signal में बदल देता है.यह Light डिटेक्टर या तो CCD Image Sensor होता है या फिर CMOS.
जब आप किसी Screen को नजदीक से देखते हैं तो आपको दिखाई देगा कि Image करोड़ों छोटे – छोटे कलर डॉट्स के बने होते हैं जिनको हम Pixel कहते हैं. ये Pixel दिखने में बहुत छोटे होते हैं.
Digital Camera में वस्तु से Light Lens तक आती है. इसमें आने वाली Picture इमेज सेंसर चिप को Hit करती है जो करोड़ों छोटे – छोटे Pixel में विभक्त हो जाती है.
तो यह थी Digital Camera के काम करने की एक संछिप्त जानकारी.
डिजिटल कैमरा के भाग (Part of Digital Camera in Hindi)
अभी तक आप लोग समझ गए होंगे कि Digital Camera क्या है अब इसके प्रमुख भागों के बारे में जानते हैं –
- Shutter Button – Image Capture करने के लिए इस बटन को Press करते हैं.
- Controls Button – कैमरे की अलग – अलग सेटिंग को Adjust करने के लिए इनका इस्तेमाल करते हैं.
- Shooting Mode Dial – विभिन्न द्रश्य मोड को बदलने, एक्स्पोसर option को Adjust करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
- Microphone – Movie Clip के लिए ऑडियो capture करता है.
- Picture Review – इस बटन का इस्तेमाल लिए गए Image के Review के लिए किया जाता है.
- Electronic Flash – Sceneमें अतिरिक्त लाइट प्रदान करता है.
- Zoom Lens and Control – Image के आकर को बढाता और घटाता है.
- Battery Compartment– इसमें वे सेल होते हैं जो कैमरे को पॉवर देते हैं.
- Cursor Pad – Menu Choice Navigate करने के लिए इस्तेमाल होता है.
- Indicator LEDs – कैमरे की स्थिति को दर्शाते हैं.
- LCD Panel – यह कैमरे का Display होता है.
- Memory Card Slot – यह डिजिटल मेमोरी कार्ड को Accept करता है.
- USB Port – USB Cable के एक्सेस के लिए होता है.
- File Saved LED – यह LED संकेत देती है कि Image को मेमोरी कार्ड में स्टोर कर लिया गया है.
- Power Switch – कैमरा Open और Close करने के लिए इस बटन को press करते हैं.
डिजिटल कैमरा के प्रकार (Types of Digital Camera in Hindi)
डिजिटल कैमरे को मुख्य रूप से उनके Focus, Use और Price के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है. Digital Camera को निम्न 6 भागों में बांटा गया है. डिजिटल कैमरा के प्रकार निम्न है –
#1 – कॉम्पैक्ट डिजिटल कैमरा (Compact Digital Camera)
Compact Camera व्यापक रूप से इस्तेमाल किये जाने वाले सरल कैमरे हैं. इन्हें Point and Shoot (पॉइंट एंड शूट) Camera कहा जाता है क्योकि इनका इस्तेमाल सामान्य उद्देश्यों के लिए किया जाता है.
ये अन्य कैमरे की तुलना में सस्ते होते हैं इसलिए इनकी Image Quality भी कम हो सकती है. इस प्रकार से छोटे कैमरों को अल्ट्रा – कॉम्पैक्ट कैमरा कहा जाता है. बांकि को Compact Camera कहते हैं.
इस कैमरे की कुछ विशेषताएं निम्न प्रकार से होती हैं –
- Image को Computer में JPEG Formatमें Store किया जा सकता है .
- फोटो लेने से पहले Live Preview देख सकते हैं.
- इसमें Low Power Flash उपलब्ध होता है जिसकी मदद से अँधेरे में फोटो ले सकते है.
- आकार में छोटे होने के कारण ये Portable होते हैं.
- Close Focus के साथ – साथ Auto Focus की Ability भी होती है.
- ये सरल और कॉम्पैक्ट होते हैं.
- इनमें Zoom करने की क्षमता होती है.
इस प्रकार के कैमरे में यह सब विशेषताएं तो हैं पर इनकी Image Quality अन्य कैमरे की तुलना में कम हो सकती है.
#2 – ब्रिज कैमरा (Bridge Camera)
Bridge Cameras High Level के Digital Camera होते हैं जिनकी बनावट DSLR के सामान ही होती है इनकी कुछ विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं –
- इसमें Fixed lens होते हैं और Image Sensor छोटे होते हैं.
- फोटो लेने से पहले Live Preview देख सकते हैं.
- Image को Raw Data के साथ – साथ Compressed JPEG Formatमें Store किया जा सकता है.
- Contrast Detect Method का इस्तेमाल करके Auto Focus और Manual Focus किया जा सकता है.
ब्रिज कैमरे DSLR की भांति दिखाई देते हैं पर इनके काम करने की गति धीमी होती है.
#3 – DSLR कैमरा (Digital Single Lens Reflex Cameras)
DSLR कैमरा एक बहुत High Level Camera होता है जो Single Lens Method का इस्तेमाल करता है. इस कैमरे की प्रमुख विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं –
- Live Preview देख सकते हैं.
- कम लाइट में भी उच्च Image Quality होती है.
- Auto Focus प्राप्त करने के लिए Mirror Box में विशेष प्रकार के सेंसर लगे होते हैं.
- फोटोग्राफर स्थिति के अनुसार आवश्यक लेंस चुन सकते हैं.
#4 – इलेक्ट्रॉनिक व्यूफ़ाइंडर – Electronic Viewfinder (EVF)
EVF बड़े सेंसर और Interchangeable लेंसों का एक संयोजन है. यह DSLR की तुलना में अधिक Compact और सरल होते हैं. इसमें Image को Capture करने से पहले Preview देख सकते हैं, और उनके अनुसार Focus को Adjust कर सकते हैं.
#5 – डिजिटल रेंजफाइंडर – Digital Rangefinder (DRF)
DRF रेंजफाइंडर के साथ एक विशेष प्रकार का फिल्म कैमरा है जिसका इस्तेमाल से दूर की फोटोग्राफी संभव है.
#6 – लाइन स्कैन कैमरे (Line Scene Cameras)
लाइन स्कैन कैमरे का उपयोग Image Resolutions को तेज गति से capture करने के लिए किया जाता है. इस प्रकार के कैमरों में Matrix System के स्थान पर Image Sensor के एक Pixel का उपयोग किया जाता है.
डिजिटल कैमरा के उपयोग (Uses of Digital Camera in Hindi)
आज के समय में Digital Camera का इस्तेमाल बहुत सारे कामों में किया जाता है जिनमें से कुछ प्रमुख निम्न हैं –
- Digital Camera की मदद से आप अपने Family, Friends, Place आदि को फोटो ले सकते हो. आप अपनी Memory को अपने कैमरे में Store करके रख सकते हो.
- बिजनस कार्ड बनाने के लिए भी Digital Camera उपयोग में लाया जाता है. डिजिटल कैमरे की मदद से आप अपनी फोटो खींच कर अपने बिजनस कार्ड में लगा सकते हैं.
- Dental Problem के निदान के लिए भी Digital Camera उपयोग में लाये जाते हैं. Digital Camera की मदद से उच्च गुणवता वाले Image Capture कर सकते हैं. जिससे Doctor उन समस्याओं को देख सकते हैं जो छूट जाती है.
- किसी Meeting या Event को Record करने के लिए भी Digital Camera इस्तेमाल में लाये जाते हैं.
- Internet में यूजर के बीच Communication करने के लिए भी Digital Camera का प्रयोग होता है. जैसे कि Live Class, Video Calling आदि.
आज के समय में इन सब के आलावा भी डिजिटल कैमरे का इस्तेमाल अन्य सारे कामों में किया जाता है.
डिजिटल कैमरा के फायदे (Advantage of Digital Camera in Hindi)
- डिजिटल कैमरे की Memory में आप फोटो, Video को Store करके रख सकते हैं और जरुरत पड़ने पर कंप्यूटर में Transfer कर सकते हैं.
- Digital Cameras में Image Quality High होती है.
- Zoom करने पर भी Image की Quality में कोई फरक नहीं पड़ता है.
- डिजिटल कैमरा की मदद से आसानी से Editing कर सकते हैं.
- आप Video भी Record कर सकते हैं Digital Camera की मदद से.
- डिजिटल कैमरे के द्वारा Capture की गयी Image, Video को आसानी से Share किया जा सकता है.
डिजिटल कैमरा के नुकसान (Disadvantage of Digital Camera in Hindi)
डिजिटल कैमरा के फायदे के साथ – साथ थोड़े बहुत नुकसान भी हैं जैसे कि –
- डिजिटल कैमरा इस्तेमाल करने के लिए आपके अन्दर थोड़ो बहुत Computer की Skill भी होनी चाहिए.
- अधिक स्टोरेज के कारण इसमें Capture की गयी Photo को manage करना थोडा कठिन हो सकता है.
- इसमें बहुत अधिक Function होते हैं जिससे शुरुवात में इसका सही इस्तेमाल करने में परेशानी हो सकती है.
- डिजिटल कैमरे में अधिक Battery Power की जरुरत होती है.
फिल्म कैमरा और डिजिटल कैमरा में अंतर
आधुनिक डिजिटल कैमरे पुराने फिल्म कैमरे की तुलना में बहुत अलग हैं, फिल्म कैमरा और डिजिटल कैमरा के बीच अंतर निम्नलिखित हैं –
- फिल्म कैमरे से केवल फोटो खींच सकते हैं जबकि डिजिटल कैमरे की मदद से फोटो के साथ – साथ विडियो रिकॉर्ड भी कर सकते हैं.
- फिल्म कैमरे में केवल सीमित फोटो स्टोर कर सकते हैं जबकि डिजिटल कैमरे में मेमोरी कार्ड के अनुसरे असीमित फोटो स्टोर कर सकते हैं.
- फिल्म कैमरे की Battery life अधिक होती है डिजिटल कैमरे की तुलना में.
- फिल्म कैमरे में केमिकल फिल्म का इस्तेमाल होता है जबकि डिजिटल कैमरे में डिजिटल सेंसर का इस्तेमाल होता है.
- डिजिटल कैमरा फिल्म कैमरे का ही एक Advance रूप है.
इन्हें भी पढ़े
FAQ For Digital Camera in Hindi
डिजिटल कैमरा कंप्यूटर की इनपुट डिवाइस है.
डिजिटल कैमरे का अविष्कार Steven Sasson (स्टीवन सैसन) ने सन 1975 में किया था.
मोबाइल कैमरे में Wide Angle Lens का इस्तेमाल किया जाता है.
मानव नेत्र 576 मेगापिक्सल का होता है.
निष्कर्ष: डिजिटल कैमरा क्या है हिंदी में
दोस्तों इस लेख को पढने के बाद आप समझ गए होंगे कि Digital Camera Kya Hai और Digital Camera कितने प्रकार का होता है, तथा Digital Camera कहाँ – कहाँ इस्तेमाल होता है.
उम्मीद करते हैं आपको What is Digital Camera in Hindi पर हमारे द्वारा लिखा यह लेख जरुर पसंद आया होगा और इस लेख से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा. इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करके उन तक भी सही Knowledge पहुचाएं.