Dhani App क्या है पैसे कैसे कमाए | धनी लोन एप्प

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका Techshole ब्लॉग के एक और नए लेख में जिसमें हम आपको Dhani App Se Paise Kaise Kamaye की जानकारी देने वाले हैं. Dhani App एक बहुत ही लोकप्रिय एप्लीकेशन है जो Health और Wealth से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की अनेक सेवाएँ अपने ग्राहकों को देती हैं.

वैसे Dhani App का इस्तेमाल लाखों – करोड़ों लोग करते हैं पर उनमें से बहुत कम लोगों को जानकारी होती है कि धनी ऐप से पैसे भी कमाये जाते हैं. जी हाँ दोस्तों, अगर आप दिनभर में 2 से 3 घंटे भी धनी ऐप में बिताते हैं तो आप 15 से 20 हजार रूपये प्रतिमाह कमा सकते हैं.

अगर आप भी धनी ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं और अभी तक आपने धनी ऐप से एक भी रुपया नहीं कमाया है तो इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें. इस लेख में हमने आपको धनी ऐप से पैसे कमाने की पूरी प्रोसेस बताई है.

इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा कि Dhani App क्या है, धनी ऐप को डाउनलोड कैसे करें, धनी ऐप में अकाउंट कैसे बनायें, ऐप कैसे चलायें, धनी ऐप से पैसे कैसे कमाए, ऐप से पैसे कैसे निकालें तथा धनी ऐप के फायदे क्या है. इसके साथ ही हमने आपको धनी ऐप के कस्टमर केयर नंबर भी इस लेख में दिए हैं, ताकि किसी प्रकार की समस्या आने पर आप धनी ऐप के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात कर सकते हैं.

तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं धनी ऐप के बारे में उपरोक्त सभी जानकारी.

धनी ऐप के बारे में जानकारी

मुख्य बिंदु विवरण
एप्लीकेशन का नामDhani: Credit and Online Store
एप्लीकेशन की केटेगरीAll in One: Online Banking, Shopping, Gaming, Trading
प्ले स्टोर पर रेटिंग4.1 Star
कुल डाउनलोड50 Million
किस के द्वारा लांच की गयी. Dhani Service Ltd
कस्टमर केयर नंबर0124-655-655
Dhani App In Hindi

धनी ऐप क्या है (What is Dhani App in Hindi)

Dhani App एक ऑनलाइन All in One एप्लीकेशन है, जिसमें विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं. धनी ऐप की वितीय सेवा के अंतर्गत आप ऑनलाइन बिलों का भुगतान कर सकते हैं, ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं, पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं, Dhani one freedom क्रेडिट कार्ड बना सकते हैं. धनी एप्प से ऑनलाइन पर्सनल लोन ले सकते हैं.

इसके अलावा आप धनी ऐप से स्टॉक मार्केट में निवेश कर सकते हैं, Shopping कर सकते हैं, गेम खेल सकते हैं, ऑनलाइन डॉक्टर की राय ले सकते हैं तथा पैसे भी कमा सकते हैं. धनी ऐप एक भरोसेमंद एप्लीकेशन है, जिसे 50 मिलियन से भी अधिक लोगों ने अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है. 

Dhani App एक भारतीय एप्लीकेशन है जिसके फाउंडर समीर गहलोत जी हैं. इस एप्लीकेशन का Headquarter हरियाणा जिले के गुरुग्राम में है. धनी ऐप को साल 1999 में लांच किया गया था.

धनी ऐप डाउनलोड कैसे करें (Dhani App Download)

धनी ऐप को आप आसानी से अपने एप्प स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. यदि आप एंड्राइड यूजर हैं तो Google Play Store के सर्च बार में Dhani App लिखकर सर्च करें, आपके सामने Dhani: Credit and Online Store एप्लीकेशन ओपन हो जायेगी. इसके बाद आप इस ऐप को डाउनलोड करके अपने एंड्राइड मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये.

अगर आप iPhone यूजर हैं तो App Store से आसानी से Dhani App को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते हैं.

धनी ऐप में अकाउंट कैसे बनायें

एक स्मार्टफ़ोन यूजर के लिए Dhani App में अकाउंट बनाना बहुत आसान है, लेकिन तब भी आपको धनी ऐप में अकाउंट बनाने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो नीचे बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करें.

#1 – Dhani App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेने के बाद इसे ओपन कीजिये, और Get Started वाले विकल्प पर क्लिक करें.

#2 – इसके बाद आपको Language सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, आप अपनी सुविधा के अनुसार हिंदी, इंग्लिश, गुजराती और मराठी में से कोई भी एक Language को सेलेक्ट करके Continue वाले विकल्प पर क्लिक करें.

#3 – अब आपको मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहा जायेगा. आप अपना मोबाइल नंबर fill करके next वाले बटन पर क्लिक कर लीजिये.

#4 – इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में एक OTP आयेगा. आप उस OTP को fill करके next पर क्लिक कर लीजिये.

#5 – अब आपको एक पासवर्ड बना लेना है और इस पासवर्ड को आपने याद रखना है, क्योंकि इस पासवर्ड के द्वारा आप किसी अन्य डिवाइस में भी Dhani App में Login कर पायेंगे. पासवर्ड बनाते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान दें.

  • पासवर्ड में किसी Special Character का इस्तेमाल ना करें.
  • पासवर्ड 6 अंकों का होना चाहिए. ना इससे कम और ना ही इससे ज्यादा.
  • पासवर्ड में कम से कम 1 Alphabet और 1 नंबर का इस्तेमाल होना चाहिए.

पासवर्ड बनाकर Next के ऑप्शन पर क्लिक करें.

#6 – इसके बाद दुबारा से आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में एक OTP आयेगा. आप OTP को Fill करके Continue वाले विकल्प पर क्लिक करें.

Continue पर क्लिक करते ही आपका अकाउंट Dhani App में बन जायेगा. अब आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.

धनी ऐप कैसे चलायें (How to Use Dhani App)

Dhani App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है, इसके Homepage पर ही आपको लगभग सारे विकल्प मिल जाते हैं. Dhani App के सभी विकल्पों के बारे में हमने आपको यहाँ नीचे बताया है.

One Freedom Credit – Dhani App पर आप 10 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का Instant credit limit प्राप्त कर सकते हैं. आप One Freedom Credit पर क्लिक करके क्रेडिट कार्ड के लिए Apply कर सकते हैं.

Shopping & Offers – आप धनी ऐप के द्वारा ऑनलाइन खरीददारी करने के लिए इस विकल्प पर क्लिक करें. धनी ऐप पर आपको ढेर सारे प्रोडक्ट मिल जाते हैं.

Bill Payment – आप अपने किसी भी प्रकार के बिल जैसे पानी, गैस, बिजली, लैंडलाइन आदि का भुगतान भी Dhani App के द्वारा कर सकते हैं.

Transfer Money – इस विकल्प पर क्लिक करके आप Dhani App से पैसों की लेन – देन कर सकते हैं.

Stock – अगर आप शेयर मार्केट में रूचि रखते हैं तो Dhani App आपको ऑनलाइन ट्रेडिंग की सुविधा देता है. आप Stock वाले ऑप्शन से शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं.

Doctor on Call – अगर आपको स्वास्थ सम्बन्धी कोई भी शिकायत है तो आप Dhani App के द्वारा ऑनलाइन डॉक्टर से Advice ले सकते हैं. धनी ऐप में 24*7 डॉक्टर Available होते हैं.

Refer and Earn – इस विकल्प के द्वारा आप धनी ऐप से पैसे कमा सकते हैं. आप धनी ऐप को अपने दोस्तों के साथ रेफ़र करें और यदि आपका कोई दोस्त आपकी Referral  Link से धनी ऐप में अकाउंट बनाता है तो आपको कुछ पैसे मिलते हैं.

Mobile Recharge – आप धनी ऐप के द्वारा अपना मोबाइल रिचार्ज भी करवा सकते हैं.

Loan – यदि आपको Instant लोन की जरुरत है तो धनी ऐप आपको लोन की सुविधा भी प्रदान करवाता है. आप न्यूनतम दस्तावेजों के साथ Dhani App पर लोन ले सकते हैं.

धनी ऐप से पैसे कैसे कमाए

वैसे Dhani App All in One payment एप्लीकेशन है, जिसमें आप विभिन्नं प्रकार के कार्य कर सकते हैं. लेकिन इस लेख में हम आपको केवल धनी ऐप से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताएँगे. हमने नीचे आपको तीन ऐसे तरीके बतायें हैं जिनके द्वारा आप Dhani App से पैसे कमा सकते हैं.

#1 – Refer and Earn Program के द्वारा Dhani App से पैसे कमाए

 Dhani App से ज्यादा पैसे कमाने का सबसे अच्छा जरिया Refer and Earn Program है. आप धनी ऐप को अपने दोस्तों के साथ Refer कर सकते हैं, और जब आपका कोई दोस्त धनी एप्प को डाउनलोड करके उसमें Account बनाता है तथा धनी ऐप से पहली Transaction करता है तो आपको 200 रूपये का  Referral  bonus मिलता है.

अगर आप दिन में कम से कम 5 दोस्तों को भी Dhani App रेफ़र करें तो आप आसानी से 1000 रूपये कमा सकते हैं.

#2 – गेम खेलकर Dhani App से पैसे कमाए

आप Dhani App में ढेर सारे गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं. जब आप Dhani App को ओपन करेंगे तो आप ऊपर बने Profile वाले विकल्प पर क्लिक करें, यहाँ पर आपको Rewards & More का ऑप्शन मिल जायेगा. आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने अनेक सारे गेम ओपन ही जायेंगे. आप इन गेम को खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं.

#3 – Dhani App से Cashback प्राप्त करें और पैसे कमाए

आप Dhani App के द्वारा ऑनलाइन बिलों का भुगतान, मोबाइल या DTH रिचार्ज, ऑनलाइन लेन – देन तथा ऑनलाइन Shopping कर सकते हैं, जिसमें आपको Cashback मिलता है. Dhani App में आप निम्नलिखित तरीकों से कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.

  • ऑनलाइन रिचार्ज करने पर कैशबैक मिलता है.
  • पैसे ट्रान्सफर करने पर कैशबैक मिलता है.
  • ऑनलाइन शॉपिंग करने पर कैशबैक मिलता है.
  • अगर आप अपने बिलों का भुगतान धनी ऐप से करते हैं तो इसमें भी आपको कैशबैक मिलता है.
  • Wallet में जमा पैसों को Redeem करने पर भी आपको कैशबैक मिलता है.

तो आप इन तीन तरीकों के द्वारा Dhani App से पैसे कमा सकते हैं.

लेख को यहाँ तक पढने के बाद आप समझ अगये होंगे कि Dhani App Se Paise Kaise Kamaye?

इसके बाद आपके धनी ऐप से पैसे निकालने की प्रोसेस भी पता होनी चाहिए.

धनी ऐप से पैसे कैसे निकालें

धनी ऐप में पैसे निकालना बहुत आसान है, आपको इसके Homepage पर Wallet का विकल्प मिल जाता है, जिसके द्वारा आप आसानी से धनी ऐप से पैसे निकाल सकते हैं. धनी ऐप से पैसे निकालने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले Dhani App को ओपन कीजिये.
  • इसके बाद आपको Homepage पर Available Balance वाले सेक्शन में Wallet का ऑप्शन आप इस पर क्लिक कर लीजिये.
  • Wallet पर क्लिक करने के बाद आपको Withdrawal का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक कर लीजिये.
  • इसके पश्चात आप धनी ऐप पर कमाये गए पैसों को अपने बैंक अकाउंट या PayTM वॉलेट में ट्रान्सफर कर सकते हैं

धनी ऐप के फायदे क्या है (Advantage of Dhani App in Hindi)

Dhani App का इस्तेमाल करने के अनेक सारे फायदे यूजर को मिलते हैं. कुछ फायदों के बारे में हमने आपको निम्नलिखित बताया है.

  • Dhani App से आप अपने किसी भी प्रकार के बिल का भुगतान कर सकते हैं.
  • आप अपने मोबाइल या DTH का रिचार्ज धनी ऐप के द्वारा कर सकते हैं.
  • आप पैसों की लेन – देन कर सकते हैं.
  • Dhani App ऑनलाइन खरीददारी करने की सुविधा भी प्रदान करवाता है.
  • आप 24*7 डॉक्टर से Advice ले सकते हैं.
  • जरुरत पड़ने पर आप Dhani App से ऑनलाइन घर बैठे भी लोन ले सकते हैं.
  • Dhani App के द्वारा आप स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग भी कर सकते हैं.
  • आप अपने खाली समय में मनोरंजन के लिए गेम भी खेल सकते हैं.
  • विभिन्न प्रकार के कामों को करने के अतिरिक्त आप धनी ऐप का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं.
  • धनी ऐप पर आप One Freedom क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं जिसमें आपको  लाख रूपये तक की क्रेडिट लिमिट मिल जाती है.

धनी एप्प कस्टमर केयर नंबर

यदि आप Dhani App पर किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप आसानी से ईमेल भेजकर और फोन कॉल के द्वारा धनी ऐप की टीम से संपर्क कर सकते हैं. Dhani App के Contact Detail निम्नलिखित हैं.

चूँकि Dhani App विभिन्न प्रकार की सेवाएँ प्रदान करता है, इसलिए विभिन्न सर्विस से सम्बंधित प्रश्नों के लिए धनी ऐप के कस्टमर केयर नंबर भी अलग – अलग हैं.

Query TypeEmail IDMobile Number
Finance Related Queries[email protected]0124-655-655
Store Related Queries[email protected]0124-655-655
Healthcare Related Queries[email protected]0124-655-655
Stocks Related Queries[email protected]022-6144-6300
धनी एप्प कस्टमर केयर नंबर

Dhani App से सम्बंधित सामान्य प्रश्न

धनी ऐप किस देश की एप्लीकेशन है?

Dhani App एक भारतीय एप्लीकेशन है जिसके संस्थापक समीर गहलौत जी हैं.

धनी ऐप से क्या कर सकते हैं?

Dhani App से आप ऑनलाइन बिलों का भुगतान, रिचार्ज, पैसों की लेन – देन तथा लोन प्राप्त कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त आप डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं, स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते हैं तथा ऑनलाइन Shopping कर सकते हैं.

इन्हें पढ़े और पैसे कमाए 

निष्कर्ष: धनी ऐप क्या है और पैसे कैसे कमाए

इस ब्लॉग पोस्ट के द्वारा हमने आपको धनी ऐप के बारे में बताया है, जिसमें हमारा मुख्य उद्देश्य था कि आपको धनी ऐप से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी देना.

अगर इस लेख को पढने के बाद भी आपके मन में धनी ऐप से जुड़े कोई भी डाउट हैं या फिर लेख को लेकर आपके कोई सुझाव हैं तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. हम जल्द से जल्द आपके हर सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगें.

हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Dhani App तथा धनी ऐप से पैसे कमाने के विषय में बहुमूल्य जानकारी मिली होगी. इस लेख को सोशल मीडिया के द्वारा अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें और उन्हें भी Dhani App से पैसे कमाने के बारे में बतायें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top