Debit Card Kya Hota Hai: अगर आप लोगों का किसी बैंक में अकाउंट है तो आपके पास एक डेबिट कार्ड भी जरुर होगा, जिसकी मदद से आप ATM मशीन से पैसे निकालते हैं. वैसे आजकल लगभग हर किसी को यह पता तो होता है कि Debit Card Kya Hai लेकिन फिर भी डेबिट कार्ड से जुड़े अनेक सारे सवाल लोगों के मन में रहते हैं. आपके इन्हीं सवालों का जवाब देने के लिए हमने आज का यह लेख लिखा है.
आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं डेबिट कार्ड क्या होता है, डेबिट कार्ड कितने प्रकार का होता है, डेबिट कार्ड काम कैसे करता है, डेबिट कार्ड कैसे बनायें और डेबिट कार्ड के फायदे व नुकसान क्या हैं.
अगर आप डेबिट कार्ड के बारे में उपरोक्त सभी जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लेख अंत तक पढना होगा, हमें पूरा भरोसा है कि लेख को पूरा पढने के बाद आपको अपने सभी सवालों का संतोषपूर्ण जवाब मिल जाएगा.
तो चलिए आपका अधिक समय बरबाद न करते हुए शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं डेबिट कार्ड के बारे पूरी जानकारी में विस्तार से.
डेबिट कार्ड क्या है (Debit Card in Hindi)
डेबिट कार्ड बैंक की ओर से अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट खुलवाने पर दिया जाने वाला एक प्लास्टिक का आयताकार कार्ड होता है, जो कि ग्राहक के बैंक अकाउंट से लिंक रहता है. यह एक एटीएम कार्ड होता है.
डेबिट कार्ड के इस्तेमाल से आप ATM मशीन से पैसे निकाल सकते हैं, कार्ड स्वाइप करके खरीददारी कर सकते हैं, ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं. डेबिट कार्ड के द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली राशि ऑटोमैटिक ग्राहक के बैंक अकाउंट से कट जाती है.
बैंक डेबिट कार्ड को फ्री में प्रदान करवाते हैं और एक छोटी सालाना maintenance fees के तौर पर चार्ज करते हैं.
Debit Card कैसा होता है
डेबिट कार्ड प्लास्टिक से बना एक चोकोर आकार में सभी कोने से मुड़ा हुआ कार्ड होता है इसकी साइज़ 85.60 mm × 53.98 mm (2.88–3.48 mm के त्रिज्या वाले गोलाकार कोने) होती है जिसे एटीएम मशीन में लगाकर पैसा निकालने और जमा करने की सुविधा मिलती है. जब आप बैंक में खाता खुलवाते है तो बैंक द्वारा धारक को यह कार्ड दिया जाता है ताकि वह बिना बैंक के चक्कर लगाये डेबिट कार्ड से पेमेंट का लेन देन कर पाए.
डेबिट कार्ड के प्रकार (Types of Debit Card in Hindi)
भारत में कई प्रकार के डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. सभी प्रकार के डेबिट कार्ड को हम दो भागों में विभाजित कर सकते हैं. प्लेटफ़ॉर्म के आधार पर और उपयोग के आधार पर.
#1 – प्लेटफ़ॉर्म के आधार पर डेबिट कार्ड के प्रकार
प्लेटफ़ॉर्म के आधार पर भारत में इस्तेमाल किये जाने वाले कुछ प्रमुख डेबिट कार्ड निम्नलिखित हैं –
- Rupay Debit Card
- Master Card
- Visa Debit Card
- Maestro Debit Card
इन सब कार्ड का उद्देश्य एक ही होता है लेकिन अलग – अलग नेटवर्किंग कंपनी के होने के कारण इनमें थोडा बहुत अंतर भी होता है.
(i) – रुपे डेबिट कार्ड (Rupay Debit Card)
Reupay कार्ड को भारत सरकार ने 2012 में लांच किया था. इसका इस्तेमाल भारत में Domestic Transaction के लिए किया जाता है.
(ii) – मास्टर कार्ड (Master Card)
मास्टर कार्ड दुनिया भर में वीजा के बाद दूसरा सबसे बड़ा पेमेंट नेटवर्क है , मास्टर कार्ड दुनिया भर में वित्तीय संस्थानों का पार्टनर है.
(iii) – वीसा डेबिट कार्ड (Visa Debit Card)
Visa Debit Card दुनिया भर में सबसे बड़ा पेमेंट नेटवर्क है, जो कि भुगतान के लिए वीज़ा नेटवर्क का इस्तेमाल करता है और वीज़ा के द्वारा ब्रांडेड है. वीज़ा कंपनी ने शुरुवात क्रेडिट कार्ड के साथ की थी लेकिन धीरे – धीरे इसने डेबिट, प्रीपेड और गिफ्ट कार्ड को भी शामिल कर लिया. वीज़ा कार्ड 16-अंकीय कार्ड संख्या, माइक्रोचिप और चुंबकीय पट्टी के साथ आते हैं.
(iv) – मेस्ट्रो कार्ड (Maestro Debit Card)
मेस्ट्रो डेबिट कार्ड मास्टर कार्ड के सामान ही होते हैं, ये डेबिट कार्ड भी मास्टर कार्ड के द्वारा जारी किये जाते हैं. बहुत सारे लोगों को इसी कारण से इन दोनों में Confusion रहता है. लेकिन इन दोनों में मुख्य अंतर है कि मेस्ट्रो कार्ड केवल डेबिट कार्ड के रूप में उपलब्ध हैं, जबकि मास्टर कार्ड डेबिट, क्रेडिट और प्रीपेड के रूप में उपलब्ध हैं.
#2 – उपयोग के आधार पर डेबिट कार्ड के प्रकार
उपयोग के आधार पर डेबिट कार्ड को मुख्य रूप से तीन भागों में बांटा जाता है.
- Prepaid Debit Card
- International Debit Card
- Business Debit Card
(i) प्रीपेड डेबिट कार्ड (Prepaid Debit Card)
इस प्रकार के डेबिट कार्ड अन्य डेबिट कार्ड से थोडा अलग होते हैं, ये डेबिट कार्ड किसी बैंक अकाउंट से लिंक नहीं रहते हैं. Prepaid Debit Card का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले से ही इसमें पैसे add करने पड़ते हैं, और फिर उन पैसों को आप इस डेबिट कार्ड के द्वारा अपने जरुरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं.
(ii) इंटरनेशनल डेबिट कार्ड (International Debit Card)
International Debit Card का इस्तेमाल विदेशों में लेनदेन के लिए किया जाता है और साथ में ही आप इस प्रकार के डेबिट कार्ड से International ATM से पैसे निकाल सकते हैं. International Debit Cardका इस्तेमाल करने पर आपको कुछ Extra Charges भी pay करने होते हैं, जिसे कि Foreign Exchange Markup कहते हैं.
(iii) – बिज़नस डेबिट कार्ड (Business Debit Card)
इस प्रकार के डेबिट कार्ड केवल बिज़नस के लिए जारी किये जाते हैं, Business Debit Card में कुछ अतिरिक्त सुविधाएं मिलती हैं जैसे कि इसमें पैसे निकालने की लिमिट अधिक होती है, एक महीने में अधिक बार लेनदेन करना संभव होता है आदि. अगर आप एक बिजनेसमैन हैं तो आपको Business Debit Card बनवाना चाहिए.
डेबिट कार्ड का उपयोग कैसे करें (Use Debit Card In Hindi)
डेबिट कार्ड का उपयोग आप अनेक प्रकार से कर सकते हैं, जैसे कि ATM मशीन से पैसे निकालने के लिए, ऑनलाइन पैसों की लेनदेन करने के लिए, बिलों का भुगतान के लिए आदि कामों के लिए आप डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं.
#1 – डेबिट कार्ड से पैसे कैसे निकालें
- डेबिट कार्ड से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आप अपने नजदीकी ATM में जाइए.
- इसके बाद अपने डेबिट कार्ड को ATM मशीन के अन्दर डालिए.
- अब आपके सामने कुछ विकल्प खुल जायेंगे, आप Withdrawal वाले विकल्प को सेलेक्ट कर लीजिए.
- इसके बाद वह अमाउंट इंटर कर लीजिये जो आप ATM से निकालना चाहते हैं, और फिर Yes पर क्लिक करें.
- अंत में आपको अपना 4 अंकों का पिन नंबर डालकर Continue पर क्लिक करना है.
- इसके बाद यह प्रोसेस होने में थोडा सा समय लगेगा और फिर पैसे ATM मशीन से बाहर निकल जायेंगे.
#2 – डेबिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें
डेबिट कार्ड से आप ऑनलाइन खरीददारी कर सकते हैं. यहाँ हमने आपको Amazon से ऑनलाइन शॉपिंग करना बताया है, आप इसी प्रोसेस के द्वारा डेबिट कार्ड से किसी भी प्लेटफ़ॉर्म से ऑनलाइन खरीददारी कर सकते हैं.
- सबसे पहले आप Amazon की एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिये और उसमें अपने मोबाइल नंबर के द्वारा Sign in करें.
- इसके बाद जो प्रोडक्ट आप खरीदना चाहते हैं उसे सर्च करें, और आपको वह प्रोडक्ट अपनी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- अब आपको Buy Now वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- यहाँ पर आपको अलग – अलग Payment Mode Show हो जायेंगे, आप डेबिट कार्ड को सेलेक्ट करें.
- इसके बाद अपने कार्ड की डिटेल Fill करें, जैसे कि कार्ड नंबर, Expiry Date और CVV.
- यह सब Fill करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा.
- आप OTP को दर्ज करके पेमेंट को कम्पलीट कर लीजिये.
- पेमेंट करने के बाद आपको निर्धारित समय पर प्रोडक्ट डिलीवर हो जायेगा.
डेबिट कार्ड काम कैसे करता है
डेबिट कार्ड में कुछ महत्वपूर्ण चीजें होती हैं जिनका इस्तेमाल देन – देन में किया जाता है.
- डेबिट कार्ड नंबर
- एक्सपायर डेट
- CVV
- चिप
- काली मैग्नेटिक पट्टी
- ATM पिन नंबर
- OTP (One Time Password)
जब आप ATM मशीन में पैसे निकालने के लिए डेबिट कार्ड डालते हैं तो ATM मशीन आपके डेबिट कार्ड पर लगी चिप को read करके आपके बैंक अकाउंट की सभी जानकारी प्राप्त कर लेती है, इसके बाद 4 अंकों का पिन दर्ज करने पर आपको कुछ ही समय में कैश मिल जाता है.
जब आप डेबिट कार्ड को किसी दुकान या मॉल में स्वाइप करवाते हैं तो स्वाइप मशीन आपके डेबिट कार्ड के पीछे काले रंग की चुम्बकीय पट्टी को read करके आपके बैंक अकाउंट की सभी जरुरी इनफार्मेशन प्राप्त करती है और जब आप 4 अंकों का पिन दर्ज करते हैं तो भुगतान की प्रक्रिया पूरी होती है.
ऑनलाइन भुगतान करने में आपको अपने डेबिट कार्ड का कार्ड नंबर, एक्सपायर डेट, CVV और OTP की जरुरत होती है. जब आप यह सब इनफार्मेशन सही से fill कर लेते हैं तो आपके भुगतान की प्रक्रिया पूरी होती है. OTP आपके बैंक खाते से लिंक नंबर पर आता है.
डेबिट कार्ड में चिप, कार्ड नंबर और एक्सपायर डेट कार्ड के आगे वाले भाग में होते हैं जबकि काली मग्नाटिक पट्टी और CVV कार्ड के पिछली तरफ होते हैं.
डेबिट कार्ड को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से बना सकते हैं. दोनों ही प्रकार से डेबिट कार्ड को बनाना बहुत आसान है. अगर आपको डेबिट कार्ड बनाने में कोई समस्या आ रही है तो नीचे बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करें.
1 – ऑनलाइन डेबिट कार्ड कैसे बनायें
- ऑनलाइन डेबिट कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको सम्बंधित बैंक के ऑफिसियल पोर्टल में Log in करना होगा.
- इसके बाद आपको ATM Card Service वाले विकल्प को सेलेक्ट करना है.
- इसके बाद आप अपनी बेसिक डिटेल को fill करें, जैसे नाम, नंबर, ईमेल आदि.
- इसके बाद आपको वह पता भरना है जिस पर आप डेबिट कार्ड मंगवाना चाहते हैं.
- सारी इनफार्मेशन को ध्यानपूर्वक भरकर आप फॉर्म को सबमिट कर दें.
- 10 से 15 दिनों का इन्तजार करें, डेबिट कार्ड आपके द्वारा दिए गए पते पर पहुँच जाएगा.
2 – ऑफलाइन डेबिट कार्ड कैसे बनायें
- ऑफलाइन डेबिट कार्ड को बनाने के लिए पहले आपको उस बैंक में जाना पड़ेगा जहाँ आपका खाता है.
- इसके बाद बैंक से ATM फॉर्म लें.
- ATM फॉर्म में सभी जानकारी को सही – सही भरकर बैंक में जमा करवा दीजिये.
- 7 से 15 दिनों के अन्दर आपना डेबिट कार्ड आपके पते पर पहुंच जाएगा.
इस प्रकार बहुत ही आसानी से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन डेबिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
डेबिट कार्ड के फायदे (Advantage of Debit Card in Hindi)
डेबिट कार्ड के अनेक फायदे होते हैं जैसे कि –
- डेबिट कार्ड होने से आपको हर समय कॅश रखने की जरुरत नहीं होती है.
- डेबिट कार्ड की मदद से आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल भी कर सकते है.
- डेबिट कार्ड के द्वारा आप घर बैठे रिचार्ज, बुकिंग और बिलों का भुगतान कर सकते हैं.
- डेबिट कार्ड के द्वारा आप बिना बैंक में जाए देश के किसी भी कोने से पैसे निकाल सकते हैं.
- ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार की खरीददारी आप डेबिट कार्ड के द्वारा कर सकते हैं.
- डेबिट कार्ड का एक 4 अंकों का गुप्त पिन होता है, अगर आपका कार्ड खो भी जाए तो बिना पिन के कोई भी आपके कार्ड से पैसे नहीं निकाल सकता है.
डेबिट कार्ड के नुकसान (Disadvantage of Debit Card in Hindi)
डेबिट कार्ड के फायदों के साथ – साथ कुछ नुकसान भी हैं, जैसे कि –
- अगर किसी व्यक्ति के पास आपके डेबिट कार्ड की महत्वपूर्ण डिटेल (कार्ड नंबर, CVV, एक्सपायर डेट) है तो यह आपके लिए नुकसानदायी हो सकता है.
- आप डेबिट कार्ड के द्वारा किसी भी ATM से महीने में कुछ ही transaction फ्री में कर सकते हैं. अगर आप बैंक के द्वारा निर्धारित की गयी संख्या से अधिक बार transaction करते हैं तो बैंक आप पर अतिरिक्त शुल्क लगाता है.
- आप बैंक से एक दिन में लाखों रूपये भी निकाल सकते है पर डेबिट कार्ड के द्वारा आप एक दिन में केवल 25 हजार रूपये निकाल सकते हैं.
- कई बार तकनीकी समस्या के कारण ATM मशीन से पैसे नहीं निकलते हैं.
Debit Card और Credit Card में अंतर
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड दोनों एक दुसरे से बहुत अलग है, अगर आपको डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में अंतर पता नहीं है तो हमने नीचे टेबल के द्वारा आपको दोनों के बीच अंतर स्पष्ट रूप से बताया है.
डेबिट कार्ड | डेबिट कार्ड |
---|---|
डेबिट कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक रहता है. | क्रेडिट कार्ड किसी भी बैंक अकाउंट से लिंक नहीं रहता है. |
डेबिट कार्ड में वह पैसे होते हैं जो आपके बैंक अकाउंट में हैं. | क्रेडिट कार्ड बैंक की तरफ से दिया जाने वाला एक लोन है. |
डेबिट कार्ड का सामान्यतः इस्तेमाल ATM मशीन से पैसे निकालने के लिए किया जाता है. | क्रेडिट कार्ड का सामान्यतः उपयोग ऑनलाइन खरीददारी, बिलों का भुगतान आदि के लिए किया जाता है. |
डेबिट कार्ड से पैसे निकालने पर आपको किसी प्रकार का ब्याज नहीं देना पड़ता है. | क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर आपको भारी ब्याज देना पड़ता है. |
डेबिट कार्ड से आप उतने पैसे यूज कर सकते हैं, जब तक आपका बैंक बैलेंस जीरो ना हो जाये. | क्रेडिट कार्ड में पैसे यूज करने की एक लिमिट होती है जो बैंक के द्वारा निर्धारित की जाती है. |
जिस भी व्यक्ति का बैंक में अकाउंट है उसे डेबिट कार्ड मिल जाता है. | क्रेडिट कार्ड हर व्यक्ति को नहीं मिलता है. बैंक व्यक्ति की इनकम के आधार पर क्रेडिट कार्ड देते हैं. |
डेबिट कार्ड से सम्बंधित सामान्य प्रश्न
डेबिट कार्ड के द्वारा आप ATM मशीन से पैसे निकाल सकते हैं, ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं, बिलों का भुगतान कर सकते हैं.
डेबिट कार्ड को विकलन पत्रक के नाम से भी जाना जाता है.
अगर आपका किसी बैंक में सेविंग या करंट अकाउंट है तो आप आसानी से बैंक के ऑनलाइन पोर्टल या खुद बैंक जाकर दाबित कार्ड बनवा सकते हैं.
इन्हें भी पढ़े
- UPI क्या है कैसे काम करता है
- IMPS क्या है काम कैसे करता है
- RTGS क्या है काम कैसे करता है
- बिटकॉइन क्या है हिंदी में
- क्रेडिट कार्ड क्या है इसके प्रकार
- एफडी (FD) क्या है इसके प्रकार
- Bank से पैसे कैसे कमाए
- RBI क्या है इसके कार्य/उद्देश्य
- केन्द्रीय बैंक क्या है हिंदी में
- बैंक खाता क्या है और बैंक अकाउंट के प्रकार
- सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में अंतर
- चालू खाता क्या है प्रकार और लाभ-हानि
- आवर्ती जमा खाता (RD) क्या है और इसके प्रकार
आपने सीखा: Debit Card Kya Hai In Hindi
हमें पूरी उम्मीद है कि इस लेख को पढने के बाद आप समझ गए होंगे कि Debit Card Kya Hai, यह कितने प्रकार का होता है और डेबिट कार्ड के फायदे तथा नुकसान क्या है. अगर अभी भी आपके डेबिट कार्ड से जुड़े कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, और अगर आपको यह लेख पसंद आया तो लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.