Dailyhunt क्या है इससे पैसे कैसे कमाए (डेलीहंट न्यूज इन हिंदी)

Dailyhunt News In Hindi: अगर आप देश – दुनिया की खबरों से वाकिफ रहते हैं तो आपके पास पैसे कमाने का भी मौका है, जी हाँ आपने सही पढ़ा आप खबरों को Dailyhunt Platform पर शेयर करके पैसे कमा सकते हैं. Daliyhunt Se Paise Kaise Kamaye जानने के लिए इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें तभी आप Dailyhunt के बारे में अच्छे से समझ पायेंगे.

घर बैठे आर्टिकल लिखकर पैसे कमाने के लिए Dailyhunt News एक अच्छा विकल्प है, आप Dailyhunt के माध्यम से Part Time में अच्छे पैसे कमा सकते हैं. Dailyhunt पर आपको बहुत सारी केटेगरी मिलती हैं जिनके ऊपर आप आर्टिकल लिख सकते हैं जैसे Health, News, Technology, Education, Finance आदि.

इस लेख में आपको Dailyhunt के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलने वाला है तो चलिए बिना किसी विलंब के शुरू करते हैं और जानते हैं कैसे Dailyhunt से पैसे कमाये जाते हैं.

Dailyhunt क्या है (What Is Dailyhunt News In Hindi)

Dailyhunt एक News Application जहाँ पर आपको अलग – अलग भाषाओ में अनेक न्यूज़ आर्टिकल पढने को मिलते हैं. यह सभी भारतीय भाषाएँ हैं. और साथ में ही आप Video भी Dailyhunt पर देख सकते हैं.

Dailyhunt पर बड़ी – बड़ी न्यूज़ एजेंसी अपने Article पब्लिश करती है. Dailyhunt News पर आप भी अपना आर्टिकल Publish कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. Dailyhunt पर पोस्ट Publish करने के लिए पहले Publisher Account बनाना पड़ता है. अगर Dailyhunt News पर यूजर की बात करें 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग Dailyhunt से जुड़े हुए हैं. और यह संख्या निरंतर बढती जा रही है.

Dailyhunt एक भारतीय एप्लीकेशन है जिसे 2007 में वीरेन्द्र गुप्ता द्वारा लांच किया गया था. जो आज के समय में 14 अलग – अलग भाषओं को सपोर्ट करता है.

डेलीहंट से पैसे कैसे कमाए (Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye)

DailyHunt News से पैसे कमाने के लिए पहले आपको https://dhcreator.dailyhunt.in/login पर जाकर DH Creator Publisher Account बनाना होगा और जब आपका अकाउंट Dailyhunt पर Approved हो जाता है तो फिर आपको नियमित रूप से आर्टिकल, Image या Video Publish कर सकते हो, जब आपके पोस्ट पर अच्छे Likes और View आते हैं तो Dailyhunt आपको पैसे भी देगा.

Dailyhunt पर आप शुरुवात में एक दिन में 4 से 5 News पोस्ट कर सकते हैं जिससे धीरे – धीरे आपके पोस्ट पर View और Like आयेंगे. अगर आप Dailyhunt पर आर्टिकल शेयर करते हैं तो आर्टिकल Views के आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं Image और Video की तुलना में.

Dailyhunt पर Creator Account कैसे बनायें

अभी तक आप जान गए होंगे कि कैसे आप Dailyhunt News से पैसे कमा सकते हैं अब सबसे Important पोइंटिंग पर आते हैं. Dailyhunt News पर आप तभी आर्टिकल Publish कर सकते हैं जब आप Dailyhunt में Publisher बनेंगे.

इसके लिए आपको Dailyhunt पर एक Publisher अकाउंट बनाना पड़ता है जब आपका अकाउंट Approve हो जाता है तभी आप Dailyhunt पर आर्टिकल, फोटो या विडियो शेयर कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. Dailyhunt पर Publisher अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए Step को Follow करें.

  • Step 1 – Dailyhunt News पर Publisher Account बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में किसी भी वेब ब्राउज़र में DH Creator लिखकर सर्च करना होगा और जो पहले नंबर पर Dailyhunt की वेबसाइट Show होगी उसे Open कर लीजिये.
  • Step 2 – अब आप Sign in with Mobile Number वाले विकल्प पर क्लिक करें और अपने 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें. आप चाहें तो Facebook या गूगल से भी Sign In कर सकते हैं.
DH Creator Publisher Account
  • Step 3 – इसके बाद Step 4 – अब आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा आप OTP Verify करवाकर आसानी से अपना अकाउंट Dailyhunt पर बना सकते हैं.
  • Step 4 – जब आप Dailyhunt पर अपने मोबाइल नंबर से Login कर लेते हैं तो Publisher बनने के लिए आपको अपनी Profile Submit करनी होती है, इसके लिए आप ऊपर बने Profile वाले Icon पर क्लिक करें.
DH Creator Publisher Account

यहाँ पर आपनो निम्न जानकारी भरनी होती है –

  • Upload Profile Picture – अपनी एक Profile Photo अपलोड कर लीजिये.
  • Display Name – अपना Display Name दें. आपका यह नाम यूजर को Display होगा.
  • Handle – Handle में आप अपना ही Display Name Fill कर दें एक username की तरह
  • Your Bio – अपने बारे में एक Short Description लिखें.
  • Mobile – आपका मोबाइल नंबर पहले से दर्ज होगा यदि आपने मोबाइल नंबर से Sign In किया है तो.
  • Email – अपनी Email ID Fill करें.
  • Date of Birth – अपनी जन्मतिथि भरें.
  • Gender – अपना Gender Select कर लें कि आप Male हैं या Female.
  • Location – अपना Location Fill करें.
  • Language – अपनी Language Select कर लीजिये.
  • Social Link – अपने सोशल मीडिया Profile का लिंक डाल दीजिये. आप Facebook Profile का लिंक दे सकते हैं. यह सारी Detail भरने के बाद आपको Terms and Condition को Accept कर लेना है और Submit वाले बॉक्स को टिक करना है और Submit वाले बटन पर क्लिक कर दें.
  • Step 5 – इस सारी Process करने के बाद आपको कुछ दिन का इंतजार करना है जब आपको Approval मिल जाता है तो Dailyhunt की तरफ से आपको एक E–mail प्राप्त हो जाएगा.

Approval मिलने में आपको कम से कम 1 घंटे का समय भी लग सकता है और कभी – कभी 7 दिनों का भी समय लग सकता है.

Dailyhunt पर आर्टिकल कैसे लिखें (Dailyhunt News Article Kaise Likhe)

जब आपका Publisher Account Dailyhunt पर Approve हो जाता है तो पैसे कमाने के लिए आपको Dailyhunt में नियमित रूप से Article, Image या Video Publish करने होते हैं.

Dailyhunt पर आर्टिकल लिखने के लिए नीचे बताये गए Step को Follow करें –

  • Dailyhunt के Homepage पर आपको Create Post का एक option मिलेगा उस पर क्लिक करे लीजिये.
  • आपको पूछा जाएगा कि आप किस Format में Post Publish करना चाहते हैं Like Text, Image, Video.
  • आप अपने Post का Format को Select कर लीजिये और फिर पोस्ट तैयार करके Dailyhunt पर अपलोड कर लीजिये.
  • अगर आप Article लिखना कहते हैं तो Post Format में Article को Select करें. Dailyhunt पर आर्टिकल लिखने के लिए आपको बहुत सारे Option मिल जाते हैं जिससे कि आप अपने Article की Formatting अच्छे से कर सकते हो.

Dailyhunt पर आर्टिकल (पोस्ट) लिखने समय ध्यान देने वाली बातें

Dailyhunt पर आर्टिकल लिखे समय आप कुछ बातों का ध्यान रख सकते हो –

  • कम से कम 500 से लेकर 700 शब्दों का आर्टिकल लिखें.
  • आर्टिकल को कॉपी पेस्ट न करें. एक Unique Article लिखें.
  • आर्टिकल का Title आकर्षक बनायें जिससे यूजर आपके आर्टिकल को पढना चाहेगा.
  • आर्टिकल को अधिक आकर्षक बनाने के लिए Image का इस्तेमाल भी करें.
  • Trending Topic पर आर्टिकल लिखें.

Dailyhunt News से Payment कैसे लें

जब आपका DH Publisher Account Dailyhunt पर Approved हो जाता है तो उसके कुछ दिन बाद आपको Mail पर Dailyhunt की तरफ से Google Doc का एक Form मिलेगा. आपको उस Form पर अपनी कुछ Personal Detail जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर आदि Fill करके Submit करना होता है. जब आप Dailyhunt से 50 रूपये कमा लेते हो तो पैसे आपके अकाउंट में Transfer कर दिए जाते हैं.

Dailyhunt News में कौन – कौन सी भाषाएँ शामिल हैं

जैसे कि हमने ऊपर बताया Dailyhunt 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है जो निम्न प्रकार से है –

  • हिंदी
  • इंग्लिश
  • तेलगु
  • तमिल
  • मलयालम
  • कन्नड़
  • मराठी
  • गुजरती
  • पंजाबी
  • बंगला
  • ओरिया
  • भोजपुरी
  • उर्दू
  • नेपाली

इन्हें पढ़े और पैसे कमाए 

FAQ For Dailyhunt News in Hindi

Dailyhut से पैसे कैसे कमाये जाते हैं?

Dailyhut पर पैसे कमाने के लिए Publisher Account बनाना पड़ता है और फिर अकाउंट Approved होने के बाद नियमित रूप से आपको आर्टिकल, इमेज या विडियो Publish करने होते हैं जब आपके  पोस्ट पर Like और View आते हैं तो आप Dailyhunt से पैसे कमा सकते हैं.

Dailyhut से कितने पैसे कमा सकते हैं?

इसका कोई सटीक जवाब नहीं है लेकिन अगर आप Dailyhut पर नियमित रूप से काम करते हैं तो आप 4000 से 5000 रूपये महीने Part Time शुरुवात में आसानी से कमा सकते हैं लेकिन बाद  में जब आपके Follower की संख्या बढ़ जाती है तो आप अच्छे – खासे रूपये Dailyhunt से कमा सकते हैं.

Dailyhut किस देश की एप्लीकेशन है?

Dailyhut एक भारतीय एप्लीकेशन है जिसे 2007 में वीरेन्द्र गुप्ता के द्वारा लांच किया गया था.

हमने क्या सीखा: डेलीहंट से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

इस लेख के माध्यम से हमने आपको Dailyhunt से पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी दी है जिसे पढ़कर आप समझ गए होंगे कि Daliyhunt Se Paise Kaise Kamaye. अगर आप Part Time भी Daily Hunt में काम करते हैं तो आप आसानी से 4 से 5 हजार रूपये प्रतिमाह कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको नियमित रूप से काम करना होगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top