CSS क्या है और इसका परिचय (What is CSS in Hindi)

CSS Kya Hai In Hindi – Search Engine पर आपने बहुत सारे webpages को देखा होगा जिनका look बहुत ही आकर्षक होता है, पर क्या आप जानते हैं webpage में Look को आकर्षक बनाने के लिए किस कंप्यूटर भाषा का इस्तेमाल होता है. 

अगर आपको पता नहीं है तो हम बताते हैं आपको, किसी भी webpage को एक आकर्षक रूप देने के लिए CSS का प्रयोग होता है. CSS का Use almost सभी website करती हैं. तकनीकी के इस युग में सभी को कंप्यूटर भाषा का ज्ञान होना भी बहुत जरुरी है 

आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे CSS क्या है इन हिंदी, CSS कितने प्रकार का होता है, CSS के फायदे सहित, CSS के बारे में ढेर सारी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे जिससे आपको  CSS को अच्छे से समझने में आसानी होगी. तो शुरू करते है इस लेख जिसका टॉपिक है – CSS in Hindi.

CSS क्या है – What is CSS in Hindi

CSS (Cascading Style Sheet) एक कंप्यूटर की भाषा होती है जिसकी मदद से HTML में बने Webpage को आकर्षक रूप दिया जाता है. एक webpage को बनाने के लिए HTML और CSS बहुत महत्वपूर्ण होते हैं.

CSS के लिए HTML की coding आनी चाहिए. बिना HTML के CSS नही कर सकते हैं. HTML के बारे में हम आपको पिछले लेख में बता चुकें हैं. CSS के द्वारा हम HTML Element को रंगरूप दे सकते हैं. 

सभी वेबसाइट में CSS का इस्तेमाल होता है. CSS की मदद से webpage (Website) के कंटेंट में Font, Color, Size, आदि Set कर सकते हैं. 

सी एस एस का पूरा नाम – CSS Full Form in Hindi 

CSS का Full Form “Cascading Style Sheet है. जिसका हिंदी में अर्थ होता है “व्यापक स्टाइल शीट”

CSS की परिभाषा – Delimitation of CSS In Hindi

CSS एक कंप्यूटर Language होती है जिसकी मदद से किसी Webpage को आकर्षक रूप दिया जाता है. 

CSS Text Editor in Hindi 

CSS की कोडिंग के लिए जिस Editor का प्रयोग करते हैं उसे CSS Text Editor कहा जाता है. 

CSS Text Editor – Notepad, Notepad ++

CSS Tool in Hindi 

CSS का इस्तेमाल करने के लिए जिन Tool की आवश्यकता होती है उसे CSS Tool कहते हैं. CSS के इस्तेमाल के लिए CSS Text Editor और वेब ब्राउज़र की आवश्यकता होती है. ये दोनों ही CSS Tool हैं. 

CSS के प्रकार – Type of CSS in Hindi

CSS पर मुख्य तीन प्रकार से काम कर सकते हैं – 

#1. Inline Style Sheet (इनलाइन स्टाइल शीट)

जब HTML Tag के अंदर ही CSS को add किया जाता है तो इस प्रकार के CSS को Inline Style CSS कहते हैं. Inline Style CSS का उपयोग किसी particular HTML element को configure करने के लिए किया जाता है. 

इसमें CSS Style attribute के अन्दर लिखी जाती है, 

#2. Internal Style CSS (आंतरिक शैली सीएसएस)

इस प्रकार के CSS में जिस पेज में Style अप्लाई करना होता है उसी पेज के HTML में Head section के अंदर CSS की coding की जाती है. और इसका effect भी केवल उसी पेज में पड़ता है. 

Single Page वाली Website के लिए Internal Style CSS का प्रयोग किया जाता है. इसमें CSS कोड को < head > < / head > के बीच में रखा जाता है. 

इसमें जब Style element का प्रयोग करते हैं तो type attribute का भी इस्तेमाल होता है. type attribute specify करता है कि document में किस प्रकार की Style प्रयोग की जाये.

#3. External Style CSS  (बाहरी शैली सीएसएस)

इस प्रकार की CSS तब इस्तेमाल की जाती है जब बहुत सारे webpage को same style दी जाती है. इसके प्रयोग से एक file में बदलाव करने से पूरी वेबसाइट में बदलाव हो जाता है. 

इसमें < link > tag की मदद से CSS को HTML में Apply किया जाता है और इसका Effect पुरे HTML Document पर पड़ता है.

Multiple Page वाली वेबसाइट के लिए External CSS का इस्तेमाल होता है. 

CSS का इतिहास – History of CSS in Hindi

CSS को सन 1994 में Hakon Wiuam Lie ने बनाया था. और इसके बाद 1996 में W3C ने CSS का Level 1 Launch किया था. CSS4 अभी CSS का Latest Version है – 

सीएसएस संस्करण – CSS Version 

  • CSS 1,
  • CSS 2 
  • CSS 2.1
  • CSS 3
  • CSS 4 

CSS की कुछ सामान्य प्रोपर्टी (Basic Properties of CSS )

  • Height – इस प्रोपर्टी के द्वारा element की उचाई फिक्स करते हैं. 
  • Width – element को चौड़ाई देने के लिए इस प्रोपर्टी का उपयोग करते हैं.
  • Color – element में color देने के लिए इसका प्रयोग होता है. 
  • Broder – element में border बनाने के लिए इस प्रोपर्टी का प्रयोग किया जाता है.
  • background color – इसकी मदद से element के background में color कर सकते हैं. 
  • margin – element के चारों तरफ space देने के लिए इसका प्रयोग होता है. 
  • padding – element में padding को निर्धारित करने के लिए इस प्रोपर्टी को इस्तेमाल में लाया जाता है. 

CSS के फायदे – Benefit of CSS in Hindi 

CSS के बहुत सारे फायदे होते हैं जिनमें से कुछ फायदों के बारे में हमने नीचे बताया है .

  • CSS की मदद से एक Webpage को आकर्षक Look दिया जाता है. 
  • CSS से समय की बचत होती है, External Style CSS का प्रयोग करके हम अपने एक webpage में CSS का इस्तेमाल Multiple Page में इसे Apply कर सकते हैं. हमें हर पेज पे नहीं CSS coding नहीं करनी पड़ेगी . 
  • CSS का इस्तेमाल करने से Website की स्पीड बढती है, क्योकि जब CSS इस्तेमाल किया जाता है तो HTML के attribute को बार बार लिखने की जरुरत नहीं पड़ती है जिससे HTML का load कम हो जाता है और वेबसाइट की स्पीड बढती है. 
  • CSS को आसानी से maintain किया जा सकता है.
  • CSS को हम Windows, Linux आदि सभी platform में इस्तेमाल कर सकते हैं, और सभी वेब ब्राउज़र को भी CSS सपोर्ट करता है. 

CSS कैसे सीखें – Learn CSS in Hindi

CSS को आप Online और Offline दोनों ही तरीकों से आसानी से सीख सकते हैं.  

Online CSS कैसे सीखें 

Internet पर बहुत सारी ऐसी website हैं जहाँ से आप CSS को आसानी से सीख सकते हैं, जैसे – 

आप ऑनलाइन App के कोर्स ज्वाइन करके भी CSS सीख सकते हैं, जैसे 

  • Udemy 
  • Udacity 

इसके अलावा आप YouTube में Video देखकर भी CSS सीख सकते हो. 

Online CSS सीखने के बहुत सारे तरीके हैं.

Offline CSS कैसे सीखें 

आप Offline भी CSS Coding को सीख सकते हो, जैसे – 

  • किताबें लेकर 
  • Coaching Institute को join करके 
CSS और HTML में क्या अंतर है?

HTML के द्वारा हम किसी webpage का stature बनांते हैं और Webpage में Content को add करते हैं. content जैसे – Heading, text, Paragraph, image, video, audio इत्यादि.
CSS की मदद से उस Content को आकर्षक बनाते हैं जैसे – Color, background color, size, border इत्यादि.

CSS का प्रयोग किस लिए किये जाता है?

CSS का इस्तेमाल किसी webpage को रंग रूप देने के लिए किया जाता है.

CSS की खोज किसने की?

CSS की खोज सन 1994 में Hakon Wiuam Lie ने की.

CSS का latest version कौन सा है?

CSS का latest version CSS 4 है.

CSS का फुल फॉर्म क्या होता है?

CSS का Full Form Cascading Style Sheet होता है. 

इन्हें भी पढ़े 

निश्कर्ष: सीएसएस क्या है हिंदी में  

तो दोस्तों आज के इस लेख में इतना ही, इस लेख को पूरा पढने के बाद आप समझ गए होंगे कि CSS Kya Hai और CSS के क्या फायदे होते हैं. उम्मीद करते हैं आपको लेख What is CSS in Hindi से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा. इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

3 thoughts on “CSS क्या है और इसका परिचय (What is CSS in Hindi)”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top