क्रेडिटकार्ड से पैसे कैसे कमाए (स्मार्ट तरीकें) | Credit Card Se Paisa Kaise Kamaye

Credit Card Se Paise Kaise Kamaye: आजकल अधिकांश लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, क्योंकि क्रेडिट कार्ड के द्वारा आप बैंक अकाउंट में पर्याप्त पैसे नहीं होने के बावजूद भी ऑनलाइन खरीददारी कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड में बैंक आपको एक निश्चित राशि प्रदान करते हैं जिसका इस्तेमाल आप बिलों का भुगतान करने, खरीददारी करने जैसे कामों में कर सकते हैं और बाद में क्रेडिट कार्ड के बिल को चुका सकते हैं.

लेकिन आज का हमारा यह आर्टिकल क्रेडिटकार्ड से पैसा कमाने का तरीका पर है. आये दिन ऐसे खबरे आती रहती है कि फलाने व्यक्ति ने क्रेडिट कार्ड से कमाये करोड़ों रूपये. इससे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले हर व्यक्ति के मन में यह सवाल आते रहता है कि क्या क्रेडिट कार्ड से भी पैसे कमाये जा सकते हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस सवाल का जवाब देने वाले हैं, और साथ ही आपको क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाने के संभावित तरीकों के बारे में भी इस लेख में बतायेंगें. तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल और सबसे पहले जानते हैं क्रेडिट कार्ड क्या है.

क्रेडिट कार्ड क्या है (Credit Card Kya Hai In Hindi)

Credit Card बैंक के द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक विशेष प्रकार का कार्ड होता है जिसमें बैंक ग्राहकों को एक निश्चित राशि उधार के रूप में देते हैं. ग्राहक ऑनलाइन खरीददारी करने बिलों का भुगतान क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं और फिर बाद में उन पैसों को वापस चुका सकते हैं. आपको क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर 50 दिनों के अन्दर उन पैसों को चुकाना पड़ता है.

क्रेडिट कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक नहीं रहता है, यदि आपके बैंक अकाउंट में 0 रूपये हैं तो भी आप क्रेडिट कार्ड के द्वारा बिलों का भुगतान कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड एक Pre Approved लोन होता है.

बैंक ग्राहक की प्रोफाइल और आय के आधार पर एक निश्चित राशि का क्रेडिट कार्ड उन्हें प्रदान करवाते हैं. इस राशि को क्रेडिट कार्ड लिमिट कहा जाता है. क्रेडिट कार्ड की न्यूनतम लिमिट 20 हजार रूपये हो सकती है.

भारत में लगभग सभी बैंक और अनेक सारे वित्तीय संसथान क्रेडिट कार्ड बनवाने की सुविधा देते हैं. इसलिए आज की तारीख में क्रेडिट कार्ड बनवाने में आपको ज्यादा मुश्किल नहीं आती है.

क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के फायदे

क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के अनेक सारे फायदे मिलते हैं इसलिए आज मार्केट में क्रेडिट कार्ड की डिमांड इतनी अधिक है.

  • क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर यदि आप समय पर क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट करते हैं तो आपका CIBIL Score Improve होता है. जिससे कि आपको भविष्य में लोन लेने में आसानी होगी.
  • क्रेडिट कार्ड के द्वारा खरीददारी करने पर आपको आकर्षक कैशबैक भी मिलता है.
  • क्रेडिट कार्ड पर आप अपने सभी खर्चों को ट्रैक कर सकते हैं. जब भी आप क्रेडिट कार्ड से कोई खरीददारी करते हैं तो महीने के अंत में उसका पूरा स्टेटमेंट जनरेट होता है.
  • क्रेडिट कार्ड में No Cost EMI का ऑप्शन भी होता है, यदि आप क्रेडिट कार्ड से खर्च किये गए पैसों को 50 दिनों के अन्दर वापस नहीं करना चाहते हैं तो अधिकतम 48 महीने की No Cost EMI बना सकते हैं.
  • बैंक अकाउंट में पैसे नहीं होने पर भी आप क्रेडिट कार्ड के द्वारा अपने बिलों का भुगतान कर सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर ध्यान में रखने योग्य बातें

यदि आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसके इस्तेमाल के लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना जरुरी है, जिनके बारे में हमने नीचे बताया है.

  • क्रेडिट कार्ड के बिल का समय पर भुगतान करें, लेट पेमेंट करने पर आपको 2 से 3 गुना फाइन लग सकता है.
  • कभी भी क्रेडिट कार्ड की लिमिट के 60 प्रतिशत से अधिक खर्च ना करें, इससे आपका CIBIL Score डाउन हो जायेगा.
  • आप क्रेडिट कार्ड से उतने ही पैसों को खर्च करें जिसे कि आप समय पड़ने पर अपने Saving Account से चुका सकें.
  • क्रेडिट कार्ड होने से कभी भी अनचाहे खर्चे ना करें. कई सारी क्रेडिट कार्ड कंपनियां आपकी क्रेडिट लिमिट भी बढ़ा देती है जिससे कि आप ज्यादा से ज्यादा खर्च कर सकें. पर आपको ऐसे ट्रैप में खुद से फ़साने से बचना होगा.

क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाए (Credit Card Se Paise Kaise Kamaye)

आपको बता दें क्रेडिट कार्ड आपको पैसे कमाने का डायरेक्ट कोई ऑप्शन नहीं देता है, लेकिन आप कुछ Indirect तरीकों से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं. जैसे बिल भुगतान करने पर, खरीददारी करने पर, समय पर क्रेडिट कार्ड का भुगतान करने पर आदि.

यहाँ हमने आपको क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाने के कुछ तरीकों के बारे में बताया है. तो यह रहे क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाने के सभी संभावित तरीके हिंदी में.

#1. क्रेडिट कार्ड से Shopping करने पर कैशबैक कमाए  

अनेक सारे ऑनलाइन Shopping Site क्रेडिट कार्ड के द्वारा खरीददारी करने पर कैशबैक देते हैं. आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीददारी करने पर उसके बिल का भुगतान क्रेडिट कार्ड के द्वारा कर सकते हैं, इससे आपको कुछ प्रतिशत कैशबैक मिलता है जिससे कि आप कम कीमत पर उस वस्तु को खरीद सकते हैं. अगर – अलग क्रेडिट कार्ड पर अलग अलग कैशबैक मिलता है.

उदाहरण के लिए माना आपने ICICI क्रेडिट कार्ड के द्वारा 10 प्रतिशत कैशबैक ऑफर पर 20 हजार रूपये का फोन ख़रीदा, तो आपको उस फोन के लिए 2 हजार रूपये कम देने पड़ेंगें, यानि आपकी 2 हजार रूपये की सेविंग हो जायेगी. यही क्रेडिटकार्ड से पैसे कमाने का सही तरीका है. यदि आप अधिक कैशबैक प्राप्त करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक shopping क्रेडिट कार्ड से करें.

#2. क्रेडिट कार्ड बिल का समय पर भुगतान करके रिवॉर्ड कमाए

क्रेडिट कार्ड को आप बैंक के द्वारा दिया गया एक तरह का उधार समझ सकते हैं, जब आप क्रेडिट कार्ड से कोई भी सामान खरीदते हैं तो उस समय आप क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैंम और बाद में आपको EMI के द्वारा क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करना होता है.

जब आप क्रेडिट कार्ड के बिलों का भुगतान समय पर करते हैं तो बैंकों के द्वारा आपको कुछ रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं, यह रिवॉर्ड पॉइंट कैश के रूप में कन्वर्ट हो जाते हैं जिसका इस्तेमाल आप अगली खरीददारी में कर सकते हैं या कैश के रूप में निकाल भी सकते हैं.

#3. CRED App से क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करके पैसे कमाए

CRED App एक ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप अपने सभी क्रेडिट कार्ड के बिलों का भुगतान कर सकते हैं. CRED App आपको प्रत्येक बिल पेमेंट पर आपको रिवॉर्ड और कैशबैक भी प्रदान करता है जिसका उपयोग आप अगले बिल भुगतान में कर सकते हैं.

जब भी आप CRED App के द्वारा अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करते हैं तो आपको कुछ ना कुछ कैशबैक और रिवॉर्ड यहाँ पर मिलते हैं. CRED App पर आपको कोई 5 या 10 रूपये कैशबैक नहीं मिलता है बल्कि आपके द्वारा की गयी बिल भुगतान की राशि पर 20 से 30 प्रतिशत तक कैशबैक मिलता है.

जैसे कि अगर आप 10000 रूपये का बिल जमा करते हैं तो आपको 2000 से 3000 रूपये तक का कैशबैक मिलता है. कभी कभी यहाँ पर आपको 100 प्रतिशत कैशबैक भी मिल जाता है.

#4. क्रेडिट कार्ड से पैसे accept करने पर रिवॉर्ड प्राप्त करें

क्रेडिट कार्ड का सबसे अच्छा फायदा उन बिज़नस को होता है जो क्रेडिट कार्ड से Payment Accept करते हैं. ऑनलाइन Shopping Site जो लोगों को क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर अच्छा कैशबैक देते हैं वह इसलिए दे पाते हैं क्योंकि क्रेडिट कार्ड से पेमेंट accept करने पर उनको भी काफी अच्छा रिवॉर्ड मिलता है.

यदि आप कोई बिज़नस चलाते हैं तो क्रेडिट कार्ड से अधिक पेमेंट accept करके अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित कर सकते हैं. इन रिवॉर्ड पॉइंट को आप कैश में कन्वर्ट करके withdrawal भी कर सकते हैं.

#5. क्रेडिट कार्ड का सही तरीके से इस्तेमाल करके पैसे कमाए

आप क्रेडिट कार्ड का चुतुराई से इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं. क्रेडिट कार्ड का एक अच्छा फायदा यह भी है कि इसमें आपको No Cost EMI का विकल्प मिल जाता है. No Cost EMI में आपको EMI पर कोई भी interest नहीं देना पड़ता है, जिससे कि आपके पैसे Save होते हैं. इसी बात का फायदा उठाकर आप क्रेडिट कार्ड से पैसे कमा सकते हैं.

उदाहरण के लिए माना आपने घर के लिए 1 लाख रूपये का फर्नीचर ख़रीदा है और आपके पास 1 लाख की लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड और आपके बैंक अकाउंट में भी 1 लाख रूपये पड़े हैं.

अब आपके पास फर्नीचर का भुगतान करने के लिए 2 विकल्प हैं एक क्रेडिट कार्ड और दूसरा बैंक अकाउंट.

अगर आप क्रेडिट कार्ड से No Cost EMI पर फर्नीचर के बिल का भुगतान करते हैं तो आपके बैंक अकाउंट में 1 लाख रूपये सुरक्षित रहेंगें.अब इन पैसों से Fixed Deposit खुलवा सकते हैं, 12% Club ऐप में इन पैसों को निवेश कर सकते हैं या फिर म्यूच्यूअल फंड, शेयर मार्केट , IPO आदि सम्पतियों में पैसों को निवेश कर सकते हैं. इसमें आपको काफी प्रॉफिट होगा. इस प्रकार से आप क्रेडिट कार्ड का चतुराई से इस्तेमाल करके प्रॉफिट कमा सकते हैं.

FAQs: Credit Card Se Paise Kaise Kamaye

क्रेडिट कार्ड से कैसे पैसे कमाए?

आप क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करके, समय पर क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करके, CRED ऐप से क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करके आदि तरीकों से क्रेडिट कार्ड से पैसे कमा सकते हैं.

क्या मुझे क्रेडिट कार्ड से कैश बैक मिल सकता है?

जी हाँ, जब आप क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर बिल का भुगतान करते हैं तो आपको कुछ प्रतिशत कैशबैक मिलता है. क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर अनेक सारे कैशबैक ऑफर चलते रहते हैं.

फोन के द्वारा क्रेडिट कार्ड का पेमेंट कैसे करें?

आप अपने मोबाइल में CRED App का इस्तेमाल करके क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कर सकते हैं.

क्या क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं?

जी हम आप क्रेडिट कार्ड के द्वारा ATM से कैश भी निकाल सकते हैं, लेकिन इसमें आपको चार्ज भी देना पड़ता है. इसलिए आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बिल पेमेंट के लिए ही करें ना कि कैश निकालने के लिए.

इन्हें भी पढ़े 

अंतिम शब्द – क्रेडिटकार्ड से पैसा कैसे कमाए हिंदी में

आज इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना कि Credit Card Se Paise Kaise Kamaye. हमने इस लेख में आपके साथ कुछ ऐसे तरीके शेयर किये हैं जिनकी मदद से आप क्रेडिट कार्ड से पैसे कमा सकते हैं. यदि आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके पैसे कमाना चाहते हैं लेख में बताये गए तरीकों को अपना सकते हैं.

उम्मीद करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और इस लेख से आपको कुछ ना कुछ सीखने को जरुर मिला होगा. आप इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और उन्हें भी क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताये.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top