Computer और Laptop में स्क्रीनशॉट (Screenshot) कैसे लें हिंदी में

दोस्तों आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको Computer/Laptop me Screenshot Kaise Le की पूरी जानकारी देंगे.

आज के समय में कंप्यूटर और लैपटॉप इन्सान की प्रमुख जरूरतों में से एक बन गया है. लगभग हर घरों में अब कंप्यूटर का इस्तेमाल होता है.

टेक्नोलॉजी के बढ़ते युग में हम बहुत सारी छोटी – छोटी बातें ध्यान में रखना भूल जाते हैं और बहुत सारी चीजों के बारे में हमें पता नहीं होता है, उनमें से एक है कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं.

आप इस लेख को अंत तक पढ़िए इसमें आपको कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेने के ऐसे तरीकों के बारे में पता चलेगा जिसे आप हमेशा यह रखोगे और फिर कभी आपको इन्टरनेट पर Computer me Screenshot Kaise Le नहीं खोजना पड़ेगा.

तो आइये बिना समय गवाएं शुरू करते हैं इस लेख को कंप्यूटर/लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेने का तरीका.

कंप्यूटर और लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेने का आसान तरीका

कंप्यूटर और लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेने के तीन सबसे सरल तरीके निम्न प्रकार से हैं –

  • Shortcut Key (कंप्यूटर की शोर्ट Key से स्क्रीनशॉट ले
  • Snipping Tool (स्निप्पिंग स्क्रीनशॉट टूल की मदद से)
  • MS Paint and PrtSc Key (माइक्रोसॉफ्ट पेंट और print screen key से)

अब इन सभी के बारे में एक – एक करके विस्तार से जानते हैं.

1 – Shortcut Key से कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे लें

कंप्यूटर या लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेने का सबसे आसान तरीका है शॉर्टकट Key. शॉर्टकट Key के द्वारा आप बहुत ही आसानी के साथ कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं –

Computer Screenshot Key के द्वारा कंप्यूटर या लैपटॉप किसी में स्क्रीनशॉट लेने के लिए नीचे बताये गए Step को Follow करें –

  • सबसे पहले उस Object को ओपन कर लें जिसका आपको स्क्रीनशॉट लेना है.
  • इसके बाद Windows और PrtSc बटन को साथ दबाएँ.
  • इसके बाद आप My Computer को ओपन कर लें और Picture वाले File में आ जाइये.
  • यहाँ आपको Screenshot वाली File मिल जाएगी, जिसमें आपके द्वारा ली गयी स्क्रीनशॉट Save होगी.

2 – Snipping Tool से कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे लें

कंप्यूटर और लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेने का दूसरा तरीका है Snipping Tool. आप इस टूल की मदद से भी स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. Snipping Tool आपको अपने कंप्यूटर विंडो 7, 8 और 10 में पहले से इनस्टॉल मिलेगा. Snipping Tool के द्वारा आप Selected चीजों का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.

Snipping Tool के द्वारा कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेने के लिए नीचे बताये गए Step को Follow करें –

  • Step 1 – सबसे पहले window दबाकर Snipping Tool सर्च कर लें.
Snipping Tool से कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे लें
  • Step 2 – इसके बाद Software ओपन करें और New वाले option पर क्लिक करें.
Snipping Tool से कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे लें
  • Step 3 – इसके बाद Right Click को दबाएँ रखें और उस Screen को Select कर लें जिसका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं.
कंप्यूटर स्क्रीनशॉट 
  • Step 4 – अब Right Click को छोड़ दें और ली गयी स्क्रीनशॉट को Save पर क्लिक करके या Ctrl + S दबाकर अपने PC में Save कर लें.

3 – MS Paint और PrtSc Key से कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे लें

लैपटॉप और कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेने का तीसरा तरीका है MS Paint और PrtSc के द्वारा. इसके लिए पहले आपको PrtSc से स्क्रीन को कॉपी कर लेना है और फिर उसे Ms Paint में पेस्ट कर लेना है.

MS Paint और PrtSc Key के द्वारा PC और लैपटॉप में स्क्रीन शॉट लेने के लिए नीचे बताये गए Step को follow करें –

  • सबसे पहले उस विंडो या स्क्रीन को ओपन कर लें जिसका आपको स्क्रीनशॉट लेना है.
  • इसके बाद PrtSc बटन को दबाकर स्क्रीन को Ctrl + C दबाकर कॉपी कर लीजिये.
  • अब MS Paint को ओपन कीजिये और Ctrl + V दबाकर पेस्ट कर लीजिये.
  • इसके बाद स्क्रीनशॉट को आवश्यकतानुसार Edit कर लें.
  • इस Process को पूरा करने के बाद Ctrl+S दबाकर स्क्रीनशॉट को अपने कंप्यूटर के किसी भी Folder में Save कर लें.

इन्हें भी पढ़े 

FAQ for Computer Screenshot हिंदी में

कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेने की शॉर्टकट की क्या है?

कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेने की शॉर्टकट की Window + PrtSc है.

PrtSc बटन कीबोर्ड में कहाँ पर रहता है?

PrtSc बटन आपको सबसे ऊपर NavigationKey के ऊपर मिलती है. लेकिन हो सकता है आपके कंप्यूटर में PrtSc बटन कही और स्थित हो इसलिए अपने कीबोर्ड को एक बार सही से Check कर लें.

PrtSc का मलतब क्या होता है?

PrtSc का मतलब Print Screen होता है.

एमएस पेंट से कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे लें?

MS Paint से स्क्रीनशॉट लेने के लिए पहले आपको PrtSc की मदद से उस स्क्रीन को कॉपी कर लेना होता है जिसका आपको स्क्रीनशॉट लेना है और फिर MS paint में इसे Paste करके Save कर लेना होता है.

हमने सीखा – कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे ले हिंदी में

आज के इस लेख के माध्यम से हमने आपको Computer me Screenshot Kaise Le की पूरी जानकारी बहुत ही आसन शब्दों में आपके साथ साझा की है जिसे पढने के बाद आप समझ गए होंगे की कंप्यूटर और लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं.

इस लेख में बताये गए तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने कंप्यूटर में आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा यह लेख जरुर पसंद आया होगा इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उनकी भी हेल्प हो सके.

2 thoughts on “Computer और Laptop में स्क्रीनशॉट (Screenshot) कैसे लें हिंदी में”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top