दोस्तों अगर आप इन्वेस्टमेंट में रूचि रखते हैं तो आपने कमोडिटी के बारे में जरुर सूना होगा, लेकिन कई सारे नए निवेशक नहीं जानते हैं कि कमोडिटी क्या है, कमोडिटी में निवेश कैसे करें और Commodity से पैसे कैसे कमाए.
अधिकतर नए निवेशक समझते हैं कि वह केवल कंपनियों के शेयर में निवेश करके ही पैसे कमा सकते हैं, लेकिन आप कई चीजों में निवेश करके अच्छा ख़ासा मुनाफा कमा सकते हैं. अधिक मुनाफा कमाने के लिए कमोडिटी भी एक अच्छा विकल्प है.
आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको कमोडिटी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं, अगर आप भी कमोडिटी को समझकर इसमें निवेश करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल पूरा अंत तक जरुर पढ़ें.
तो चलिए आपका अधिक समय लिए बिना शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल – कमोडिटी ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए.
कमोडिटी क्या है (What is Commodity In Hindi)
Commodity का अर्थ है ऐसी प्राकृतिक वस्तुएँ या मानकीकृत संसाधन हैं जिनका उपयोग हम अपने दैनिक जीवन में करते है और इन वस्तुओं का उत्पादन कोई भी करे हम इनको एक सामान ही मानते है, जैसे चावल, गेहूं, प्राकृतिक गैसें, LPG, सिल्वर, सोना, तेल और धातु आदि, इन सभी को Commodity कहा जाता है.
कमोडिटी मार्केट क्या है (Commodity Market In Hindi)
जिस प्रकार से कंपनियों के शेयर में निवेश या ट्रेडिंग हम शेयर बाजार के द्वारा करते हैं ठीक उसी प्रकार से कमोडिटी में ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट कमोडिटी मार्केट के द्वारा की जाती है.
आसान शब्दों में कहें तो ऐसा मार्केट जिसके द्वारा हम कमोडिटी में इन्वेस्टमेंट करते हैं उसे कमोडिटी मार्केट कहते हैं. भारत में मुख्य रूप से 6 Commodity Market हैं, जिनके बारे में हम आपको आगे लेख में बतायेंगें.
कमोडिटी के प्रकार (Type of Commodity In Hindi)
Commodity Market में मुख्यतः 4 प्रकार की कमोडिटी में ट्रेडिंग की जाती है, जो कि इस प्रकार से हैं.
#1- Agri-Commodity (कृषि वस्तुएं)
ऐसी कमोडिटी मार्केट जिसमें हम कृषि या पशुधन प्रोडक्ट में ट्रेडिंग कर सकते हैं उसे Agri-Commodity कहा जाता है. इसके अंदर हम कॉटन, सुगर, चावल, गेहूं, सोयाबीन, Cardamom, Pulses, Back Paper आदि में ट्रेडिंग कर सकते हैं.
#2- Base Metals (आधार धातु)
इस प्रकार की कमोडिटी मार्केट में हम आधार धातुओं या कहें तो जो मुख्य धातु होती हैं बिना मिलावट वाली उसमें ट्रेडिंग करते हैं. इसके अंदर हम एल्युमीनियम, कॉपर, निकल, जिंक, लेड, गोल्ड, सिल्वर आदि धातुओं में में ट्रेडिंग कर सकते है.
#3- Environmental Commodity (पर्यावरणीय वस्तुएं)
कमोडिटी मार्केट में जब पर्यावरणीय वस्तुओं में ट्रेडिंग की जाती है तो ऐसे कमोडिटी को Environmental Commodity कहते हैं. इसमें हम नवीनीकरण ऊर्जा, कार्बन उत्सर्जन, सफ़ेद प्रमाणपत्र आदि में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं.
#4- Energy Commodity (उर्जा वस्तुएं)
Energy Commodity ऐसी कमोडिटी मार्केट को कहते हैं जिसमें घरों तथा उद्योगों में इस्तेमाल होने वाले ऊर्जा वस्तुओं में ट्रेडिंग की जाती है. इसके अंदर हम Crude Oil, Natural Gas, कोयला, बिजली आदि में ट्रेडिंग कर सकते है.
वैसे आप अपने अनुसार इन सभी कमोडिटी में निवेश कर सकते हैं लेकिन विश्व स्तर पर मुख्य रूप से सोना, चांदी, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, सोयाबीन, कपास, गेहूं, चावल, मक्का और कॉफी में ही ट्रेडिंग की जाती है.
कमोडिटी एक्सचेंज क्या है? (Commodity Exchange In Hindi)
जिस प्रकार से शेयर में ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट स्टॉक एक्सचेंज जैसे BSE और NSE पर होते हैं, उसी प्रकार से कमोडिटी की ट्रेडिंग के लिए Commodity Exchanges बनाये गए हैं. इन कमोडिटी एक्सचेंज को ही कमोडिटी मार्केट भी कहा जाता है. स्टॉक एक्सचेंज की भांति ही कमोडिटी एक्सचेंज को भी SEBI के द्वारा ही नियंत्रित किया जाता है.
भारत में कितने Commodity Exchanges हैं?
यदि हम भारत की बात करें तो भारत में मुख्यतः 6 Commodity Exchanges हैं, जो कि इस प्रकार से हैं –
- MCX- मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज
- NCDEX- नेशनल कमोडिटी एंड डेरीवेटिव एक्सचेंज
- NMCE- नेशनल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज
- ICEX- इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज
- ACE- ऐस डेरीवेटिव एक्सचेंज
- UCX यूनिवर्सल कमोडिटी एक्सचेंज
कमोडिटी में ट्रेडिंग कैसे करें?
यदि हम Commodity Market में ट्रेडिंग की बात करें तो इसके लिए आपको किसी भी ब्रोकर से अपना डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाना होता है और फिर आप आसानी से कमोडिटी में ट्रेडिंग कर सकते हैं.
आप सबसे लोकप्रिय ऐप Zerodha के द्वारा आपको कमोडिटी मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते है.
- सबसे पहले आप Zerodha को डाउनलोड कर इसमें अपना डीमैट अकाउंट ओपन कर लीजिये.
- इसके बाद आप Zerodha के सर्च बार में MCX लिखकर सर्च करें.
- जैसे ही आप MCX को सर्च करेंगें यहाँ पर आपको अनेक सारी कमोडिटी के Future Loat दिखाई देंगें.
- अब जिस भी कमोडिटी को आप खरीदना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.
- कमोडिटी की Quantity इंटर करके Swipe To Buy पर क्लिक करें.
- अंत में पेमेंट कर लीजिये, इस प्रकार से आप आसानी से कमोडिटी को खरीद सकते हैं.
इसी प्रकार से अगर आप कमोडिटी के Future Loat को बेचना चाहते हैं तो उसे सेलेक्ट करके Swipe to Sell पर क्लिक करके बेच सकते हैं.
कमोडिटी से पैसे कैसे कमाए (Commodity Se Paise Kaise Kamaye)
कमोडिटी से पैसे कमाने के लिए आपको पहले एक ट्रेडिंग अकाउंट की आवश्यकता होती है. जिसे कि आप किसी भी इन्वेस्टमेंट एप्प से ओपन कर सकते हैं जैसे Upstox, Groww, Zerodha आदि.
ट्रेडिंग अकाउंट की सहयता से आप किसी कमोडिटी के Futures Contract में Buying और Selling कर सकते हैं. आप किसी भी Commodity के Future Contract को एक Time Duration के लिए खरीद और बेच सकते है.
कमोडिटी मार्केट के अंदर आपको कमोडिटी के Future का Loat खरीदना या बेचना होता है, यदि आपके द्वारा ख़रीदे गए कमोडिटी का भाव बढ़ जाता है तो आपको अच्छा मुनाफा कमा सकते है.
कमोडिटी में ट्रेडिंग करने का समय सुबह 9:00AM बजे से लेकर रात के 11:30PM तक होता है और यह भी शेयर मार्केट की तरह सोमवार से शुक्रवार तक खुला रहता है.
कमोडिटी मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए आपको टेक्निकल एनालिसिस का ज्ञान होना जरुरी है. इसके साथ-साथ आपको कोई भी ट्रेड लेते समय स्टाप लॉस जरूर लगाना होता है क्यूंकि यहाँ पर अच्छा मुनाफा होने के साथ में बड़ा नुकसान होनी की संभावना भी होती है.
कमोडिटी मार्केट अनिश्चिताओं से भरा होता है इसलिए आपको पहले Commodity Market और टेक्निकल एनालिसिस की नॉलेज होना आवश्यक है तभी आप कमोडिटी मार्केट में निवेश करके अच्छा पैसा कमा सकते है.
कमोडिटी ट्रेडिंग के फायदे (Commodity Trading Ke Fayde)
यदि हम Commodity Trading के फायदे की बार करें तो कमोडिटी में ट्रेडिंग करने से आपको निम्नलिखित लाभ होते हैं-
- यदि आपके पोर्टफोलियो में शेयर्स के साथ साथ कमोडिटी भी है तो आर्थिक मंदी के समय में जब शेयर्स के भाव गिर जाते हैं उस समय पर Commodity में ट्रेडिंग करके आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है.
- कमोडिटी निवेशकों को उनके पोर्टफोलियो को diversify करने की अनुमति देती है, क्योंकि कमोडिटी का स्टॉक के साथ कम संबंध होता है.
- कमोडिटी मार्केट को SEBI के द्वारा नियंत्रित किया जाता है इसलिए आपके साथ फ्रॉड होने की संभावना बिल्कुल नहीं है.
- आप आसानी से किसी ब्रोकर के द्वारा अपना डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करके कमोडिटी में निवेश कर सकते हैं.
कमोडिटी ट्रेडिंग के नुकसान
कमोडिटी में ट्रेडिंग करने के फायदों के साथ साथ कुछ नुकसान भी होते हैं जिनके बारे में भी आपको पता होना चाहिए. कमोडिटी मार्केट के कुछ नुकसान निम्नलिखित हैं.
- कमोडिटी बहुत महँगी होती है इसलिए हर कोई निवेशक कमोडिटी में निवेश नहीं कर सकता है.
- कमोडिटी मार्केट बहुत अधिक अनिश्चिताओं से भरा हुआ है, इसमें फायदे के साथ नुकसान भी बहुत बड़ा होता है.
- कमोडिटी मार्केट में कुछ मामूली प्रतिशत गिरावट होने पर निवेशकों को भारी नुकसान होता है.
FAQs: Commodity Se Paise Kaise Kamaye
कमोडिटी में ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास रजिस्टर ब्रोकर से एक डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट होना चाहिए और उस डीमैट अकाउंट से लिंक एक बैंक अकाउंट होना चाहिए.
कमोडिटी में प्राकृतिक वस्तुएँ या मानकीकृत संसाधन आते हैं जिनका उपयोग हम अपने दैनिक जीवन में करते हैं. जैसे कृषि वस्तुएं, धातुएं, प्राकृतिक गैसें, बिजली, कार्बन उत्सर्जन आदि.
तकनीकी तौर पर, कमोडिटी ट्रेडिंग के लिए कोई न्यूनतम राशि नहीं है. आप अपनी जोखिम लेने की क्षमता के आधार पर किसी भी राशि से शुरुआत कर सकते हैं और अपने पसंदीदा कमोडिटी में निवेश कर सकते हैं.
आमतौर पर कमोडिटी मार्केट सोमवार से शुक्रवार रात को 11:30 बजे बंद होता है, तथा शनिवार व रविवार को भी कमोडिटी मार्केट बंद रहता है. कमोडिटी मार्केट सुबह 9 बजे खुलता है.
भारत में सबसे बड़ा कमोडिटी एक्सचेंज MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) है.
अंतिम शब्द – कमोडिटी से पैसे कैसे कमाए हिंदी में
दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको कमोडिटी ट्रेडिंग के बारे में पूरी जानकारी दी है और साथ ही आपको बताया है कि Commodity Se Paise Kaise Kamaye. आपको कमोडिटी में तभी निवेश करना चाहिए जब आपके पास निवेश के लिए अच्छा अमाउंट है, क्योंकि यह बाजार अनिश्चिताओं से भरा हुआ है.
उम्मीद करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में कमोडिटी को लेकर कोई प्रश्न हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम जल्दी से जल्दी आपके सवालों का जवाब देंगे, और साथ ही इस आर्टिकल को अपने निवेशक दोस्तों के साथ भी शेयर करें.