Cloudways Hosting Review in Hindi– जब भी हम अपना कोई नया ब्लॉग बनाते हैं या ब्लॉग बनाने के बारे में विचार करते हैं तो एक Best Web Hosting खरीदना चाहते हैं.
एक अच्छी Web Hosting खरीदने से पहले ढेरों Video YouTube पर देखते हैं और बहुत सारे Blog भी पढ़ते हैं, पर तब भी बहुत मुश्किल से हम अपने सवाल के जवाब को ढूंड पाते हैं. की Best Web Hosting कहाँ से खरीदें.
लेकिन आज के इस लेख के माध्यम से मैं आपको सबसे Best Web Hosting Cloudways के बारे में बताऊंगा. यह आपके लिए अन्य कुछ Hosting से थोडा महँगी हो सकती है लेकिन Cloudways Hosting Review in Hindi पढने के बाद आप जरुर इसे खरीदना चाहेंगे.
आपको बता दे की Cloudways Hosting अच्छी है A2होस्टिंग और BlueHost से क्यों की यह एक Powerful Managed Cloud Hosting है.
Cloudways Hosting Review in Hindi
हमारी वेबसाइट Techshole.com भी Cloudways Hosting पर ही Host है. मेरे द्वारा प्रयोग किये गए सभी Hosting में से मुझे यह सबसे Best hosting लगी.
इस लेख में आपको Cloudways in Hindi के बारे में पूरी विस्तार से जानकारी दूंगा और Cloudways के साथ अपने अनुभव भी आपके साथ साझा करूँगा. तो चलिए शुरू करते है – Cloudways Hosting in Hindi.
Cloudways Hosting क्या है (Managed Cloud Hosting)
Cloudways Hosting एक Managed Hosting होती है. यह अन्य Hosting से थोडा अलग होती है. Cloudways हमें 5 सबसे बढ़िया Cloud Hosting प्रदान कराती है. जो पाँचों इस प्रकार है.
- Digital Ocean
- Linode
- Vulture
- Amazon AWS
- Google Cloud
Cloudways Hosting का इस्तेमाल करने के लिए Technical Knowledge की अधिक जरुरत भी नहीं पड़ती है. इसमें हमें cPanel नहीं मिलता है पर अपनी Files को access करने के लिए FileZilla जैसे Software मिल जाते हैं. यह एक बहुत ही Advance Hosting होती है.
Cloudways Hosting को खरीदने से पहले इसके सभी सकारात्मक तथ्यों को जानना बहुत ही जरूरी है. तभी हमारा यह लेख Cloudways Hosting Review in Hindi पूर्ण होगा.
निवेदन – कृपया Cloudways होस्टिंग खरीदते समय “TECHSHOLE” कूपन यूज़ जरुर करें. जिससे आपको 40% डिस्काउंट प्राप्त होगा.
क्लाउडवेज़ होस्टिंग के फायदे (Cloudways Hosting Prons)
अभी तक हम समझ गए हैं कि Cloudways Hosting क्या है अब जानेंगे यह Best web Hosting क्यों है –
#1 Managed Cloud Hosting Platform (प्रबंधित क्लाउड होस्टिंग प्लेटफॉर्म)
Cloudways आपको 5 Cloud Providers की होस्टिंग को अपने Cloudways Innovative Control Panel पर Manage करने का सुनहरा अवसर देती है. Managed Cloud Hosting में cloudways बहुत ही अच्छा Platform है.
#2 Best Customer Support (कस्टमर सपोर्ट)
किसी भी Hosting को खरीदते समय हम सबसे पहले Support का ध्यान रखते हैं. Cloudways आपको 24*7 और 365 दिन Support देता है. जब भी आपके Website में कोई Problem आ जाये तो आप Cloudways से सीधे बात कर सकते हैं, वे बहुत जल्दी आपकी मदद कर देते हैं.
#3 Best High Security (अच्छी हाई सिक्यूरिटी)
एक WordPress Website को Secure करना कितना जरुरी होता है यह आप सभी जानते होंगे. जब आपकी Website Popular होने लगेगी तो उसमे बहुत सारे Attack भी होने लगते हैं.
ऐसे में Cloudways होस्टिंग आपको बहुत ही उच्च स्तर की Security प्रदान करता है. इसमें आपको अपनी Website की Security की अधिक चिंता नहीं करनी पड़ती है. वे खुद ही आपके website के छोटे – छोटे Issue को Fix कर देते हैं. अन्य Hosting के मामले में Cloudways की Security बहुत ही उच्च स्तर की होती है.
#4 Free Site Migration (नि: शुल्क आसान माइग्रेशन)
जब आप किसी अन्य Web Hosting से Cloudways में अपनी Website को Migrate करना चाहते हो तो आपकी एक Website को Cloudways की Team Free में Migrate कर देती है . लेकिन दूसरी Website को Migrate करने के लिए इसमें थोडा बहुत Charge लगता है.
#5 Easy Second Site Migration (आसान दूसरा साईट माइग्रेशन)
यदि आप अपने दुसरे किसी साईट को Cloudways Hosting में Migrate करना चाहते है तो आप Cloudways Site Migration Plugin की सहायता से आसानी से Migrate कर सकते है जो बिल्कुल आसान तरीके से हो जाता है.
#6 Free Clone & Create Staging (नि: शुल्क क्लोन और स्टेजिंग)
Cloudways Hosting में यह Feature हमें काफ़ी पसंद है क्यों की Free Clone & Create Staging Feature की मदद से आप अपनी Real वेबसाइट की Copy बनाकर कर कुछ भी नया बदलाव कर सकते है और इस वेबसाइट को लाइव भी कर सकते है जब आपके बदलाव complete हो जाये.
#7 Daily Backup (डेली बैकअप)
Cloudways Hosting में आपको कम किमत में Daily Automatic Backup मिलता है जिसके लिए आपको Paid करना होता है.
#8 Free WordPress Cache Plugin (फ्री वर्डप्रेस कैशे प्लगइन)
Cloudways Hosting में आपको Powerful super fast Free WordPress Cache Plugin मिलता है जिसका नाम है – Breeze. जो आपकी वेबसाइट को Optimize करता है और इसमें आपको One Click Purge Cache और CDN Configure हो जाता है.
#9 Low Coast CDN (कम कीमत में सीडीएन)
Cloudways Hosting में आपको Cheap और Best CDN यानि content delivery network मिल जाता है जिससे आपकी वेब फाइल किसी भी नजदीकी server पर store हो जाती है. जिससे visiter को आपकी website जल्दी open हो हुई दिखाई देती है.
#9 Free SSL Certificate (फ्री एसएसएल प्रमाणपत्र)
Cloudways आपको फ्री में SSL Certificate प्रदान करवा देती है , जो कि बहुत फायदेमंद है. Free SSL Certificate को इनस्टॉल करने के लिए आपको Cloudways होस्टिंग के दश्बोर्ड के अंदर आपको आप्शन मिल जाता है. जिससे आप 2 मिनट में ही अपना फ्री में SSL Certificate को इनस्टॉल कर सकते है. जिससे आपकी वेबसाइट http से https पर Redirect होने लगेगी.
#10 Manage High Traffic (ज्यादा ट्रैफिक मैनेज)
Cloudways बहुत कम दाम में बहुत अधिक Traffic को Handle कर लेती है . अगर आप इसका सबसे कम Price वाला Plan भी खरीदें तो वह भी आसानी से 1 लाख तक का Traffic Handle कर सकती है .
#11 Good Website Speed (अच्छी वेबसाइट स्पीड)
Website की Loading Speed अच्छी होना, Google में Rank करने का एक बहुत बड़ा Factor है. अगर आप अपनी Website को Cloudways में Host करते हैं तो आपकी Website की Speed हमेशा बहुत अच्छी रहेगी . आपको अपनी Website Speed को लेकर ज्यादा चिंता नहीं करनी पड़ेगी.
#12 No Downtime (डाउन टाइम नहीं)
Downtime उसे कहते हैं जब हमारी Website Server Issue के कारण Live नहीं रहती है , लेकिन अगर आप Cloudways Hosting को इस्तेमाल करते हैं तो आपकी Website हमेशा Live रहेगी जो कि Google Ranking में बहुत ही फायदेमंद है .
#13 Add Unlimited Website (अनलिमिटेड वेबसाइट सपोर्ट)
Cloudways की यह बात सबसे बढ़िया है कि आप चाहे कोई भी Plan लीजिये, उसमे आप Unlimited Website को Add कर सकते हो . अगर आप 10$ का Plan भी खरीदते है तो उसमे भी Unlimited Website को Add कर सकते हैं .
क्लाउडवेज़ होस्टिंग की कमियाँ (Cloudways Hosting Cons)
Cloudways के कुछ नुकसान भी हैं जो शायद न के बराबर हैं , आइये इनके बारे में जानते हैं.
#1 Costly For New Blogger (नये ब्लॉगर के थोड़ा महंगा)
अगर अभी आपकी वेबसाइट नई है तो आपको अन्य hosting की तुलना में Cloudways थोडा महंगा लग सकता है. लेकिन अगर आपकी Website कुछ पुरानी है तो आप समझ ही सकते हैं यह कितने कम दाम में कितना अधिक Traffic Handle कर रही है.
परन्तु दूसरी Web Hosting में आपको Renewal charges बहुत देना होता है, पर Cloudways Hosting में ऐसा नहीं है.
#2 No cPanel (सी पैनल उपलब्ध नहीं)
जैसा कि मैंने पहले बताया था कि Cloudways में हमें cPanel नहीं मिलता है , पर अपनी Files को Access करने के लिए हमें FileZilla जैसे Software मिल जाते हैं.
#3 No Free Email Hosting (फ्री ईमेल होस्टिंग उपलब्ध नहीं)
Cloudways Hosting में आपको ईमेल फ्री में नही मिलता है जैसे – [email protected]
Cloudways Hosting आपको अतिरिक्त 1$ में ईमेल होस्टिंग प्रदान करती है.
How To Get Extra 10% Off For 3 Months On Cloudways Hosting
Cloudways Hosting Use This Coupon Code – “Techshole“
यदि आपको एक बढिया होस्टिंग पर 3 महीने के लिए Extra 10% का डिस्काउंट लेना है.
तो आप “Techshole“कूपन कोड को जरुर apply करें जब आप cloudways होस्टिंग खरीदें
पर इसके लिए आपको Got a Promo Code? परclick कर डिस्काउंट कोड को अप्लाई जरुर करें.
निचे दिए गये बटन पर क्लिक कर 3 दिन का फ्री ट्रायल लेवें.
“Techshole” कूपन कोड को जरुर apply करें.
Cloudways Hosting Setup In Hindi (Step By Step)
Cloudways Plans and Price in Hindi
Cloudways Digital Ocean
Standard Plan
- $11/ Month (1GB RAM)
- $24/ Month (2GB RAM)
- $46/ Month (4GB RAM)
- $88/ Month (8GB RAM)
- $149/ Month (16GB RAM)
- $240/ Month (32GB RAM)
- $342/ Month (48GB RAM)
- $421/ Month (64GB RAM)
- $566/ Month (96 GB RAM)
- $729/ Month (128GB RAM)
- $1056/ Month (192 GB RAM)
Cloudways Digital Ocean
Premium Plan
- $14/ Month (1GB RAM)
- $28/ Month (2GB RAM)
- $54/ Month (4GB RAM)
- $99/ Month (8GB RAM)
- $170/ Month (16 GB RAM)
#1 Digital Ocean (डिजिटल ओसियन)
Digital Ocean का Standard Plan $11/month और premium Plan $14 Per Month से शुरू होता है. इस Plan में आपकी Hosting आसानी से महीने का 50 हजार तक का Traffic Handle कर लेती है. जो शायद ही कोई अन्य hosting इतने कम दाम में कर सके.
इस plan में आपको 1 GB RAM और 1TB Bandwidth मिल जाती है और इस Plan में आप Unlimited Website को Add कर सकते हो.
#2 Linode (लिनोड़)
Linode का पहला Plan 14$ से ही शुरू होता है यह भी 1 लाख तक का Traffic Handle कर लेती है और इसके पहले Plan में आपको 1 GB RAM और 1TB Bandwidth मिलती है.
#3 Vultr (वुल्तर)
Vultr का पहला Plan 16 USD/Month से शुरू है और 84 Doller तक के इसके Plan रहते हैं . यह Hosting भी 1 से 3 लाख तक का Traffic Handle कर लेता है .
#4 Amazon AWS (अमेज़न ए डब्लू एस)
यह एक बहुत ही Advance hosting है इसके Plan $38.56 Doller Per Month से लेकर $3569.98 Per Month तक का है , इसके पहले Plan में 1 Million तक का Traffic Handle कर सकते हैं.
#5 Google Cloud (गूगल क्लाउड)
Google Cloud भी बहुत ही Advance Hosting है इसके हर Plan में आप Unlimited Traffic Handle कर सकते हैं. इसके Plan $37.45/Month से लेकर $1593.58/Month तक के हैं.
Cloudways Hosting Related FAQ In Hindi
cloudways होस्टिंग एक Managed क्लाउड होस्टिंग है जिसमें आपको 5 तरह के सबसे पावरफुल होस्टिंग Servers मिलते है.
“Techshole“ डिस्काउंट कूपन को अप्लाई करने पर आपको cloudways hosting में 10% डिस्काउंट अगले 3 महीने तक मिलेगा.
Cloudways Hosting का Starter Plan 10$का जिसमे हमें Digital Ocean का server मिलता है.
जी हाँ, Cloudways, A2 होस्टिंग और BlueHost से अच्छा है क्यों की यह कम कीमत में आपको क्लाउड होस्टिंग प्रदान करता है.
निष्कर्ष – cloudways Hosting In Hindi
इस लेख के माध्यम में हमने आपको Cloudways Hosting Review in Hindi के बारे में बताया . जो कि एक Genuine Review है. उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह Cloudways Hosting in Hindi जरुर पसंद आया होगा और आपकी एक Best web Hosting की खोज भी पूरी हो गयी होगी .
thanks Sir
Bahut Hi Acha Artical Hai Sir Aap Ka, Thnaks.
Sir, मैंने digital Ocean से सर्विस ली है| मेरा सवाल यह है कि
1. बिल को पेमेंट करने के लिए, फण्ड ऐड करना जरुरी है या क्रेडिट कार्ड से आटोमेटिक काट लिया जायेगा|
2. यदि मेरे Cloudways अकाउंट में पहले से फण्ड हो तो बिल क्रेडिट कार्ड से आटोमेटिक कटेगा या फिर Cloudways अकाउंट के फण्ड से बिल काटेगा| प्लीज सर रिप्लाई जरुई कीजियेगा|
यदि फण्ड ऐड किया है तो फण्ड से कटेगा. यदि फण्ड में पर्याप्त राशी नहीं है तो कार्ड से कटेगा.
यदि आप हमारे कूपन कोड “TECHSHOLE” को ऐड करते तो आपको 40% डिस्काउंट मिलता जो 3 महीने तक वैलिड रहता.
जब भी कोई cloudways पर अकाउंट बनाए तो हमारे कूपन को जरुर ऐड करें.
सर अगर में Cloudways hosting leta ho Migration karata ho sir mera google serch console ka data kya hoga
आपका किसी भी प्रकार का डाटा नही जायेगा. यदि आप हमारे लिंक से cloudways लेते है और कूपन कोड “Techshole” अप्लाई करते है तो हम आपको पर्सनल हेल्प करेंगे. सहायता के लिए हमें ईमेल करें, धन्यवाद!
Sir Aapne Clodways Ka Koun Sa Plan Liya Hai, Or Main Aapko Copun Code Ka Istemal Karta Hun To Mujhe Kitna Rupya Ka Fayda Hoga
हम फ़िलहाल 26 USD वाला प्लान उपयोग में लेते है. यदि आप हमारे कूपन कोड का इस्तेमाल करते है तो आपको टोटल 40% का डिस्काउंट 3 से 4 महीने तक मिलेगा.