कैरम गेम खेलकर पैसे कमाए – Paisa Wala Carrom Board Game App

Best Carrom Board Game App List In Hindi: क्या आपको कैरम गेम याद है जिसे अकसर आप सभी ने कभी न कभी जरुर खेला होगा. पर क्या आप जानते हैं ऑनलाइन घर बैठे Carrom खेलकर पैसे कैसे कमाए. जी हाँ दोस्तों हमारे आज के लेख का विषय यही है. इस लेख के द्वारा हम आपको बताएँगे कि कैसे आप ऑनलाइन कैरम गेम खेलकर Real Paytm Cash कमा सकते हैं.

ऑनलाइन कैरम खेलना एक बहुत ही मजेदार गेम है, जहाँ पर आपको मनोरंजन के साथ – साथ पैसे कमाने का मौका भी मिलता है. इस लेख में हमने आपको ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताया है जो सचमुच में आपको कैरम गेम खेलने के पैसे देती है. तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय न लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को Carrom Board Game App Se Paise Kaise Kamaye.

कैरम गेम क्या है (What is Carrom Game in Hindi)

कैरम एक बोर्ड गेम है जो कि भारत में बहुत प्रचलित है. इस गेम को 2 या 2 से अधिक प्लेयर सिंगल में या टीम बनाकर खेल सकते हैं. इस गेम में 9 – 9 के सेट में दो रंगों की गोटी होती है तथा 1 रानी व एक स्ट्राइकर होता है. स्ट्राइकर आकार में अन्य गोटियों से बड़ा रहता है, और इसी के द्वारा पुरे गेम को खेला जाता है. कैरम गेम को प्लाईवुड या हार्ड बोर्ड पर खेला जाता है.

कैरम गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए (Carrom Se Paise Kaise Kamaye)

कैरम गेम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Play Store से ऐसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा जहाँ पर आपको ऑनलाइन कैरम खेलकर पैसे कमाने का मौका मिलता है. इन पैसा कमाने वाली एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आपको इनमें आपका अकाउंट बनाना पड़ता है, जो कि एक स्मार्टफोन यूजर के लिए बहुत ही आसान काम है.

जब आपका अकाउंट इन एप्लीकेशन में बन जाता है फिर आप इनमें अनेक प्रकार पैसे कमा सकते हैं, जैसे कैरम प्रतियोगिताओं में भाग लेकर, कैरम चैलेंज, Refer and Earn आदि. जिनमें से कुछ Best एप्लीकेशन के बारे में हमने आपको नीचे बताया है.

कैरम खेलकर पैसे कमाने के तरीके

आप ऑनलाइन कैरम खेलकर निम्न तरीकों से पैसे कमा सकते हैं –

1 – Refer and Earn Program के द्वारा कैरम गेम से पैसे कमाए

ऑनलाइन कैरम गेम में भी आप अन्य पैसे कमाने वाले गेम की तरह Refer and Earn Program के द्वारा पैसे कमा सकते हैं. आप कैरम गेम वाली एप्लीकेशन को अपने दोस्तों, परिजनों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं, और अगर कोई भी व्यक्ति आपके Referral Code या Referral Link के द्वारा कैरम गेम में Sign Up करता है तो इसके आपको पैसे मिलते हैं. आप जीते हुए पैसों को आसानी से अपने Paytm Wallet में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

2 – कैरम प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पैसे कमाए

ऑनलाइन कैरम एप्लीकेशन में पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है कैरम प्रतियोगिताएं. कैरम प्रतियोगिताएं में भाग लेने के लिए आपको एक मामूली सी एंट्री फीस देनी होती है और फिर यहाँ आप Real Players के साथ कैरम गेम खेल सकते हैं. इस गेम में जीतने पर आपको Real Cash कमाने का मौका मिलता है.

3 – कैरम चैलेंज खेलकर पैसे कमाए

ऑनलाइन कैरम गेम एप्लीकेशन से पैसे कमाने का तीसरा तरीका है कैरम चैलेंज. कैरम एप्लीकेशन में आपको अनेक सारे चैलेंज मिलते हैं जिन्हें कम्पलीट करने पर आप पैसे जीत सकते हैं. अधिकतर एप्लीकेशन में कैरम चैलेंज अलग – अलग Level में होते हैं. एक लेवल को पूरा कर लेने के बाद अगला लेवल पहले वाले से कठिन होता है. जैसे – जैसे लेवल आगे बढ़ते जाते हैं तो इसमें मिलने वाली इनामी राशि भी बढती जाती है. इसके अलावा आप अपने दोस्तों को भी चैलेंज कर सकते हैं कैरम गेम खेलने के लिए.

कैरम खेलकर पैसे कमाने वाले एप्प – Paisa Wala Carrom Board Game App

अब तक आप समझ गए होंगे कि कैरम गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए जाते हैं. चलिए अब ऐसी एप्लीकेशन के बारे में जानते हैं जहाँ कैरम गेम में जीतने पर आपको Real Cash दिया जाता है.

हालांकि इन्टरनेट पर ऐसे अनेक एप्लीकेशन मौजूद हैं जहाँ आप कैरम गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं, लेकिन सभी एप्लीकेशन में भरोसा नहीं किया जा सकता है. कुछ ऐसी एप्लीकेशन भी होती हैं जहाँ जीतने के बाद भी आपको पैसे नहीं दिए जाते हैं. इसलिए हम काफी रिसर्च करने के बाद आपके लिए कुछ बेस्ट एप्लीकेशन को खोज कर लायें हैं.

पैसा कमाने वाला कैरम बोर्ड एप्प डाउनलोड लिंक
WinZo Game AppDownload
MPL AppDownload
Gamezy APPDownload
RojDhan AppDownload
Carrom Pole AppDownload
Carrom Clash AppDownload
Best Carrm Board App List

1 – MPL में कैरम खेलकर पैसे कमाए

MPL जिसका पूरा नाम Mobile Premium League है, यह भारत का एक सबसे बड़ा ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म है. अगर आप मोबाइल में गेम खेलने के शौकीन हैं तो आपने MPL का नाम जरुर सुना होगा. MPL में आप अनेक प्रकार के गेम खेलकर करोड़ों रूपये कमा सकते हैं.

MPL में आपको कैरम गेम का विकल्प भी मिल जाता है. जब आप MPL में अपना अकाउंट बना लेंगे तो Log in होने के बाद आप कैरम वाले गेम को Select कर लें. यहाँ पर आपको कैरम गेम के अनेक सारे टूर्नामेंट देखने को मिल जायेंगे जिनमें आप भाग ले सकते हैं और जीतने पर अच्छे पैसे कमा सकते हैं. उन पैसों को आप अपने बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रान्सफर भी कर सकते है.

2 –  Carrom Pole Best Online Board Game

Carrom Pole खेलने के लिए एक best board गेम है, जहाँ पर आपको अनेक प्रकार के बेहतरीन Feature देखने को मिलते हैं. कोरोना काल ने बहुत सारे लोगों ने इस गेम को खेलकर Quarantine में मनोरंजन के साथ पैसे भी कमाए. इस एप्लीकेशन में आपको  दुनिया के बेहतरीन खिलाडियों के साथ खेलने का मौका भी मिलता है.

Carrom Pole के कुछ शानदार फीचर की बात करें तो वह निम्नलिखित हैं –

  • Carrom Pole में आप अपने दोस्तों के साथ चैलेंज गेम खेल सकते हैं.
  • दिन में आपको फ्री में एक गोल्डन शॉट मिलता है जहाँ आप अपनी किस्मत अजमा सकते हैं और बड़े पुरस्कार जीत सकते  हैं.
  • अगर आपके मोबाइल में इन्टरनेट खत्म हो गया है तो आप ऑफलाइन भी इस गेम को खेल सकते हैं.
  • Carrom Pole में आप दो गेम मोड में मल्टीप्लेयर मैच खेल सकते हैं, कैरम और डिस्क पूल.

अगर Play Store पर बात करें तो इस एप्लीकेशन को 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है और इस एप्प को 4.2 की रेटिंग भी प्राप्त है. इस बात आप आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह एप्लीकेशन कितनी बेहतरीन है.

3 – Carrom Clash पर कैरम खेलकर पैसे कमाए

कैरम गेम से पैसे कमाने वाली दूसरी एप्लीकेशन का नाम है Carrom Clash. यह भी एक बेहतरीन एप्लीकेशन है जहाँ पर आप कैरम खेलकर Real Cash जीत सकते हैं. इसमें अधिकतर मैच दो खिलाड़ियों के बीच होते हैं. Carrom Clash एप्लीकेशन के कुछ प्रमुख फीचर निम्नलिखित हैं –

  • आप अपने दोस्तों और असली खिलाड़ियों के साथ मल्टीप्लेयर मैच खेल सकते हैं.
  • असली खिलाड़ियों के साथ ऑनलाइन गेम खेलकर आप दैनिक रूप से पैसे कमा सकते हैं.
  • जीते हुए पैसों को तत्काल अपने Paytm अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
  • अगर अआप बड़े प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं आप अधिक पैसे कमा सकते हैं.
  • आप इस एप्लीकेशन को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके referral earning कर सकते हैं.
  • ऑफलाइन भी कैरम गेम खेल सकते हैं.

कैरम गेम से पैसे कमाने के लिए Carrom Clash Best एप्लीकेशन है. आप इस एप्प को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट या Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं.

4 – Carrom Club पैसे वाला कैरम एप्प

Carrom Club एक भारतीय क्लासिक मल्टीप्लेयर बोर्ड गेम है. इस डिस्क पूल कैरम बोर्ड गेम को एक realistic लुक और फील के साथ 3 डी में बनाया गया है. Carrom Club को खेलने पर आपको Real Carrom गेम खेलने का अनुभव मिलेगा. Android मोबाइल में कैरम खेलने के लिए यह सबसे लोकप्रिय गेम है.

आप इस गेम को अपने दोस्तों के साथ या अन्य स्थानीय प्लेयर के साथ खेल सकते हैं, और जीतने पर Real Paytm Cash कमा सकते हैं.

अगर Google Play Store पर बात करें तो इस एप्लीकेशन को 10 लाख से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इस एप्प को 4.3 की रेटिंग प्राप्त है.

इन्हें पढ़े और पैसे कमाए 

अंतिम शब्द: Carrom बोर्ड गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए हिंदी में

अपने फ़ालतू समय में मनोरंजन के साथ पैसे कमाने के लिए कैरम गेम एक अच्छा विकल्प है. अगर आप कैरम गेम से Real Cash जीतना चाहते हैं तो ऊपर बताई गयी चारों में से किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं और कैरम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.

इस लेख में इतना ही, आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख Carrom Se Paise Kaise Kamaye कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं, और अगर आपके इस लेख को लेकर कुछ सुझाव है तो वह भी हमें कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं. इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करके ऑनलाइन कैरम गेम से पैसे कमाए. 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top