कैंडी क्रश गेम से पैसे कैसे कमाए (Candy Crush Saga Se Paise Kaise Kamaye)

Candy Crush Saga Game Khelkar Paise Kaise Kamaye: अपने घर बैठे पैसा कमाने वाला ऐप, कैंडी क्रश गेम के बारे में तो आपने सूना ही होगा, यह स्मार्टफोन में खेला जाने वाला एक बहुत ही फेमस गेम है. आपने भी कभी ना कभी कैंडी क्रश गेम को खेला होगा या अपने आस पास किसी व्यक्ति को यह गेम खेलते देखा होगा.

कैंडी क्रश की इतनी लोकप्रियता देखकर कभी ना कभी आपके मन में यह ख्याल आया होगा कि Candy Crush से पैसा कैसे कमाए. बहुत सारे YouTuber बताते हैं कि कैंडी क्रश गेम खेलकर काफी अच्छी कमाई की जा सकती है.

आज के इस ब्लॉग में हम आपको इस बात की सच्चाई बताने वाले हैं कि क्या आप कैंडी क्रश से पैसे कमा सकते हैं? तो अगर आप भी यह सच जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें. तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल – कैंडी क्रश से पैसे कमाने का तरीका हिंदी में.

Candy Crush के बारे में पूरी जानकारी

ऐप का नामCandy Crush Saga
गेम का प्रकारPuzzle Game
कंपनी का नामKing
किसने बनायाRiccardo Zacconi
कब लांच किया12 April 2012
कुल डाउनलोड 100 Cr+
प्ले स्टोर रेटिंग4.6 / 5 Star

कैंडी क्रश क्या है (Candy Crush In Hindi)

Candy Crush एक बहुत ही फेमस और लोकप्रिय Puzzle गेम है. इस गेम में आपको कैंडीज का मिलान करके दिए गए चैलेंज को कम्पलीट करना होता है तभी आप अलगे लेवल में पहुँचते हैं. जैसे-जैसे आप एक लेवल को कम्पलीट करके अगले लेवल में पहुँचते हैं तो लेवल भी कठिन होते जाते हैं.

इस गेम में इतने अधिक लेवल हैं कि हर कोई व्यक्ति यह जानने को बेक़रार रहता है कि कैंडी क्रश गेम में कितने लेवल हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक़ कैंडी क्रश गेम में 822 एपिसोड में कुल 12,320 लेवल हैं.

कैंडी क्रश गेम को Riccardo Zacconi के द्वारा develop किया गया है जो कि एक Italian entrepreneur हैं. इन्होने 12 अप्रैल 2012 कैंडी क्रश को लांच किया था. यह गेम एंड्राइड और iOS दोनों डिवाइस के लिए मौजूद हैं.

गूगल प्ले स्टोर के अनुसार इस गेम को 100 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इसे 4.6 स्टार की रेटिंग दी है. इन्हीं आंकड़ों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना अधिक लोकप्रिय गेम है.

कैंडी क्रश डाउनलोड कैसे करें (Candy Crush Game Download Kaise Kare)

Candy Crush Saga गेम एंड्राइड और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है. एंड्राइड यूजर गूगल प्ले स्टोर और iOS यूजर ऐप स्टोर से कैंडी क्रश गेम को डाउनलोड कर सकते हैं.

कैंडी क्रश गेम को डाउनलोड करने के लिए आप अपने डिवाइस के अनुसार गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. और फिर कैंडी क्रश गेम खेलना शुरू कर सकते हैं.

आप चाहे तो फेसबुक के द्वारा Candy Crush में Sign In कर सकते हैं, इससे अगर आप किसी दुसरे डिवाइस में कैंडी क्रश को खेलते हैं तो अपने फेसबुक अकाउंट के द्वारा गेम में Login कर सकते हैं, इससे यह गेम उसी लेवल से शुरू होगा जहाँ आपने पिछली बार छोड़ा था.

कैंडी क्रश गेम कैसे खेलें (How to Play Candy Crush In Hindi)

Candy Crush एक पजल गेम है, इस गेम में आपको 3 या 3 से अधिक एक जैसी कैंडी को आपस में मिलाकर विस्फोट करना होता है. आपको हर लेवल में कुछ Challenges दिए जाते हैं और इन चैलेंज को पूरा करने के लिए फिक्स मूव दिए गए होते हैं.

जितने मूव आपको मिले होते हैं उन मूव में आपको दिए गए चैलेंज को पूरा करना होता है, जब आप चैलेंज को पूरा करते हैं तो आप नए लेवल में पहुँच जाते हैं. नया लेवल पिछले लेवल की तुलना में कठिन होता है.

वैसे जब आप पहली बार कैंडी क्रश गेम को खेलेंगें तो आपको शुरुवात में कम्पलीट गाइड मिलेगी कि कैसे आपको गेम खेलना है, इसलिए बस आपको कैंडी क्रश डाउनलोड करने की जरूरत है उसके बाद आप आप धीरे – धीरे खुद खेलना सीख जायेंगें.

कैंडी क्रश गेम से पैसे कैसे कमाए (Candy Crush Saga Se Paise Kaise Kamaye)

आपको बता दें Candy Crush एक मनोरंजन गेम हैं जिसे खेलकर आप सीधे पैसे नहीं कमा सकते हैं. लोग कैंडी क्रश को केवल अपने मनोरंजन के लिए खेलते हैं.

बहुत सारे यूट्यूब विडियो या ब्लॉग में दावा किया जाता है कि कैंडी क्रश से पैसे कमा सकते हैं लेकिन वास्तविकता में आप एक भी रूपये कैंडी क्रश गेम खेलकर नहीं कमा सकते हैं. कैंडी क्रश में आपको जो गोल्ड मिलता है ना ही आप उसे पैसों में कन्वर्ट कर सकते हैं और ना ही अपने बैंक अकाउंट या Paytm में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

लेकिन आप अपने दिमाग का सही इस्तेमाल करके कैंडी क्रश से पैसे कमा सकते हैं, चलिए एक आईडिया हम बताते हैं आपको कैंडी क्रश से पैसे कमाने का.

कैंडी क्रश से पैसे कमाने के लिए आप अपना YouTube चैनल शुरू कर सकते हैं जिसमें Candy Crush के हर एक लेवल को पार करने की विडियो अपलोड कर सकते हैं.

चूँकि Candy Crush बहुत लोकप्रिय गेम है जिसे हर व्यक्ति खेलता है, चाहे वह बच्चा हो, स्टूडेंट हो, नौकरीपेशा व्यक्ति हो या गृहणी हो.

कैंडी क्रश में बहुत सारे कठिन लेवल होते हैं जिनको कम्पलीट करने के लिए लोग YouTube पर विडियो देखते हैं. इसलिए YouTube पर कैंडी क्रश गेम के विडियो पर बहुत अधिक व्यूज आते हैं.

अगर आप Candy Cush विषय पर युट्यूब चैनल बनाकर नियमित रूप से विडियो अपलोड करेंगें तो कुछ समय में आपके चैनल पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर हो जायेंगें. यदि आपका चैनल मोनेटाइजेशन क्राइटेरिया को कम्पलीट कर लेता है तो आप अपने चैनल को मोनेटाइज करके गूगल एडसेंस से विज्ञापन दिखाकर अच्छी – खासी कमाई कर सकते हैं.

तो कुछ इस प्रकार से आप स्मार्ट तरीके के द्वारा Candy Crush गेम से भी पैसे कमा सकते हैं.

FAQs: Candy Crush Se Paise Kaise Kamaye

कैंडी क्रश सागा में कितने लेवल हैं?

कैंडी क्रश सागा में 12,320 लेवल हैं.

कैंडी क्रश का मालिक कौन है?

कैंडी क्रश के मालिक Riccardo Zacconi हैं जिन्हें साल 2012 में कैंडी क्रश गेम को बनाया था.

कैंडी क्रश किस देश का गेम है?

कैंडी क्रश UK (यूनाइटेड किंगडम) देश का गेम है.

क्या कैंडी क्रश दिमाग के लिए अच्छा है?

जी हाँ क्योंकि कैंडी क्रश एक पजल गेम है जो आपके दिमाग की कसरत करवाता है, लेकिन कैंडी क्रश दिमाग के लिए तब अच्छा है जब आप दिन में 20 – 30 मिनट ही इस गेम को खेलते हैं. लेकिन अगर आप दिन भर में 4 – 5 घंटे कैंडी क्रश गेम को खेलते हैं तो इससे आपका काफी समय बरबाद होगा.

क्या कैंडी क्रश गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं?

जी नहीं, आप अधिकारिक रूप से कैंडी क्रश गेम खेलकर कोई भी पैसा नहीं कमा सकते हैं.

इन्हें भी पढ़े

अंतिम शब्द – कैंडी क्रश सागा गेम से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़कर आप समझ गए होंगें कि Candy Crush Se Paise Kaise Kamaye और क्या आप सच में कैंडी क्रश गेम से पैसे कमा सकते हैं.

चूँकि Candy Crush गेम में पैसे कमाने का कोई विकल्प नहीं है इसलिए अगर आपको कैंडी क्रश गेम खेलना अच्छे से आता है तो आप कैंडी क्रश से related एक YouTube चैनल बना सकते हैं और उसमें लोगों को कैंडी क्रश गेम के हर लेवल को कम्पलीट करना सिखा सकते हैं. केवल यही एक तरीका है कैंडी क्रश से पैसे कमाने का.

उम्मीद करते हैं दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में आपको अपने सभी सवालों का संतोषपूर्ण जवाब मिल गया होगा, यदि अभी भी आपके मन में कैंडी क्रश गेम से सम्बंधित कोई भी प्रश्न हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, और साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top