Byju’s App In Hindi: आजकल Internet पर बहुत सारे Learning App उपलब्ध हैं जो आपकी पढाई को आसान बनाने के साथ – साथ आपके दिमाग को तेज करने और आपको नयी स्किल सीखने में भी मदद करते हैं. हर एक स्टूडेंट को computer और coding सीखना चाहिए.
Vedantu, Udemy, Unacademy और WhiteHat JR के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं. आज के इस लेख में हम आपको भारत के सबसे बड़े Byju’s The Learning app के बारे में बताने वाले हैं.
Byju’s App के बारें में जानकारी इस लेख से Student और Parents दोनों के लिए बहुत ही helpful होगा. इस लेख के माध्यम से आपको Byju’s के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी और यह सभी जानकारी आपको Byju’s को इस्तेमाल करने के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी.
तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं और जानते हैं Byju’s app क्या है हिंदी में पुरी विस्तार के साथ.
बीजू’स क्या है (What Is Byju’s App In Hindi)
Byju’s एक Online learning application है. जहाँ पर class KG से लेकर 12 तक की Online Class पढाई जाती है और साथ में IAS, CAT, GMAT, GRE Exam की तैयारी कराई जाती है.
Byju’s App की मदद से आप घर बैठे Study से Related हजारों Video देख सकते हैं, जो आपकी पढाई को और अधिक आसान बनाते हैं. और Video की मदद से आपको समझने में भी आसानी होती है.
Byju’s App की Tagline क्या है?
Byju’s App की Tagline/slogan है – “Fall in love with learning” जिसका हिंदी में मतलब है – “सीखने के साथ प्यार में पड़ना”
बीजू’स का मतलब क्या है – Byju’s Meaning In Hindi
Byju का हिंदी में अर्थ है “ऊर्जा का स्रोत”
Byju’s Meaning In English
Byju means In English “Source of energy”
Byju’s Learning App Launch कब हुआ था?
Byju’sApp के founder केरल के बायजू रविन्द्रन (Byju Ravindran) हैं. रविन्द्रन ने इस app को 2015 में Launch किया.
Byju Ravindran पहले एक School Teacher थे. और आज यह भारत के अरबपति हैं. Byju’sAppने रविन्द्रन को अपार सफलता दिलाई और साथ में ही उन्हें एक अरबपति भी बना दिया.
अपनी Engineering की पढाई पूरी करने के बाद रविन्द्रन बच्चों को पढ़ाने लगे उनके पढ़ाने का तरीका बच्चों को खूब भाने लगा जिससे उनके Student की संख्या भी बढती गयी. इसके बाद रविन्द्रन ने Stadium में हजारों Student को पढाना शुरू किया.
Byju’s App आज भारत का सबसे बड़ा Leaning App है. जिसमें 70 मिलियन Student ने Register किया है और इसके पास 4.5 मिलियन Paid Subscriber भी हैं.
2019 में Byju’s Most Valuable Education Company थी. आज Byju’s की Net Worth 8 बिलियन Doller की है.
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान Byju’s के Brand Ambassador हैं. 2019 में Byju’s ने Indian Cricket Team को Acquired किया और Indian Cricket Team की जर्सी पर अपने Ads चलाने शुरू किये.
Byju’s Product and Service कौन सी है?
Byju’s में कुछ चीजें Free होती हैं और कुछ के लिए हमें Charge देना पड़ता है. Mobile app इनका सबसे बड़ा Product है.
बीजू’स KG से लेकर 12 तक के Course Sell करते हैं. और अलग – अलग Class के हिसाब से इनके Price भी अलग – अलग होते हैं. इसके अलावा IAS, CAT, GMAT, GRE Exam Provide करवाते हैं. Byju’s का Main Focus math और science में होता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की Byju’s के Course Price थोड़े महंगे हैं.
Byju’s App Awards
Byju’s app ने बहुत सारे award भी जीते हैं जिनकी List आप नीचे देख सकते हैं.
Years | Awards | Status |
---|---|---|
2017 | CNBC TV18 Young Turks of the Year | Winner |
2017 | Amazon Mobility Award for Established Education app of the year | Winner |
2017 | Express IT Award – Individual award – Newsmaker of the year | Winner |
2017 | Business Standard Start-up of the Year | Winner |
2018 | EY Entrepreneur of the Year – Startup | Winner |
2018 | NASSCOM Design4India Design Award | Winner |
2018 | Google Design Award | Winner |
2016, 18, 19 | VC Circle Award for Education Company of the Year | Winner |
2020 | EDtech Company of the Year at Indian Education Congress | Winner |
2020 | ET Now Business Leader of the Year – Best Startup | Winner |
Byju’s App के फायदे (Benefit of Byju’s App In Hindi)
Byju’s में आपको Digital Animation Video के Form में चीजों को समझाते हैं जिससे समझने में आसानी होती है.
यहाँ पर आपको Class के साथ – साथ Quiz भी मिलती है जो आपके दिमाग को Strong बनाती है.
Byju’s की मदद से आप घर बैठे Online Study कर सकते हैं. इससे आपका काफी Time बचेगा.
Byju’s The Learning App Download कैसे करें
Byju’s app आपको अपने Play Store और App Store में Available हो जायेगा. इसे Download करने के लिए –
सबसे पहले अपने Play Store में जाइये और Search Bar में Byju’s Search करें. यह App आपको सबसे पहले दिखाई देगी. Byju’s के 50 मिलियन से भी ज्यादा Installation हैं.
इसके बाद आप Byju’s app को Download करके Install कर लीजिये.
Byju’s Learning app में Register कैसे करें
Byju’s app को Download करने के बाद आपको इस app में register करना होता है. Byju’s में register करने के लिए आप नीचे बताये गए सभी Point को Step wise follow कीजिए.
- 1 – Byju’s app को अपने Mobile में Install करने के बाद आपको इसे Open करना है और Location Access को Allow कर लेना है.
- 2 – इसके बाद आपको अपनी class Select कर लेनी है.
- 3 – फिर आपको अपना नाम, Mobile Number, अपनी Gmail ID, और अपने City का नाम fill कर लेना है और Register वाले Button पर click कर लेना है.
- 4 – इसके बाद आपके Register Mobile Number पर एक OTP आएगा आपने उस OTP को Enter कर लेना है.5 – अब आपको एक सवाल का जवाब देना पड़ेगा.
- 6 – बधाई हो अब आपने Byju’s Learning app में Successfully Register कर लिया है.
- इस app में आप आसानी से Online Study कर सकते है और Free में Learning से Related हजारों Videos देख सकते हैं.
- क्या आप अभिभावक है ? अगर आप Student हैं तो No करना है और अगर आप Parents हैं तो Yes करना है.
Byju’s app को कैसे Use करें (Byju’s Learning App In Hindi)
Byju’s app पर Register करने के बाद आपको इसके Menu में ये Feature दिखाई देंगे.
- Learning Analysis
- Bookmarks
- Notification
- Parent Connect
- Quizzo
- Live Class
- Share the app
- Contact Us
- Subscribe now
1 – Learning Analysis
इस Feature की मदद से आप अपनी Learning की पूरी Analysis कर सकते हैं.
2 – Bookmark
Bookmark वाले Option में आपने जो भी Bookmark किये हैं वो सभी यहाँ पर देखने को मिल जायेंगे.
3 – Notification
Notification में आपको जिनते भी Notification Application के द्वारा मिलते हैं वो सभी देखने को मिल जायेंगे.
4 – Parent Connect
Parents Connect में आप अपने Parent को Connect कर सकते हैं जिससे आपके Parents को आपकी Progress के बारे में पता रहे. इसके लिए आपको अपने Parent के फ़ोन में एक app download करने के लिए आएगा.
5 – Quizzo
वाले Feature में आपको ढेर सारे Quiz देखने को मिल जायेंगे. आपको जिस भी Subject का Quiz चाहिए उसे Select कर लेना है और फिर play वाले Option पर Click कर लेना है.
अब Continue पर click कीजिए यह आपके प्रतिद्वंदी को Search करता है और जैसे ही Match होता है यह आपको बता देगा कि आपने कितने सवालों का जवाब सही दिया और कितने का गलत.
6 – Live Class
Live Class वाले Option में आप जितनी भी Live Class चल रही हैं उनके बारे में जान सकते हो और आप इन class को reserve भी कर सकते हो.
Share the app वाले option से आप इस app को अपने दोस्तों के साथ share कर सकते हो. Contact Us से आप Byju’s Team से Contact कर सकते हो. Subscribe Now वाले Option से आप Byju’s को Subscribe कर सकते हो.
क्या मुझे Byju’s Course लेना चाहिए
अगर आपकी English बहुत ही अच्छी है तो आपको जरुर Byju’s के Course को खरीदना चाहिए . लेकिन अगर आप English में अच्छे नहीं हैं तो आपको यह Course नहीं खरीदना चाहिए.
क्योकि Byju’s में सारे Videos English में Available हैं. और क्युकि यह बंगलुरु Based Company है तो इसमें Mostly Teacher और Supporting Staff South से है. और South के लोग Mostly English का ही प्रयोग करते हैं.
Byju’s अगर हिंदी भाषा या Reginol Language में अपने Course निकाले तो इनके Course को खरीदने में कोई परेशानी नहीं हैं.
FAQ For Byju’s The Learning App In Hindi
बायजू रविन्द्रन ( Byju Ravindran ) Byju’s के Founder हैं.
Bollywood के अभिनेता शाहरुख़ खान Byju’s के Brand Ambassador हैं.
जी नहीं अभी तो Byju’s में केवल English Language में ही Course उपलब्ध हैं पर बहुत जल्दी इसमें हिंदी भाषा में भी Class उपलब्ध हो जाएगी.
Byju’s में 4 से 10 तक के Student के लिए 1 Month Trial Class उपलब्ध हैं जिसकी Fees 2000 रूपये है.
इन्हें भी पढ़े
- LinkedIn क्या है और LinkedIn पर Account कैसे बनाएं
- Bounce Rate क्या है – (8 जरूरी बातें) Bounce Rate को कम कैसे करें
- SEMRUSH Review in Hindi: Best SEO Tool 7 दिनों के फ्री Trial के साथ
- 11 इंडियन सर्च इंजन जो भारत में बनें – जानिए Indian Search Engine List In Hindi
निष्कर्ष – Byju’s Learning App क्या है हिंदी में
तो दोस्तों इस लेख के माध्यम से हमने आपको बताया Byju’s app kya Hai In Hindi और साथ में ही इससे जुड़ीं ढेरों जानकारी आपके साथ साझा की. जिससे आपको Byju’s app full Review In Hindi के बारे में और अधिक जानने को मिला होगा.
उम्मीद करते हैं हमारे सभी लेखों की तरह ही आपको यह लेख Byju’s In Hindi भी जरुर पसंद आया होगा. इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलियेगा.
yes information